/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png StreetBuzz सास बहुओं को आपस में प्रेम से रहने के लिए किया प्रेरित Farrukhabad1
सास बहुओं को आपस में प्रेम से रहने के लिए किया प्रेरित

फर्रूखाबाद l सास और बहुओं को आपस में प्रेम से रहने के लिए लगातार सास बहू सम्मेलन कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिसमें सास बहू को आपस में प्रेम से रहने के लिए प्रेरित किया गया है।जनपद के विकासखंड राजेपुर के गांव दौलतपुर चकई में सास बहू सम्मेलन का आयोजन किया गया।

सास बहू सम्मेलन में बताया गया कि सास व बहू को आपस में मिल जुलकर मा-बेटी की तरह रहना चाहिए।सास बहू कों आपस में झगड़ा नहीं करना चाहिए। सास व बहुओं को आपस में प्रेम से रहने के लिए आग्रह किया गया सास व बहूओं को गिफ्ट भी वितरित किए गए।

प्रधान चंदाबेगम,सुनील प्रजापति, एएनएम आरती देवी आदि आशाएं व् लाभार्थी भी मौजूद रहीं।

ठगी करने वाले गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार

फर्रूखाबाद l पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के कड़े तेवर होने के कारण लगातार पुलिस द्वारा अपराधियों पर नकेल कसने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है।कादरी गेट थाना प्रभारी विनोद प्रकाश शुक्ला की टीम ने जस्ट डायल अप के माध्यम से ठगी करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने थाना कादरी गेट के मोहल्ला बालाजीपुरम निवासी वरूण उर्फ सुबोध मिश्रा पुत्र वेद प्रकाश मिश्रा मोहल्ला अंबेडकर नगर नरकसा निवासी संजय मिश्रा उर्फ छोटू पुत्र बालकृष्ण मिश्रा, संदीप मिश्रा उर्फ पिन्टू पुत्र सत्य प्रकाश एवं मोहल्ला मैमरान निवासी रजत पुत्र हरिओम यादव को गिरफ्तार किया।पुलिस ने आरोपियों से 9 मोबाइल फोन, 9 ए टी एम कार्ड ड्राइविंग लाइसेन्स कार्ड, 2 सिम कार्ड 2 पेन कार्ड, 134 वर्क स्क्रीन शॉर्ट मय नमूना मोहर एवं गाड़ी होंडा सिटी बरामद की है।

अभियुक्तों ने पूछने पर पुलिस को बताया कि हम चारों लोग मिलकर मोबाइल पर जस्ट डायल एप पर ट्रान्सपोर्ट के लिए डील करते है। उनको कम्प्यूटर के माध्यम से फर्जी कूटरचित दस्तावेज को एप व व्हाट्सएप के माध्यम से दिखाकर फर्जी खुलवाये गये खातो में रुपए डलवाते है।

जिनके एटीएम कार्ड हम लोग रखते है एटीएम कार्ड के माध्यम से पैसा निकाल कर आपस में बांट लेते है। फर्जी खातो के एटीएम कार्ड हम लोगो के पास है जब किसी का काम नही होता है और वह बार-बार पैसे मांगता है तो हम लोग कम्प्यूटर से आरटीजीएस की फर्जी कूटरचित रसीद बनाकर उसको व्हाट्सएप कर देते है।

सोतानाला में मछली पकड़ने गए अधेड़ डूबा, गोताखोरो को नहीं मिल सका शव

अमृतपुर फर्रुखाबाद l थाना क्षेत्र के ग्राम परतापुर कला में 10 वर्ष से रह रहे अधेड़ बुलाकी पुत्र कालिका उम्र लगभग 50 वर्ष निवासी ग्राम बेलसर हिलन थाना पचदेवरा जनपद हरदोई रिश्ते की बुआ के यहां आकर रहने लगा था अविवाहित अधेड़ मछली पकड़ने का शौकीन था l

