/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png StreetBuzz *भगवान परशुराम सेवा समिति के जिला अध्यक्ष बनाए गए जयदीप तिवारी* Chandauli
*भगवान परशुराम सेवा समिति के जिला अध्यक्ष बनाए गए जयदीप तिवारी*

अशोक कुमार जायसवाल

चंदौली रविवार को भगवान परशुराम सेवा समिति के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी आनंद उपाध्याय ने बताया कि परशुराम सेवा समिति की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की एक बैठक संपन्न हुई जिसमें सर्वसम्मति से जयदीप तिवारी को समिति का जिला अध्यक्ष, चंदन पांडे को जिला उपाध्यक्ष एवं रवि तिवारी को जिला सचिव मनोनीत किया गया।

समिति के सदस्यों ने नवनियुक्त पदाधिकारीयों का तालियां बजाकर एवं फूल माला पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर नव नियुक्त जिला अध्यक्ष ने कहा की हम तीनों पदाधिकारी समिति के नियमों का पालन करते हुए एवं समिति के उद्देश्य के अनुसार ही कार्य करेंगे एवं अपने ब्राह्मण भाइयों के प्रति सदैव समर्पित रहते हुए जी जान से समिति का निस्वार्थ रूप से सेवा करते रहेंगे।

*एशिया की सबसे बड़ी कोयला मंडी में ठंड से बचाव के लिए कोई इंतजाम नहीं*

अशोक कुमार जायसवाल

चन्दौली।चन्धासी हाड़ कंपाने वाली ठंडी में मजदूर की सुनने वाला कोई नहीं कहने को कोयला मंडी में दो अध्यक्ष है लेकिन सुनने वाला कोई नहीं। आज देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गरीबों के मसीहा के रूप में खड़े हैं तो वहीं मजदूर अपनी गरीबी और मोहताजी पर आसू बहा रहे हैं।

यहां तक कि जिला प्रशासन भी उनकी खोज खबर नहीं ले रहा हैं। जिला प्रशासन अगर जल्द नहीं चेता तो ठंड से हो सकती है कोई अप्रिय घटना। दिनांक 16-01- 2024 को चन्धासी कोयला मंडी लेबर कोल उधोग मजदूर संघ अध्यक्ष केशर सिंह कुशवाहा की अध्यक्षता में लेबरों ने आंदोलन कर नारेबाजी किया,कोयला मंडी अध्यक्ष और जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए मुर्दाबाद के नारे लगाए।

बताते चले की एशिया की सबसे बड़ी कोयला मंडी चन्धासी मंडी में लगभग चार हजार मजदूर काम करते हैं उनका कहना है कि प्रत्येक वर्ष हम लोगों को कंबल और दवा फ्री में वितरण किया जाता था जो आज के समय में कुछ नहीं नसीब हो रहा है। ऐसे में हमलोग मजदूरी करके अपने परिवार की जीविका चलाएं या ठंड का बन्दों बस करें ठंड में हम लोगों के सामने दिन रात गुजारना और मजदूरी करना बहुत बड़ी चुनौती साबित हो रही है।

उनकी मांग है कि अगर हमारे कोयला मंडी के अध्यक्ष और जिला प्रशासन हम लोगों की मदद नहीं करते हैं तो हम लोग आन्दोलन को बाध्य होंगे जिसकी जिम्मेदारी कोल मंडी अध्यक्ष और जिला प्रशासन की होगी।

जिला प्रशासन इस ठंड में कम से कम लकड़ियां गिरवा दे तो हम लोगों को बहुत राहत मिल जाएगी। जबसे चन्धासी कोयला मंडी में दो संगठन बनाया गया है तब से हमलोगों को और भी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। यहां तक मंडी में दिखावे के लिए मुफ्त क्लिनिक खोला गया है उसमें न तो कोई डॉक्टर बैठते हैं न हि कोई दवा मिलती है लेबर सब मार्केट से अपने पैसे से दवा खरीदते हैं।

