/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png StreetBuzz *प्रसूता की मौत का मुद्दा विधानसभा में उठाने पर जांच टीम गठित* Chandauli
*प्रसूता की मौत का मुद्दा विधानसभा में उठाने पर जांच टीम गठित*

चंदौली।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भोगवार में डिलीवरी के दौरान प्रसूता की मौत का मुद्दा सकलडीहा विधायक प्रभुनारायण यादव द्वारा विधानसभा सत्र में उठाए जाने के बाद बुधवार को जनपद से गठित जांच टीम पहुंचकर पीड़ित परिवार से बयान दर्ज किया। वही आश्वासन दिया कि जांच में पूरी तरह पारदर्शिता बरती जाएगी।

अलीनगर थाना क्षेत्र के पटपरा गांव निवासी रोचक पाल की पत्नी आरती पाल 21 वर्ष की एक फरवरी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भोगवार मे चिकित्सकों की लापरवाही व दवा के अभाव में मौत हो गई थी। यह मुद्दा सकलडीहा विधायक प्रभुनारायण यादव द्वारा विधानसभा सत्र में पुरजोर तरीके से उठाए जाने के बाद बुधवार को जनपद से गठित जांच टीम पीड़ित परिवार के घर पहुंच कर एक-एक पहलू पर जांच किया।

प्रसूता की पहले से सरकारी अस्पतालों में कराई गई जांच व चलाई गई दवा की भी घंटा से जांच पड़ताल किया। वही आश्वासन दिया कि हर संभव पीड़ित परिवार का पूरा मदद किया जाएगा। जांच में पूरी पारदर्शिता बढरती जाएगी। लेकिन मृतका के पति रोचक पाल बार-बार महिला का चिकित्सकों की लापरवाही का आरोप लगा रहे थे। जांच टीम में डॉ सीपी सिंह, डॉ हीरालाल,डॉ रश्मि सिंह, डॉ रुपेश वर्मा शामिल थे।

*सूर्य प्रकाश बने तहसील अध्यक्ष तो महामंत्री बने शाकिर अंसारी*

अशोक कुमार जायसवाल

चंदौली। श्रमजीवी पत्रकार यूनियन जनपद चंदौली के तहसील इकाई पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर का बुधवार को अपने निर्धारित समय पर चुनाव संपन्न कराया गया । जिसमें सर्वसम्मति से सूर्य प्रकाश सिंह को तहसील अध्यक्ष एवं महामंत्री के रूप में शाकिर अंसारी को चयनित किया गया ।

तदोपरांत पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर का चुनाव किया गया l जिसमें चंचल सिंह को अध्यक्ष एवं राजन सिंह संता को महामंत्री के रूप में चयनित किया गया l इस अवसर पर करुणापति तिवारी , एखलाक अहमद , निजाम बाबू , कृष्णकांत गुप्ता, पी धनंजय बंटी,असद इकबाल,रमेश यादव, संता सिंह राजन शाकिर अंसारी सूर्य प्रकाश सिंह ,चंचल सिंह, राम अवतार तिवारी , गुरुचरण सिंह चौहान, प्रमोद अग्रहरी, आदी उपस्थित रहे l

*धूमधाम से मनाया गया साहब श्री गोविंद सिंह जी का प्रकाश पर्व*

अशोक कुमार जायसवाल

चंदौली‌। पीडीडीयू नगर के गुरुद्वारा जीटी रोड पर आज सोमवार को सिख समाज एवं गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के तत्वावधान में साहब श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज का 357 वा प्रकाश पर्व बड़े ही श्रद्धा व हुलास के साथ मनाया गया।

इस दौरान विगत 30 जनवरी से नित्य प्रभात फेरी निकाली जा रही थी इसके समापन के बाद साहब श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी महाराज के पाठ की समाप्ति के उपरांत दीवान सजाया गया जिसमें सुबह से ही शब्द भजन का दौर चलता रहा। जिसमें गुरुद्वारा के हजूरी रागी जत्था भाई जयपाल सिंह एवं दिल्ली से आए रागी जत्था भाई सहज दीप सिंह ने अपने शब्द कीर्तन से संगतो को निहाल किया।

