*भारत जोड़ो न्याय यात्रा निकाल रहे राहुल गांधी जी से अमेठी जनमानस के कुछ यह प्रश्न”?*
अमेठी।राहुल गाँधी आप किसानों को न्याय की बात कर रहें हैं, पहले बताइये अमेठी के गौरीगंज तहसील स्थित सम्राट साइकिल फ़ैक्ट्री वाली सैकड़ो एकड़ ज़मीन जिसपर आपके ट्रस्ट का ताला लगा है, अपना कब्ज़ा क्यों नहीं छोड़ रहें हैं?।
राहुल गाँधी आप बहन/बेटियों/महिलाओं को न्याय की बात कर रहें हैं, बताइये हाल ही में आपके संजय गांधी अस्पताल की लापरवाही के कारण एक २५ वर्षीय अमेठी की बेटी दिव्या शुक्ला की मौत हो गई,उसका परिवार और १० माह का बच्चा अनाथ हो गया, आपका कोई पूछनें तक नहीं गया बल्कि कार्यवाई के ख़िलाफ़ हाईकोर्ट पहुँच गये,इस अमेठी की मृत बेटी को न्याय कब मिलेगा?।
राहुल गाँधी आप उद्योग की बात कर रहें हैं बताइये अमेठी में आपके कार्यकाल में सैकड़ों उद्दोग पर ताला क्यों लगा और आपनें अपनें कार्यकाल में कितनें उद्दोग,फ़ैक्ट्रियाँ अमेठी में लगवाई?।
राहुल गाँधी आप शिक्षा की बात कर रहें हैं, बताइये आपके कार्यकाल में अमेठी में कितनें विश्वविद्यालय और राजकीय कॉलेज बनें?।
राहुल गाँधी आप स्वास्थ्य की बात कर रहें हैं, बताइये आपके ट्रस्ट नें मुंशीगंज स्थित जो सैकड़ों एकड़ राजकीय ज़मीन मेडिकल कॉलेज बनानें के लिए पट्टे पर लिया था आजतक मेडिकल कॉलेज क्यों नहीं बना बल्कि अपना निजी अस्पताल और गेस्ट हाउस क्यों बना लिया?।
राहुल गाँधी आप विकास की बात कर रहें हैं, बताइये अमेठी में एक बाईपास और ककवा रेलवे ओवर ब्रिज का झाँसा देकर हमारा वोट दशकों क्यों लेते रहे, अंततः आप क्यों नहीं बनवा पाये।
पूर्व सांसद राहुल गाँधी ये कुछ हम अमेठी परिवारजनों के सवाल हैं जिसका जवाब आपको अमेठी में देना ही पड़ेगा।
Feb 09 2024, 12:50