/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1535892218485949.png StreetBuzz पूर्व आईपीएस के खाते से रुपए उड़ाने वाले एक शातिर साइबर अपराधी को औरंगाबाद पुलिस ने किया गिरफ्तार Aurangabad
पूर्व आईपीएस के खाते से रुपए उड़ाने वाले एक शातिर साइबर अपराधी को औरंगाबाद पुलिस ने किया गिरफ्तार

औरंगाबाद। दिल्ली की साइबर थाना पुलिस ने पूर्व आईपीएस के खाते से रुपए उड़ाने वाले एक शातिर सायबर अपराधी को औरंगाबाद के नवाडीह मुहल्ले से रविवार के अपराह्न गिरफ्तार किया है। औरंगाबाद से साइबर अपराधी के गिरफ्तारी से पूर्व पुलिस ने दानापुर से भी एक अपराधी को गिरफ्तार किया है।

दिल्ली से आये साइबर थाना के सब इंस्पेक्टर तलबिंदर सिंह ने बताया कि दिल्ली निवासी एक पूर्व आईपीएस के खाते से 19 दिसंबर को 41 हजार रुपये साइबर अपराधियों के द्वारा उड़ा लिए गए थे। इसकी सूचना 27 दिसंबर को उन्होंने साइबर थाने में दी।

प्राथमिकी दर्ज होने के बाद जब जांच की गई तो जानकारी मिली कि पूर्व आईपीएस के खाते से उड़ाए गए रुपए बिहार के दरभंगा जिले स्थित एक बैंक के खाते में जमा किए गए हैं। तकनीकी अनुसंधान के आधार पर छापेमारी कर गई, जिसमें दरभंगा के सायबर अपराधी सचिन झा को दानापुर से और उसकी निशानदेही पर दूसरे शातिर सायबर अपराधी नावाडीह निवासी जहूर अली के पुत्र मो साकिब को गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने बताया कि इस मामले में और लोग संलिप्त है जिनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास किये जा रहे है।उन्होंने बताया कि इस करवाई में औरंगाबाद नगर थाना पुलिस की सराहनीय भूमिका रही है।

दिशा की बैठक में उठा प्रोटोकाल का मामला, बीच बैठक से उठ चल दिए डीएम

औरंगाबाद : समाहरणालय में सांसद सुशील कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक में प्रोटोकाल का मामला उठा।

 डीएम श्रीकांत शास्त्री के द्वारा जनप्रतिनिधियों के साथ प्रोटोकाल का पालन नहीं करने का मामला एमएलसी दिलीप कुमार सिंह ने उठाया। 

एमएलसी के समर्थन में कुछ और जनप्रतिनिधियों ने प्रोटोकाल का मामला उठाया। बताया गया कि डीएम जनप्रतिनिधियों को सम्मान नहीं करते हैं। जिस गेट से वे अपने चैंबर में जाते हैं उस गेट से माननियों को प्रवेश नहीं करने दी जाती है। 

चैंबर में भी माननियों के साथ अच्छा व्यवहार नहीं होता है। बैठक में गुलदस्ता लेने से पहले माननियों ने प्रोटोकाल के बारे में जानकारी मांगी। वाद विवाद देख बैठक के बीच में ही डीएम यह कहकर निकल गए कि वे मुख्यमंत्री के वीसी में जा रहे हैं।

औरंगाबाद: कुटुंब महोत्सव में सम्मानित किए गए भवन निर्माणकर्ता

औरंगाबाद : शहर के पुलिस लाइन के सामने कन्हैया रिसोर्ट सभागार में अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी के द्वारा कुटुंब महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कुशल राजमिस्त्री और भवन निर्माणकर्ता संवेदकों को विभिन्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया। बढ़ते बिहार और बदलते बिहार में कंपनी के सहयोग को बताया गया। 