शनिवार की शाम को अपना जाल और और ट्यूब लेकर सोता नाला में मछली पकड़ने आया था किनारे पर उसने अपना शाल और गमछा, पजामी जूता रख दिए थे जब वह देर शाम तक घर नही पहुंचा तो रिश्तेदारों ने परिजनों को गायब होने की सूचना दी ,थानाध्यक्ष मीनेश पचौरी को सूचना दी कि 18 फरवरी को रिश्तेदार हेमराज ने सूचना परिजनों को दी l

सूचना मिलते ही बिटोली देवी बहन छोटी बिटिया सुदामा बिट्टन भाभी गुड्डी भाई नन्हे भैया मटरुलाल आदि घटनास्थल पर पहुंचने के बाद सूचना थाना पुलिस को दी गई l सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मीनेश पचौरी व नायब तहसीलदार अतुल कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंच कर थानाध्यक्ष ने गोताखोरों को बुलाया गया l समाचार लिखे जाने तक रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है परिजन निराश होकर गायब हुए व्यक्ति के मिलने की आश में इंतजार कर रहे है।

पुलिस भर्ती परीक्षा के दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही

फर्रुखाबाद l उ0प्र0 पुलिस भर्ती परीक्षा के दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध युवक को पकड़ कर पूछताछ की जा रही है l दो बार 10वीं की परीक्षा देकर आधारकार्ड में नाम और जन्मतिथि में बदलाव किया है l

केंद्र व्यवस्थापक की शिकायत पर पुलिस ने युवक को परीक्षा के दौरान पकड़ा है l पुलिस को मोबाइल से मिली सूचना के बाद परीक्षा केंद्र से युवक महमूद को हिरासत में ले लिया है lपीडी महिला डिग्री कालेज में चल रही उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती की परीक्षा के दौरान फतेहगढ़ कोतवाली में युवक से पूछताछ की जा रही है l

पूछताछ में युवक ने बताया कि मैंने दोबारा हाई स्कूल और इंटरमीडिएट किया है l मार्कशीट में मेरा नाम महमूद आलम है इसीलिए मेरा आधार कार्ड वेरीफाई नहीं हुआ है l हिरासत में लिया गया युवक महमूद पुत्र कुर्रार खान ग्राम अजीजलपुर थाना जहानगंज जनपद फर्रुखाबाद का रहने वाला है l पी0डी0 महिला डिग्री कॉलेज फतेहगढ़ की केंद्र व्यवस्थापक ने कोतवाली में तहरीर दी है l

तहरीर के आधार पर पुलिस ने युवक के खिलाफ धारा 420, 468, 471 में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है l

शराब पीने से युवक की मौत

फर्रुखाबाद l शराब ठेका के पास सड़क किनारे एक युवक मृत अवस्था में पड़ा हुआ था l युवक को मरा हुआ दे ख कर इलाके में हड़कंप मच गया और पुलिस को सूचना दी गई l

कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के मछली मंडी स्थित शराब ठेके के पास सड़क के किनारे मृत अवस्था में युवक को पडा देख कर सूचना दी गई l

सूचना पर पहुंचे भाई राजेश शाक्य ने मृतक की पहचान थाना कपिल क्षेत्र के ग्राम नगला धनी निवासी भाई अमित शाक्य पुत्र राम नरेश शाक्य उम्र 30 वर्ष के रूप में की गई l मृतक के भाई ने बताया कि उसका भाई शराब पीने का आदी था l पूर्व में इलाज के लिए इटावा में एक माह के लिए भी भर्ती कराया गया था लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ l सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है l

मार्ग दुर्घटना में घायल शिक्षक को निजी अस्पताल में कराया भर्ती

शमशाबाद फर्रुखाबाद lसड़क दुर्घटना में घायल शिक्षक को जिन्हे परिवार के लोगों द्वारा फर्रुखाबाद के प्राइवेट नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया l नवाबगंज थाना क्षेत्र के ग्राम दुर्गा नगला निवासी आदित्य कुमार जो बिकास खंड शमसाबाद क्षेत्र के ग्राम खुड़ी ना वैध में स्थित प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत है।

