/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png StreetBuzz *चंदौली की सुरुचि को मिला नेशनल फेलोशिप अवार्ड: पिता बोले- बेटी ने बढ़ाया मान, बेटियों को मिलेगी प्रेरणा* Chandauli
*चंदौली की सुरुचि को मिला नेशनल फेलोशिप अवार्ड: पिता बोले- बेटी ने बढ़ाया मान, बेटियों को मिलेगी प्रेरणा*

अशोक कुमार जायसवाल

चंदौली। मुगलसराय के कुढ़कला गांव की सुरुचि कुमारी ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय की ओर से राष्ट्रीय फेलोशिप अवार्ड मिला है। इससे परिजनों में खुशी है। सुरुचि के पिता संदीप कुमार ने बताया कि बेटी ने गांव के साथ ही जिले का मान बढ़ाया है। सुरुचि के दो भाई हैं जिनमें से बड़ा भाई बैंक में कार्यरत है वहीं छोटा भाई ग्रेजुएशन कर रहा है।

संदीप ने कहा कि बेटी की इस कामयाबी से दूसरे छात्राओं को भी सीख मिलेगी। पूर्व ब्लॉक प्रमुख बाबू लाल यादव ने कहा कि आज के दौर में बेटियां हर क्षेत्र में नाम कमा रही हैं। उन्होंने सुरुचि को बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस दौरान एसएसपी तिवारी, एखलाक अहमद, आनन्द शुक्ला, मुकेश कुमार, संजय अग्रवल, निजाम बाबू, कृष्णकांत गप्ता आदि मौजूद रहे।

*सार्वजनिक नीलामी की प्रक्रिया(खुली बोली)की कार्यवाही हुई पूर्ण* *अशोक कुमार जायसवाल* चंदौली।पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा चलाये

कार्यवाही हुई पूर्ण

अशोक कुमार जायसवाल*

चंदौली।पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा चलाये जा रहे“आपरेशन क्लीन” अभियान के जारी निर्गत आदेश के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक चन्दौली डा.अनिल कुमार के निर्देशानुसार चलाये जा रहे अभियान के क्रम में विनय कुमार सिंह अपर पुलिस अधीक्षक जनपद जनपद चन्दौली व रघुराज क्षेत्राधिकारी सकलडीहा के पर्यवेक्षण में थाना परिसर में विगत कई वर्षों से खड़ी माल मुकदमाती/धारा 207 एमवी एक्ट में सीजशुदा 26 दोपहिया व 03 चारपहिया वाहनों कुल 29 वाहनों की नीलामी न्यायालय सी.जे.एम.जनपद चन्दौली से अनुमति/आदेश प्राप्त होने के उपरान्त उपजिलाधिकारी सकलडीहा द्वारा गठित टीम के सदस्यगण रघुराज क्षेत्राधिकारी सकलडीहा, अमित कुमार नायब तहसीलदार सकलडीहा, अशोक कुमार यादव आर.आई.एआरटीओ चन्दौली एवम् प्रभारी निरीक्षक रमेश यादव की मौजूदगी में दिन बुधवार को थाना परिसर में सार्वजनिक नीलामी की प्रक्रिया(खुली बोली)की कार्यवाही पूर्ण की गयी।

जिसमें कुल 29 माल मुकदमाती वाहनों व धारा 207 एमवी एक्ट में सीजशुदा वाहनों की 26 दोपहिया वाहनों की नीलमी अधिकतम बोली 52,500/-रूपये(बावन हजार पांच सौ रूपये मात्र), एक पिकप की नीलमी अधिकतम बोली 1,12,500/-रूपये(एक लाख बारह हजार पांच सौ रूपये मात्र),एक मिनी ट्रक की नीलमी अधिकतम बोली 77,500/-रूपये(सतहत्तर हजार पांच सौ रूपये मात्र)पर सम्पन्न हुई।इस प्रकार कुल अधिकतम बोली 2,42,500/- रुपये(दो लाख बयालिस हजार पांच सौ रूपये मात्र)पर सम्पन्न हुयी व आपरेशन क्लीन को सफल बनाया गया।