समाप्ति के उपरांत गुरु का अटूट लंगर दोपहर से देर शाम तक चलता रहा‌। जिसमें सभी वर्गों के लोगों ने शिरकत की और गुरु महाराज का प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान सिख समाज के बड़ी संख्या में महिला पुरुष बच्चों ने भाग लिया और गुरु महाराज के प्रकाश पर्व पर प्रसाद ग्रहण किया‌।

वही गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के संरक्षक रामेंद्र सिंह, प्रधान रणजीत सिंह, जनरल सेक्रेटरी सरदार महेंद्र सिंह पत्रकार, अमरीक सिंह, सुरेंद्र सिंह लवली, रघुवीर सिंह, नरेंद्र पाल सिंह एडवोकेट, सतपाल सिंह सुरी, नरेंद्र पाल सिंह, डिंपल सिंह, मनमीत सिंह राजन, हैप्पी सिंह, सेरी सिंह, सुक्कू सिंह, लकी सिंह शाहिद भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

*जब पिता का शव कंधे पर लेकर युवक पहुंचा थाने, मामला दर्ज करने को बरगलाती रही अलीनगर पुलिस, अमानवीय कृत्य आया सामने*

चंदौली/अलीनगर : जनपद चंदौली की अलीनगर पुलिस ने एक बार फिर खाकी महकमें की छवि धूलधूसरित कर अमानवीय कृत्य को अंजाम दिया है। बता दें कि जहां शासन द्वारा थाना पर पहुंचे फरियादियों की समस्याओं का तत्काल निस्तारण और कार्रवाई अमल में लाने के निर्देश पुलिस महकमें जारी किए हैं। वहीं जनपद की पुलिस ने सारे आदेशों को दरकिनार कर पीड़ित का मामला दर्ज करने में आनाकानी करती रही और हादसे में घायल वेल्डिंग मिस्त्री की आखिरकार मौत हो गई।

 विदित हो कि कुछ दिनों पूर्व टैंकर वेल्डिंग का कार्य करते समय ब्लास्ट होने से वेल्डिंग मिस्त्री और हेल्पर गंभीर रूप से झुलस गए थे। भुक्तभोगी के परिजनों द्वारा दोषियों के खिलाफ मामला दर्ज कराने को अलीनगर थाना का लगातार चक्कर लगाना जारी रहा, लेकिन अलीनगर थाना पुलिस उसे टरकाती रही। जबकि गैंगस्टर एक्ट के अपराधियों पर सख्त कार्रवाई के लिए प्रशस्ति पत्र से सम्मानित थाना प्रभारी द्वारा पीड़ित पुत्र की व्यथा तक अनसुनी कर दी गई। आखिरकार जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे वेल्डिंग मिस्त्री की वाराणसी के निजी अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस के इस अमानवीय कृत्य से आक्रोशित बड़ी संख्या में परिजनों और ग्रामीणों द्वारा शव लेकर जब थाने पर पहुंचा गया तो कुंभकर्णी नींद में सोई अलीनगर पुलिस की मानवता जागी और मामला दर्ज किया गया।

इस दौरान अलीनगर थाना क्षेत्र के नई बस्ती निवासी विश्वजीत चौहान ने आरोप लगाते हुए बताया कि उसके पिता रमेश चौहान एक वेल्डिंग मिस्त्री थे, अलीनगर क्षेत्र के आलमपुर में उनकी दुकान थी। 25 जनवरी को टैंकर मालिक दुकान पर पहुंचकर टैंकर की टंकी वेल्डिंग करने की बात बताई तो पिता जी ने टैंकर मालिक से पहले टैंकर के टंकी की अच्छे से साफ सफाई कराने की बात कही। अगले दिन दुकान पर पहुंचे टैंकर मालिक ने टैंकर की सफाई हो जाने की बात बताई। इस तरह झूठ बोलकर और दबाव बनाकर पिता से वेल्डिंग का कार्य आरंभ कराया। बताया कि पिता और हेल्पर भरत चौहान द्वारा वेल्डिंग का कार्य किया जाने लगा, लेकिन जैसे ही कार्य आरंभ हुआ टैंकर तेज ब्लास्ट के साथ फट गया। इस हादसे में दोनों लोग गंभीर रूप से झुलस गए। 

