/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png StreetBuzz *अवध से अक्षत आया है, रघुवर ने हमें बुलाया है* Chandauli
*अवध से अक्षत आया है, रघुवर ने हमें बुलाया है*

अशोक कुमार जायसवाल

चन्दौली।पी डी डी यू नगर परिवर्तन योगेश ट्रस्ट द्वारा प्रकाशित अमर संदेश डिजिटल पत्रिका "मेरे प्रभु राम" विशेषांक और मेरे प्रभु राम पर गीत का ऑडियो वीडियो का ज़न लोकार्पण किया गया ।

यह कार्यक्रम दीनदयाल नगर काशी क्षेत्र विश्वकर्मा मन्दिर प्रांगण में मकर संक्रांति वार्षिकोत्सव एवं सहभोज कार्यक्रम के रूप में आयोजित हुआ इस अवसर पर सम्मानित राष्ट्रवादी विचारकों, मातृ शक्तियों और समाजिक साथियों, माननीय नगर विधायक रमेश जायसवाल और स्वयं सेवको के स्नेहिल अपनत्व के बीच किया गया।

इस अवसर पर अवध से अक्षत आया है रघुवर ने हमें बुलाया है - - चलो बुलावा आया है - - गीत का एक ऑडियो वीडियो जारी किया गया. इस गीत के गायक अजय कुमार अकेला संगीतकार दिलीप जायसवाल, शिव सखा एवं गीतकार चंद्रभूषण मिश्रा "कौशिक" को संघ परिवार के पदाधिकारीओ ने श्रीराम सुशोभित अंग वस्त्र दे उनका उत्साहवर्धन किया. और नगर संघचालक संजय अग्रवाल नगर प्रचारक पवन,विश्वकर्मा मन्दिर के ट्रस्टी राकेश ने इस का सामूहिक गान कराकर इसे लोकार्पित किया मंच संचालन ऋषि मिश्रा द्वारा किया गया।

इस अवसर पर अमित चौहान, श्रवण प्रधान, सोनू सिंह, विनीता अग्रहरी, संजय शर्मा,राजेश जायसवाल, लक्ष्मण जायसवाल, सहित सैकड़ों महिलाएं और संघ के साथी उपस्थित रहे।

*कड़ाके की ठंड में असहायों की सेवा ही मानवता की सेवा है:शाहरूख अत्तारी*

अशोक कुमार जायसवाल

चंदौली /पीडीडीयू नगर।गरीब नवाज़ रिलीफ़ फाउंडेशन(दावते इस्लामी इंडिया)की ओर से असहाय व जरुरतमंद लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया। फाउंडेशन से जुड़े लोग हमेशा जरूरतमंद व असहाय लोगों की सेवा में तत्पर रहते हैं। स्थानीय रेलवे स्टेशन,बस स्टैंड,गल्ला मंडी,जीटी रोड, मानस नगर,कसाब महाल चौराहा आदि जगहो पर जरुरतमंदो के बीच कम्बल का वितरण किया गया।

गरीब नवाज़ रिलीफ़ फाउंडेशन से शाहरूख अत्तारी ने कहा कि ठंड के बढ़ते मौसम में गरीब व असहाय की परेशानी को देखते हुए समय पर फाउंडेशन द्वारा मदद पहुंचाई जा रही है जो काफी सराहनीय कार्य है। कड़ाके की ठंड में असहायों की सेवा ही मानवता की सेवा है।सोसायटी संयोजक ने कहा कि सोसायटी हमेशा लोगों की समस्याओं को दूर करने का हर संभव प्रयास करता है।

आगे बताया कि फाउंडेशन द्वारा समय समय पर वृक्षारोपण,राशन वितरण,फ्री मेडिकल कैम्प,गर्मी में पानी की सबील आदि समाज सेवा से जुड़े कार्य किये जाते हैं। इस अवसर पर शाहरूख अत्तारी,सलाउद्दिन अत्तारी, मुफिद अत्तारी,अब्दुल अजीम अत्तारी,शमी अत्तारी,फिरोज अत्तारी,आसीफ अत्तारी, अफजल अहमद अन्य मौजूद रहे।

