/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png StreetBuzz रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के कर्मकांडी आचार्य पंडित जय प्रकाश तिवारी का हुआ सम्मान पूर्वाचल का गौरव बढ़ाने में है अद्वितीय योगदान Chandauli
रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के कर्मकांडी आचार्य पंडित जय प्रकाश तिवारी का हुआ सम्मान पूर्वाचल का गौरव बढ़ाने में है अद्वितीय योगदान

अशोक कुमार जायसवाल, चंदौली/पीडीडीयूनगर खबर जनपद चंदौली से है जहां पूर्वांचल का गौरव और सम्मान बढ़ाने वाले आचार्यों को मैक्सवेल हॉस्पिटल कालेज ग्रुप एवं बीजेपी के चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक के नेतृत्व में भूतपूर्व सैनिकों के ग्रुप ने सम्मानित किया। बता दें कि 500 सालों के कठिन परिश्रम के पश्चात अयोध्या में भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा का क्षण देशवासियों के लिए अद्वितीय और दिवाली पर्व जैसा था।

रामलाल के इस प्राण प्रतिष्ठा के कर्मकाण्ड की सारी व्यवस्थाओं का नेतृत्व सहजौर गांव निवासी आचार्य श्री जयप्रकाश तिवारी एवं उनके नेतृत्व में अन्य गणमान्य विप्रजनों द्वारा की गई। पूर्वांचल की धरती से रामलाल के प्राण प्रतिष्ठा में इस अभूतपूर्व योगदान में महती भूमिका का निर्वहन करने वाले आचार्यों को मैक्सवेल हॉस्पिटल एंड कालेज के डायरेक्टर डॉ के एन पांडेय, सैनिक प्रकोष्ठ बीजेपी के जिला अध्यक्ष कैप्टन

विनोद उपाध्याय, भूतपूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष अनिल ओझा, महामंत्री सर्वजीत मिश्रा, कर्नल बीएन तिवारी, अध्यापक रमेश मिश्रा, सेवानिवृत्त सैनिक अखिलेश सिंह, रुद्र प्रताप सिंह, डीसी तिवारी, रमाशंकर तिवारी, सूबेदार, शिवपूजन समेत सैकड़ों लोगों ने सम्मानित किया । इस दौरान डा के एन पांडेय ने बताया की यह हमारे लिए गौरव की बात है की पूवांचल की धरा से इन आचायों ने रामलला के प्राण प्रतिष्ठा में योगदान दिया है।

जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता तारापुर में संपन्न

अशोक कुमार जायसवाल चंदौली/पीडीडीयू नगर।क्षेत्र के तारापुर रेलवे ग्राउंड में चल रहे जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता कोरी गांव के युवा खिलाड़ियों के याद में कई वर्षों से किया जा रहा है। स्वर्गीय अशोका स्पोर्टिंग क्लब व शहीदियां स्पोर्टिंग क्लब के संयुक्त तत्वधान में मैच के तीसरे दिन सेमीफाइनल मैच खेला गया।

पहला मैच मुगलसराय व लौदा स्पोर्टिग क्लब के बीच खेला गया। ट्राई ब्रेकर में 4/3 से मुगलसराय विजेता रही तो वहीं दूसरा मैच अशोक स्पोर्टिंग क्लब व डिग्गी स्पोर्टिंग क्लब के बीच खेला गया जिसमें ट्राई ब्रेकर में पांच-चार से अशोका स्पोर्टिंग क्लब विजेता रही।मैच का शुरुआत खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मुख्य अतिथि सपा अधिवक्ता सभा के प्रदेश महासचिव अमित यादव एड ने कहा कि ऐसे आयोजन सिर्फ प्रतिभा प्रदर्शित करने का सशक्त माध्यम है ना की जीत हार का। इसलिए प्रतिभागियों को जीत हार की परवाह किए बगैर अपने अंदर छुपी प्रतिभा का जौहर दिखाने में ध्यान केंद्रित रखना चाहिए।

