दबंगों ने बुजुर्ग महिला के बाल खींचकर पीटा और सोने की चेन छीना, पीड़िता ने लगाई एसपी से न्याय की गुहार
औरंगाबाद :– जिले के देव थाना क्षेत्र के अदरी बिगहा गांव में धारा 144 लगने के बावजूद दबंगों द्वारा ईंट भट्टा चलाया जा रहा था। जिसका जमीन की मालकिन रजनी देवी ने विरोध किया और कहा की इस जमीन पर धारा 144 लगा हुआ है। आप काम बंद करवा दीजिए। यह बात ईट भट्ठे के मालिक अरुण सिंह और आनंद सिंह को नागावार गुजरी और उन दोनो ने मिलकर बुजुर्ग महिला को पहले धकेल दिया फिर महिला जब जमीन से उठी तो दोनो दबंगों ने महिला के गले से सोने की चेन निकाल ली और बाल पकड़कर पिटाई कर डाली। इस घटना में महिला का सर फट गया। महिला का इलाज सदर अस्पताल में किया गया।
महिला ने देव थाने में आवेदन देकर दो लोगो की खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। बावजूद पुलिस ने न तो दोनो को गिरफ्तार ही किया है और न ही धारा 144 लगे होने के बाद भी काम को बंद ही कराया है। उल्टे पीड़ित के 12 सदस्यों पर ही एससी/एसटी एक्ट लगा दिया है।
इस बावत पीड़िता ने एसपी स्वप्ना गौतम मेश्राम के पास आवेदन देकर इंसाफ की गुहार लगाई है।
औरंगाबाद से धीरेन्द्र








Jan 16 2024, 18:59
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
19.9k