*जननी है तो जीवन है, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ*
बलरामपुर। उत्तर प्रदेश दिवस एवं राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में एम०पी०पी० इण्टर कॉलेज बलरामपुर में महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के अन्तर्गत जनपद में 10वीं, 12वीं कक्षा में टॉप टेन में स्थान पाने वाली 12 बालिकाओं प्रिन्सी उपाध्याय, शिफा भट्ट, अनुष्का सिंह, नगमा फातिमा, जैनब खान, जोया खान, सृष्टि सिंह, सबरीन खान, असरा सिद्दीकी, तैय्यबा सिद्दीकी, रिंका वर्मा, मुस्कान पटेल, को रू0-5000/- का डमी चेक, शील्ड व प्रशस्ति पत्र देकर विधायक सदर पलटूराम व विधायक तुलसीपुर कैलाश नाथ शुक्ल, जिलाधिकारी बलरामपुर अरविंद सिंह एवं मुख्य विकास अधिकारी बलरामपुर संजीव कुमार मौर्य द्वारा सम्मानित किया गया।
विधायक ने उपस्थित बालिकाओं / जन-सामान्य को सम्बोधित करते हुये कहा गया कि केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं को सशक्त करने के लिए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अन्तर्गत निरन्तर प्रचार-प्रसार हो रहा है।
जिसमें जिला प्रशासन का सराहनीय योगदान रहा है। महिला कल्याण विभाग द्वारा लगातार कार्यक्रमों का आयोजन जनपद में किया जा रहा है। जिला विद्यालय निरीक्षक बलरामपुर द्वारा जनपद में 10वीं एवं 12वीं कक्षा में टॉप टेन बालिकाओं का आभार व्यक्त करते हुये सराहना की। जननी है तो जीवन है, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओl
इस मौके पर उपजिलाधिकारी सदर राजेंद्र बहादुर, जिला विकास अधिकारी गिरीश चंद्र पाठक, जिला प्रोबेशन अधिकारी सतीश चंद्र, उपायुक्त श्रम रोजगार बलरामपुर, उपायुक्त रा०ग्रा० आजीविका मिशन बलरामपुर, गोविन्द राम, जिला विद्यालय निरीक्षक बलरामपुर, श्रेया उपाध्याय जिला पंचायतराज अधिकारी बलरामपुर, एम०पी० सिंह जिला समाज कल्याण अधिकारी बलरामपुर, रागिनी मिश्रा महिला कल्याण अधिकारी, दीपिका तिवारी एवं राधिका मिश्रा, जिला समन्वयक, महिला शक्ति केन्द्र बलरामपुर, अमित कुमार, कनिष्ठ सहायक, जिला प्रोबेशन कार्यालय बलरामपुर, बद्री विशाल तिवारी परामर्शदाता, सुनील कुमार पासवान सामाजिक कार्यकर्ता, एवं जन-सामान्य के लोग उपस्थित रहे। उपस्थित मेधावी छात्राओं तथा जन-सामान्य द्वारा उक्त कार्यक्रम की प्रशन्सा करते हुए हर्ष व्यक्त किया गया।
Jan 26 2024, 14:21
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
8.9k