विशिष्ट अतिथि डॉ आर के सिंह ने कहा कि फुटबाल का खेल हमारी सामाजिक व्यवस्था का अंग रहा है ।ग्रामीण स्तर पर हम सभी को मिलकर इसके उत्थान व विकास के लिए प्रयासरत रहना चाहिए। इस दौरान रामजनम बागी,सलीम अंसारी, कतवारू प्रजापति, श्याम यादव, संजय बारी, अंसार अली, डॉ अनिल कुमार,सन्नी यादव,अक्षय कुमार सहित भारी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित रहे।

लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस जेसीबी से टकराई, बाल - बाल बचे यात्री, जेसीबी चालक घायल, मचा हड़कंप

अशोक कुमार जायसवाल,चंदौली :जनपद चंदौली के डीडीयू रेल मंडल के समीप व्यास नगर मानव रहित रेलवे क्रासिंग को पार करते समय जेसीबी वाराणसी से मुंबई जा रही लोकमान्य तिलक सुपर फास्ट एक्सप्रेस( 12168) से टकरा गई। हालांकि इस दौरान बड़ा हादसा होने से बाल - बाल बच गया।

जेसीबी चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसका इलाज चल रहा है। रेल यात्री सकुशल हैं, सूचना के बाद अधिकारी व तकनीकी टीम मौके पर पहुंचकर परिचालन शुरू करा दी है।

जानकारी के अनुसार रेलवे ठेकेदारों द्वारा रेल ट्रैक के समीप काम चल रहा था। इस दौरान व्यास नगर मानव रहित रेलवे क्रासिंग पर जेसीबी रेलवे ट्रैक पार करते समय फंस गई। तभी गुजर रही लोकमान्य तिलक सुपर फास्ट एक्सप्रेस तेज आवाज के साथ के साथ जेसीबी से टकरा गई।

इस दौरान यात्रियों में हड़कंप मच गया। हालांकि रेल यात्री बाल - बाल बच गए और बड़ा हादसा होने से बच गया। हादसे में जेसीबी के परचक्खे उड़ गए, वहीं जेसीबी चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।

बता दें की हादसे में ट्रेन के कई कोच भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं, मौके पर ट्रेन तब तक खड़ी रही जब तक कि रेलवे अधिकारियों व तकनीकी टीम मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा ले जेसीबी को ट्रैक से हटाकर ट्रैक को दुरुस्त नहीं की।

इस दौरान बनारस एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें जहां - तहां खड़ी हो गईं। हादसे के एक घंटे बाद अधिकारियों के निर्देश पर रेल का परिचालन शुरू हुआ।

इस बाबत एडीआरएम लाल जी चौधरी ने बताया कि डाउन लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस से अवैध जेसीबी टकरा गई। जान माल की हानि नहीं हुई है, परिचालन शुरू करा दिया गया है। जांच कमेटी गठित कर पूरे मामले की जांच की जा रही है।

वहीं हादसे के बाबत क्षेत्राधिकारी मुगलसराय अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि सीतापुर, नींबूपुर गांव के बीच व्यास नगर मानव रहित फटका पर यह हादसा घटित हुआ है। जिसमें जेसीबी चालक रणधीर सिंह निवासी मुबारकपुर जिला सारण बिहार घायल हो गया है। उसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।

ट्रेन यात्री सुरक्षित हैं, कोई हताहत नहीं है। जेसीबी को कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्रवाई जारी है।

दो दिवसीय बाल शिविर का हुआ समापन

अशोक कुमार जायसवाल, चंदौली /डीडीयू नगर । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बाल शिविर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, चतुर्भुजपुर, दीनदयालनगर में आयोजित हुआ। इस दौरान नगर के सभी 20 बस्तियों से 127 बाल स्वयंसेवकों ने प्रशिक्षण लिया। संघ द्वारा तय नियम के अनुसार कक्षा 3 से 10 तक के विद्यार्थी शामिल हुए ।

