/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png StreetBuzz *भाजपा नेत्री ने संभा माई मंदिर में चलाया सफाई अभियान* Chandauli
*भाजपा नेत्री ने संभा माई मंदिर में चलाया सफाई अभियान*

अशोक कुमार जायसवाल

चंदौली।डीडीयू नगर- अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम प्रस्तावित है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम से पहले एक हफ्ते तक देश के सभी मंदिरों पर साफ-सफाई का अभियान छेड़ा है। इसी क्रम में पीडीडीयू नगर के यूरोपीयन कॉलोनी स्थित जय सम्मा माई मंदिर में भाजपा जिला मंत्री किरण शर्मा ने पीएम मोदी के आह्वान पर सफाई अभियान की शुरुआत की।

किरण शर्मा सहित कई भक्तो ने मंदिर में झाड़ू-पौछा लगाया। साथ में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग, साधु संतों और किरण मंदिर के कर्मचारियों ने सफाई अभियान में हिस्सा लिया।

किरण शर्मा जिला मंत्री ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व 22 जनवरी तक देश के तीर्थ स्थानों एवं मंदिरों में साफ-सफाई व स्वच्छता अभियान चलाने की अपील की है।

इसी क्रम में आज मंदिर में और उसके आसपास स्वच्छता अभियान चलाया गया है। यह भी बताया कि दरअसल, 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की योजना भाजपा, संघ, विश्व हिंदू परिषद व इसके अनुषांगिक संगठनों ने बहुत ही व्यापक बनाई है। वह चाहते हैं कि इस दौरान हर भारतीय 22 जनवरी के कार्यक्रम से सीधा जुड़े, इसलिए पूरे देश के मंदिरों में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का टीवी के जरिए सीधा प्रसारण किया जाएगा।

मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना की जाएगी। पीएम मोदी चाहते हैं कि 22 जनवरी को जब लोग मंदिरों में जुटें तो उन्हें गंदगी से परेशानी न झेलनी पड़े।

*दहशत का पर्याय बने बावरिया गिरोह के आठ सदस्य पुलिस मुठभेड़ में घायल*

अशोक कुमार जायसवाल

चंदौली। जिले में सिलसिलेवार लूट की घटना को अंजाम देकर दहशत का माहौल पैदा करने वाले बावरिया गिरोह के सदस्यों का चंदौली पुलिस ने दो अलग – अलग स्थानों पर इनकाउंटर किया है।

गुरुवार की अलसुबह पहले सकलडीहा, सैयदराजा एवं चंदौली पुलिस ने घेराबंदी कर मुठभेड़ की घटना को अंजाम दिया फिर अलीनगर पुलिस ने घेराबंदी कर बावरिया गिरोह के कुल आठ सदस्यों का हाफ इनकाउंटर किया।

इस दौरान बावरिया गिरोह के शातिर सदस्यों ने भी पुलिस फोर्स को टारगेट किया, दोनों तरफ से जमकर गोलियां तड़तड़ाईं। पुलिस की फायरिंग से बावरिया गिरोह के कुल आठ सदस्यों घायल हुए जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल भेज दिया गया। इस हाफ इनकाउंटर में बावरिया गिरोह के कुछ सदस्य अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे।

विदित हो की इस गिरोह ने सबसे पहले चतुर्भुजपुर स्थित एक आभूषण की दुकान को निशाना बनाया था, फिर दस जनवरी को अलीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत पंचफेड़वा स्थित आवासीय दुकान में लूट की घटना कारित करने के मसूबे से घूंसकर पिता – पुत्र पर जानलेवा हमला कर जनपद में दहशत का माहौल पैदा कर दिया था। सकलडीहा क्षेत्र में बदमाशों से मुठभेड़ की घटना की सूचना मिलते ही मौके पर एएसपी विनय कुमार सिंह, सीओ सकलडीहा रघुराज, सीओ सदर राजेश कुमार राय मयफोर्स पहुंच गए।

