/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png StreetBuzz *राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश के द्वारा कर्तव्य बोध दिवस का आयोजन किया गया* Chandauli
*राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश के द्वारा कर्तव्य बोध दिवस का आयोजन किया गया*

अशोक कुमार जायसवाल

चंदौली :: लाल बहादुर शास्त्री स्नातकोत्तर महाविद्यालय दीनदयाल उपाध्याय नगर के पं पारसनाथ तिवारी नवीन परिसर में आज दिनांक 24 जनवरी को राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश के द्वारा कर्तव्य बोध दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बोलते हुए महाविद्यालय के प्रबंधक श्री राजेश कुमार तिवारी ने कहा कि व्यक्ति के जीवन में सफलताएं तभी प्राप्त होती हैं जब वह अपने कर्तव्य का सुचारु पूर्वक निर्वाह करता है।

कर्तव्य परायण होने के बाद मनुष्य को शैक्षिक,सामाजिक ,धार्मिक ,राजनीतिक , आर्थिकआदि जीवन के सभी क्षेत्रों में सफलताएं और सम्मान की प्राप्ति होती है।

गीता में भी कर्म की महत्ता को महत्वपूर्ण माना गया है। कर्तव्य का पालन करने वाला व्यक्ति समाज में वंदनीय व पूज्यनीय होता है और समाज में उसका सम्मान भी होता है।शिक्षकों का कर्तव्य अपने छात्रों के हृदय पर से अज्ञानता का आवरण हटाकर उन्हें आदर्शवादी बनाना होता है। प्रो संजय पाण्डेय ने कहा कि जो मनुष्य कर्तव्य के पथ से विचलित हो जाता है, उसका समाज में निरादर होता है।

अपनी कर्तव्यपरायण के कारण महाराणा प्रताप अनेक कष्टों को सहन किया परंतु मुगलों के सामने नतमस्तक नहीं हुए।प्रो अजीत ने कहा कि कर्तव्य परायण व्यक्ति का हमेशा स्वस्थ व सरल होता है और निर्भीकतापूर्वक अपने कार्यों का संचालन करता है।प्राचार्य प्रो उदयन ने कहा कि कर्तव्यपालन व्यक्ति को महापुरुषों की तरह पूजा जाता है।

मनुष्य का सबसे महत्वपूर्ण कर्तव्य है मानवता धर्म का पालन करना और अपने दायित्व का ठीक से निर्वाह करना। इस अवसर पर प्रो अरुण पाण्डेय, डा भावना, डा कामेश, डा पंकज, डा शरद, डा साधना, सुनील, सुरेंद्र,विनीत, अतुल, रणजीत आदि उपस्थित रहे।

*बिना फिटनेश के स्कूल वाहनों का संचालन न होने पर संबंधित स्कूल के खिलाफ कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी:जिलाधिकारी*

अशोक कुमार जायसवाल

चंदौली।जिलाधिकारी निखिल टी.फुंडे की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति/लोक निर्माण विभाग के सड़को की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।बैठक में जिलाधिकारी द्वारा सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी को निर्देश दिया कि समस्त विद्यालयो के वाहन फिटनेस की जॉच एवं चालक का स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण योजनाबद्व तरीके से कराये तथा सभी व्यवसायिक वाहनो का फिटनेस की जॉच कराया जाय विना पंजिकृत वाहनो का चेकिग कराकर नियमानुसार कार्यवाही किया जाय।किसी भी दशा में बिना फिटनेश के किसी भी स्कूलों द्वारा वाहनों का संचालन न किया जाय अन्यथा की स्थिति में वाहन के साथ संबंधित स्कूल पर भी कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।

ओवर लोंडिग/गलत नम्बर प्लेट विना एचएसआरपी लगे वाहन,सडक के किनारे खडे अवैध वाहनो एवं रेट्रोरिफलेक्टिव टेप की चेंकिग किया जाय।साथ ही ब्लैक स्पाट को चिन्हित करते हुवे उसपर नियमानुसार कार्यवाई सुनिश्चित करे।लोक निर्माण विभाग के सड़को की समीक्षा के दौरान निर्माणाधीन सड़को पर निर्माण कार्य में धीमी गति प्राप्त होने पर जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था पर निर्धारित अर्थ दण्ड लगाने का निर्देश अधिoअभिo पीडब्ल्यूडी को दिया। साथ ही कार्यदाई संस्था को निर्धारित समय सीमा में कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया।बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी,सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी,जिला विद्यालय निरीक्षक,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग सहित अन्य संबंधित उपस्थित रहे।