इस दौरान आये हुए सभी स्वयंसेवकों को अपने घर से मौसम के अनुकूल ओढ़ने व बिछाने के लिए बिस्तर के साथ गिलास, कटोरी, थाली इत्यादि लेकर बुलाया गया था। उद्घाटन सत्र में संघ के काशी प्रांत प्रचारक रमेश जी ने कहा कि किसी भी राष्ट्र की उन्नति के लिए वहां की आने वाली पीढ़ी का सांस्कृतिक नेतृत्व शक्ति इत्यादि का विकसित होना अत्यंत आवश्यक है।

उसी के विकास के लिए संघ अनेकों प्रकार का कार्यक्रम निरंतर करता रहता है। इसी निमित्त दो दिवसीय बाल शिविर का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि काशी प्रांत प्रचारक रमेश , विभाग सद्भाव प्रमुख अनिल, विभाग प्रचारक नितिन, जिला प्रचारक आशुतोष, सह जिला संघचालक रामकिशोर पोद्दार , जिला कार्यवाह जयप्रकाश, नगर प्रचारक पवन, नौगढ़ प्रचारक राहुल, नगर संघचालक संजय अग्रवाल, नगर कार्यवाह भुवनेश्वर, सह नगर कार्यवाह रोहित, नगर शारीरिक प्रमुख हंसराज, नगर बौद्धिक प्रमुख अखिलेश, नगर प्रचार प्रमुख रोहित, पार्थ, सार्थक, शिव जी , ऋषि, संतोष, सौरभ, अभिषेक, प्रफुल, मलय इत्यादि उपस्थित रहे ।

राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा उत्तर प्रदेश की सीमा पर पहुंची, जोरदार स्वागत

चंदौली ।राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा उत्तर प्रदेश की सीमा में पहुंचने पर प्रदेश व जिला कांग्रेस के राष्ट्रीय पदाधिकारियों ने भव्य स्वागत किया. जैसे ही यह यात्रा चंदौली के बिहार सीमा पर स्थित नौबतपुर पहुँची कार्यकर्ताओं ने अपने राष्ट्रीय नेता का गर्मजोशी से स्वागत कियामंच पर झंडे का हस्तांतरण करने के उपरांत सैयदराजा स्थित नेशनल इंटर कॉलेज परिसर में राहुल गांधी के नेतृत्व जनसभा हुई. सभा में राहुल गांधी ने भाजपा और पीएम नरेन्द्र मोदी पर जमकर निशाना साधा।

उन्होंने कहा कि देश में दो तरह की विचारधारा है।एक भाई को भाई से जोड़ती है और एक भाई से भाई की नफरत कराती है। इस यात्रा के माध्यम से नफरत के बाजार में मैं मोहब्बत की दुकान खोलने आया हूं। पिछली यात्रा से इस यात्रा में एक अलग मुद्दा न्याय का जोड़ा गया है। सरकार का गरीबों व किसानों की समस्याओं से कोई सरोकार नहीं है। देश हिंसा फैल रही है इसका मुख्य कारण किसानों, गरीबों, महिलाओं व युवाओं के साथ अन्याय हो रहा है।

राहुल गांधी ने बताया कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा को देशवासियों का भरपूर समर्थन मिल रहा है। यात्रा जिस राज्य से होकर गुजर रही है वहां ऐतिहासिक स्वागत किया जा रहा है। भारत जोड़ो न्याय यात्रा का उद्देश्य मोदी सरकार की नाकामियों को जनता तक पहुंचना है।

भाजपा भगवान राम को लेकर राजनीति कर रही है। राम लाल प्राण प्रतिष्ठा समारोह में गरीबों गरीबों दलित व देश के राष्ट्रपति को जगह नहीं मिली, इससे सरकार की मंशा जाहिर होती है। इसके बाद राहुल गांधी पैदल यात्रा करते हुए यहां के शहीद स्थल पर अमर शहीदों की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर आगे चंदौली व मुगलसराय शहर होते हुए पड़ाव के लिए प्रस्थान कर गई।

पड़ाव में यात्रा का पहला विश्राम होगा। अगले दिन यात्रा चंदौली के पड़ाव से चलकर वाराणसी में प्रवेश करेगी।