कंपनी के क्षेत्रिय तकनिकी प्रमुख अभियंता रवि रंजन ने कहा कि कार्यक्रम में कंपनी के द्वारा देश में बनाए गए विभिन्न भवन, उत्पाद और सर्विस के बारे जानकारी दी गई। बताया गया कि देश के कई बड़े सरकारी इमारतों का निर्माण कंपनी के उत्पाद के द्वारा कराया गया है जो देश के विकास में एक मिल का पत्थर साबित हुआ है।

 कंपनी के अधिकारी शैलेंद्र कुमार, विकास कुमार सिंह ने बढ़ते बिहार और बदलते बिहार की तस्वीर में कंपनी के सहयोग को बताया। कार्यक्रम में जिला मुख्यालय से लेकर पूरे जिले के कंपनी डीलर मौजूद रहे। 

इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।

औरंगाबाद में नर्सरी से 5वीं क्‍लास तक के स्‍कूल बंद, सिर्फ 6 घंटे तक ही लगेंगी 6से ऊपर तक की कक्षाएं

औरंगाबाद में कड़ाके की ठंड का सितम शुरू हो गया है. इसे देखते हुए जिले के सभी स्‍कूलों को बंद करने की घोषणा कर दी गई है. औरंगाबाद के जिलाधिकारी श्री कान्त शास्त्री ने इस बाबत आदेश जारी कर दिया है. बता दें कि बिहार में पिछले कुछ दिनों से भीषण सर्दी पड़ने लगी है. इस वजह से सामान्‍य जनजीवन अस्‍तव्‍यस्‍त हो गया है. लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. कोहरे ने समस्‍या को और बढ़ा दिया है. सड़क के साथ ही रेल यातायात पर भी इसका बुरा असर पड़ा है. घने कोहरे के कारण दृश्‍यता काफी कम हो गई है, ऐसे में आए दिन सड़क दुर्घटना की खबरें सामने आती रहती हैं.

मौसम के तल्‍ख तेवर को देखते हुए औरंगाबाद के डीएम ने बड़ा फैसला लिया है. औरंगाबाद के जिलाधिकारी श्री कान्त शास्त्री ने इसको लेकर नया आदेश जारी किया है. इस आदेश में नर्सरी से लेकर 5वीं तक की कक्षाओं में पठन-पाठन का कार्य रोकने का आदेश जारी किया गया है. मतलब यह है कि नर्सरी से कक्षा 5 तक की कक्षाओं में छुट्टी कर दी गई है. पाँचवी कक्षा तक के स्‍कूल को 16 जनवरी 2024 तक के लिए बंद रखने का आदेश जारी किया गया है. वहीं, क्‍लास 5से ऊपर तक की कक्षाएं अब दिन में सिर्फ 6 घंटे तक ही लगेंगी. नौवीं से ऊपर तक की कक्षाओं में पठन-पाठन का कार्य सुबह 9 बजे से शुरू होकर दोपहर बाद 3:30 बजे तक ही चलेगा.

सरकारी के साथ ही निजी स्‍कूल भी बंद

औरंगाबाद जिला प्रशासन की ओर से जारी आदेश में स्‍पष्‍ट तौर पर लिखा है कि सरकारी के साथ ही निजी स्‍कूल भी 16 जनवरी तक बंद रहेंगे. बता दें कि औरंगाबाद में बड़ी तादाद में निजी स्‍कूल भी संचालित होते हैं. मालूम हो कि नर्सरी से 5वीं तक की कक्षाओं में शैक्षणिक कार्य संचालित नहीं होंगी. 6वीसे ऊपर तक की कक्षाएं सुबह 9 बजे से दोपहर बाद 3:30 बजे तक संचालित होंगी.