आनन - फानन में रमेश चौहान को वाराणसी के निजी अस्पताल और हेल्पर को मुगलसराय के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस बीच दोषियों के खिलाफ मामला दर्ज कराने को पुत्र विश्वजीत चौहान द्वारा थाने के चक्कर पर चक्कर लगाया जाता रहा। लेकिन पुलिस की आनाकानी जारी रही। चार फरवरी की रात इलाज के दौरान रमेश की मौत हो गई। इस पीड़ा से नाराज परिजन और ग्रामीण शव के साथ अलीनगर थाना पहुंच दबाव बनाया तब जाकर पुलिस की बुझी मानवता जागी और मामला दर्ज हुआ। अब सवाल उठना तो लाजिमी है की आखिर क्राइम कंट्रोल में अग्रणी रहने वाली यूपी पुलिस के इस थाने पर आखिर फरियादी को मामला दर्ज कराने के लिए क्यों चक्कर काटना पड़ा। वैसे भी लोगों के बीच अलीनगर पुलिस के अमानवीय कृत्य की जमकर चर्चा हो रही है।

*खिलाड़ियों को सांसद चंदौली द्वारा प्रमाण पत्र, मेडल व ट्रैक सूट वितरण किया गया*

अशोक कुमार जायसवाल 

चन्दौली मुगलसराय बबुरी।सांसद खेल एवं साँस्कृतिक स्पर्धा प्रतियोगिता के अंतर्गत ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता रविवार को बबुरी के अशोक इंटर कालेज मे जिला प्रशासन द्वारा आयोजन किया गया। चंदौली सांसद खेल एवं साँस्कृतिक स्पर्धा प्रतियोगिता का उद्घाटन डा महेंद्र नाथ पांडेय,सांसद चंदौली एवं भारी उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली के कर कमलो द्वारा किया गया। 

ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता मे एथलेटिक्स, कुश्ती, वालीबॉल एवं कबड्डी महिला पुरुष वर्ग के खिलाडियों ने प्रतिभाग किया। उक्त प्रतियोगिता मे प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाडियों को डा महेंद्र नाथ पांडेय, सांसद चंदौली एवं भारी उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली द्वारा प्रमाण पत्र, मेडल व ट्रैक सूट पुरस्कार वितरण किया गया। प्रतियोगिता मे महिला कबड्डी विजेता टीम चंदौली व उपविजेता टीम बरिया, पुरूष वर्ग कबड्डी विजेता टीम बिसौरी व उपविजेता टीम बसुरी, महिला वॉलीबाल विजेता टीम MTIC व उपविजेता टीम जसूरी, कुश्ती मे महिला व पुरूष एवं 100, 200, 400 व 800मी दौड़ मे प्रथम स्थान क्रमशः खुशी सिंह, रवीना, सुमन तिवारी व सुमन तथा पुरूष वर्ग 100, 200, 400 व 800 मी दौड़ मे प्रथम स्थान सुनील कुमार, सत्य दीप, अमर दीप ने स्थान प्राप्त किए। 

 प्रतियोगिता मे पूर्व जिलाध्यक्ष भा.ज.पा. सुरेंद्र नाथ सिंह, जिला महामंत्री भा.ज.पा. जितेंद्र पांडेय, मुख्य विकास अधिकारी सुरेंद्र नाथ श्रीवास्तव, जिला पंचायत सदस्य दिलीप सोनकर एवं बी.डी.ओ उपस्थित रहे।

*जैपुरिया स्कूल्स पड़ाव कैंपस में विंटर कार्निवाल का भव्य आयोजन*

अशोक कुमार जायसवाल

चंदौली।पीडीडीयू नगर।सेठ एम॰ आर॰ जैपुरिया स्कूल्स पड़ाव कैंपस में विंटर कार्निवाल सम्पन्न हुआ | इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों के व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास था,बच्चे इस मेले द्वारा क्रय-विक्रय के साथ- साथ सामाजिकता एवम् नैतिकता भी सीख सके |

यह कार्यक्रम कक्षा तीसरी से आठवीं तक के सभी विद्यार्थियों के लिए खुला था ,जिसमें वाराणसी एवं चंदौली जिले से लगभग 2000 से अधिक बच्चों की सक्रिय सहभागिता रही|कार्निवाल में सभी गेम स्टॉल अलग-अलग प्रान्तों के थीम पर तैयार किये गए थे जो अनायास ही दर्शकदीर्घा को अपनी और आकर्षित कर रहे थे |

कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय के प्रबंध निदेशक मनोज बजाज ,निदेशिका मंजू बुधिया, प्रधानाचार्य आशीष सक्सेना एवं उप प्रधानाचार्या प्रियंका मुखर्जी द्वारा माँ शारदा एवं तुलसी वेदी पर दीप प्रज्वलित कर किया गया | इसी क्रम में वरिष्ठ पदाधिकारी वृन्द द्वारा विधिवत कार्यक्रम को आरम्भ करने की अनुमति प्रदान की गई|

विद्यालय के प्रबंध निदेशक मनोज बजाज ने अपने प्रेरणास्पद बिचारों को साझा करते हुए कहा कि आज के बच्चों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है जरूरत है सही समय पर सही मार्ग दिखाने की, शिक्षा व् अन्य गतिविधियों से इन होनहार बच्चों को अनवरत जोड़े रहने की, जिससे पुष्प रुपी ये बच्चे स्वतः विकसित हो दिग्दिगंत को सुगंधित करेंगे |

इस अवसर पर विद्यालय की निदेशिका मंजू बुधिया ने आपने आशीर्वचनों से सभा को अभिसिंचित करते हुए कहा कि जीवन के हर रंग क अपना महत्व है | आज सभी लोग शिक्षा,नौकरी,व्यापारआदि के पीछे भाग रहे हैं ये सारी चीजें महत्वपूर्ण तो हैं ही किन्तु इन सबके साथ-साथ आध्यात्म,परिवार, रिश्ते एवं त्यौहार-उत्सवों का भी होना अनिवार्य है इनके बगैर जीवन बेरंग हैं |

कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ कक्षा तीन से आठवीं तक के बच्चों ने मनोरम समूह नृत्य के माध्यम से किया | इसी क्रम में एक अन्य समूह नृत्य की प्रस्तुति देकर बच्चों ने दर्शक दीर्घा को मोहित कर लिया, तो वहीँ शंकरा बैंड ने अपनी एक से बढ़कर एक शानदार प्रस्तुति देकर समा बांध दिया |

इस अवसर पर जादूगर जितेंद्र ने अपनी अतरंगी जादुई छड़ी से जो जादू के खेल दिखाए उन दृश्यों ने सभी को विस्मित कर दिया | वहीँ संगीत शिक्षक दिव्यानंद ने अपने मोहक एकल गीत के माध्यम से सभी को आनंदित किया | इसी के साथ विविध खेलों का आनंद बच्चों एवं अभिभावकों ने उठाया |

सभी ने मुज़िकल चेयर,हाउज़ी,लेमन बैलेंसिंग रेस,रिंग गेम,डार्ट गेम,मिनी बास्केट बॉल,सिनियर बास्केट बॉल,फिस कैच,गेसिंग गेम,वॉटर बकेट एंड क्वायन,पिकअप द कप,बैलून शूटिंग गेम,ग्लास एंड बॉल गेम,ग्लास पिरामिड गेम,टिक-टैक-टो गेम,बच्चों एवं अभिभावकों का क्रिकेट मैच, टग ऑफवॉर,तीरंदाजी,निशानेबाज़ी,घुड़सवारी इत्यादि के साथ- साथ मिक्की माउस, और झूलों का भी आनंद उठाया |

इस अवसर पर सभी के विशेष आकर्षण क केंद्र रहा नेल आर्ट एवं मेहंदी कार्नर | सभी ने कार्निवाल का आनंद उठाया और खेल प्रतियोगिताओं में भागीदारी कर ढ़ेरों पुरस्कार जीते |

इस कार्यक्रम में विद्यालय के चेयरमैन दीपक बजाज, प्रबंध निदेशक मनोज बजाज ,कार्यकारी निदेशक निदेशक श्यामसुंदर बजाज ,निदेशिका मंजू बुधिया,निदेशिका राधिका बजाज , प्रधानाचार्य आशीष सक्सेना ,उपप्रधानाचार्या प्रियंका मुखर्जी अतिथि अभिभावक वृंद एवं बच्चों के साथ ही अपने विद्यालय के समस्त शिक्षकों की गरिमापूर्ण उपस्थिति रही|

कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाच्रार्य आशीष सक्सेना जी ने धन्यवाद ज्ञापन किया| कार्यक्रम का संचालन सिम्रित कौर एवं निहारिका भारद्वाज ने किया|