*राष्टीय मतदाता दिवस के अवसर पर दिलाई पुलिसकर्मियों को शपथ*

अशोक कुमार जायसवाल

चन्दौली पुलिस द्वारा महेन्द्र टेक्निकल इंटर कालेज ग्राऊंड में आगामी गणतंत्र दिवस 2024 के अवसर पर फुल ड्रेस रिहर्सल किया गया।इस पूर्वाभ्यास का निरीक्षण डा. अनिल कुमार,पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा किया गया।गणतंत्र दिवस 2024 की परेड में कुल 06 टोलिया सहित पैंथर दस्ता (मोटरसाइकिल)रेडियो संचार प्रणाली दस्ता,बुलेटप्रूफ दस्ता,यूपी-112,फील्ड यूनिट, बज्र वाहन,फायर सर्विस,एसओजी टीम,डाग स्क्वॉड,एंटी रोमियों दस्ता, महिला कल्याण विभागवार, ग्राम्य विकास विभाग को शामिल किया गया है।

परेड का नेतृत्व प्रथम कमांडर के रूप में रघुराज क्षेत्राधिकारी सकलडीहा,द्वितीय कमांडर, उपनिरीक्षक सत्येन्द्र कुमार, तृतीय कमांडर उपनिरीक्षक राधाकृष्ण यादव द्वारा परेड की कमान संभाली गई।सभी टोलीयों व दस्तों ने जोश और जुनून के साथ पूर्वाभास में हिस्सा लिया,सभी टोलिया पुलिस बैंड की धुन पर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देते हुए देशभक्ति के जज्बे के साथ मंच से गुजर कर परेड एलाइमेंट पर खडी हुयीं, तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा कर्तव्य निष्ठा की शपथ दिलाई गई।इसी क्रम में "राष्ट्रीय मतदाता दिवस" के अवसर पर पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा महेन्द्र टेक्निकल इंटर कालेज ग्राऊंड में समस्या पुलिसकर्मियों को शपथ दिलाई गई।

जयंती पर याद किए गए नेता जी सुभाष चंद्र बोस

अशोक कुमार जायसवाल

चंदौली/डीडीयू नगर।तुम मुझे खून दो मैं तुम्हे आजादी दूंगा भारत की स्वाधीनता की लड़ाई लड़ने वाले महान व्यक्ति सुभाष चंद्र बोस जिसने यह नारा दिया था आज उनके जयंती के अवसर पर उन्हें याद किया जा रहा है। इसी क्रम में मुगलसराय शहर कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में कांग्रेसजनो ने नगर के सुभाषपार्क स्थित सुबास चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजली अर्पित की गई ।

इस दौरान शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रामजी गुप्ता ने कहा नेताजी सुभाषचंद्र बोस का स्वतंत्रता आंदोलन में जो अग्रणी भूमिका है। उसे कभी भुलाया नही जा सकता। भारत के इतिहास में उनका नाम स्वर्णाक्षरों में अंकित है। उन्होंने आज़ाद हिंद फ़ौज की स्थापना की थी। अंग्रेज उनके पराक्रम से थर्राया करते थे। “तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आज़ादी दूंगा” का नारा देकर देशवासियों में ऊर्जा भरने वाले जननायक सुभाष चंद्र बोस है।

कार्यक्रम में मुख्यरूप से आंनद शुक्ल, बृजेश गुप्ता, शाहिद तौसिफ, औसाफ अहमद, दयाराम पटेल, दशरथ चौहान , विजय गुप्ता, कमरुल बारी, सतपाल सिंह, नेहाल अख्तर, तारिक अब्बास, संजय मिश्रा, मृत्युंजय शर्मा, मोहन गुप्ता, असद एकबाल, मेवालाल पटेल, चन्द्र भूषण श्रीवास्तव, प्रमोद अग्रहरी, शिवेंद्र लाल चक्रवर्ती, सहदेव जायसवाल आदि कांग्रेसजन उपस्थित थे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता शहर अध्यक्ष रामजी गुप्ता व संचालन कमरूल बारी ने किया।

*अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जिले में अलर्ट जारी*

अशोक कुमार जायसवाल

चंदौली।पीडीडीयू नगर राम जन्मभूमि अयोध्या में 22 जनवरी को होने जा रही प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जिले में सतर्कता बढ़ा दी गई है। जगह-जगह पर पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है और सार्वजनिक स्थानों पर चेकिंग शुरू कर दी गई है।

पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार के निर्देशन में अ0पु0अधी0 विनय कुमार सिंह और समस्त क्षेत्राधिकारी द्वारा अपने अपने क्षेत्रों में आपसी सौहार्दपूर्ण माहौल बनाये रखने तथा आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास एवं सुरक्षा का एहसास कराते हुये जनसंवाद भी स्थापित किया एवं भारी पुलिस बल के साथ पैदल गश्त किया गया। उन्होंने आपस में सौहार्द बनाये रखने के लिए लोगों से अपील की ।

साथ ही सीमा से सटे क्षेत्र के थाना के प्रभाारियों चौकसी बरतने के निर्देश दिए हैं। अ0पु0अधी0 विनय कुमार सिंह ने बताया कि अयोध्या में होने जा रही प्राण प्रतिष्ठा को लेकर 22 जनवरी को लेकर जिले में अलर्ट जारी कर दिया गया है।

पुलिस हर व्यक्ति की गतिविधियों पर नजर रखे हुए है।पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों पर आने जाने वाले लोगों की चेकिंग कर उनसे पूछताछ की।प्राण प्रतिष्ठा के दिन कोई भी व्यक्ति अराजकता फैलाने वाली पोस्ट नहीं डालेगा। जिसके लिए सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है।

चन्दौली पुलिस आप सभी जनपद वासियों से निवेदन करता है कि शांतिपूर्ण ढंग से पूजा अर्चना करके भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा की खुशी मनाएंगे।यदि किसी व्यक्ति ने इस दौरान अराजकता फैलाने का प्रयास किया तो पुलिस उसके विरोध कठोर कार्रवाई करेगी।

गांव के गलियारों से लेकर शहर तक पुलिस नजर लगाए हुए है।ऐसे में यदि कोई व्यक्ति गड़बड़ी फैलाने का प्रयास करेगा तो उसे तत्काल गिरफ्तार किया जाएगा।

*राजकीय आईटीआई रेवसा में अब 13 ट्रेडों की होगी पढ़ाई, बना हाईटेक, चार ट्रेड टाटा ने किए स्थापित, केंद्रीय मंत्री ने किया लोकार्पण*

अशोक कुमार जायसवाल

चंदौली।जनपद चंदौली के रेवसा में हाइवे से सटे राजकीय आईटीआई अब माडल और हाईटेक आईटीआई संस्थान बन गया है।

केंद्रीय मंत्री व स्थानीय सांसद डा. महेंद्रनाथ पांडेय ने माडल आईटीआई उच्चीकरण राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान रेवसां का रविवार को लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि माडल आईटीआई में अब 13 ट्रेड में पढ़ाई होगी। इसमें चार ट्रेड टाटा की ओर से स्थापित किए गए हैं। केंद्रीय मंत्री ने इस अवसर पर सरकार के कार्यों व नीतियों का बखान किया।

अपने संबोधन में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि चंदौली में अब मॉडल/हाईटेक आईटीआई है। वर्तमान में 13 ट्रेड में यहां पढ़ाई हो रही है। चार ट्रेड टाटा की ओर से स्थापित किए गए हैं।

कहा कि पहली बार एक्जाम वाराणसी की बजाय इसी संस्थान में कराया गया। इस समय आईटीआई में 416 बच्चे पंजीकृत हैं। पिछले कुछ महीने के अंदर लगभग 2500 छात्र/छात्राओं को रोजगार मेले के माध्यम से रोजगार दिया गया।

उन्होंने कहा कि चंदौली पांच विकसित लोकसभा सीटों में शामिल हो गया है। केंद्र व प्रदेश सरकार समाज के सभी वर्गों के हित में काम कर रही है।

विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम सरकार आपके द्वार भावना का साकार रूप है। मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल ने जनपद के अन्य विकास कार्यों के साथ राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के उच्चीकरण के लिए केंद्रीय मंत्री का आभार जताया।

