/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz *बहराइच - परिवार परामर्श केंद्र पुलिस लाइन बहराइच में पारिवारिक मामलों की काउंसिलिंग की गई* Bahraich1
Bahraich1

Jan 14 2024, 20:20

*बहराइच - परिवार परामर्श केंद्र पुलिस लाइन बहराइच में पारिवारिक मामलों की काउंसिलिंग की गई*

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। पुलिस अधीक्षक बहराइच के कुशल निर्देशन में पुलिस लाइन बहराइच में परिवार परामर्श केन्द्र पर आज काउंसलर फहीम किदवई, श्री डी0 पी0 सिंह, सरजीत सिंह, अजय शर्मा,अनुराधा श्रीवास्तव, रंजना उपाध्याय व महिला थाना प्रभारी निरीक्षक शीला यादव, महिला आरक्षी अंजली वर्मा , महिला आरक्षी निहारिका, महिला आरक्षी सविता मिश्रा, महिला आरक्षी किरन दूबे , महिला आरक्षी उर्मिला सिंह,महिला आरक्षी दिव्या सिंह व अन्य परामर्शदाताओं की उपस्थिति में पारिवारिक मामलों में सुलाह-समझौते का प्रयास किया गया।

महिला थाना पर प्रत्येक रविवार को पारिवारिक विवादों की प्राप्त शिकायतों में परामर्शदाताओं के माध्यम से परिवारों को पुनः जोड़ने का सराहनीय कार्य किया जा रहा है। महिला थाना प्रभारी शीला यादव ने बताया कि उनके समक्ष काफी ऐसी शिकायत थाने पर एवं उच्च अधिकारियों से प्राप्त होती हैं, जिनमें पति-पत्नी में घरेलू कलह होनेे कारण मुकदमें शुरू हो जाते हैं, पति एवं अन्य ससुरालीजनों के विरूद्ध दहेज उत्पीड़न, घरेलू हिंसा, साक्षी गृहस्थी में निवास को लेकर शिकायतें प्राप्त होती रहती हैं परिवारों में विघटन न हो इस कारण से परामर्शदाताओं का सहयोग लेकर प्रत्येक रविवार को थाना परिसर में पक्षकारो के मध्य समझौता कराया जाता है।

महिला थाना प्रभारी शीला यादव व टीम के अथक प्रयास से कुल 70 प्रकरणों में से 03 प्रकरण में सुलह समझौता व 05 प्रकरण निरस्त किए गए। 03 परिवारों को बिखरने से बचाया गया हैं व उनकी साथ-साथ में विदाई करायी गयी है जिन पति-पत्नी की विदाई करायी गयी उनको भी अगले रविवार को कुशलक्षेम पूछने के लिए पुन: बुलाया गया है जिससे सुलह की स्थिति से अवगत करा सकें। इस तरह से सुलह कराने से परिवारों को बिखरने से बचाने के लिए किये जा रहे प्रयास का सराहनीय कार्य किया गया है।

Bahraich1

Jan 14 2024, 20:19

*बहराइच - एसपी ने भारत नेपाल सीमा का किया निरीक्षण*

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। पुलिस अधीक्षक बहराइच वृन्दा शुक्ला के कुशल निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ0 पवित्र मोहन त्रिपाठी की अध्यक्षता में एसएसबी कंपनी हेड क्वार्टर बलई गाँव में एसएसबी के पदाधिकारियों व बॉर्डर स्थित ग्राम सुरक्षा समितियों के साथ गोष्ठी तथा एसएसबी व पुलिस बल के साथ भारत-नेपाल सीमा पर पैदल गश्त किया गया

जनपद अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह व प्रधानमंत्री के अयोध्या आगमन व गणतंत्र दिवस को मद्देनजर रखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत आज को पुलिस अधीक्षक बहराइच श्रीमती वृन्दा शुक्ला के कुशल निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ0 पवित्र मोहन त्रिपाठी की अध्यक्षता में एसएसबी कंपनी हेड क्वार्टर बलईगांव में एसएसबी कमांडेंट 59 बटालियन व सहायक कमांडेंट तथा एपीएफ के अधिकारियों, नेपाल पुलिस के अधिकारियों के साथ-साथ, क्षेत्राधिकारी नानपारा, प्र0नि0 थाना मोतीपुर के साथ बॉर्डर स्थित आसपास की ग्रामसभा के ग्राम प्रधानाे, संभ्रांत व्यक्तियों तथा ग्राम सुरक्षा समितियों के साथ आगामी 22 जनवरी तथा 26 जनवरी के परिप्रेक्ष्य में कैंप पर मीटिंग कर सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए तथा सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत भारत-नेपाल सीमा पर नेपाल पुलिस व एसएसबी के साथ जॉइंट पेट्रोलिंग किया गया।