*यूपी बोर्ड परीक्षाओं को नकल विहीन सकुशल संपन्न करने के लिए बैठक का हुआ आयोजन*

अशोक कुमार जायसवाल

 

चंदौली। जिलाधिकारी निखिल टी.फुंडे की अध्यक्षता में महेन्द्र टेक्निकल इंटर कॉलेज सभागार में जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट,स्टैटिक मजिस्ट्रेट,केन्द्र व्यवस्थापक सहित अन्य संबंधित अधिकारी गण के साथ बैठक संपन्न हुई।बैठक के दौरान उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि माध्यमिक शिक्षा परिषद् उ०प्र०,प्रयागराज द्वारा संचालित वर्ष-2024 की हाईस्कूल/इण्टरमीडिएट बोर्ड परीक्षाएं दिनांक 22 फरवरी 2024 से प्रारम्भ होकर दिनांक 09 मार्च, 2024 को समाप्त होगी।शासन के निर्देशानुसार उक्त परीक्षा को नकल विहीन,शान्तिपूर्ण, शुचिता पूर्ण ढंग से सम्पादित कराये जाने के दृष्टिगत सम्बन्धित तहसील के उपजिलाधिकारी को जोनल मजिस्ट्रेट तथा केन्द्रवार सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किये गये है।

 उन्होंने बताया कि जनपद में कुल 88 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं इसके लिए जनपद में 05 जोन एवं 11 सेक्टर में बाटा गया है। शासन की मंशानुसार बोर्ड परीक्षा में किसी भी दशा में अनुचित साधन का प्रयोग न हो तथा परीक्षाएं प्रत्येक दशा में शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हों, इसका कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाय।आगामी परीक्षाओं के शांन्तिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने हेतु धारा-144 लागू किया जा चुका है। परीक्षार्थियों को किसी भी प्रकार का शस्त्र एवं मोबाईल फोन अथवा ऐसे इलेक्ट्रानिक संयन्त्र जिससे अनुचित साधन प्रयोग की आशंका हो आदि लेकर परीक्षा परिधि में आने की अनुमति न दी जाय। इसका उल्लंघन करने वाले व्यक्ति के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। इसके अलावा फोटो कापी मशीन की दुकान 100 मीटर की परिधी में परीक्षा के दौरान बंद रहेंगे। इसका उल्लंघन करने वाले व्यक्ति के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।जिलाधिकारी ने कहा कि सभी जोन मजिस्ट्रेट/सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने-अपने सेक्टर में पड़ने वाले परीक्षा केन्द्रों पर नकल विहीन परीक्षा सम्पन्न कराये जाने हेतु उत्तरदायी होगें तथा परीक्षा की शुचिता को बनाये रखने हेतु परीक्षा केन्द्रों का नियमित रूप से निरीक्षण सुनिश्चित करेंगे।

जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि परीक्षा प्रारंभ होने से पूर्व यह सुनिश्चित कर लिया जाए कि परीक्षा केन्द्रों पर समस्त आधारभूत सुविधायें उपलब्ध है।जनपद स्तर पर स्थापित कन्ट्रोल रूम का प्रभावी संचालन के साथ ही परीक्षा की प्रत्येक गतिविधि का सतत् मॉनिटरिंग सुनिश्चित किया जाय। परीक्षा से संबंधित प्रश्न पत्रों के सीलबंद पैकेट, केंद्र व्यवस्थापक,सह केंद्र व्यवस्थापक एवं स्टैटिक मजिस्ट्रेट संयुक्त रूप से प्राप्त कर परीक्षा केंद्र पर बने स्ट्रांग रूम में स्थापित डबल लॉक की आलमारी में सुरक्षित रखकर सील बन्द करायेगें। उन्होंने कहा कि किसी भी दशा में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी सभी लोग सचेत रहकर तन्मयता से ड्यूटी करें जो बोर्ड के निर्देश है उसी के अनुसार परीक्षा को शांतिपूर्ण व सकुशल संपन्न कराना हम आप सबका दायित्व है, उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक तथा उप जिलाधिकारी से कहा कि सभी परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरा संचालित रहे डीवीआर सही तरह से चले इसका आप विशेष ध्यान दें। 