बता दें कि सर्वप्रथम भोजापुर रेलवे क्रॉसिंग से सकलडीहा रेलवे स्टेशन जाने वाले मार्ग पर देशी शराब की दुकान के समीप स्थित बगीचे में बावरिया गिरोह की मौजूदगी की भनक सकलडीहा पुलिस को लगी। सकलडीहा थाना प्रभारी राजीव सिंह ने एसपी को सूचना दी तो सैयदराजा और सदर पुलिस भी आपरेशन में शामिल हुई।

संयुक्त टीम जैसे ही बदमाशों के निकट पहुंची तो बावरिया गिरोह के शातिर सदस्यों ने भागते हुए पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया। पुलिस टीम की जवाबी फायरिंग में चार बदमाशों के पैर में गोली लगी। पुलिस ने घायल बदमाशों बाबू सिंह, बिजेंद्र, महेंद्र और लालू निवासी थाना मिलकिया जिला शाहजहांपुर को सकलडीहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया और प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भिजवाया।

वहीं दूसरी तरफ अलीनगर पुलिस को सूचना मिली कि कैली में बदमाशों का गिरोह किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा है। अलीनगर थाना प्रभारी शेषधर पांडेय की सूचना पर सीओ मुगलसराय अनिरुद्ध सिंह ने मोर्चा संभालते हुए मयफोर्स घेराबंदी शुरू कर दी। पुलिस टीम ब्रिज के पास पहुंची तो बदमाशों ने पुलिस पर फायर झोंक दिया। पुलिस ने जवाबी फायरिंग करते हुए हाफ इनकाउंटर में चार बदमाशों को धरदबोचा।

घायल बदमाशों को भोगवारा स्थित सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। पकड़े गए बदमाशों में पर्वत गोसाईं, मोहनपाल, महिपाल और बाबू गोसाई शामिल हैं जो शाहजहांपुर के निवासी बताए जा रहे हैं। बता दें कि गिरोह जनपद में पिछले करीब एक – दो महीने से सक्रिय था। दिन में कागज के बने फूलों को बेचने के बहाने रेकी करते थे और रात में निशाना बनाकर लूट की वारदात को अंजाम देते थे। पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों को पकड़ने में जुटी है।

घायल बदमाशों का जिला अस्पताल में इलाज जारी, सामान्य है स्तिथि…

सकलडीहा थाना पुलिस द्वारा बावरिया गिरोह के शातिर सदस्यों का हाफ एनकाउंटर करने के बाद घायल अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डा राजेश वर्मा ने बताया कि चार बदमाश घायल अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराएं गए हैं। उपचार चल रहा है, स्तिथि सामान्य है।

पुलिस अधीक्षक डॉअनिल कुमार

*PM मोदी के आह्वान पर मंदिर स्वच्छता अभियान शुरू, बीजेपी राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह ने हाथ में उठाई झाड़ू*

अशोक कुमार जायसवाल₹३

चंदौली- अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम से पहले एक हफ्ते तक देश के मंदिरों में सफाई अभियान छेड़ने का आह्वान किया था। भाजपा राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह ने पीएम मोदी के आह्वान पर सफाई अभियान की शुरुआत कर दी है।

 बीजेपी राज्यसभा सांसदयं दर्शना सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष काशीनाथ सिंह और मंडल अध्यक्ष अनुराग मौर्य सहित कई भक्तो ने जनपद चंदौली के ग्राम-चांदीतारा स्थित वेद व्यास मंदिर में झाड़ू-पौछा लगाया। साथ में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग, साधु संतों और मंदिर के कर्मचारियों ने सफाई अभियान में हिस्सा लिया।

बीजेपी राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व 22 जनवरी तक देश के तीर्थ स्थानों एवं मंदिरों में साफ-सफाई व स्वच्छता अभियान चलाने का अपील किया है।

 इस निमित्त ग्राम चांदीतारा स्थित वेद व्यास मंदिर में और उसके आसपास स्वच्छता अभियान चलाया गया है। यह भी बताया कि दरअसल, 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की योजना भाजपा, संघ, विश्व हिंदू परिषद व इसके अनुषांगिक संगठनों ने बहुत ही व्यापक बनाई है।