*भक्तों ने गाजे बाजे के साथ निकाली शिव बारात*

शिवकुमार जायसवाल

सकरन (सीतापुर) मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के अवशर पर गाजे बाजे के साथ निकाली गयी शिव बारात जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालु भक्तगण मौजूद रहे |

सकरन के सोहरिया गांव में नव निर्मित शिव मंदिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के अवशर पर रविवार को गाजे बाजे के साथ शिव बारात निकाली गयी।

यह शिव बारात कस्बा सकरन,कल्ली,पतवारा,बेनीसरांय,गेरूहा,बसंतीपुर होते हुये अकबरपुर के पास सूर्यकुंड स्थित कामेश्वरनाथ मंदिर पहुंची जहां पूजन अर्चन के बाद सोहिरिया स्थित नव निर्मित मंदिर में मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा की गयी।

इस मौके पर सन्तोष कुमार जायसवाल,रामदल राजपूत,अशोक यादव,दिनेश के अलावा भारी संख्या में श्रद्धालु भक्तगण मौजूद थे |

*भारत जोड़ो न्याय यात्रा का रूट व सभा स्थल का कांग्रेसजनों ने किया निरीक्षण*

अशोक कुमार जायसवाल

चंदौली।पीडीडीयू नगर।फरवरी माह में आ रही अखिल भारतीय कांग्रेस के पुर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का रुट व सभा स्थल एंव रात्रि विश्राम की तैयारी का निर्धारण करने के लिए राहुल गांधी की टीम के साथ उत्तर प्रदेश की सीमा नौबत पुर चंदौली से शहर मुगलसराय होते हुए पङाव तक मार्ग का कांग्रेसजनो के साथ निरिक्षण किया गया।

इस मौके पर जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ने बताया कि राहुल गांधी 6700 किलोमीटर की भारत जोड़ो न्याय यात्रा से देश के सभी नागरिकों के अधिकारों को सुनिश्चित करने हेतु आवाज उठा रहे हैं। ऐसे में यह हम सभी का कर्तव्य है कि इस यात्रा में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।

मुगलसराय शहर अध्यक्ष रामजी गुप्ता ने कहा देश की जनता यात्रा पर खूब प्यार बरसा रही है, केंद्र की सत्ता में इण्डिया गठबंधन की सरकार चाह रही है। भारत जोड़ो न्याय यात्रा में उमड़ रही जनसैलाब तानाशाही हुकूमत को ललकार रहा है, अब तानाशाही बर्दाश्त नहीं होगा, अब लोकतंत्र की हत्या बर्दाश्त नहीं होगा, अब तानाशाही हुकूमत के खिलाफ मिलकर लड़ाई लड़ेंगे।

उक्त दौरन राहुल की टीम के साथ निरिक्षण के दौरान जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी, शहर अध्यक्ष,रामजी गुप्ता प्रदेश उपाध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह, विश्व विजय सिंह,मकसूद खां,प्रदेश महासचिव सरिता पटेल,देवेंद्र प्रताप सिंह,प्रदेश सचिव जितेंद्र पासवान, आंनद शुक्ल,नारायण मुर्ति ओझा, राजेश्वर सिंह, राघवेंद्र चौबे,मधुराय, भवानी शरण सिंह,अरूण द्विवेदी,प्रदीप पांडेय,माधवेंद्र मुर्ति ओझा,अकील अहमद, मो•आसिफ,रजनीकांत पांडेय, रामानंद यादव,विजयी तिवारी,मुनीर खान,गोपाल पटेल,प्रताप पांडेय,गंगा प्रसाद,सतेंद्र उपाध्याय,नरेन्द्र तिवारी, सुजीत सिंह, गुलाब राम,बाबा गोंड, बिनोद गणित, आदि कांग्रेसजन उपस्थित थें।

*भाजपा नेता सूर्यमुनि तिवारी ने किया स्मार्ट फोन का वितरण पठन पाठन होगा आसान*

अशोक कुमार जायसवाल

चंदौली।आज बबुरी क्षेत्र के दुर्गा गर्ल्स डिग्री कॉलेज में स्मार्ट फोन वितरण किया। विद्यालय के 82 मेधावी छात्राओं को स्मार्ट फ़ोन मिला । मुख्य अतिथि भाजपा नेता सूर्यमुनि तिवारी रहे। भाजपा नेता सूर्यमुनि तिवारी ने कहा कि स्मार्ट फोन का सही दिशा में उपयोग करे वर्तमान सरकार शिक्षा के प्रति संवेदनशील है साथ ही युवाओं को तकनीकी शिक्षा से जोड़ने के लिए वितरण कर रही है।