इसके अलावा शौचालय प्रकाश व्यवस्था पेयजल फर्नीचर बाउंड्री वॉल बैठने की समुचित व्यवस्था कराया जाए।पुलिस अधीक्षक डॉ अनील कुमार ने बताया कि विद्यालय में प्रश्न पत्रों की सुरक्षा हेतु आवश्यकतानुसार पुलिस अभिरक्षा में रखवाया जायेगा।इस कार्य हेतु जो भी सशस्त्र सुरक्षा गार्ड तैनात किये जायेगे उनसे चौबीस घण्टे प्रश्नपत्रों की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करायी जायेगी जिससे परीक्षा केन्द्रों पर भी प्रश्नपत्रों की पवित्रता एवं शुचिता बनी रहें।बैठक के दौरान जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट,स्टैटिक मजिस्ट्रेट,केन्द्र व्यवस्थापक व वाह्य केंद्र व्यवस्थापक सहित अन्य संबंधित अधिकारी गण उपास्थित रहे।

*भूमि अधिग्रहण की हुई समीक्षा बैठक*

अशोक कुमार जायसवाल

चंदौली।जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे की अध्यक्षता में भारत माला परियोजना, मुगलसराय-इलाहाबाद थर्ड लाईन डीएफसीसीआईएल के भूमि अधिग्रहण की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागर में बैठक आयोजित हुई। जिलाधिकारी ने कड़े निर्देश देते हुए कहा कि भारतमाला परियोजना के तहत प्रभावित किसानों की जमीन के सत्यापन और उनको मुआवजा दिलाने की कार्यवाही में तीव्रता लाते हुए पूर्ण किया जाए।

उन्होंने जिन लेखपालों की मुआवजा संबन्धित कार्य में हो रही ढिलाई पर कई लेखपालों को सख्त चेतावनी देते हुए एक महीना का समय दिया है। परियोजना के तहत प्रभावित 160.627 हेक्टेयर जमीन में 69 हेक्टेयर का भुगतान हो पाया है।योजना से प्रभावित किसानों को कुल दो अरब 33 करोड़ 80 लाख 17 हजार चार रुपये का़ भुगतान किया जाना है।

पिछले साल सर्वे का पूरा होने के बाद जिले में 25 लेखपालों को एक-एक गांव में प्रभावित किसानों की जमीन सत्यापन कर उनकों मुवाअजा दिलाने की जिम्मेदारी दी गई है।लेकिन अभी तक प्रभावित किसानों को आधा मुवाअजा नहीं दिया जा सका है।इसमें सबसे ज्यादा जमीन मुगलसराय तहसील के रेवसा गांव के प्रभावित है। जहां के किसानों को 69 करोड़ 64 लाख चार हजार 174 का भुगतान किया जाना है।

*चोरी किए गए एक हज़ार रुपए बरामद एक गिरफ्तार*

पीडीडीयू नगर(चंदौली)। डा0 अनिल कुमार पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा जनपद चन्दौली में अपराध एवं अपराधियों पर रोकथाम एवं गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु दिये गये निर्देश के क्रम में विनय कुमार सिंह अपर पुलिस अधीक्षक चन्दौली के कुशल पर्यवेक्षण में रघुराज क्षेत्राधिकारी सकलडीहा के निर्देशन में थानाध्यक्ष प्रशान्त कुमार सिंह के नेतृत्व में उ0नि0 जयप्रकाश सिंह मय पुलिस टीम को मुकदमा उपरोक्त में उस समय सफलता मिली जब जरिये मुखबिर खास सूचना मिली की चोरी की घटना कारित वाला व्यक्ति कहीं जाने की फिराक में एक कोचिंग सेन्टर के पास खडा है।जो पुलिस को देखकर भागने लगा।जिदको पुलिस टीम द्वारा घेराबन्दी करके गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ में अपना नाम पता जितेन्द्र यादव पुत्र छोटेलाल यादव निवासी ग्राम हांसीपुर थाना धानापुर जनपद चन्दौली बताया पूछताछ में बताया कि दिनांक 06.02.2024 को मैंने अपने गांव के ही मिथिलेश यादव के घर में घुसकर किचन में रखे दो हजार रूपये को चुरा लिया था और भागते समय मिथिलेश यादव ने मुझे देख लिया था।अभियुक्त की तलाशी ली गयी तो उसके पास से नगद एक हजार रूपया बरामद हुआ।