 वह चाहते हैं कि इस दौरान हर भारतीय 22 जनवरी के कार्यक्रम से सीधा जुड़े, इसलिए पूरे देश के मंदिरों में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का टीवी के जरिए सीधा प्रसारण किया जाएगा।

 मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना की जाएगी। पीएम मोदी चाहते हैं कि 22 जनवरी को जब लोग मंदिरों में जुटें तो उन्हें गंदगी से परेशानी न झेलनी पड़े।

*चंधासी कोयला मंडी में धूल और कुहासा से राहगीर गिर कर हो रहे चोटिल*

अशोक कुमार जायसवाल

चंदौली।चंधासी एशिया की सबसे बड़ी चंधासी कोयला मंडी धूल गर्दा को लेकर पहले से ही बदनाम थी इन दिनों और भी बदनाम हो गई है। पड़ाव से गोधना मोड़ तक बन रहे फोर लेन व सिक्स लेन रोड में मिट्टी ढुलाई के कारण चंधासी कोयला मंडी में धूल और मिट्टी का अंबार लगा है उपर से कुहासा भी गीर रहा है जिसके कारण राहगीरों को साफ तौर पर दिखाई नहीं पड़ता है और वाहनों के चपेट में आकर हादसे का शिकार हो रहे हैं।

कितने राहगीर तो बाहरी होते हैं जो कानूनी पचड़े में न पड़ने के कारण वो शिकायत करने की जहमत भी नहीं उठाते बहुत हादसे ऐसे होते है जो गम्भीर चोट होने पर परिजन और शुभचिंतक सभी हॉस्पिटल का रुख कर लेते हैं। बताते चलें कि उक्त मार्ग पर प्रतीदिन हजारों गाड़ियों का आवागमन रहता है जो इन दिनों गुजरना मुश्किल हो गया है।

जिस पर खाना पूर्ति करने के लिए नगर पालिका प्रशासन द्वारा महीने में एक बार दो बार सफाई करा दिया जाता है और सेल्फी लेकर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर डाल दिया जाता हैं जिसके बाद हालात जस का तस रहता है।

आखिर कब मिलेगी इस समस्या से निजात पूर्व में कई समाज सेवी और कई वरिष्ठ पत्रकार लोगों ने प्रमुखता से इस पर खबरें प्रकाशित किया लेकिन आज तक इस समस्या से छुटकारा नहीं मिल सका। इस धूल गर्दे के कारण राहगीरों और कोयला मंडी में 4000 मजदूरों के आंखों में और फेफड़ों में संक्रमण बीमारियों का खतरा बना रहता है।

यदि नगर पालिका प्रशासन और जिला प्रशासन जल्द नहीं चेता तो फिर हो सकता है कोई हादसे का शिकार।

*कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश सचिव के मुगलसराय पहुंचने पर हुआ स्वागत*

अशोक कुमार जायसवाल

पीडीडीयू नगर चन्दौली।मुगलसराय यूथ कांग्रेस आउटरीच सेल के नवनियुक्त प्रदेश सचिव मोहम्मद आसिफ के मुगलसराय पहुंचने पर गल्ला मंडी चौराहे पर कांग्रेस जनों ने जोरदार नारों के साथ उनका माल्यार्पण कर जबरदस्त स्वागत किया।

इस दौरान कांग्रेस जनों ने कहा कि मोहम्मद आसिफ कई सालों से कांग्रेस में छात्रों व युवाओं को जोड़ने का कार्य कर रहे थे,उनकी निष्ठा व पार्टी के प्रति समर्पण को देखते हुए पार्टी ने उन्हें यह पद सौंपा है। जिससे कांग्रेस जनों में काफ़ी हर्ष का माहौल है। इस दौरान कांग्रेस जनों ने मिठाई खिला कर एक दूसरे का मुँह मीठा कराया और खुशी जाहिर किया।