उसके बाद यात्रा अपने पूर्व निर्धारित मार्ग भदोही, अमेठी, रायबरेली, लखनऊ, कानपुर से होते हुए आगे जायेगी। सभा में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी व जयराम रमेश के पार्टी के अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी के साथ ही बड़ी संख्या में आये कार्यकर्ता व आम जन मौजूद रहे। सभा में इंडिया घटक दल के राष्ट्रीय नेताओं के आने की बात थी, लेकिन मंच पर घटक दल का कोई प्रमुख नेता नजर नहीं आया।

सड़क पर गड्ढे होने से राहगीरों का चलना हुआ मुश्किल:- डॉ एके सिंह

अशोक कुमार जायसवाल,नियामताबाद।नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर 9 मुगलचक अलीनगर में चकिया रोड से होकर अटकहवा जाने वाले मुख्य मार्ग वर्षों से अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है।इससे आक्रोशित वार्डवासियों ने शुक्रवार को मुख्य मार्ग पर पहुंचकर डॉ एके सिंह व डाक्टर जी एन पांडेय की अगुवाई में प्रदर्शन किया।

आक्रोशित वार्ड वासियों ने चेयरमैन,सभासद व भाजपा के खिलाफ नारेबाजी भी की।

आपको बता दे कि नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर 9 मुगलचक में आयुष के नाम से कॉलोनी बसी है जो चकिया रोड से होकर अटकहवा तक मुख्य मार्ग जाता है।

लेकिन यह मार्ग लगभग दो दशक से गड्ढो में तब्दील हो जाने के कारण हल्की बरसात होने पर भी आवागमन करना वार्ड वासियों के लिए मुसीबत भरा साबित हो रहा है। आए दिन आवागमन करते समय गिरकर नगर वासी चोटिल हो रहे हैं। इसकी शिकायत सभासद से लेकर अध्यक्ष व जनप्रतिनिधियों से किया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

इससे आक्रोशित वार्ड वासियों ने शुक्रवार को मुख्य मार्ग पर पहुंचकर जमकर हंगामा व प्रदर्शन किया। वही सभासद, चेयरमैन व भाजपा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। चेताया कि अगर समस्या का समाधान नहीं हुआ तो हम वार्डवासी नगर पालिका का घेराव करने को बाध्य होंगे।

प्रदर्शन करने वालों में मुख्य रूप से डॉ एके सिंह,डॉक्टर जी के पांडेय, राकेश यादव, सुरेंद्र सिंह ,रवि यादव, अमरजीत यादव ,प्रभात यादव,अनिल ,कुंदन, राजेश, सलाउद्दीन,गुड्डू भाई,अमित ,राहुल कुमार ,अशोक यादव सहित दर्जनों की संख्या में वार्डवासी शामिल रहे।

चंदौली : गड्ढा युक्त सड़कों पर चलना हुआ दुभर, जलजमाव से आवागमन हुआ बाधित

अशोक कुमार जायसवाल

चंदौली/डीडीयू नगर। जनपद चंदौली के डीडीयू नगर क्षेत्र में गड्ढा युक्त सड़कों पर चलना दुभर हो गया है। बची - खुची कसर हो रही बरसात ने पूरी कर दी है। बता दें की अलीनगर वार्ड नंबर 09 के साथ अन्य मुख्य सड़कों की स्थिति नरकीय हो गई है। कीचड़ के चलते फिसलन भी बढ़ गई जिस पर चलना काफी दूर होकर हो गया है। लेकिन फिर भी लोग मजबूरन जान जोखिम में डालकर उक्त मार्गो से आवागमन करने को मजबूर है,और आवागमन करने के दौरान राहगीर गिरकर चोटिल भी हो रहे हैं।

बता दें की क्षेत्र में रुक-रुक कर हो रही बरसात के कारण पहले से ही बदहाल अलीनगर वार्ड नंबर 9 व कैली तारापुर मुख्य मार्ग सहित तमाम सड़कों पर बने जगह-जगह गड्ढों में पानी भर जाने के साथ ही फिसलन बढ़ गई जिसके कारण राहगीरों का आवागमन करना जोखिम भरा साबित हो रहा है।