Bahraich1

Jan 14 2024, 20:10

*डीएम मोनिका रानी ने कलेक्ट्रेट परिसर से किया विशेष सफाई अभियान का शुभारम्भ*

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। अयोध्या में प्रस्तावित भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा सम्बन्धी आयोजन के दृष्टिगत मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के निर्देश पर नगरों एवं ग्रामों तथा सरकारी कार्यालयों एवं सार्वजनिक स्थलों पर 14 से 21 जनवरी 2024 तक विशेष सफाई अभियान संचालित किया जायेगा। जिलाधिकारी मोनिका रानी के नेतृत्व में अपर जिलाधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव, मुख्य राजस्व अधिकारी अवधेश कुमार मिश्र, नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर, प्रशिक्षु पीसीएस ज्योति चौरसिया, कलेक्ट्रेट परिसर स्थित अन्य कार्यालयों के अधिकारियों एवं कलेक्ट्रेट के पटल सहायकों व अन्य द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में सफाई अभियान संचालित कर जिले में विशेष सफाई अभियान का श्रीगणेश किया गया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी मोनिका रानी ने बताया कि जनपद के सभी 1041 ग्राम पंचायतों में 14 से 21 जनवरी 2024 तक संचालित होने वाले विशेष सफाई अभियान के लिए ग्राम पंचायतवार नोडल अधिकारी नामित किये गये हैं। डीएम ने जनपदवासियों से अपील की है कि विशेष सफाई अभियान को सफल बनाये जाने में सहयोग प्रदान करें।

Bahraich1

Jan 14 2024, 20:09

*बहराइच - IMA की टीम ने 800 गरीबों को बांटा कम्बल*

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर आज जनपद बहराइच में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की तरफ से गरीब तबके के लोगों को गर्म कपड़े एवं कंबल वितरण किए/

तराई में पड़ रही कड़ाके की ठण्ड से लोगों को बचाने के लिए इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की प्रेसिडेंट रीना केडिया के नेतृत्व में तमाम डॉक्टरों की टीम ने कीर्तनपुर एवं बैगनपुरवा पहुँच कर गरीब तबके के लोगों को गर्म कपड़े एवं कम्बल वितरण किया।

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की तरफ से गर्म कपड़े एवं साल और कंबल प्रकार ग्रामीण पुरुष एवं महिलाओं ने डॉक्टरों की टीम को विशेष रूप से धन्यवाद ज्ञापित किया/

प्रेसिडेंट रीना केडिया एवं डॉक्टरों की टीम ने तकरीबन 800 लोगों को गर्म कपड़े एवं कंबल वितरित किया इस दौरान इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की पूरी टीम मौजूद रही।

Bahraich1

Jan 12 2024, 19:31

*बन्द कमरे में अंगीठी जलाकर न सोए*

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। जिलाधिकारी मोनिका रानी ने आमजन से अपील की है कि शीतलहर व ठंड से बचाव के लिए कोयले की अंगीठी/हीटर का प्रयोग करते समय सावधानी बरते तथा कमरे में शुद्ध हवा का आवागमन/वायु संचार बनाये रखें ताकि कमरे में विषाक्त/जहरीला धुआ एकत्र न हो। रात्रि में सोते समय बन्द कमरे में हीटर/अंगीठी का प्रयोग कदापि न करें।

बन्द कमरे में हीटर/अंगीठी के प्रयोग से कार्बन मोनो आक्साइड का स्तर बढ़ने तथा ऑक्सीजन का स्तर घट जाने से अक्सर दम घुटने से लोगों की मौत भी हो सकती है। डीएम ने लोगों से अपील की है कि रात को बन्द कमरे में अंगीठी जलाकर न सोये, अपने तथा अपने परिवार के स्वास्थ्य का ख्याल रखें।