स्वागत के दौरान बृजेश गुप्ता,शाहिद तौसीफ,दयाराम पटेल,डॉक्टर जी के पांडेय,संतोष तिवारी,नवीन पांडेय,नेहाल अख्तर (बाबू) पत्रकार असद इकबाल,अनिल यादव,इसरार कुरैशी,इश्तियाक हुसैन,सोनी कुरैशी,राकेश चौधरी आदि प्रमुख लोग उपस्थित रहे।

*गरीबों की सेवा पुनीत कार्य:-देव भट्टाचार्य*

अशोक कुमार जायसवाल

चंदौली।नियामताबाद शीत लहरी व सर्द हवाओं से कड़कड़ाती ठंड को देखते हुए आज दिन बुधवार को चंदाईत स्थित प्रस्तावित औद्योगिक क्षेत्र में कंबल वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अपर पुलिस अधीक्षक चंदौली विनय सिंह व विशिष्ट अतिथि के रूप में पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के उप जिलाधिकारी विराग पांडेय, रामनगर औद्योगिक एसोसिएशन के अध्यक्ष देव भट्टाचार्य उपस्थित रहे।

मुख्य अतिथि ने कहा कि गरीब निर्धन असहायों को सर्दी से बचाव के लिए कंबल वितरित किया गया। खुले आसमान से नीचे जीवन यापन करने वाले गरीब परिवारों को यह एहसास दिलाया कि समाज में मानवता खत्म नहीं हुई है। विशिष्ट अतिथि पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के उप जिलाधिकारी विराग पांडेय ने कहा कि गरीबों की सेवा पुनीत कार्य है।

कड़कड़ाती ठंड को देखते हुए गरीबों के बीच कंबल वितरण का कार्य सराहनीय है। रामनगर औद्योगिक एसोसिएशन के अध्यक्ष देव भट्टाचार्य ने कहा कि चंदाईत ग्राम सभा में प्रस्तावित औद्योगिक क्षेत्र में सैकड़ो गरीब बुजुर्गों को कंबल वितरित किया गया।वहां पर उपस्थित ग्रामीणों से कहा कि औद्योगिक क्षेत्र बन जाने से हजारों ग्रामीणों को रोजगार मिलेगा और साथ ही चिकित्सा सुविधा का लाभ भी दिलाने का प्रयास किया जाएगा।

इस अवसर पर शशांक केजरीवाल,रुपेश सोंथलिया, आदित्य भट्टाचार्य, संतोष सिंह, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि पचोखर महेंद्र श्रीवास्तव, ग्राम प्रधान चंदाईत प्रतिनिधि सर्वजीत सिंह, अशोक सिंह, पूर्व प्रधान राजेश यादव,पिंटू यादव, उदय बहादुर,प्रमोद सिंह, टिंकू यादव, राम आसरे प्रसाद आदि ग्रामीण उपस्थित रहे।

*कांग्रेस जनों ने महात्मा गांधी के प्रतिमा के पास बैठकर गया राम धुन*

अशोक कुमार जायसवाल

चंदौली ।पीडीडीयू नगर संवाददाता मुगलसराय, शहर कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षअजय राय के निर्देश पर धर्मशाला रोड स्थित गांधी काम्प्लेक्स में स्थापित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रतिमा के समक्ष कांग्रेस जनों ने एकत्रित होकर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया, 15 जनवरी को पार्टी के नेताओं के साथ अयोध्या रामलला का दर्शन करने गए पार्टी के ध्वजवाहक अनोखेलाल तिवारी व कांग्रेसजनो के साथ भाजपा एवं संघ के लोगों द्वारा किये गये ।

 दुर्व्यवहार,अभद्रता,मारपीट,पार्टी के ध्वज का अपमान करने के विरोध में प्रदेशव्यापी कार्यक्रम के तहत आज मुगलसराय में कांग्रेस जनों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रतिमा के पास बैठकर राम धुन गाया जिससे ऐसे आराजक तत्वो को सद्बुद्धि आये।

इस दौरान शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रामजी गुप्ता ने कहा कि संघ और भाजपा के लोग भगवान राम के दर्शनार्थियों के साथ मारपीट, अभद्रता कर रहे हैं, वही देश की प्रमुख राष्ट्रीय पार्टी के ध्वज का अपमान कर अपने घमंड भरी व हारी हुई मानसिकता का परिचय दे रहे हैं, उन्हें इस तरह की घिनौनी हरकत से बाज आनी चाहिए।