*पुलिस उप महानिरीक्षक वाराणसी ने थाना प्रभारी व थानाध्यक्षों के साथ की बैठक*

अशोक कुमार जायसवाल

पीडीडीयू नगर/ चंदौली। ओम प्रकाश सिंह पुलिस उप महानिरीक्षक वाराणसी परिक्षेत्र,वाराणसी द्वारा पुलिस लाइन जौनपुर में पुलिस अधीक्षक जौनपुर,डा अजय पाल शर्मा एवं जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारियों व समस्त थाना प्रभारी/थानाध्यक्षों के साथ बैठक की गई।बैठक में द्वारा परिचय प्राप्त किया गया।

तत्पश्चात लंबित विवेचनाओं का निस्तारण,उच्च स्तर से प्राप्त जांच की स्थिति,फुट पेट्रोलिंग, न्यायालय सुरक्षा,माफियाओं एवं पुरस्कार घोषित अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई तथा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी सहित अन्य बिंदुओं के संबंध में समीक्षा की गई।बाद मीटिंग थाना लाइनबाजार व थाना कोतवाली क्षेत्र में पैदल गस्त करते हुए सभी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

*अवैध गांजा व शराब तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाने में जनपदीय पुलिस के दो उपनिरीक्षक को प्रदान किया गया प्रशस्ति-पत्र*

अशोक कुमार जायसवाल

पीडीडीयू नगर(चंदौली) कोतवाली चन्दौली पुलिस टीम द्वारा शंकर मोड से 24 किलो 935 ग्राम नाजायज गांजा के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया था।उपरोक्त गिरफ्तारी व बरामदगी में कोतवाली चन्दौली पर नियुक्त उ0नि0 हरेन्द्र यादव द्वारा साहसिक व सराहनीय कार्य किया गया।

उपनिरीक्षक हरेन्द्र यादव कोतवाली चन्दौली के इस कार्य पर डा.अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक चन्दौली, विनय कुमार सिंह,अपर पुलिस अधीक्षक सदर, क्षेत्राधिकारी सदर राजेश राय पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया वही 22दिसंबर को कोतवाली चन्दौली पुलिस टीम द्वारा शारदा हास्पिटल चन्दौली के पास घेराबन्दी करके 4 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया था।

अभियुक्तों के कब्जे से एक कन्टेनर से 5152 शीशी

अंग्रेजी शराब व एक नेक्सान कार बरामद किया गया था।उपरोक्त गिरफ्तारी व बरामदगी में उ0नि0 रावेन्द्र सिंह चौकी प्रभारी नवीन मंडी थाना कोतवाली द्वारा साहसिक व सराहनीय कार्य किया गया।उपनिरीक्षक रावेन्द्र सिंह,चौकी प्रभारी नवीन मंडी, कोतवाली चन्दौली के इस कार्य पर डा.अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक चन्दौली, विनय कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक सदर, क्षेत्राधिकारी सदर राजेश राय पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।

*मकर संक्रांति के अवसर पर उज्जवल सेवा संस्थान द्वारा किया गया खिचड़ी का वितरण*

अशोक कुमार जायसवाल

चंदौली।चकिया त्रिमुहानी पर मकर संक्रांति के अवसर पर उज्जवल सेवा संस्थान द्वारा प्रत्येक वर्ष की भाती इस वर्ष भी खिचड़ी वितरण का आयोजन भूसा मंडी चकिया त्रिमुहानी के पास किया गया।

यह कार्यक्रम गरीबों एवं असहायों के बीच संस्था द्वारा हर्ष उल्लास के साथ खुशियां बांट करके मनाई जाती है ,जिससे कि गरीबों में व्याप्त धन की कमी के कारण होने वाले असुविधाएं एवं मानसिक कष्ट से वह उभरे रहे।

मौके पर मौजूद संस्थापक/सचिव सुजीत सिंह से ने बताया कि अभी भी हमारे समाज में प्रत्येक त्यौहार पर कुछ ऐसे भी तकबेके लोग हैं ,जो की त्योहारों पर धन के अभाव के कारण वह उन खुशियों के पल को गवा देते हैं और एक मानसिक उन्मूलन जो की गरीबों को मानसिक असर डालता है उसे से व्याप्त भय के वजह से कहीं न कहीं और पीछे होते जा रहे हैं।

इस अभाव को सुधारने के लिए हमारी संस्था कुछ हद तक प्रयास कर रही है ,जिससे कि हर वर्ग के लोगों को त्योहार की खुशियां बांटी जा सके उन्होंने बताया कि ठंड में गरीबों को ऊनी वस्त्र एवं कंबल का भी वितरण किया जाता है, समय-समय पर संस्था द्वारा अनेक जरूरत की चीजों का भी वितरण किया जाता है।