Bahraich1

Jan 12 2024, 19:30

*सेवानिवृत्त कार्मिकों से पेशकार पद के लिए मांगे गये आवेदन*

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बहराइच के सचिव विराट शिरोमणि ने बताया कि स्थाई लोक अदालत, बहराइच में पेशकार के एक पद लिए जिला न्यायालय अथवा कलेक्ट्रेट न्यायालय से सेवानिवृत्त इच्छुक कर्मचारी 25 जनवरी 2024 को अपरान्ह 04ः00 बजे तक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बहराइच के कार्यालय (एडीआर भवन) में स्वयं अथवा डाक द्वारा आवेदन जमा कर सकते है। नियत तिथि व समय के पश्चात् प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों पर विचार नही किया जायेगा।

इच्छुक अभ्यर्थी एडीआर भवन अथवा जनपद न्यायालय की वेबसाइट डिस्ट्रिक्ट ईकोर्ट डाट जीओवी डाट इन एैट बहराइच आवेदन पत्र डाउनलोड किया जा सकता है। शिरोमणि ने बताया कि अधिकतम दो वर्ष के लिये एक निर्धारित मानदेय रू. 9000=00 प्रतिमाह पर अनुबन्धित कर नियुक्ति हेतु योग्य अभ्यर्थियो का चयन किया जाना है।

Bahraich1

Jan 12 2024, 19:29

*शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी ने गोआश्रय स्थलों का किया निरीक्षण*

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। जिले में संचालित गोआश्रय स्थलों की व्यवस्थाओं के पर्यवेक्षण एवं अनुश्रवण हेतु जिले के 02 दिवसीय भ्रमण पर आये शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी अपर निदेशक सूडा आनन्द कुमार शुक्ला ने वृहस्पतिवार को ब्लाक कैसरगंज अन्तर्गत गो आश्रय स्थल परसेण्डी व ब्लाक फखरपुर के अस्थाई गौवंश आश्रय स्थल सौगहा का निरीक्षण कर निराश्रित गोवंशों के संरक्षण के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायज़ा लेते हुए मौके पर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

इस अवसर पर मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. राजेन्द्र प्रसाद, उप जिलाधिकारी कैसरगंज पंकज दीक्षित, उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. ए.के. शाही, पशु चिकित्साधिकारी फखरपुर डॉ. सुभाष चन्द्र मौर्या सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

गोआश्रय स्थल सौगहना के निरीक्षण के दौरान श्री शुक्ला ने गोआश्रय स्थल पर चारा भूसा, पेयजल, शेल्टर व तैनात कार्मिकों तथा उनके भुगतान की स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त की। निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी को बताया गया कि यहां पर कुल 736 गोवंश संरक्षित है जिनके लिए पर्याप्त मात्रा में भूसा व चारा उपलब्ध है।

नोडल अधिकारी ने निर्देश दिया कि शत-प्रतिशत संरक्षित गोवंशों की ईयर टैगिंग की जाय तथा ठंड से बचाव के लिए गोवंशों के लिए टाट कोट का प्रबन्ध किया जाय। नोडल अधिकारी ने सुझाव दिया कि ठंड के प्रभाव को कम करने के लिए गो आश्रय स्थलों में बिछावन के रूप में पुआल लकड़ी का बुरादा तथा गन्ने के अवशेष का प्रयोग किया जाय ताकि गोवंशों का ठंड से समुचित बचाव किया जा सके।

शीत ऋतु में वृद्ध, अशक्त व नवजात गोवंश पर विशेष ध्यान दिया जाय। अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि ऐसे कोई भी गोवंश रात्रि में खुले स्थान में न रहने पायें, इसकेे लिए पृथक रूप से विशेष व्यवस्था सुनिश्चित की जाय।

नोडल अधिकारी ने मुख्यमंत्री सहभागिता योजना से आच्छादित परिवारों से दूरभाष पर बात की तथा भुगतान इत्यादि के बारे में जानकारी प्राप्त की। नोडल अधिकारी ने निर्देश दिया गोआश्रय स्थल पर तैनात केयर टेकर सहित अन्य कार्मिकों का समय से मानदेय का भुगतान सुनिश्चित किया जाय।