उस वक्त एक सड़क दुर्घटना में घायल हो गए जब बे बीते दिवस को कही जा रहे थे कायमगंज फर्रुखाबाद मार्ग पर ग्राम हजियापुर चौराहे के पास गुजरते समय अज्ञात कार के चालक ने लापरबाही से चलाकर टक्कर मार दी जिससे शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए।

दुर्घटना की सूचना पर मौके पर तमाम लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई दुर्घटना मे घायल शिक्षक ने खुद को नवाबगंज थाना क्षेत्र के ग्राम नगला दुर्गा निवासी ने परिवार के लोगों को सूचना देने को कहा तो भीड़ में कुछ लोगों ने शिक्षक के बताए नंबर पर फोन द्वारा घटना की परिजनों को सूचना दी सूचना के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने घायल शिक्षक को फर्रुखाबाद के एक प्राइवेट नर्सिंग होम में भर्ती कराया है l

दुर्घटना में जहा एक ओर शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए बही दुसरी ओर कार भी क्षतिग्रस्त हो गई l दुर्घटना को लेकर पुलिस का कहना था कि सूचना नहीं दी गई तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी l

मुख्यमंत्री जन आरोग्य स्वास्थ्य मेला का अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने किया निरीक्षण

शमशाबाद फर्रुखाबाद। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शमशाबाद परिसर में रविवार को मुख्यमंत्री जन आरोग्य स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया जिसका निरीक्षण अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर उमेश वर्मा ने किया l

निरीक्षण के दौरान उन्होंने लेबर रूम गर्भवती महिलाओं को मिलने वाली सुविधाएं एवं पैथोलॉजी लैब में हेल्थ एटीएम की जानकारी प्राप्त की डॉक्टर वर्मा ने रविवार को आयोजित होने वाले आयुष्मान भव मेले में मरीजों की कम भीड़ होने पर नाराजगी व्यक्ति की अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर उमेश चंद्र वर्मा ने बताया कि इस मेले में 84 मरीज का पंजीकरण किया गया l

37 मरीजों को उच्च रक्तचाप की जांच की गई l 23 मरीजों की पैथोलॉजी लैब में मधुमेह और हीमोग्लोबिन की जांच की गई स्टाफ नर्स सपना द्वारा रक्तचाप की जांच तथा लैब टेक्नीशियन लोकेंद्र कुमार राजन राव द्वारा मरीजों की पैथोलॉजी में जांच की गई प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सरवर इकबाल चिकित्सक डॉक्टर कुलभूषण महिला चिकित्सक डॉ उर्मिला द्वारा मरीजों को चिकित्सीय परामर्श दिया गया l

गंगा नहाते पैर फिसलने से युवती की डूबने से मौत

फर्रुखाबाद। पांचाल घाट गंगा तट पर मेला श्री राम नगरिया में कल्पवास कर रही ताई से भतीजी और भतीजा मां के साथ मिलने के लिए आए थे l बाद भाई और मां के साथ गंगा स्नान करने के दौरान अचानक पैर फिसल जाने से युवती गंगा में डूब गई l काफी खोजबीन के बावजूद उसका कोई पता नहीं चल सका जबकि 19 फरवरी को गोद भराई होनी थी l

कमालगंज थाना क्षेत्र के गांव बहादुरपुर निवासी बादशाह राजपूत की 18 वर्षीय पुत्री रवीना शुक्रवार शाम गांव से गए ट्रैक्टर से अपनी मां ज्ञान देवी भाई सत्येंद्र एवं परिवार के अन्य लोगों के साथ पांचाल घाट पर कल्पवास कर रही ताई राम ल डे ती के पास गई थी परिवार के अधिकांश लोग वापस लौट गए, लेकिन यह लोग वहीं रविवार को होने वाले भंडारे के कारण रुक गए थे शनिवार की सुबह रवीना अपने घर वालों के साथ गंगा नहाने गई थी तभी अचानक उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चली गई रवीना के डूबने से वहां पर चीख पुकार मच गई खोजबीन शुरू की गई लेकिन कुछ पता नहीं चल सका अंधेरा होने के कारण खोजबीन बंद कर दी गई परिजनों ने बताया कि रविवार को आजाद नगर से गोताखोर बुलाकर खोजबीन कराई जाएगी।