इस दौरान सीडीओ एसएन श्रीवास्तव, भाजपा जिलाध्यक्ष काशीनाथ सिंह व अन्य जनप्रतिनिधिगण, प्राचार्य मॉडल आईटीआई रेवसा एवं छात्र/छात्राएं उपस्थित रहे।

*नगर में मंदिरों की सफाई के साथ की गई विद्युत झालरों से सजावट*

अशोक कुमार जायसवाल

चंदौली/डीडीयू नगर। अयोध्या में 22 जनवरी को मंदिर में श्रीराम के मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के साथ नगर सहित आस पास के मंदिरों को भी आलोकित किया जा रहा है।

क्षेत्र के मंदिरों की साफ सफाई के साथ साज सज्जा किया जा रहा है। मंदिरों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा।

मर्यादा पुरुषोत्तम राम के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर अयोध्या में ही नहीं बल्कि नगर के साथ साथ गांव में भी उत्सव का माहौल बना हुआ है। मंदिरों में साफ सफाई के साथ-साथ दीपोत्सव मनाने की तैयारी जोरों पर चल रही है।

वहीं नगर के कैलाशपुरी, कालीमहाल,रवि नगर, गल्लामंडी,लाठ नंबर एक,दो,जीटी रोड स्थित काली मंदिर,चकिया चंदौली तिराहा, डीजल कालोनी, लोको कालोनी, न्यू सेन्ट्रल कालोनी,मानस नगर,गया कालोनी आदि क्षेत्रों में मंदिरों की सजावट की गई।

मंदिर की साफ सफाई के साथ-साथ भव्य रूप से सजाने का भी काम किया जा रहा है। वहीं तारापुर स्थित बुढ़िया माई मंदिर प्रांगण की साफ सफाई के साथ-साथ भव्य रूप से सजाने का काम किया गया है।

इसके उपरांत सोमवार को मंदिर परिसर में भजन कीर्तन के अलावा प्रसाद वितरण का भी कार्यक्रम किया जाएगा। इस मौके पर आयोजन कुंज बिहारी सिंह, अरुण मिश्रा, अमन तिवारी डिंपल, झुनझुन तिवारी आदि लोग शामिल रहे।

*सर्द हवाओं के बीच ठंड में ठिठुरते हुए यात्रियों को करना पड़ता है ट्रेनों का इंतजार,यात्री हाल में न हीटर और नहीं बनाया गया रैन बसेरा*

अशोक कुमार जायसवाल

चंदौली/डीडीयू नगर।ठंड और कोहरे ने ट्रेनों की चाल बिगाड़ दी है। ट्रेनें घंटों देरी से चल रही है। रविवार को भी राजधानी और दुरंतो जैसी महत्वपूर्ण ट्रेनें भी आठ से दस घंटे की देरी से स्थानीय रेलवे स्टेशन पर पहुंची।

स्टेशन के यात्री हाल में हीटर की व्यवस्था नहीं की गई है और नही बाहर में रैन बसेरा बनाया गया है। ऐसे में यात्रियों को सर्द हवाओं के बीच ठंड में ठिठुरते हुए ट्रेनों का इंतजार करना पड़ा।

ट्रेनों की लेट लतीफी से सबसे अधिक परेशानी दूर दराज से ट्रेन पकड़ने आने वालों को हो रही है। ट्रेनों की टाइमिंग बताने वाली एप पहले तो ट्रेनों के आने का समय सही दिखा रही है। बाद में आधा आधा घंटे की देरी बढ़ती जा रही है। इस तरह यात्रियों को घंटों इंतजार करना पड़ रहा है।

रविवार को अप की ओर जाने वाली सिकंदराबाद दानापुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस दो घंटे, पुरुषोत्तम एक्सप्रेस दो घंटे, दानापुर एसएमवीटी बेंगलुरू स्पेशल फेयर सवा घंटे, ब्रह्मपुत्र मेल दस घंटे लेट रही। इसी तरह भुवनेश्वर नई दिल्ली तेजस राजधानी एक्सप्रेस डेढ़ घंटे, पाटलिपुत्र एक्सप्रेस दो घंटे, गया आनंद विहार गरीब रथ एक्सप्रेस चार घंटे, सिकंदराबाद दानापुर स्पेशल फेयर गंगा पुष्कर स्पेशल नौ घंटे देर से आई।