इसी प्रकार नोडल अधिकारी श्री शुक्ला ने अस्थायी गोआश्रय स्थल परसेण्डी का निरीक्षण कर विभिन्न व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। यहां पर नोडल अधिकारी को बताया कि कुल संरक्षित 501 गोवंशों में नर पशुओं की संख्या 310 तथा मादा की संख्या 191 है। परसेण्डी गोआश्रय स्थल की व्यवस्था पर संतोष व्यक्त करते हुए नोडल अधिकारी ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देष दिया कि नियमित रूप से गो आश्रय स्थलों का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का प्रभावी पर्यवेक्षण कर शासन की मंशानुरूप व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराएं।

Bahraich1

Jan 12 2024, 19:28

*राष्ट्रीय युवा दिवस पर आयोजित हुआ कार्यक्रम*

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। राष्ट्रीय युवा दिवस समारोह स्वामी विवेकानंद जयंती का आयोजन श्री मानस इंटर कॉलेज बिशुनपुर राहू में किया गया है इस कार्यक्रम में जनपद के विभिन्न विकासखंडो के युवाओं व युवतियों ने प्रतिभाग किया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अक्षयबर लाल गौंड सांसद लोकसभा बहराइच व सदर विधायक प्रतिनिधि अशोक कुमार जायसवाल व जेपी यादव सहायक प्रबंधक जिला उद्योग केंद्र बहराइच, जेपी मिश्रा प्रधानाचार्य श्री मानस इंटर कॉलेज, वीरेंद्र कुमार सिंह राजमाता रेहुआ इंटर कॉलेज ऋषि नगर बेड़नापुर, शालिनी कुमारी गांधी फेलो पीरामल फाउंडेशन उपस्थिति रही।

कार्यक्रम में विवेकानंद जी के आदर्शो व विचारों पर युवाओं द्वारा भाषण व गोष्ठी व प्लग रन तथा जनपद के महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा,आपदा प्रबंधन, जनहित फाउंडेशन व कौशल विकास विभाग द्वारा प्रदर्शनी लगाई गई ।

कार्यक्रम में प्रधानमंत्री द्वारा युवाओ के संबोधन को लाइव प्रोजेक्टर द्वारा दिखाया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने सभी प्रतिभागियों को स्वामी जी के आदर्शो और युवाओं के लिए किये गए महान कार्यो एवं भारत सरकार व राज्य सरकार द्वारा जनहित में संचालित कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया गया।

जनहित फाउंडेशन के अध्यक्ष उमेश चंद्र मिश्र ने स्वामी जी के बारे में युवाओं को जानकारी दिया पीरामल फाउंडेशन के गांधी फेलो शालिनी कुमारी ने जीवन कौशल शिक्षा के बारे में जानकारी दिया तथा प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रतिभागियों को उन्मुख किया कार्यक्रम का संचालन इंद्रसेन चौधरी ने किया तथा मुख्य अतिथि को राष्ट्रीय युवा सप्ताह अन्तर्गत आयोजित कार्यक्रम 13 जनवरी से 19 जनवरी तक आयोजित कार्यक्रमों एवं प्रतियोगिताओं की जानकारी दी कार्यक्रम में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक रविशंकर तिवारी,सुनील कुमार चौधरी, अतुल मिश्रा, अभिषेक गौतम हरिओम शुक्ला शिवम सिंह आदि उपस्थित रहे।

Bahraich1

Jan 12 2024, 19:27

*ई-लाटरी के माध्यम से कृषि अनुदान के लिए चयनित हुए 153 कृषक*

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी मोनिका रानी की अध्यक्षता में आयोजित जिला स्तरीय कार्यकारी समिति की बैठक में रू. दस हज़ार से अधिक अनुदान वाले कृषि यंत्रों/कृषि रक्षा उपकरणों यथा-रोटावेटर, लेजर लैण्ड लेवलर, पैडी मल्टी क्राप थ्रेसर, कल्टीवेटर, हैरो, पावर टिलर, ट्रैक्टर माउण्टेन स्प्रेयर, कस्टम हायरिंग सेन्टर, आलू बोने की मशीन, कम्बाइन हार्वेस्टर विद सुपर स्ट्रा मैनेजमेन्ट सिस्टम, चेपकटर मानव रहित, मिनी राइस मिल, स्ट्रारीपर, थ्रेसिंग फ्लोर एवं स्माल गोदाम इत्यादि के लिए विकास खण्ड चित्तौरा के लिए 11, पयागपुर के 08, हुजूरपुर के 20, विशेश्वरगंज के 09, तेजवापुर के 12, महसी के 12, शिवपुर के 06, नवाबगंज के 09, बलहा के 13, मिहींपुरवा के 16, रिसिया के 08, फखरपुर के 15, कैसरगंज के 07 तथा जरवल के 07 कुल 153 कृषकों का चयन ई-लाटरी के माध्यम से किया गया।