शीतलहर का अलर्ट...16 जनवरी तक रहेगी 5वीं तक बच्चों की छुट्टी

बच्‍चों को मौसम की मार से बचाने की कोशिश

बिहार की राजधानी पटना समेत प्रदेश के अन्‍य हिस्‍सों में इन दिनों कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. मौसम की तल्‍खी का आलम इस बात से ही समझी जा सकती है कि लोग जरूरी काम होने पर ही घरों से निकलने की सोचते हैं. इसके साथ ही कुछ इलाकों में घना कोहरा भी छा रहा है. इससे यातायात व्‍यवस्‍था चरमरा गई है. घने कोहरे के कारण दृश्‍यता भी काफी कम हो जाती है, ऐसे में छोटे-छोटे छात्रों का स्‍कूल जाना जोखिम भरा हो सकता है. साथ ही बच्‍चे मौसम की तल्‍खी का शिकार भी बन सकते हैं. इन सब तथ्‍यों और मौजूदा हालात को देखते हुए आज औरंगाबाद जिला प्रशासन ने 16 जनवरी तक नर्सरी से 5वीं तक के स्‍कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया है.

औरंगाबाद: जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक का आयोजन

औरंगाबाद: आज दिनांक 13 जनवरी 2024 को योजना भवन के सभागार में माननीय लोकसभा सांसद सह अध्यक्ष जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा), श्री सुशील कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक का आयोजन किया गया।

इस बैठक में औरंगाबाद जिले के विभिन्न विभागों के द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न विकासात्मक कार्यों पर गहन चर्चा की गई। जिसमें कृषि, विद्युत, सड़क, स्वास्थ्य, मनरेगा, आवास, खाद्य आपूर्ति आदि जैसे कई महत्वपूर्ण मुद्दे पर विमर्श किया गया। साथ ही इस जिले में क्रियान्वित केंद्र सरकार प्रायोजित योजनाओं की अद्यतन स्थिति पर विचार विमर्श किया गया।

इस बैठक में सर्वप्रथम पिछले दिशा की बैठक की कार्यवाही के अनुपालन के संबंध में विभाग वार समीक्षा की गई एवं जिनका अनुपालन अभी तक नही हुआ है उनका निष्पादन अविलंब करने का निदेश दिया गया।

इसके पश्चात औरंगाबाद जिले में इस वर्ष सुखाड़ से प्रभावित परिवारों को अनुग्रह अनुदान भुगतान की जानकारी ली गई। जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि पिछले वित्तीय वर्ष में औरंगाबाद जिले के 08 प्रखंडों में कुल 116135 प्रभावित लोगों को 3500 रुपए के हिसाब से कुल 40 करोड़ 64 लाख 72 हजार 500 रुपए का मुआवजा दिया गया है। इसके पश्चात अध्यक्ष महोदय द्वारा जिला कृषि पदाधिकारी से जिले में नैनो यूरिया के इस्तेमाल से संबंधित जानकारी ली गई एवं यह निदेश दिया गया कि नैनो यूरिया संबंधित जानकारी लोगों में फ्लेक्स और होर्डिंग के माध्यम से बढ़ाया जाए।

इसके पश्चात सोन उच्च स्तरीय कैनाल, नॉर्थ कोयल कैनाल, बटाने शीर्ष कैनाल, बतरे कैनाल एवं अन्य नहरों में पानी की उपलब्धता की समीक्षा संबंधित कार्यपालक अभियंता के साथ की गई। कार्यपालक अभियंता, सोन उच्चस्तरीय कैनाल ने बताया कि गेहूं पटवन हेतु कैनाल में पानी खोल दिया गया है। अध्यक्ष महोदय ने लघु सिंचाई विभाग को असिंचित इलाकों पर फोकस करने का निर्देश दिया। 

लोक लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग की समीक्षा के क्रम में पानी की उपलब्धता के लिए जिले में कार्यरत चापाकल की समीक्षा की गई एवं हर घर नल का जल योजना की भी समीक्षा की गई। अध्यक्ष महोदय द्वारा जिन वार्डों में चापाकल एवं नल जल योजना कार्यरत नहीं है अथवा मरम्मती की आवश्यकता है उन्हें अविलंब कार्यरत कराने का निर्देश दिया गया। औरंगाबाद माननीय विधायक श्री आनंद शंकर सिंह द्वारा निदेश दिया गया कि जिन स्कूलों में पेयजल की व्यवस्था नहीं है वहां चापाकल की व्यवस्था की जाए। 

