ठगी करने वाले गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार
फर्रूखाबाद l पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के कड़े तेवर होने के कारण लगातार पुलिस द्वारा अपराधियों पर नकेल कसने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है।कादरी गेट थाना प्रभारी विनोद प्रकाश शुक्ला की टीम ने जस्ट डायल अप के माध्यम से ठगी करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने थाना कादरी गेट के मोहल्ला बालाजीपुरम निवासी वरूण उर्फ सुबोध मिश्रा पुत्र वेद प्रकाश मिश्रा मोहल्ला अंबेडकर नगर नरकसा निवासी संजय मिश्रा उर्फ छोटू पुत्र बालकृष्ण मिश्रा, संदीप मिश्रा उर्फ पिन्टू पुत्र सत्य प्रकाश एवं मोहल्ला मैमरान निवासी रजत पुत्र हरिओम यादव को गिरफ्तार किया।पुलिस ने आरोपियों से 9 मोबाइल फोन, 9 ए टी एम कार्ड ड्राइविंग लाइसेन्स कार्ड, 2 सिम कार्ड 2 पेन कार्ड, 134 वर्क स्क्रीन शॉर्ट मय नमूना मोहर एवं गाड़ी होंडा सिटी बरामद की है।
अभियुक्तों ने पूछने पर पुलिस को बताया कि हम चारों लोग मिलकर मोबाइल पर जस्ट डायल एप पर ट्रान्सपोर्ट के लिए डील करते है। उनको कम्प्यूटर के माध्यम से फर्जी कूटरचित दस्तावेज को एप व व्हाट्सएप के माध्यम से दिखाकर फर्जी खुलवाये गये खातो में रुपए डलवाते है।
जिनके एटीएम कार्ड हम लोग रखते है एटीएम कार्ड के माध्यम से पैसा निकाल कर आपस में बांट लेते है। फर्जी खातो के एटीएम कार्ड हम लोगो के पास है जब किसी का काम नही होता है और वह बार-बार पैसे मांगता है तो हम लोग कम्प्यूटर से आरटीजीएस की फर्जी कूटरचित रसीद बनाकर उसको व्हाट्सएप कर देते है।
Feb 20 2024, 19:52