औरंगाबाद राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर कार्यकर्ता संवाद का किया गया आयोजन
औरंगाबाद राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर शहर के नगर भवन में बुधवार के अपराहन कार्यकर्ता संवाद का आयोजन किया गया। इस कार्यकर्ता संवाद का उद्घाटन खान एवं भूतत्व मंत्री सह प्रभारी मंत्री आलोक मेहता एवं कार्यक्रम में मौजूद रफीगंज विधायक मो. नेहालुद्दीन, नबीनगर विधायक विजय कुमार सिंह उर्फ डबलू सिंह, गोह विधायक भीम सिंह द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर की गई।
कार्यक्रम के दौरान नेताओं ने आगामी लोकसभा एवं विधानसभा के चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं को अभी से ही जुट जाने के प्रति संकल्पित किया और आने वाली चुनौतियों तथा देश में केंद्र सरकार के द्वारा माहौल के बदलने के मंसूबों को नाम करने के उपायों की जानकारी दी।अपने संबोधन में प्रभारी मंत्री ने महागठबंधन सरकार के द्वारा दलितों, शोषितो एवं वंचितों के लिए किए जा रहे कार्यों की जानकारी देते हुए उन्हे समाज के अंतिम पंक्ति तक पहुंचाने की बात कही।
उन्होंने कहा कि हमें विघटनकारी तत्वों के खिलाफ खड़ा होना है और उन्हे आगे बढ़ने से रोकना है।






Jan 17 2024, 21:10
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
56.4k