विद्युत विभाग की समीक्षा के क्रम में अध्यक्ष महोदय एवं अन्य माननीय सदस्यों द्वारा बताया गया कि जिले कई उपभोक्ताओं द्वारा बिजली बिल बढ़कर आने की शिकायत आ रही है। इसके नियंत्रण करने हेतु मैकेनिज्म विकसित करने का निर्देश कार्यपालक अभियंता को दिया गया। विद्युत कार्यपालक अभियंता को पब्लिक कंप्लेंट में व्यक्तिगत रुचि लेकर निष्पादन करने का निर्देश दिया गया। 

बिहार शहरी आधारभूत संरचना विकास निगम द्वारा बताया गया कि शहरी क्षेत्र में ओवरहेड टैंक का निर्माण प्रक्रियाधीन है। इस पर अध्यक्ष महोदय ने सुझाव दिया कि पहले पानी की बोरिंग कराई जाए एवं पानी की उपलब्धता सुनिश्चित होने के पश्चात ही टैंक का निर्माण किया जाए।

स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के क्रम में माननीय विधायकों द्वारा सिविल सर्जन, औरंगाबाद से सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों की अनुपस्थिति से संबंधित शिकायत किया गया। माननीय विधायकों द्वारा सरकारी अस्पतालों में बायोमेट्रिक उपस्थिति करने पर भी जोर दिया गया। माननीय अध्यक्ष द्वारा पोस्टमार्टम के कार्यों में हो रहे विलंब से अवगत कराया गया एवं निर्देश दिया गया की इसे सीमित समय के अंदर करने की प्रक्रिया विकसित की जाए।

माननीय अध्यक्ष द्वारा आकांक्षी जिला के अंतर्गत चल रहे कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधियों को सम्मिलित करने का सुझाव दिया गया। पंचायत भवन की समीक्षा के दौरान माननीय अध्यक्ष द्वारा जिला में बचे हुए पंचायत में यथाशीघ्र पंचायत भवन के निर्माण पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। साथ ही सभी पंचायतो में जहां पंचायत भवन का निर्माण हो चुका है वहां पंचायत भवन को सुचारू रूप से चलाने का निर्देश दिया गया।

सड़क विभाग के समीक्षा के क्रम में माननीय अध्यक्ष द्वारा निदेश दिया गया कि जिला में मरम्मती योग्य सड़कों का चयन प्राथमिकता के आधार पर किया जाए एवं उनके मरम्मती का कार्य यथाशीघ्र शुरू किया जाए। 

साथ ही अंतर्जिला सड़कों के मरम्मती पर ध्यान देने का निर्देश दिया।

अध्यक्ष महोदय द्वारा अंचल स्तर पर परिमार्जन, दाखिल खारिज एवं अतिक्रमण वाद से संबंधित समीक्षा किया गया। माननीय अध्यक्ष द्वारा अपर समाहर्ता को परिमार्जन एवं दाखिल खारिज से संबंधित मामलों की समीक्षा निरंतर तौर पर करने का निर्देश दिया। साथ ही कहा कि अतिक्रमण वाद में किए गए आदेश को यथाशीघ्र निष्पादन किया जाना चाहिए।

अंत में उप विकास आयुक्त, अभ्येंद्र मोहन सिंह द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ बैठक की कार्यवाही समाप्त की गई।

उक्त बैठक में जिले के माननीय सांसद काराकाट, माननीय विधान पार्षद दिलीप कुमार सिंह, माननीय विधायक सदर आनंद शंकर सिंह, माननीय विधायक नबीनगर विजय कुमार सिंह, माननीय विधायक गोह भीम सिंह, माननीय विधायक रफीगंज मो० नेहालुद्दीन, जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री, पुलिस अधीक्षक स्वप्ना जी मेश्राम, जिला वन पदाधिकारी, अपर समाहर्ता, उप विकास आयुक्त, सिविल सर्जन, जिला परिवहन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी दाउदनगर, जिला भू अर्जन पदाधिकारी, वरीय उप समाहर्ता एवं अन्य विभागीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