परिजनों ने यह भी बताया कि 19 फरवरी को इस युवती की गोद भराई होनी थी l

रामस्वरूप मेमोरियल कॉलेज केंद्र पर दूसरे दिन की पुलिस परीक्षा में 124 अनुपस्थित रहे

फर्रुखाबाद l पुलिस भर्ती परीक्षा केंद्र राम स्वरूप मेमोरियल इंटर कालेज वेबर रोड पट्टी खुर्द परीक्षा केंद्र पर दूसरे दिन कॉलेज में भी कुल 432 परीक्षार्थियों का पंजीकरण था जिसमें से 308 परीक्षार्थी उपस्थित रहे और 124 अनुपस्थित रहे।

इस पुलिस भर्ती परीक्षा देने के लिए उत्तर प्रदेश ,बिहार, मध्यप्रदेश ,राजस्थान,हरियाणा,से परीक्षार्थी आए । वही ललित कुशवाह भोजपुर राजस्थान ने बताया। की परीक्षा की तैयारी उन्होंने बड़े नॉर्मल तरीके से की और पेपर भी मीडियम था। ना सरल और ना ही कठिन और पेपर में भी मैंने सही किया।

उन्हें पास होने की पूरी आशा है । और भी जगहों से आए ।परीक्षार्थियों से पूछने पर परीक्षार्थियों ने बताया कि उनको परीक्षा केंद्र ढूंढने में बहुत ही परेशानी हुई ।क्योंकि पता मोहम्मदाबाद फर्रुखाबाद के नाम से था। यही पता अगर केंद्र के जगह के नाम से होता ।तो कोई दिक्कत ना होती। और फर्रुखाबाद जिले के जिलाधिकारी डॉ बी के सिंह और पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के नेतृत्व में सभी परीक्षा केंद्रों पर पुलिस फोर्स की कड़ी निगरानी में परीक्षा कराई जा रही है।

मेमोरियल रामस्वरूप मेमोरियल इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य सुरेंद्र सिंह यादव ने बताया कि परीक्षा केंद्र पर पहले पाली की परीक्षा सही से संपन्न हुई। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के निर्देशन में जनपदीय पुलिस द्वारा आरक्षी नागरिक पुलिस सीधी भर्ती की लिखित परीक्षा के दृष्टिगत जनपद में परीक्षा केन्द्रों पर सतर्कता पूर्वक ड्यूटीरत रहते हुए परीक्षा करायी जा रही है।

जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में हो रही आरक्षी नागरिक पुलिस भर्ती परीक्षा - 2023 के दृष्टिगत परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लेकर परीक्षा को सकुशल एवं शुचितापूर्ण सम्पन्न कराने के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए।

साधु संतों के लिए समाजसेवियों ने खोले भंडारे, प्रसाद के रूप में खूब छका स्वाद

फर्रुखाबाद l पांचाल घाट पर मेला श्री राम नगरिया के पंडाल में साधु संतों को भोजन कराने के लिए समाज सेबियों ने रविवार को जगह-जगह विशाल भंडारे का आयोजन किया l इन विशाल भंडारे में हजारों की संख्या में साधु संतों के अलावा मेला परिसर में कल्पवास कर रहे हजारों श्रद्धालुओं ने भी भंडारे के प्रसाद को ग्रहण किया l

भंडारे का प्रसाद पाने के लिए गंगा तट पर लोगों की खासी भीड़ रही l रविवार को सातवीं सीढी से लेकर दूसरी सीढ़ी तक कल्पवास क्षेत्र में भंडारों का आयोजन संस्थाओं द्वारा किया गया l

मेला रामनगरिया में जहां कथा भागवत अनुष्ठान जैसे धार्मिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने के बाद श्रद्धालु भंडारो की तरफ उमड रहे थे l