जिले भर में घूम-घूम कर कम्बल और दवा वितरण कर फोटो खिंचवाने वाले लोगों को अपनी ही मंडी में दिखाई नहीं पड़ता कि कैसे हमलोग दिन रात गुजार रहे हैं। वहीं इस बाबत जब कोयला मंडी के अध्यक्ष धर्मराज यादव से बात हुई तब उन्होंने कहा कि हमारे संगान में जानकारी आपके द्वारा प्राप्त हुई है हम लेबर मेठ से बात करके जहां तक संभव होगा उनकी मदद करेंगे, रहा सवाल लेबरों को फ्री दवा और कम्बल वितरण की बात है तो जिस डिपो में मजदूरी करते हैं उनके डिपो होल्डर की जिम्मेदारी होती हैं उसके बाद भी हमलोग प्रयास करके कोई न कोई व्यवस्था करेंगे।

आखिर जिला प्रशासन क्यों नहीं ले रहा है इनलोगों की खोज या फिर सरकार की छवि को यूंही करते रहेंगे धुमिल। अब देखने वाली बात होगी लेबरों को कब मिलेगा इंसाफ। आंदोलन करने वालों में मजदूर संघ के अध्यक्ष केशर मेठ, सिकन्दर सिंह, रामनरेश प्रसाद, जय प्रसाद गोपाल मुखिया मेठ डोम मेठ मनू मेठ महेश गजानन्द माधव दीपक आदि मजदूर शामिल रहें।

*यात्री सुरक्षा व यात्री सेवा में मुस्तैद आरपीएफ डीडीयू*

अशोक कुमार जायसवाल 

चंदौली।डीडीयू नगर । गाडी सं 19321 इंदौर पटना एक्सप्रेस में बलरामपुर के गरसा थाना अंतर्गत घोरचढ़ी निवासी इरफान का सामान एक बैग और एक कार्टून उक्त गाड़ी से स्टेशन पर उतरते समय छूट गया। अपने सामान को वापस पाने के लिए रेल मदद के माध्यम से शिकायत की जिसके चलते रेलवे सुरक्षा बल थाना डीडीयू के अधिकारी और स्टाफ तत्परता दिखाते हुए उनका सामान उस ट्रेन से उनके बताएं अनुसार उतार कर पोस्ट पर लाये और उनको इस बावत सूचित किये।

 उक्त बैग लेने इरफान रेलवे सुरक्षा बल थाना पहुंचे तब उन्हें उनका सामना सुपुर्द किया गया।इरफान के मुताबिक वह उज्जैन से लखनऊ तक यात्रा कर रहे थे और जब लखनऊ उतरे तब उनका सामान ट्रेन में ही छूट गया।

 परंतु आरपीएफ की मुस्तैदी और तत्परता के कारण उनका सामान उन्हें वापस मिला जिसकी अनुमानित कीमत करीब 3000/- रुपए है।

यात्री सुविधाओं के मद्देनजर आपरेशन अमानत के तहत यात्रियों के छूटे सामानों को वापस कर आरपीएफ अहम भूमिका निभा रही है।

*आरपीएफ पोस्ट डीडीयू में प्रभारी निरीक्षक ने किया समन्वय बैठक*
*अशोक कुमार जायसवाल*

चंदौली ।डीडीयू रेलवे स्टेशन पर आज रेलवे संपत्ति तथा यात्री सुरक्षा में तैनात रेलवे सुरक्षा बल थाना डीडीयू के प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत ने स्टेशन में कार्य कर रहे हैं सफाई कर्मचारी तथा उनके सुपरवाइजर के साथ एक समन्वय बैठक किया ।

जिसमें सफाई कर्मियों के सुपरवाइजर विवेक कुमार,अभिषेक,अजय कुमार,दिलीप कुमार,अजय कुमार,संजय कुमार के साथ साथ करीब 60 से 70 की संख्या में सफाई कर्मचारी भी मौजूद रहे।

