31 मार्च तक कटिहार के शहरी इलाके का हो जाएगा कायाकल्प। नगर निगम ने तैयार कर लिया है पूरा खाका
कटिहार : 31 मार्च तक कटिहार के शहरी इलाके का कायाकल्प हो जाएगा। नगर निगम ने इसकी तैयारी का खाका कर लिया है। शहर के सभी 45वार्ड के एक भी सड़क कच्चा नहीं रहेगा।
बताते चले कटिहार के सभी 45 वार्ड के सड़क लगभग 400 किलोमीटर की है। जिसमे अधिकतर सड़क पहले से बना हुआ है। इसके बावजूद कई मोहल्ले की सड़क अब तक नहीं बना हुआ है। जिसको लेकर कटिहार नगर निगम ने 31 मार्च तक डेड लाइन फिक्स कर इन सभी सड़को से जुड़े काम शुरू करवा लेने का दावा कर रहे है।
नगर आयुक्त कुमार मंगलम ने जानकारी देते हुए बताया कि कटिहार नगर निगम ने इसकी जमीनि तैयारी पूरा कर लिया है और जल्द पीसीसी सड़क, ब्रिक्स सोलिंग सड़क एवं पेवर टाइल्स सड़कों का जाल कटिहार के तमाम टोल मोहल्ला तक दिखेगा। कोशिश यह है सभी 45वार्ड मे कोई भी सड़क कच्ची न रहे।
कटिहार से श्याम









Feb 12 2024, 09:39
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
3.4k