कार्यक्रम के दौरान पवन तिवारी, नरेंद्र तिवारी,रोहित यादव,कमलेश यादव,मनोज यादव, भागीरथी सिंह, विदित श्रीवास्तव आदि लोग मौजूद रहे ।

*गांजा बरामद तस्कर गिरफ्तार*

अशोक कुमार जायसवाल

पीडीडीयू नगर(चंदौली)।पुलिस अधीक्षक डा0 अनिल कुमार चन्दौली के निर्देशन मे व अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन सुखराम भारती के आदेशानुसार चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन,अपराध एवं अपराधियों पर नियन्त्रण, मादक पदार्थो की रोकथाम, वांछित/वारंटी अभियुक्तों के गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी चकिया आशुतोष के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष अतुल कुमार द्वारा गठित टीम ने मुखबीर की सूचना परगांधीनगर पुलिया से एक अभियुक्त चन्दन मोदनवाल पुत्र राम अधार मोदनवाल निवासी मछली मण्डी दुर्गानगर कस्बा चकिया थाना चकिया जनपद चन्दौली को 1.600 कि0ग्रा0 अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ करने पर अभियुक्त ने बताया कि मै बिहार राज्य के ग्राम भालु बूढन का रहने वाला एक व्यक्ति गांजा लाकर मुझे जंगल मे देता है जिसका नाम पता मै नही जानता हूँ।इस गांजे को ले जाकर मै पुड़िया बनाकर अधिक दामो पर घूम-घूमकर बेचता हूँ जिससे मुझे काफी मुनाफा होता है और इससे मै अपना जीवन यापन करता हूँ कि आज मै पहाड़ी के रास्ते ग्राम घुरहूपुर होते हुए बिहार से लेकर अपने घर चकिया जा रहा था कि आप लोगो के द्वारा पकड़ लिया गया।जिसपर पुलिस संबंधित धारा लगाते हुए अग्रिम कार्रवाई करने में जुट गई।

*आठ वां आर्मड फोर्सेस वेटरनस दिवस का हुआ आयोजन*

पीडीडीयू नगर(चंदौली)। जिलाधिकारी निखिल टी.फुंडे की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में 8 वॉ आर्मड फोर्सेस वेटरनस दिवस का आयोजन हुआ।आर्मड फोर्सेस वेटरनस दिवस के उपलक्ष्य में अपने जनपद के पदक विजेताओं एवं वीर शहीद सैनिकों की वीर नारियों एवं आश्रितों को सर्टीफिकेट,शाल व मोमेन्टो देकर सम्मानित किया।

उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि आज 14, जनवरी हमारे भूतपूर्व सैनिकों द्वारा प्रदान की गई सेवाओं के सम्मान और मान्यता के प्रतीक के रूप में प्रत्येक वर्ष 14 जनवरी को"सशस्त्र बल भूतपूर्व सैनिक दिवस"(आर्मड फोर्सेस वेटरनस दिन)के रूप में मनाया जाता है।पहली बार यह दिवस 2017 में मनाया गया।

भारतीय सेना के पहले कमांडर-इन-चीफ फील्ड मार्शल के.एम.करियप्पा द्वारा प्रदान की गई सेवाओं के सम्मान और मान्यता के प्रतीक के रूप में इस दिवस को मनाने का निर्णय लिया गया है जो 14 जनवरी, 1953 को सेवानिवृत्त हुए थे। इस लिए 14 जनवरी को आर्मड फोर्सेस वेटरनस दिवस के रूप में मनाया जाता है।

*त्योहार पर पड़ी महंगाई की मार, लोगों की बढ़ी परेशानी भी दिख रही*

अशोक कुमार जायसवाल

चंदौली /डीडीयू नगर।मकर संक्रांति पर्व के पूर्व के नगर सहित जिले में सड़कों के किनारे अस्थाई चूडा, लाई, पट्टी व तिलकुट आदि की दुकानें सज गई हैं। पिछले वर्ष से इस वर्ष तिल के दाम 20 रुपये ज्यादा बढ़ गए हैं। इससे तिल से बनने वाली मिठाईयों के दाम बढ़ गए हैं। पट्टी और तिलकुट की मांग सबसे ज्यादा है। वहीं तिलकुट 300 रुपये प्रतिकिलो बिक रहा है। गुड़, चूड़ा और लाई भी महंगे हुए हैं।