उक्त समन्वय बैठक के दौरान आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक के द्वारा आगामी 22 जनवरी को अयोध्या श्री राम मंदिर में श्री राम लला के प्रस्तावित प्राण प्रतिष्ठा समारोह तथा 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मद्देनजर सुरक्षा निवारक उपायों के तौर पर किसी भी तरह का संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु दिखाई देने पर तत्काल आरपीएफ,जीआरपी या ऑन ड्यूटी रेलवे कर्मचारी को सूचना देने का कष्ट करें।

वहीं स्टेशन परिसर को स्वच्छ व साफ-सफाई रखने हेतु मुस्तैद रहने जैसे सुझाव दिए गया। इस दौरान अपने मातहतों के साथ मीटिंग कर यात्री सुरक्षा व संरक्षा के मद्देनजर तत्परता दिखाने हेतू निर्देशित किया गया। यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा हमारी प्रथम प्राथमिकता है इसमें कोताही कत्तई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
*अवध से अक्षत आया है, रघुवर ने हमें बुलाया है*

अशोक कुमार जायसवाल

चन्दौली।पी डी डी यू नगर परिवर्तन योगेश ट्रस्ट द्वारा प्रकाशित अमर संदेश डिजिटल पत्रिका "मेरे प्रभु राम" विशेषांक और मेरे प्रभु राम पर गीत का ऑडियो वीडियो का ज़न लोकार्पण किया गया ।

यह कार्यक्रम दीनदयाल नगर काशी क्षेत्र विश्वकर्मा मन्दिर प्रांगण में मकर संक्रांति वार्षिकोत्सव एवं सहभोज कार्यक्रम के रूप में आयोजित हुआ इस अवसर पर सम्मानित राष्ट्रवादी विचारकों, मातृ शक्तियों और समाजिक साथियों, माननीय नगर विधायक रमेश जायसवाल और स्वयं सेवको के स्नेहिल अपनत्व के बीच किया गया।

इस अवसर पर अवध से अक्षत आया है रघुवर ने हमें बुलाया है - - चलो बुलावा आया है - - गीत का एक ऑडियो वीडियो जारी किया गया. इस गीत के गायक अजय कुमार अकेला संगीतकार दिलीप जायसवाल, शिव सखा एवं गीतकार चंद्रभूषण मिश्रा "कौशिक" को संघ परिवार के पदाधिकारीओ ने श्रीराम सुशोभित अंग वस्त्र दे उनका उत्साहवर्धन किया. और नगर संघचालक संजय अग्रवाल नगर प्रचारक पवन,विश्वकर्मा मन्दिर के ट्रस्टी राकेश ने इस का सामूहिक गान कराकर इसे लोकार्पित किया मंच संचालन ऋषि मिश्रा द्वारा किया गया।

इस अवसर पर अमित चौहान, श्रवण प्रधान, सोनू सिंह, विनीता अग्रहरी, संजय शर्मा,राजेश जायसवाल, लक्ष्मण जायसवाल, सहित सैकड़ों महिलाएं और संघ के साथी उपस्थित रहे।

*कड़ाके की ठंड में असहायों की सेवा ही मानवता की सेवा है:शाहरूख अत्तारी*

अशोक कुमार जायसवाल

चंदौली /पीडीडीयू नगर।गरीब नवाज़ रिलीफ़ फाउंडेशन(दावते इस्लामी इंडिया)की ओर से असहाय व जरुरतमंद लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया। फाउंडेशन से जुड़े लोग हमेशा जरूरतमंद व असहाय लोगों की सेवा में तत्पर रहते हैं। स्थानीय रेलवे स्टेशन,बस स्टैंड,गल्ला मंडी,जीटी रोड, मानस नगर,कसाब महाल चौराहा आदि जगहो पर जरुरतमंदो के बीच कम्बल का वितरण किया गया।

