तेतरियां मॉब लिंचिंग के बाद एक्शन में पुलिस, एसआइटी ने आधा दर्जन को किया गिरफ्तार
औरंगाबाद - जिले के नबीनगर के तेतरिया में कार पार्किंग के विवाद में बुजुर्ग को गोली मारे जाने से मौत के बाद भीड़ द्वारा की गई मॉब लिंचिंग में तीन की मौत की घटना के बाद पुलिस फुल एक्शन में है। पुलिस ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है। कार्रवाई के लिए एसआईटी गठित की गई है। एसआइटी अबतक 6 लोगो को गिरफ्तार कर चुकी है।
हालांकि तेतरियां गांव में मरघटी सन्नाटा पसरा है। गांव में पुलिस तैनात है। कोई कुछ बोलने को तैयार नही है। बाजार पूरी तरह बंद है। लोग पुलिस की कार्रवाई से डरे सहमे है। उन्हे डर है कि कही नाहक ही मामले में फंस न जाए।
औरंगाबाद सदर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी(एसडीपीओ) मो. अमानुल्ला खां ने बताया कि मामले को लेकर नबीनगर थाना में दो प्राथमिकी कांड संख्या-14/24 और 15/24 दर्ज की गई है। पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी है।
पुलिस अधीक्षक स्वपना गौतम मेश्राम के निर्देश पर एसडीपीओ के नेतृत्व में एसआईटी गठित की गई है। एसआइटी ने मामले की छानबीन में मिले भौतिक और तकनीकी साक्ष्य के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए छः अप्राथमिकी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों में तेतरिया निवासी आलोक चौहान, सुजीत चौहान, अर्जुन चौहान, मुकेश चौहान, सुरजलाल चौहान, दशरथ चौहान, दिनेश राम उर्फ दिनेश भुईया शामिल है।
कहा कि पुलिस ने घटना में शामिल अन्य अभियुक्तों की भी पहचान कर ली है। उनकी गिरफ्तारी के लिए भी लगातार छापेमारी की जा रही है। साथ ही एफएसएल की टीम घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य ईकट्ठा कर रही है।
औरंगाबाद से धीरेन्द्र






Jan 16 2024, 19:38
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
16.9k