रामस्वरूप मेमोरियल कॉलेज केंद्र पर दूसरे दिन की पुलिस परीक्षा में 124 अनुपस्थित रहे
फर्रुखाबाद l पुलिस भर्ती परीक्षा केंद्र राम स्वरूप मेमोरियल इंटर कालेज वेबर रोड पट्टी खुर्द परीक्षा केंद्र पर दूसरे दिन कॉलेज में भी कुल 432 परीक्षार्थियों का पंजीकरण था जिसमें से 308 परीक्षार्थी उपस्थित रहे और 124 अनुपस्थित रहे।
इस पुलिस भर्ती परीक्षा देने के लिए उत्तर प्रदेश ,बिहार, मध्यप्रदेश ,राजस्थान,हरियाणा,से परीक्षार्थी आए । वही ललित कुशवाह भोजपुर राजस्थान ने बताया। की परीक्षा की तैयारी उन्होंने बड़े नॉर्मल तरीके से की और पेपर भी मीडियम था। ना सरल और ना ही कठिन और पेपर में भी मैंने सही किया।
उन्हें पास होने की पूरी आशा है । और भी जगहों से आए ।परीक्षार्थियों से पूछने पर परीक्षार्थियों ने बताया कि उनको परीक्षा केंद्र ढूंढने में बहुत ही परेशानी हुई ।क्योंकि पता मोहम्मदाबाद फर्रुखाबाद के नाम से था। यही पता अगर केंद्र के जगह के नाम से होता ।तो कोई दिक्कत ना होती। और फर्रुखाबाद जिले के जिलाधिकारी डॉ बी के सिंह और पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के नेतृत्व में सभी परीक्षा केंद्रों पर पुलिस फोर्स की कड़ी निगरानी में परीक्षा कराई जा रही है।
मेमोरियल रामस्वरूप मेमोरियल इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य सुरेंद्र सिंह यादव ने बताया कि परीक्षा केंद्र पर पहले पाली की परीक्षा सही से संपन्न हुई। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के निर्देशन में जनपदीय पुलिस द्वारा आरक्षी नागरिक पुलिस सीधी भर्ती की लिखित परीक्षा के दृष्टिगत जनपद में परीक्षा केन्द्रों पर सतर्कता पूर्वक ड्यूटीरत रहते हुए परीक्षा करायी जा रही है।
जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में हो रही आरक्षी नागरिक पुलिस भर्ती परीक्षा - 2023 के दृष्टिगत परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लेकर परीक्षा को सकुशल एवं शुचितापूर्ण सम्पन्न कराने के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए।
Feb 18 2024, 18:51