*प्रसूता की मौत का मुद्दा विधानसभा में उठाने पर जांच टीम गठित*

चंदौली।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भोगवार में डिलीवरी के दौरान प्रसूता की मौत का मुद्दा सकलडीहा विधायक प्रभुनारायण यादव द्वारा विधानसभा सत्र में उठाए जाने के बाद बुधवार को जनपद से गठित जांच टीम पहुंचकर पीड़ित परिवार से बयान दर्ज किया। वही आश्वासन दिया कि जांच में पूरी तरह पारदर्शिता बरती जाएगी।

अलीनगर थाना क्षेत्र के पटपरा गांव निवासी रोचक पाल की पत्नी आरती पाल 21 वर्ष की एक फरवरी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भोगवार मे चिकित्सकों की लापरवाही व दवा के अभाव में मौत हो गई थी। यह मुद्दा सकलडीहा विधायक प्रभुनारायण यादव द्वारा विधानसभा सत्र में पुरजोर तरीके से उठाए जाने के बाद बुधवार को जनपद से गठित जांच टीम पीड़ित परिवार के घर पहुंच कर एक-एक पहलू पर जांच किया।

प्रसूता की पहले से सरकारी अस्पतालों में कराई गई जांच व चलाई गई दवा की भी घंटा से जांच पड़ताल किया। वही आश्वासन दिया कि हर संभव पीड़ित परिवार का पूरा मदद किया जाएगा। जांच में पूरी पारदर्शिता बढरती जाएगी। लेकिन मृतका के पति रोचक पाल बार-बार महिला का चिकित्सकों की लापरवाही का आरोप लगा रहे थे। जांच टीम में डॉ सीपी सिंह, डॉ हीरालाल,डॉ रश्मि सिंह, डॉ रुपेश वर्मा शामिल थे।

*सूर्य प्रकाश बने तहसील अध्यक्ष तो महामंत्री बने शाकिर अंसारी*

अशोक कुमार जायसवाल

चंदौली। श्रमजीवी पत्रकार यूनियन जनपद चंदौली के तहसील इकाई पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर का बुधवार को अपने निर्धारित समय पर चुनाव संपन्न कराया गया । जिसमें सर्वसम्मति से सूर्य प्रकाश सिंह को तहसील अध्यक्ष एवं महामंत्री के रूप में शाकिर अंसारी को चयनित किया गया ।

तदोपरांत पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर का चुनाव किया गया l जिसमें चंचल सिंह को अध्यक्ष एवं राजन सिंह संता को महामंत्री के रूप में चयनित किया गया l इस अवसर पर करुणापति तिवारी , एखलाक अहमद , निजाम बाबू , कृष्णकांत गुप्ता, पी धनंजय बंटी,असद इकबाल,रमेश यादव, संता सिंह राजन शाकिर अंसारी सूर्य प्रकाश सिंह ,चंचल सिंह, राम अवतार तिवारी , गुरुचरण सिंह चौहान, प्रमोद अग्रहरी, आदी उपस्थित रहे l

*धूमधाम से मनाया गया साहब श्री गोविंद सिंह जी का प्रकाश पर्व*

अशोक कुमार जायसवाल

चंदौली‌। पीडीडीयू नगर के गुरुद्वारा जीटी रोड पर आज सोमवार को सिख समाज एवं गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के तत्वावधान में साहब श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज का 357 वा प्रकाश पर्व बड़े ही श्रद्धा व हुलास के साथ मनाया गया।