इस तरह की योजनाएं वर्तमान समय में अनिवर्यता है सरकार इस दिशा में आगे भी प्रतिबद्ध रहेगी शिक्षा एक ऐसा सशक्त माध्यम है जिस माध्यम से विद्यार्थी अपना भविष्य तय करता है शिक्षा के माध्यम से ही व्यक्ति अपना सर्वांगीण विकास करता है शिक्षा एक अमूल्य निधि है केन्द्र में मोदी सरकार व प्रदेश में योगी सरकार ऐसी योजनाओं के लिए सरकार विद्यार्थियों के लिए सदैव तत्पर है।

इस मौके पर भाजपा नेता सूर्यमुनि तिवारी, डॉ शंभूनाथ गोंड, शशांक सिंह, प्रशांत सिंह, अविनाश सिंह, कार्तिके सिंह, पुष्पशंकर पाण्डेय, अजहरुद्दीन, शिवाजी तिवारी, दीपमाला गुप्ता, बबिता गुप्ता, गायत्री सिंह, चांदनी सिंह, हरिवंश तिवारी,हिमांशु नारायण त्रिपाठी, मोनू पाण्डेय, कामेश्वर तिवारी,सूरज पाण्डेय सहित इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

*बजबजाती नालियों के गंदे पानी से होकर गुजरने को विवश हैं लोग, संबंधित महकमा बना है मुकदर्शक*

अशोक कुमार जायसवाल

पीडीडीयू नगर: पंडित दीनदयाल उपाध्याय क्षेत्र के मुगलचक वार्ड 9 में जलनिकासी की व्यवस्था ध्वस्त चुकी है। जहां मोदी योगी के स्वच्छ भारत अभियान का पलीता लगती पीडीडीयू नगर पालिका प्रशासन। वार्ड नंबर 9 अटकहवा स्तिथ घरों में गंदा पानी बह रहा जिससे मोहल्लेवासियों की परेशानी बढ़ गई है। इसको लेकर कई बार नगर पालिका प्रशासन व जनप्रतिनिधियों से अवगत कराया गया लेकिन आज तक समस्या का समाधान नहीं हुआ। इससे वार्डवासियों में आक्रोश व्याप्त है।

वार्डवासियों की मानें तो यह समस्या काफी दिनों से बनी हुई है। जलनिकासी की व्यवस्था दुरुस्त न होने से घरों का गंदा पानी बहकर गलियों में पहुंचता है। इसकी वजह से गली जलमग्न है। लोगों को आवागमन करने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों के घरों की नालियां बदहाल है जिसकी वजह से पानी निकल नहीं पाता है और ओवरफ्लो कर गली में बहता है। सफाई व्यवस्था भी नदारद है वर्तमान गंदगी की वजह से लोगों का जीना दुश्वार हो गया है।

वार्डवासियों ने नगर पालिका प्रशासन व जनप्रतिनिधियों से तत्काल समस्या का समाधान कराने की मांग की है। चेताया कि यदि जलनिकासी की व्यवस्था दुरुस्त नहीं हुई तो आंदोलन के लिए विवश होंगे। के पूर्व में सभासद से भी शिकायत करने पर अभी भी नाली का पानी का समस्या का समाधान नहीं किया गया और अभी भी जब नए सभासद से भी बोला गया तो उन्होंने कहा की कर देंगे और सभासद टाल मटोल कर रहे हैं आजकल कर देंगे उन्होंने अध्यक्ष से भी अवगत कराया था अध्यक्ष बोली थी कि हम जल्द से जल्द कर देंगे यहां तक की अधिकारियों नगर पालिका के कुंभकरण की सो रहे हैं और वही एक बहुत बड़ी बीमारी का दावत दे रहा है स्वच्छता भारत का अभियान का पारित लगाते हुए आप देख सकते हैं की वीडियो में इस तरह का गंदगी का अंबार लगा हुआ है आखिर कहीं ना कहीं नगर पालिका प्रशासन और अन्य अधिकारियों पर एक बहुत बड़ी सवाल खड़ा होता दिख रहा है।