इसी तरह डाउन की ओर जाने वाली गया गरीब रथ एक्सप्रेस साढ़े 11 घंटे, मगध एक्सप्रेस नौ घंटे, पुरुषोत्तम एक्सप्रेस दस घंटे लेट रही। वहीं कोटा पटना एक्सप्रेस सवा चार घंटे, पंजाब मेल सवा तीन घंटे, जोधपुर एक्सप्रेस चार घंटे, नेताजी एक्सप्रेस पौने पांच घंटे विलंबित रही। फरक्का साढ़े सात घंटे, बारमेड़ हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस साढ़े चार घंटे, सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस साढ़े चार घंटे, सीमांचल एक्सप्रेस पांच घंटे लेट रही। वहीं दून एक्सप्रेस आठ घंटे, नीलांचल एक्सप्रेस ढाई घंटे, गंगा सतलज एक्सप्रेस साढ़े पांच घंटे, एसएमवीटी बेंगलुरू दानापुर स्पेशल फेयर साढ़े 11 घंटे, महाबोधि एक्सप्रेस आठ घंटे की देरी से चली।

वहीं ठंड और कोहरे के कारण अप प्रथम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एक्सप्रेस निरस्त रही संदीप कुमार पत्रकार।

*वर्ष 1947 में देश को राजनीतिक आजादी मिली थी, लेकिन अब श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही देश को सांस्कृतिक स्वतंत्रता मिलने जा रही है: योग

लखनऊ । प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने आए संतों ने रविवार को राम की पैड़ी पर प्रेस वार्ता की। इस दौरान श्रीराम जन्मभूमि मंदिर आंदोलन से लेकर देश के साधु संतों के योगदान और राजनीति पर संतों ने बात की। योगगुरु रामदेव ने वार्ता की शुरुआत करते हुए कहा कि वर्ष 1947 में देश को राजनीतिक आजादी मिली थी, लेकिन अब श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही देश को सांस्कृतिक स्वतंत्रता मिलने जा रही है। इसका सभी देशवासी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 

उन्होंने प्राण प्रतिष्ठा के मुहूर्त को लेकर कहा कि मंदिर निर्माण स्वयं प्रभु की इच्छा से हो रहा है और प्राण प्रतिष्ठा जब श्रीराम की हो तो सभी मुहूर्त दिव्य हो जाते हैं। इससे जुड़े सवाल करने वाले लोग अज्ञानी हैं। वहीं वार्ता में मौजूद साध्वी ऋतंभरा ने मंदिर आंदोलन के दिनों को याद करते हुए कहा कि प्राण प्रतिष्ठा हो रही है, लोग पूछते हैं कि इसका श्रेय किसे दिया जाए।

*नन्हे फरिश्ते अभियान के तहत आरपीएफ ने दो नाबालिक लड़कियों को किया रेस्क्यू*

अशोक कुमार जायसवाल

चंदौली ।पीडीडीयू नगर रविवार को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट डीडीयू के सहायक उप निरीक्षक उमा कांत राम साथ स्टाफ के द्वारा की जा रही गस्त के दौरान डीडीयू जंक्शन के प्लेटफार्म न.03-04 पर करीब 16 वर्षीया दो नाबालिक लड़कियां अकेले बैठी हुई पाई गई जिससे पूछने पर उन्होने अपना- अपना नाम- पता बताया साथ ही यह कहा कि वे दोनो घर से नाराज होकर अपने-अपने घरों पर बिना बताए आ गए हैं।

आरपीएफ थाना डीडीयू के प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत के दिशा निर्देश के अनुसार आरपीएफ के अधिकारी ने महिला आरक्षी मोनिका पदम् की उपस्थिति में बाल सहायता केंद्र पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंकशन के तत्काल तैनात स्टाफ से दोनो बच्चियों का काउंसलिंग करवाया और बच्चियों के बताए अनुसार उनके घरों को सूचित करते हुए अग्रिम कार्यवाही हेतु दोनो नाबालिक लड़कियों को बाल सहायता केंद्र डीडीयू के ऑन ड्यूटी स्टाफ सुजीत कुमार को सुपूर्द किया गया।