औरंगाबाद- रिटायर्ड फौजी की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या की

औरंगाबाद: एक रिटायर्ड फौजी की अपराधियों ने गोली मारकर की हत्या कर दी। घटना हसपुरा थाना क्षेत्र की है। मृतक रिटायर्ड फौजी की पहचान हसपुरा थाना क्षेत्र के बंगाली बीघा गांव निवासी सुरेंद्र यादव के रूप में की गई है। रिटायर्ड फौजी जम्होर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में गार्ड के रूप में कार्यरत थे।

अपराधियों ने घटना को उस वक्त अंजाम दिया जब रिटायर्ड फौजी अपने घर से बाजार सामान खरीदने जा रहे थे। उसी दौरान घात लगाए बैठे अपराधियों ने गोली मार दी और इलाज के लिए ले जाए जाने के क्रम में उनकी मौत हो गई।रिटायर्ड फौजी की हत्या के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।

 बहरहाल अपराधियों ने इस हत्या की घटना को अंजाम क्यों दी है इसका अभी पता नहीं चल सका है।मृतक के परिजन फिलहाल कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं इधर घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

औरंगाबाद:-जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में शिक्षा संवाद कार्यक्रम आयोजित करने हेतु बैठक का किया गया आयोजित


जिला पदाधिकारी, श्री श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में योजना भवन के सभा कक्ष मे शिक्षा संवाद कार्यक्रम आयोजित करने हेतु बैठक आहूत की गई|

बैठक का आगाज करते हुए जिला पदाधिकारी ने जन संवाद की सफलता की चर्चा की। उन्होंने बताया जन संवाद ने पूरे राज्य में नई ऊर्जा का संचार किया है। उन्होंने जन समाधान, जो कि जिला प्रशासन औरंगाबाद द्वारा आयोजित किया जा रहा है, को जन संवाद का विस्तार बताया। जिला पदाधिकारी ने कहा की जन संवाद के ही तर्ज पर शिक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिससे सरकारी स्कूलों में शिक्षा प्राप्त कर रहे छात्र-छात्राओं को सरकार द्वारा चल रही विभिन्न लाभकारी योजनाओं एवं उनके कैरियर संबंधित जानकारी उपलब्ध कराई जा सके। इससे इन छात्र-छात्राओं को एक नई दिशा प्राप्त होगी तथा अपने करियर से संबंधित निर्णय लेने में सहूलियत होगी।

जिला पदाधिकारी ने बताया कि बिहार सरकार शिक्षा के क्षेत्र में लगातार कार्य कर रही है। बजट का करीब 18% शिक्षा पर खर्च किया जाता है। स्कूलों के आधारभूत संरचनाओं में लगातार सुधार हो रहा है। कई सारे विद्यालयों को उत्क्रमित किया गया है। और अब राज्य में लाखों नए शिक्षकों को भी नियुक्त किया गया है। इन सभी प्रयासों के फल स्वरुप शिक्षा के गुणवत्ता में सुधार आना अपेक्षित है। इस क्रम में शिक्षा संवाद एक महत्वपूर्ण कदम हैl 

लोक कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों को समुचित जानकारी नहीं रहने की स्थिति में आए दिन उन योजनाओं का लाभ वे नहीं ले पाते हैं। इसी कारण जन संवाद की तर्ज पर शिक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है ताकि शिक्षा संबंधित जन लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लाभुकों तक पहुँचाया जा सके।

शिक्षा संवाद जिले के सभी माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में आयोजित की जायेगी। शिक्षा संवाद का कार्यक्रम 15.01.2024 से अगले एक सप्ताह के बीच दो पाली में किया जाएगा। प्रथम पाली सुबह 10:30 बजे से 12:30 तक एवं द्वितीय पाली दोपहर 1:30 बजे से 3:30 तक आयोजित होगी।

जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि शिक्षा संवाद कार्यक्रम जिला के माध्यमिक/ उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित किया जाएगा। प्रत्येक विद्यालय स्तर पर ऐसी बैठकें जिले के वरीय प्रशासनिक पदाधिकारी की अगुवाई में शिक्षा विभाग के पदाधिकारी की उपस्थिति में आयोजित की जाएगी। 

शिक्षा विभाग की योजनाओं के साथ ही अन्य विभाग की महत्वपूर्ण योजनाएं की भी चर्चा की जाएगी ताकि छात्रों के साथ उपस्थित उनके अभिभावकों को उन योजनाओं से परिचित कराया जा सके। इस संवाद में स्वास्थ्य विभाग, लेबर डिपार्टमेंट, नियोजन विभाग, डीआरसीसी इत्यादि द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी जाएगी।

उक्त बैठक में अपर समाहर्ता, उप विकास आयुक्त, सहायक समाहर्ता, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, सभी वरीय उप समाहर्ता, जिला शिक्षा पदाधिकारी, एवं जिला स्तरीय एवं प्रखंड स्तरीय अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

औरंगाबाद:-बालू, गिट्टी एवं राख के अवैध खनन एवं परिचालन/ ओवरलोडिंग पर समुचित रोकथाम के लिए की जा रही है कार्रवाई

 

जिला अंतर्गत बालू, गिट्टी एवं राख के अवैध खनन एवं परिचालन/ ओवरलोडिंग पर समुचित रोकथाम हेतु खनन, परिवहन विभाग एवं पुलिस पदाधिकारी के साथ संयुक्त गश्ती/धावा दल के माध्यम से बारुण, नरारीकला, एवं अन्य क्षेत्रों में निरंतर कार्रवाई की जा रही है।

इस क्रम में जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया की संयुक्त धावादल द्वारा 5-1-2024 से 11-1-2024 तक तीन चेक पोस्टों पर कार्रवाई की गई। बारुण-डेहरी चेकपोस्ट पर कुल 7 वाहनों पर जांच के क्रम में कार्रवाई की गई एवं कुल 10,90,670 रुपए की राशि दंड एवं शमन के रूप में

आरोपित की गई। इसी प्रकार उत्पाद चेक पोस्ट शंकरपुर में कुल तीन वाहनों पर करवाई करते हुए 2,11,500 की राशि आरोपित की गई एवं नरारीकला चेक पोस्ट पर 4 वाहनों पर कार्रवाई करते हुए कल 3,09,000 की राशि शमन के रूप में आरोपित की गई।

24 जनवरी को पटना में कर्पूरी जयंती शताब्दी समारोह की तैयारी को ले औरंगाबाद में जदयू की बैठक संपन्न

औरंगाबाद()। जदयू के जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह के अध्यक्षता में और जिला संगठन के मुख्य प्रवक्ता अजिताभ कुमार उर्फ रिंकू सिंह के संचालन में कर्पूरी जयंती शताब्दी समारोह जो पटना के वेटेनरी कॉलेज के मैदान में 24 जनवरी को मनाया जाना है।

इसी की तैयारी को लेकर शुक्रवार को एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में मगध प्रमंडल के प्रभारी विद्यानंद विकल, जिला संगठन प्रभारी नंदकिशोर कुशवाहा, ओमप्रकाश सिंह सेतु, रामेश्वर बैठा, पूर्व विधायक ललन राम, जदयू नेता डॉ. निर्मल महतो उपस्थित हुए।

जदयू जिलाध्यक्ष व रफीगंज के पूर्व विधायक अशोक कुमार सिंह ने कार्यकर्ताओं से हजारों हजार की संख्या में शामिल होने का आह्वान किया। सभी वक्ताओं ने कर्पूरी जी के सपनों को धरातल पर उतारने के लिए मुख्यमंत्री के प्रति आभार जताया।