 भगवान राम पूरे भारतवासियों के आदर्श हैं, उनके प्रति सबकी आस्था है उनके प्रति आस्थावान लोगों के साथ भाजपा और संघ के लोगों का यह घृणित रवैया पर जनता थू थू कर रहीं है,भगवान राम के दर्शनार्थियों के साथ ऐसे घिनौना कार्य करने वाले दोषियों को तत्काल गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कठोर कार्यवाई किया जाए।

 कार्यक्रम में मुख्य रूप से बृजेश गुप्ता, शाहिद तौसीफ दयाराम पटेल दशरथ चौहान विजय गुप्ता राकेश सिंह संजय मिश्रा नेहाल अख्तर तारिक अब्बास त्रिजा इलियट अनवर सादात मृत्युंजय शर्मा साबिर राइन मोहम्मद नईम इसरार कुरेशी मोहन गुप्ता राम आश्रय शर्मा रामसेवक पटेल अरमान सादात भोला गुप्ता दीपक गुप्ता अलीयार गुप्ता शाहिद भारी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित रहे।

*भगवान परशुराम सेवा समिति के जिला अध्यक्ष बनाए गए जयदीप तिवारी*

अशोक कुमार जायसवाल

चंदौली रविवार को भगवान परशुराम सेवा समिति के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी आनंद उपाध्याय ने बताया कि परशुराम सेवा समिति की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की एक बैठक संपन्न हुई जिसमें सर्वसम्मति से जयदीप तिवारी को समिति का जिला अध्यक्ष, चंदन पांडे को जिला उपाध्यक्ष एवं रवि तिवारी को जिला सचिव मनोनीत किया गया।

समिति के सदस्यों ने नवनियुक्त पदाधिकारीयों का तालियां बजाकर एवं फूल माला पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर नव नियुक्त जिला अध्यक्ष ने कहा की हम तीनों पदाधिकारी समिति के नियमों का पालन करते हुए एवं समिति के उद्देश्य के अनुसार ही कार्य करेंगे एवं अपने ब्राह्मण भाइयों के प्रति सदैव समर्पित रहते हुए जी जान से समिति का निस्वार्थ रूप से सेवा करते रहेंगे।

*एशिया की सबसे बड़ी कोयला मंडी में ठंड से बचाव के लिए कोई इंतजाम नहीं*

अशोक कुमार जायसवाल

चन्दौली।चन्धासी हाड़ कंपाने वाली ठंडी में मजदूर की सुनने वाला कोई नहीं कहने को कोयला मंडी में दो अध्यक्ष है लेकिन सुनने वाला कोई नहीं। आज देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गरीबों के मसीहा के रूप में खड़े हैं तो वहीं मजदूर अपनी गरीबी और मोहताजी पर आसू बहा रहे हैं।

यहां तक कि जिला प्रशासन भी उनकी खोज खबर नहीं ले रहा हैं। जिला प्रशासन अगर जल्द नहीं चेता तो ठंड से हो सकती है कोई अप्रिय घटना। दिनांक 16-01- 2024 को चन्धासी कोयला मंडी लेबर कोल उधोग मजदूर संघ अध्यक्ष केशर सिंह कुशवाहा की अध्यक्षता में लेबरों ने आंदोलन कर नारेबाजी किया,कोयला मंडी अध्यक्ष और जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए मुर्दाबाद के नारे लगाए।

बताते चले की एशिया की सबसे बड़ी कोयला मंडी चन्धासी मंडी में लगभग चार हजार मजदूर काम करते हैं उनका कहना है कि प्रत्येक वर्ष हम लोगों को कंबल और दवा फ्री में वितरण किया जाता था जो आज के समय में कुछ नहीं नसीब हो रहा है। ऐसे में हमलोग मजदूरी करके अपने परिवार की जीविका चलाएं या ठंड का बन्दों बस करें ठंड में हम लोगों के सामने दिन रात गुजारना और मजदूरी करना बहुत बड़ी चुनौती साबित हो रही है।