इस बाबत आयुष हेल्थ केयर डायरेक्टर ने बताया कि इन दिनों बदहाल सड़कों पर चलना वैसे ही जोखिम भरा साबित हो रहा है ।ऊपर से हो रही बरसात ने तो घर से निकलना मुश्किल कर दिया है। जिधर निकलो उधर सड़को के गड्ढों में पानी भरा हुआ है खस्ता हाल सड़क होने के चलते फिसलन बढ़ गई। यह अंदाजा लगा पाना मुश्किल है कि सड़कों पर बड़े गड्ढे किधर है।

अलीनगर गांव के विद्या हॉस्पिटल के प्रबंधक डॉक्टर जी के पांडेय ने बताया कि अलीनगर वार्ड नंबर 9 मार्ग सहित तमाम सड़के अपनी बदहाली पर आंसू बहा रही है। ऊपर से बरसात में आग में घी डालने का काम कर दिया है। जिससे सड़क पर बढी फिसलन के कारण हम लोगों का चलन दुभर हो गया है।

अलीनगर वार्ड नंबर 9 पर निवासी डॉ एके सिंह ने बताया कि अलीनगर वार्ड नंबर 9 पर लोग जान जोखिम में डालकर यात्रा करने को मजबूर हैं । पहले से खराब सड़क में बने गड्ढों में भरा पानी दुर्घटना को दावत दे रहा है।

अलीनगर गांव निवासी सुरेंद्र यादव ने बताया कि अलीनगर गांव से चाहे जिधर निकालो उधर सड़क खराब है मिलेगी। जबकि सड़कों से प्रतिदिन दर्जनों गांव के सैकड़ो राहगीर आवागमन करते हैं। लेकिन यह सड़क बनाने का कोई जोखिम नहीं उठाना चाहता है।

काम दिलाने व शादी का झांसा देकर युवती को बहला फुसलाकर ले जाने वाला गिरफ्तार

अशोक कुमार जायसवाल,चंदौली।पीडीडीयू नगर

पुलिस अधीक्षक चन्दौली डा.अनिल कुमार द्वारा जनपद में अपराध व अपराधियों व महिला सम्बंधित अपराध की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिह एवं क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर अनिरूद्ध सिंह के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक मुगलसराय विजय बहादुर सिंह द्वारा वांछित अभियुक्त मुनेश कुमार सक्सेना पुत्र स्व0 अशोक कुमार सक्सेना निवासी शाहबाद गेट म0नं0- 37/7 काशी राम कालोनी थाना सिविल लाइन रामपुर जनपद रामपुर की गिरफ्तारी हेतु बार- बार दबिश दी जा रही थी।

इसी क्रम में मुगलसराय पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर विकास भवन चन्दौली के पास से उसको गिरफ्तार कर लिया गया। निवासी मुगलसराय थाना-मुगलसराय,जिला- चन्दौली के द्वारा बताया गया था कि नाबालिक पुत्री दिनांक- 07.11.2023 जो कि कोचिंग आदर्श बेलकेयर परमान कटरा मुगलसराय दिन में पढ़ने गयी थी जो वापस घर नही आयी।

तहरीर के आधार पर थाना मुगलसराय पर अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रचलित की गई। जिसमें यह प्रकाश में आया कि मुनेश कुमार सक्सेना पुत्र स्व0 अशोक कुमार सक्सेना निवासी शाहबाद गेट म0नं0- 37/7 काशी राम कालोनी थाना सिविल लाइन रामपुर जनपद रामपुर ने ही वादी की बेटी को काम का दिलाने का लालच देकर भगा ले गया था तथा शादी करने का दबाव बना रहा था।पकड़े गए अभियुक्त पर पुलिस संबंधित धारा लगाते हुए अग्रिम कार्रवाई करने में जुट गई।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विजय बहादुर सिंह थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली,उ0नि0 हरिकेश चौकी प्रभारी कस्बा थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली,हे0का0 देवब्रत उपाध्याय थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली,का0 मनोज कुमार यादव थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली मौजूद रहे।