मकर संक्रांति को लेकर स्थानीय बाजार में जीटी रोड के किनारे दुकानें सजी हुई हैं। रविवार को बाजार में काफी चहल-पहल दिखी। महंगाई और वस्तुओं की कीमतें बढ़ी होने के बावजूद लोग अपनी हैसियत के मुताबिक सामानों की खरीदारी कर रहे थे। लोग तिलकुट से लेकर लाई, गुड़, तिल, चूड़ा, गट्टा, गुड़ की पट्टी और उड़द दाल की खरीदारी करते दिखे। इस वर्ष त्योहार पर महंगाई की मार भी दिख रही है। मकर सक्रांति में उपयोग होने वाले सभी सामान की कीमत पिछले साल की अपेक्षा बढ़ गई है।

तिल का दाम दोगुना होने से बढ़े वस्तुओं के दाम

डीडीयू नगर।इस बाबत दुकानदारों का कहना है कि इस वर्ष तिल के दाम में दोगुनी वृद्धि होने से वस्तुएं महंगी बिक रही हैं। पर्व पर तिल से बनी वस्तुएं ही ज्यादा बिकती हैं। इस वर्ष तिल का दाम पिछले वर्ष की अपेक्षा 120 से बढ़कर 140 रुपये किलो पर पहुंच गया है। धर्म व रीति रिवाजों के अनुसार चूड़ा व दही के साथ तिल से बनी वस्तुओं के खाने की परंपरा रही है। तिल के महंगा होने से लोगों की जेब पर अतिरिक्त भार पड़ रहा है।

तिलकुट बिक रहा 200 से 300 रुपये प्रति किलो

डीडीयू नगर।इस पर्व पर बिहार के गया में बने तिलकुट की काफी मांग रहती है। इस वर्ष तिलकुट 200 से 300, गुड़ 60 से 80, चूड़ा 60 से 70, गुड़ की पट्टी 120 से 150, गट्टा 100 से 120, गुड़ का ढूंढ़ा 100 व बेसन का ढूंढ़ा 160 प्रति किलो की दर से बिक रहा है। वस्तुओं के मूल्य में पिछले वर्ष की अपेक्षा कुछ तेजी आई है।

*अंतराष्ट्रीय वैश्य एकता सम्मेलन के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष का*

अशोक कुमार जायसवाल

चंदौली/ खबर यूपी के जनपद चंदौली से है जहां विश्वकर्मा महासभा के जिला कार्यालय पर अंतराष्ट्रीय वैश्य एकता सम्मेलन के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष जनपद चंदौली हरिश्चंद्र अग्रहरि का स्वागत सम्मान किया गया।इस अवसर पर विश्वकर्मा महासभा के जिला अध्यक्ष श्रीकांत विश्वकर्मा के नेतृत्व में महासभा के तमाम पदाधिकारियों ने उन्हें पुष्प गुच्छ और स्मृति चिन्ह देकर उनके इस नए दायित्व के लिए बधाई दिया और अपनी ओर से शुभकामना व्यक्त किया।

इस अवसर पर हरिश्चंद्र अग्रहरि ने कहा कि जो जिम्मेदारी अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने हमको सौंपी है उसको निष्ठा पूर्वक निर्वहन करने का प्रयास करूंगा और घर-घर जाकर समाज को एक सूत्र में जोड़ने के लिए सतत प्रयास करता रहूंगा।इस अवसर पर शिव बचन राहुल , नीरज , कालिका, कमल कुमार , संतोष कुमार सिंह , अजय कुमार सहित कई सम्मानित लोग उपस्थित रहे।

*भाजपा सरकार की गलत नीतियों के कारण देश क्रमशः*

अशोक कुमार जायसवाल

चंदौली/पीडीडीयू नगर/ उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी अविनाश पांडे व प्रदेश अध्यक्ष अजय राय पूर्व मंत्री के निर्देशानुसार रविवार को जिला/शहर कांग्रेस कमेटी की एक आवश्यक बैठक मुगलसराय में काली महाल सहजौर रोड स्थित कन्हैया गुप्ता के मकान में आहुत की गई है।

बैठक में नवनियुक्त जिला प्रभारीगण प्रदेश उपाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह, प्रदेश महासचिव सरिता पटेल व प्रदेश सचिव जितेंद्र पासवान का माल्यार्पण कर स्वागत व अभिनंदन किया गया। बैठक में संगठन पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया। साथ ही देश में लोकतंत्र और संविधान को मज़बूत करने के लिए कांग्रेस पार्टी के डोनेट फॉर देश अभियान में सभी से आग्रह किया गया कि वे यथायोग्य राशि दान करे।

बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह ने कहा कांग्रेस पार्टी का सदस्य होना हम सबके लिए गर्व की बात है।आइए आज हम सब मिलकर कांग्रेस की विचारधारा को जन-जन तक पहुँचाने का संकल्प लें। कहा कि उत्तर प्रदेश महिला अपराधों का गढ़ बना हुआ है।

यहाँ दबंग लड़कियों को उठाकर ले जाते है। और पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी रहती है। कहा कि भाजपा सरकार की गलत नीतियों के कारण अपना देश धीरे-धीरे खोखला होता जा रहा है। यदि हम अभी भी नहीं संभले तो ये देश को पूर्णतः बर्बाद कर देंगे। यह लीडर कि नहीं, डीलर की सरकार है।

जो सिर्फ सौदा करना जानती है

प्रदेश महासचिव सरिता पटेल ने कहा कि जब भी अवसर मिला, हिंदुस्तान ने कांग्रेस पर ही भरोसा जताया है।देश व प्रदेश की भाजपा सरकार हर मोर्चे पर फ़ेल हैं। महिलाओं के प्रति अपराध में लगातार वृद्धि हुई है और इस वर्ष के शुरूआती दिनों में होने वाले महिला अपराध चौंकाने वाली है।

प्रदेश सचिव जितेंद्र पासवान ने कहा भाजपा की नफरत की राजनीति देश को दिमक की तरह कुतर रही है। भाजपा सरकार द्वारा हमारे युवाओं पर बेरोजगारी का बोझ डालने एवं किसानों का हक छीनने की चेष्टा देशविरोधी विचारधारा का प्रतीक है।

भाजपा सरकार को यह स्मरण रखना चाहिए कि भारत की किसानशक्ति व युवाशक्ति भाजपा की असत्य व अन्याय की नींव को हिलाने में सक्षम है।

प्रदेश महासचिव देवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि मोदी सरकार विपक्ष मुक्त भारत, सवाल मुक्त संसद, विरोध मुक्त लोकतंत्र, प्रश्न मुक्त मीडिया, ऑडिट मुक्त फंड की तरह किसान मुक्त कमेटी चाहती है। यह हम सभी का दायित्व है कि जन जन के सत्य, न्याय व स्वाभिमान के संघर्ष की पुकार को अहंकारी भाजपा सरकार तक पहुंचाएं।

बैठक में जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी, शहर अध्यक्ष रामजी गुप्ता, आनंद शुक्ल, मधु राय, नारायण मूर्ती ओझा, शशि नाथ उपाध्याय, बृजेश गुप्ता, शाहिद तौसीफ, सतीश बिंद, तौफीक खान, विजय कुमार गुप्ता, दशरथ चौहान, अरुण द्विवेदी, नेहाल अख्तर बाबू, डा जीके पाण्डेय, राधेश्याम यदुवंशी, नरेंद्र तिवारी, संजय मिश्रा, दशरथ चौहान, श्रीकांत पाठक, विजय कुमार, अनवर सादात, मो नियाज़ अंसारी, कमरूल बारी, सरदार सतपाल सिंह, डा रीना, हिमांशु गुप्ता, ट्रिजा एलियट, उषा यादव, प्रदीप मिश्रा, राहुल सिंह भवानी, कमलेश कुमार संत, राममूरत गुप्ता, प्रेमचंद, मुजाहिद अख्तर, दीपक जायसवाल, अबरार, दुर्गा जासवाल, मृत्युंजय शर्मा, दयाराम पटेल, फूलचंद, राम सुमेर राम, माघवेंद्र मूर्ति ओझा, मुराहू राम, इरफान, नवीन पाण्डेय, हम्मीर शाह जायवाल, फैयाज अंसारी, मोहन गुप्ता, हंसराज शर्मा, शिवपूजन प्रसाद, मो नईम, परमानंद पटेल, अकील अहमद, बाबा गोंड, गुलाब राय, अमर देव, सत्यम सिंह, डा अनिल यादव, रामानंद सिंह सहित आदि लोग उपस्थित थे। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष धमेंद्र तिवारी व संचालन शहर अध्यक्ष रामजी गुप्ता ने किया।