उनकी मांग है कि अगर हमारे कोयला मंडी के अध्यक्ष और जिला प्रशासन हम लोगों की मदद नहीं करते हैं तो हम लोग आन्दोलन को बाध्य होंगे जिसकी जिम्मेदारी कोल मंडी अध्यक्ष और जिला प्रशासन की होगी।

जिला प्रशासन इस ठंड में कम से कम लकड़ियां गिरवा दे तो हम लोगों को बहुत राहत मिल जाएगी। जबसे चन्धासी कोयला मंडी में दो संगठन बनाया गया है तब से हमलोगों को और भी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। यहां तक मंडी में दिखावे के लिए मुफ्त क्लिनिक खोला गया है उसमें न तो कोई डॉक्टर बैठते हैं न हि कोई दवा मिलती है लेबर सब मार्केट से अपने पैसे से दवा खरीदते हैं।

जिले भर में घूम-घूम कर कम्बल और दवा वितरण कर फोटो खिंचवाने वाले लोगों को अपनी ही मंडी में दिखाई नहीं पड़ता कि कैसे हमलोग दिन रात गुजार रहे हैं। वहीं इस बाबत जब कोयला मंडी के अध्यक्ष धर्मराज यादव से बात हुई तब उन्होंने कहा कि हमारे संगान में जानकारी आपके द्वारा प्राप्त हुई है हम लेबर मेठ से बात करके जहां तक संभव होगा उनकी मदद करेंगे, रहा सवाल लेबरों को फ्री दवा और कम्बल वितरण की बात है तो जिस डिपो में मजदूरी करते हैं उनके डिपो होल्डर की जिम्मेदारी होती हैं उसके बाद भी हमलोग प्रयास करके कोई न कोई व्यवस्था करेंगे।

आखिर जिला प्रशासन क्यों नहीं ले रहा है इनलोगों की खोज या फिर सरकार की छवि को यूंही करते रहेंगे धुमिल। अब देखने वाली बात होगी लेबरों को कब मिलेगा इंसाफ। आंदोलन करने वालों में मजदूर संघ के अध्यक्ष केशर मेठ, सिकन्दर सिंह, रामनरेश प्रसाद, जय प्रसाद गोपाल मुखिया मेठ डोम मेठ मनू मेठ महेश गजानन्द माधव दीपक आदि मजदूर शामिल रहें।

*यात्री सुरक्षा व यात्री सेवा में मुस्तैद आरपीएफ डीडीयू*

अशोक कुमार जायसवाल 

चंदौली।डीडीयू नगर । गाडी सं 19321 इंदौर पटना एक्सप्रेस में बलरामपुर के गरसा थाना अंतर्गत घोरचढ़ी निवासी इरफान का सामान एक बैग और एक कार्टून उक्त गाड़ी से स्टेशन पर उतरते समय छूट गया। अपने सामान को वापस पाने के लिए रेल मदद के माध्यम से शिकायत की जिसके चलते रेलवे सुरक्षा बल थाना डीडीयू के अधिकारी और स्टाफ तत्परता दिखाते हुए उनका सामान उस ट्रेन से उनके बताएं अनुसार उतार कर पोस्ट पर लाये और उनको इस बावत सूचित किये।

 उक्त बैग लेने इरफान रेलवे सुरक्षा बल थाना पहुंचे तब उन्हें उनका सामना सुपुर्द किया गया।इरफान के मुताबिक वह उज्जैन से लखनऊ तक यात्रा कर रहे थे और जब लखनऊ उतरे तब उनका सामान ट्रेन में ही छूट गया।

 परंतु आरपीएफ की मुस्तैदी और तत्परता के कारण उनका सामान उन्हें वापस मिला जिसकी अनुमानित कीमत करीब 3000/- रुपए है।

यात्री सुविधाओं के मद्देनजर आपरेशन अमानत के तहत यात्रियों के छूटे सामानों को वापस कर आरपीएफ अहम भूमिका निभा रही है।