गरीब नवाज़ रिलीफ़ फाउंडेशन से शाहरूख अत्तारी ने कहा कि ठंड के बढ़ते मौसम में गरीब व असहाय की परेशानी को देखते हुए समय पर फाउंडेशन द्वारा मदद पहुंचाई जा रही है जो काफी सराहनीय कार्य है। कड़ाके की ठंड में असहायों की सेवा ही मानवता की सेवा है।सोसायटी संयोजक ने कहा कि सोसायटी हमेशा लोगों की समस्याओं को दूर करने का हर संभव प्रयास करता है।

आगे बताया कि फाउंडेशन द्वारा समय समय पर वृक्षारोपण,राशन वितरण,फ्री मेडिकल कैम्प,गर्मी में पानी की सबील आदि समाज सेवा से जुड़े कार्य किये जाते हैं। इस अवसर पर शाहरूख अत्तारी,सलाउद्दिन अत्तारी, मुफिद अत्तारी,अब्दुल अजीम अत्तारी,शमी अत्तारी,फिरोज अत्तारी,आसीफ अत्तारी, अफजल अहमद अन्य मौजूद रहे।

*पुलिस उप महानिरीक्षक वाराणसी ने थाना प्रभारी व थानाध्यक्षों के साथ की बैठक*

अशोक कुमार जायसवाल

पीडीडीयू नगर/ चंदौली। ओम प्रकाश सिंह पुलिस उप महानिरीक्षक वाराणसी परिक्षेत्र,वाराणसी द्वारा पुलिस लाइन जौनपुर में पुलिस अधीक्षक जौनपुर,डा अजय पाल शर्मा एवं जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारियों व समस्त थाना प्रभारी/थानाध्यक्षों के साथ बैठक की गई।बैठक में द्वारा परिचय प्राप्त किया गया।

तत्पश्चात लंबित विवेचनाओं का निस्तारण,उच्च स्तर से प्राप्त जांच की स्थिति,फुट पेट्रोलिंग, न्यायालय सुरक्षा,माफियाओं एवं पुरस्कार घोषित अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई तथा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी सहित अन्य बिंदुओं के संबंध में समीक्षा की गई।बाद मीटिंग थाना लाइनबाजार व थाना कोतवाली क्षेत्र में पैदल गस्त करते हुए सभी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

*अवैध गांजा व शराब तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाने में जनपदीय पुलिस के दो उपनिरीक्षक को प्रदान किया गया प्रशस्ति-पत्र*

अशोक कुमार जायसवाल

पीडीडीयू नगर(चंदौली) कोतवाली चन्दौली पुलिस टीम द्वारा शंकर मोड से 24 किलो 935 ग्राम नाजायज गांजा के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया था।उपरोक्त गिरफ्तारी व बरामदगी में कोतवाली चन्दौली पर नियुक्त उ0नि0 हरेन्द्र यादव द्वारा साहसिक व सराहनीय कार्य किया गया।

उपनिरीक्षक हरेन्द्र यादव कोतवाली चन्दौली के इस कार्य पर डा.अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक चन्दौली, विनय कुमार सिंह,अपर पुलिस अधीक्षक सदर, क्षेत्राधिकारी सदर राजेश राय पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया वही 22दिसंबर को कोतवाली चन्दौली पुलिस टीम द्वारा शारदा हास्पिटल चन्दौली के पास घेराबन्दी करके 4 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया था।

अभियुक्तों के कब्जे से एक कन्टेनर से 5152 शीशी

अंग्रेजी शराब व एक नेक्सान कार बरामद किया गया था।उपरोक्त गिरफ्तारी व बरामदगी में उ0नि0 रावेन्द्र सिंह चौकी प्रभारी नवीन मंडी थाना कोतवाली द्वारा साहसिक व सराहनीय कार्य किया गया।उपनिरीक्षक रावेन्द्र सिंह,चौकी प्रभारी नवीन मंडी, कोतवाली चन्दौली के इस कार्य पर डा.अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक चन्दौली, विनय कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक सदर, क्षेत्राधिकारी सदर राजेश राय पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।