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आहूत बैठक में मुख्य विकास अधिकारी रम्या आर., सदस्य सचिव उप निदेशक कृशि टी.पी. शाही, संयुक्त कृषि निदेशक देवीपाटन मण्डल गोण्डा प्रेम कुमार ठाकुर, जिला गन्ना अधिकारी आनन्द शुक्ला, लीड बैंक प्रबन्धक जितेन्द्र नाथ श्रीवास्तव, जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार पाण्डेय, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी योगेश कुमार यादव, कृषि विज्ञान केन्द्र बहराइच के डॉ. नीरज कुमार, प्रगतिशील कृषक एवं एफपीओ प्रतिनिधि लालता प्रसाद गुप्ता व अमित कुमार सिंह, प्रगतिशील कृषक राम प्रवेश मौर्या, रामफेर पाण्डेय, निरंजन लाल वर्मा, वीरेन्द्र कुमार सिंह एवं श्रीमती मायादेवी मौजूद रहीं रहीं।

समिति की अध्यक्ष जिलाधिकारी मोनिका रानी ने ई-लाटरी के माध्यम से चयनित कृषकों को बधाई देते हुए कहा कि आप लोग अपने मोबाइल में प्राप्त हुए मैसेज के अनुसार चयनित कृषि यंत्रों का क्रय कर कृषि विभाग के पोर्टल पर बिल अपलोड कर दें। डीएम ने उप निदेशक कृषि को निर्देश दिया कि बिल अपलोड करने वा़ले कृषकों का अधिकारियों की टीम से सत्यापन कराकर नियमानुसार अनुदान की धनराशि उनके खातों में हस्तान्तरित करा दी जाय।

उप निदेशक कृषि ने बताया कि जनपद के लिए निर्धारित लक्ष्य 153 के सापेक्ष पारदर्शी किसान सेवा पोर्टल के माध्यम से जिले के 692 कृषकों द्वारा आनलाइन बुकिंग की गई है।

Bahraich1

Jan 12 2024, 19:26

*जनपद में धारा 144 लागू*

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। वर्तमान समय में राज्य सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन्स का पालन कराते हुए मकर संकान्ति, गणतन्त्र दिवस, जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा, समीक्षा अधिकारी परीक्षा, आरक्षी नागरिक पुलिस भर्ती परीक्षा, यूपी बोर्ड परीक्षा, सम्मिलित राज्य/प्रवर अधिनस्थ सेवा (प्रा.) परीक्षा-2024, बसन्त पंचमी व महाशिवरात्रि आदि आगामी त्योहारों एवं अयोध्या में श्री राम मन्दिर उद्घाटन/प्राण प्रतिष्ठा तथा विभिन्न शिक्षण संस्थाओं द्वारा आयोजित परीक्षाओं को सकुशल एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न के मद्देनज़र जनपद बहराइच के समस्त सीमा क्षेत्र में विधि व्यवस्था एवं लोक परिशान्ति सहित लोक व्यवस्था व जनसुरक्षा कायम रखने के उद्देश्य से अपर जिला मजिस्ट्रेट गौरव रंजन श्रीवास्तव द्वारा दं.प्र.संहिता, 1973 की धारा-144 के अन्तर्गत निषेधाज्ञा लागू कर दी गयी है।

अपर जिला मजिस्ट्रेट श्री रंजन द्वारा जारी आदेश के समस्त 27 प्रस्तर 14 जनवरी 2024 से 11 मार्च 2024 तक जनपद बहराइच के सम्पूर्ण सीमा क्षेत्र में निवास करने वाले तथा जनपद की सीमा में प्रवेश करने वाले समस्त व्यक्तियों पर प्रभावी रहेगा। इन आदेशों का अथवा इनके किसी भी अंश का उल्लंघन भारतीय दण्ड संहिता की धारा-188 के अन्तर्गत दण्डनीय होगा।