कहा कि सभी वर्गों को लेकर चलने का यदि किसी ने काम किया तो उस व्यक्तित्व का नाम नीतीश कुमार है। कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष सतेंद्र चंद्रवंशी, सुरेंद्र सिंह, ओंकारनाथ सिंह, जहीर अहसन आजाद, सूर्यवंश सिंह, महावीर मेहता, पप्पू ज्वाला सिंह, महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष मंजरी सिंह, अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष जितेन्द्र चंद्रवंशी,

अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष जुगनू, युवा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र चंद्रवंशी, खेल प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष छोटू, महादलित प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष विजय दास, प्रखंड अध्यक्ष राकेश सिंह, चंद्रेश पटेल, ब्रजेश सिंह, सुनील वर्मा, कुंजन सिंह, विनोद पटेल, दीपक पटेल, विजय मेहता, शमशेर सिंह, नगर अध्यक्ष मुज्जफर इकबाल, जिला महासचिव प्रकाश सोलंकी, प्रभाकर सिंह, संजय सिंह राणा, रितेश सिंह, संजय अंबेडकर, विजय पासवान आदि शामिल रहे।

अनुग्रह मिडिल स्कूल में डीएम ने किया लाईब्रेरी का लोकार्पण, पूर्ववर्ती छात्र केनरा बैंक के अधिकारी राजेश सिंह सिंह के प्रयास से बना है यह लाइब्र

औरंगाबाद : जिला मुख्यालय स्थित राजकीय अनुग्रह मध्य विद्यालय में शुक्रवार को जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने स्व. महेश नारायण सिंह पुस्तकालय एवं वाचनालय का लोकार्पण किया। गौरतलब है कि विद्यालय के हेडमास्टर उदय कुमार सिंह के पहल पर स्कूल के पुरातन छात्र रहे केनरा बैंक के वरिष्ठतम अधिकारी राजेश कुमार सिंह के प्रयास से केनरा बैंक ने पुस्तकालय एवं वाचनालय को तैयार कराया है। 

इस मौके पर डीईओ संग्राम सिंह, डीपीओ दयाशंकर सिंह, रवि रौशन एवं भोला कुमार कर्ण भी मौजूद रहे। 

इस दौरान जिलाधिकारी ने बच्चों को अपनी बेसिक एजुकेशन बेहद गंभीरता से पूरा करने की सलाह दी। कहा कि बच्चें अपनी अभिरुचि के अनुरूप अपना कैरियर चुनने के लिए आरंभिक वर्गों से ही सचेत रहे। शिक्षक भी इसमें मदद करें। बच्चों को पुराने गुरुकुल जैसे संस्कार को भी नही भूलना नहीं चाहिए। लड़कियों को भी आगे बढ़ने के लिए जिलाधिकारी ने प्रेरित किया एवं बिहार सरकार के 35 फीसदी आरक्षण को प्राप्त कर अच्छे संस्थानों में नामांकन लेने के सुझाव दिए।आईआईटी जैसे संस्थानों में भी लड़कियों को अच्छा ट्रेड मिल सकता है। 

डीईओ संग्राम सिंह ने जिलाधिकारी के दिए गए महत्वपूर्ण सुझावों को जिले के सभी स्कूलों में लागू करने की बात कही।प्रधानाध्यापक उदय कुमार सिंह ने जिलाधिकारी को अनुग्रह स्कूल के गौरवपूर्ण रहे इतिहास एवं उपलब्धियों से अवगत कराया। विश्वास दिलाया कि पुस्तकालय बच्चों के सर्वांगीण विकास में बहुत सहायक साबित होगा।

जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय युवा दिवस एवं स्वामी विवेकानंद की जयंती पर विद्यालय प्रांगण में स्वामी जी की तस्वीर पर पुष्पांजलि भी अर्पित की एवं बच्चों को शुभकामनाएं दी।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र