*मकर संक्रांति के अवसर पर उज्जवल सेवा संस्थान द्वारा किया गया खिचड़ी का वितरण*

अशोक कुमार जायसवाल

चंदौली।चकिया त्रिमुहानी पर मकर संक्रांति के अवसर पर उज्जवल सेवा संस्थान द्वारा प्रत्येक वर्ष की भाती इस वर्ष भी खिचड़ी वितरण का आयोजन भूसा मंडी चकिया त्रिमुहानी के पास किया गया।

यह कार्यक्रम गरीबों एवं असहायों के बीच संस्था द्वारा हर्ष उल्लास के साथ खुशियां बांट करके मनाई जाती है ,जिससे कि गरीबों में व्याप्त धन की कमी के कारण होने वाले असुविधाएं एवं मानसिक कष्ट से वह उभरे रहे।

मौके पर मौजूद संस्थापक/सचिव सुजीत सिंह से ने बताया कि अभी भी हमारे समाज में प्रत्येक त्यौहार पर कुछ ऐसे भी तकबेके लोग हैं ,जो की त्योहारों पर धन के अभाव के कारण वह उन खुशियों के पल को गवा देते हैं और एक मानसिक उन्मूलन जो की गरीबों को मानसिक असर डालता है उसे से व्याप्त भय के वजह से कहीं न कहीं और पीछे होते जा रहे हैं।

इस अभाव को सुधारने के लिए हमारी संस्था कुछ हद तक प्रयास कर रही है ,जिससे कि हर वर्ग के लोगों को त्योहार की खुशियां बांटी जा सके उन्होंने बताया कि ठंड में गरीबों को ऊनी वस्त्र एवं कंबल का भी वितरण किया जाता है, समय-समय पर संस्था द्वारा अनेक जरूरत की चीजों का भी वितरण किया जाता है।

कार्यक्रम के दौरान पवन तिवारी, नरेंद्र तिवारी,रोहित यादव,कमलेश यादव,मनोज यादव, भागीरथी सिंह, विदित श्रीवास्तव आदि लोग मौजूद रहे ।

*गांजा बरामद तस्कर गिरफ्तार*

अशोक कुमार जायसवाल

पीडीडीयू नगर(चंदौली)।पुलिस अधीक्षक डा0 अनिल कुमार चन्दौली के निर्देशन मे व अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन सुखराम भारती के आदेशानुसार चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन,अपराध एवं अपराधियों पर नियन्त्रण, मादक पदार्थो की रोकथाम, वांछित/वारंटी अभियुक्तों के गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी चकिया आशुतोष के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष अतुल कुमार द्वारा गठित टीम ने मुखबीर की सूचना परगांधीनगर पुलिया से एक अभियुक्त चन्दन मोदनवाल पुत्र राम अधार मोदनवाल निवासी मछली मण्डी दुर्गानगर कस्बा चकिया थाना चकिया जनपद चन्दौली को 1.600 कि0ग्रा0 अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ करने पर अभियुक्त ने बताया कि मै बिहार राज्य के ग्राम भालु बूढन का रहने वाला एक व्यक्ति गांजा लाकर मुझे जंगल मे देता है जिसका नाम पता मै नही जानता हूँ।इस गांजे को ले जाकर मै पुड़िया बनाकर अधिक दामो पर घूम-घूमकर बेचता हूँ जिससे मुझे काफी मुनाफा होता है और इससे मै अपना जीवन यापन करता हूँ कि आज मै पहाड़ी के रास्ते ग्राम घुरहूपुर होते हुए बिहार से लेकर अपने घर चकिया जा रहा था कि आप लोगो के द्वारा पकड़ लिया गया।जिसपर पुलिस संबंधित धारा लगाते हुए अग्रिम कार्रवाई करने में जुट गई।