इस दौरान विगत 30 जनवरी से नित्य प्रभात फेरी निकाली जा रही थी इसके समापन के बाद साहब श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी महाराज के पाठ की समाप्ति के उपरांत दीवान सजाया गया जिसमें सुबह से ही शब्द भजन का दौर चलता रहा। जिसमें गुरुद्वारा के हजूरी रागी जत्था भाई जयपाल सिंह एवं दिल्ली से आए रागी जत्था भाई सहज दीप सिंह ने अपने शब्द कीर्तन से संगतो को निहाल किया।

समाप्ति के उपरांत गुरु का अटूट लंगर दोपहर से देर शाम तक चलता रहा‌। जिसमें सभी वर्गों के लोगों ने शिरकत की और गुरु महाराज का प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान सिख समाज के बड़ी संख्या में महिला पुरुष बच्चों ने भाग लिया और गुरु महाराज के प्रकाश पर्व पर प्रसाद ग्रहण किया‌।

वही गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के संरक्षक रामेंद्र सिंह, प्रधान रणजीत सिंह, जनरल सेक्रेटरी सरदार महेंद्र सिंह पत्रकार, अमरीक सिंह, सुरेंद्र सिंह लवली, रघुवीर सिंह, नरेंद्र पाल सिंह एडवोकेट, सतपाल सिंह सुरी, नरेंद्र पाल सिंह, डिंपल सिंह, मनमीत सिंह राजन, हैप्पी सिंह, सेरी सिंह, सुक्कू सिंह, लकी सिंह शाहिद भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

*जब पिता का शव कंधे पर लेकर युवक पहुंचा थाने, मामला दर्ज करने को बरगलाती रही अलीनगर पुलिस, अमानवीय कृत्य आया सामने*

चंदौली/अलीनगर : जनपद चंदौली की अलीनगर पुलिस ने एक बार फिर खाकी महकमें की छवि धूलधूसरित कर अमानवीय कृत्य को अंजाम दिया है। बता दें कि जहां शासन द्वारा थाना पर पहुंचे फरियादियों की समस्याओं का तत्काल निस्तारण और कार्रवाई अमल में लाने के निर्देश पुलिस महकमें जारी किए हैं। वहीं जनपद की पुलिस ने सारे आदेशों को दरकिनार कर पीड़ित का मामला दर्ज करने में आनाकानी करती रही और हादसे में घायल वेल्डिंग मिस्त्री की आखिरकार मौत हो गई।

 विदित हो कि कुछ दिनों पूर्व टैंकर वेल्डिंग का कार्य करते समय ब्लास्ट होने से वेल्डिंग मिस्त्री और हेल्पर गंभीर रूप से झुलस गए थे। भुक्तभोगी के परिजनों द्वारा दोषियों के खिलाफ मामला दर्ज कराने को अलीनगर थाना का लगातार चक्कर लगाना जारी रहा, लेकिन अलीनगर थाना पुलिस उसे टरकाती रही। जबकि गैंगस्टर एक्ट के अपराधियों पर सख्त कार्रवाई के लिए प्रशस्ति पत्र से सम्मानित थाना प्रभारी द्वारा पीड़ित पुत्र की व्यथा तक अनसुनी कर दी गई। आखिरकार जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे वेल्डिंग मिस्त्री की वाराणसी के निजी अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस के इस अमानवीय कृत्य से आक्रोशित बड़ी संख्या में परिजनों और ग्रामीणों द्वारा शव लेकर जब थाने पर पहुंचा गया तो कुंभकर्णी नींद में सोई अलीनगर पुलिस की मानवता जागी और मामला दर्ज किया गया।