मुगलसराय क्षेत्र में चोरों के हौसलेबुलंद, नकदी व गहने समेत लाखों का माल समेट ले गए चोर, पुलिस नाकाम

अशोक कुमार जायसवाल,

चंदौली। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र में चोरों के

हौसलेबुलंद हैं। चोर लगातार चोरियों की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। मुगलसराय के कटेसर में घर में घुसकर नकदी व गहने समेत लाखों का माल समेट ले गए। परिजनों को जानकारी हुई तो उनके होश उड़ गए। नगर व आसपास के इलाके में आएदिन हो रही चोरी की घटनाओं से लोगों में रोष है। लोग पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर रहे हैं।

कटेसर निवासी सनी 11 फरवरी को पत्नी के साथ ससुराल गया था। विधवा मां रेखा देवी अस्पताल में भर्ती अपने रिश्तेदार को देखने के लिए वाराणसी गई थीं। वह घर आया तो सारा सामान अस्त-व्यस्त पड़ा था। अंदर जाकर देखा तो घर में रखा 4 हजार नकदी, जेवर, मांगटीका, नथिया, पायजेब, साड़ी व सेटटाप बॉक्स व एलईडी टीवी उठा ले गए थे।

भुक्तभोगी ने घटना की सूचना पुलिस को दी। ऐसा अंदेशा जताया जा रहा कि चोर बालू चालने वाली जाली के सहारे घर की छत पर चढ़े और सामान लेकर चंपत हो गए। परिजनों की मानें तो दो माह पहले ही सनी की शादी हुई थी। बहू के गहनों पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया।

स्कूल वाहन का फिटनेस सत्यापन के पश्चात हो संचालन : जिलाधिकारी

अशोक कुमार जायसवाल,चंदौली । जिलाधिकारी निखिल टी. फुंडे व पुलिस अधीक्षक डॉग अनिल कुमार की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति व लोक निर्माण विभाग के सड़को की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई । बैठक में जिलाधिकारी द्वारा सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी को निर्देश दिया कि समस्त विद्यालयो के वाहन फिटनेस की जाँच एवं चालक का स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण योजनाबद्व तरीके से कराये।

सभी व्यवसायिक वाहनो का फिटनेस की जाँच कराया जाय विना पंजिकृत वाहनो का चेकिग कराकर नियमानुसार कार्यवाही किया जाय। किसी भी दशा में बिना फिटनेस के किसी भी स्कूलों द्वारा वाहनों का संचालन न किया जाय अन्यथा की स्थिति में वाहन के साथ संबंधित स्कूल पर भी कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी, ओवर लोडिग व गलत नम्बर प्लेट, विना एचएसआरपी लगे वाहन, सडक के

किनारे खडे अवैध वाहनो की चेंकिग किया जाय। साथ ही ब्लैक स्पाट को चिन्हित करते हुवे उसपर नियमानुसार कार्यवाई सुनिश्चित करे।

लोक निर्माण विभाग के सड़को की समीक्षा के दौरान निमार्णाधीन सड़को पर कार्य में तेजी लाएं जाने तथा कार्यदाई संस्था को निर्धारित समय सीमा में कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुवे कहा की सड़को पर अवैध अतिक्रमण कर जाम की स्थिति उत्पन्न करने वालो पर सख्त कार्यवाही सुनिश्चित करे । सड़क पर लगे रेलिंग को छतिग्रस्त न किया जाय।

अगर ऐसा पाया गया तो जिस दुकान या मकान के सामने तो संबंधित को नोटिस जारी कर उनके खिलाफ कार्यवाही करते हुवे सरकारी सम्पत्ति को छतिग्रस्त करने पर छतिपूर्ति भी उन्ही से कराई जाए। बैठक में अपर जिलाधिकारी, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग सहित अन्य संबंधित उपस्थित रहे।