इस दौरान अलीनगर थाना क्षेत्र के नई बस्ती निवासी विश्वजीत चौहान ने आरोप लगाते हुए बताया कि उसके पिता रमेश चौहान एक वेल्डिंग मिस्त्री थे, अलीनगर क्षेत्र के आलमपुर में उनकी दुकान थी। 25 जनवरी को टैंकर मालिक दुकान पर पहुंचकर टैंकर की टंकी वेल्डिंग करने की बात बताई तो पिता जी ने टैंकर मालिक से पहले टैंकर के टंकी की अच्छे से साफ सफाई कराने की बात कही। अगले दिन दुकान पर पहुंचे टैंकर मालिक ने टैंकर की सफाई हो जाने की बात बताई। इस तरह झूठ बोलकर और दबाव बनाकर पिता से वेल्डिंग का कार्य आरंभ कराया। बताया कि पिता और हेल्पर भरत चौहान द्वारा वेल्डिंग का कार्य किया जाने लगा, लेकिन जैसे ही कार्य आरंभ हुआ टैंकर तेज ब्लास्ट के साथ फट गया। इस हादसे में दोनों लोग गंभीर रूप से झुलस गए। 

आनन - फानन में रमेश चौहान को वाराणसी के निजी अस्पताल और हेल्पर को मुगलसराय के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस बीच दोषियों के खिलाफ मामला दर्ज कराने को पुत्र विश्वजीत चौहान द्वारा थाने के चक्कर पर चक्कर लगाया जाता रहा। लेकिन पुलिस की आनाकानी जारी रही। चार फरवरी की रात इलाज के दौरान रमेश की मौत हो गई। इस पीड़ा से नाराज परिजन और ग्रामीण शव के साथ अलीनगर थाना पहुंच दबाव बनाया तब जाकर पुलिस की बुझी मानवता जागी और मामला दर्ज हुआ। अब सवाल उठना तो लाजिमी है की आखिर क्राइम कंट्रोल में अग्रणी रहने वाली यूपी पुलिस के इस थाने पर आखिर फरियादी को मामला दर्ज कराने के लिए क्यों चक्कर काटना पड़ा। वैसे भी लोगों के बीच अलीनगर पुलिस के अमानवीय कृत्य की जमकर चर्चा हो रही है।

*खिलाड़ियों को सांसद चंदौली द्वारा प्रमाण पत्र, मेडल व ट्रैक सूट वितरण किया गया*

अशोक कुमार जायसवाल 

चन्दौली मुगलसराय बबुरी।सांसद खेल एवं साँस्कृतिक स्पर्धा प्रतियोगिता के अंतर्गत ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता रविवार को बबुरी के अशोक इंटर कालेज मे जिला प्रशासन द्वारा आयोजन किया गया। चंदौली सांसद खेल एवं साँस्कृतिक स्पर्धा प्रतियोगिता का उद्घाटन डा महेंद्र नाथ पांडेय,सांसद चंदौली एवं भारी उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली के कर कमलो द्वारा किया गया। 

ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता मे एथलेटिक्स, कुश्ती, वालीबॉल एवं कबड्डी महिला पुरुष वर्ग के खिलाडियों ने प्रतिभाग किया। उक्त प्रतियोगिता मे प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाडियों को डा महेंद्र नाथ पांडेय, सांसद चंदौली एवं भारी उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली द्वारा प्रमाण पत्र, मेडल व ट्रैक सूट पुरस्कार वितरण किया गया। प्रतियोगिता मे महिला कबड्डी विजेता टीम चंदौली व उपविजेता टीम बरिया, पुरूष वर्ग कबड्डी विजेता टीम बिसौरी व उपविजेता टीम बसुरी, महिला वॉलीबाल विजेता टीम MTIC व उपविजेता टीम जसूरी, कुश्ती मे महिला व पुरूष एवं 100, 200, 400 व 800मी दौड़ मे प्रथम स्थान क्रमशः खुशी सिंह, रवीना, सुमन तिवारी व सुमन तथा पुरूष वर्ग 100, 200, 400 व 800 मी दौड़ मे प्रथम स्थान सुनील कुमार, सत्य दीप, अमर दीप ने स्थान प्राप्त किए। 

 प्रतियोगिता मे पूर्व जिलाध्यक्ष भा.ज.पा. सुरेंद्र नाथ सिंह, जिला महामंत्री भा.ज.पा. जितेंद्र पांडेय, मुख्य विकास अधिकारी सुरेंद्र नाथ श्रीवास्तव, जिला पंचायत सदस्य दिलीप सोनकर एवं बी.डी.ओ उपस्थित रहे।