चीन से लौटने के बाद मोहम्मद मुइज्जू ने फिर दिखाया तेवर, भारत से अपने सैन्यबलों को हटाने की मांग दोहराई, 15 मार्च तक का अल्टीमेटम
#mohamed_muizzu_asked_india_to_withdraw_its_military_by_march_15
मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने एक बार फिर तेवर दिखाए हैं।चीन से लौटते ही मुइज्जू ने कह दिया है कि भारत 15 मार्च से पहले मालदीव से अपने सैनिकों को हटा लें।लगभग दो महीने पहले राष्ट्रपति बनने के बाद मुइज्जू ने मालदीव में तैनात दूसरे देश के सैनिकों को हटाने का एलान किया था। उन्होंने अपने चुनावी अभियान में India Out जैसा नारा भी दिया। एक दिन पहले उन्होंने भारत का नाम लिए बिना कहा था कि किसी देश के पास मालदीव को धमकाने का अधिकार नहीं है।बता दें कि मुइज्जू शनिवार को चीन के पांच दिवसीय राजकीय दौरे से वापस लौटे हैं। वापस लौटते ही मुइज्जू का यह नया तेवर देखने को मिला है।
पिछले कई साल से भारतीय सेना की एक टुकड़ी मालदीव में तैनात है। इस टुकड़ी को मालदीव की पिछली सरकार के आग्रह पर वहां तैनात किया गया था। भारतीय सेना की ये टुकड़ी समुद्री सुरक्षा के साथ-साथ आपदा राहत कार्यों में मालदीव की सेना की मदद करती है, लेकिन अब मुइज्जू की सरकार ने भारतीय सेना की टुकड़ी को 15 मार्च तक मालदीव छोड़ने का फरमान सुना दिया है।मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मालदीव में भारतीय सेना के 88 जवान मौजूद हैं। मुइज्जू सरकार करीब दो महीने पहले भारतीय सैनिकों की वापसी का आह्वान किया था, लेकिन अब उन्होंने इसके लिए समय सीमा भी तय कर दी है।
सन ऑनलाइन अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, राष्ट्रपति कार्यालय में पब्लिक पॉलिसी सेक्रेटरी अब्दुल्ला नाज़िम इब्राहिम ने प्रेस ब्रीफिंग के दौरान कहा कि राष्ट्रपति मुइज्जू ने औपचारिक रूप से भारत से 15 मार्च तक अपने सैनिकों को वापस बुलाने को कहा है। उन्होंने यह भी साफ किया है कि भारतीय सैनिक मालदीव में नहीं रह सकते। नाजिम ने मालदीव सरकार की पॉलिसी का हवाला देते हुए कहा कि यह राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद मुइज्जू और उनकी प्रशासनिक नीति है।
सेक्रेटरी ने इस बात का भी दावा किया है कि दोनों देशों के बीच सैनिकों की वापसी के मुद्दे को लेकर एक हाई लेवल कोर ग्रुप का गठन भी किया गया है। माले स्थित विदेश मंत्रालय हेडक्वार्टर में कोर ग्रुप की पहली बैठक रविवार को आयोजित की गई। इसमें दोनों देशों के अधिकारी भी शामिल हुए। बैठक में भारत की तरफ से मालदीव में भारतीय उच्चायुक्त मुनु महावर उपस्थित रहे। मीटिंग एजेंडा की पुष्टि मालदीव के पब्लिक पॉलिसी सेक्रेटरी नाजिम ने की है, जिसमें एक निर्धारित समय सीमा के भीतर सैनिकों की वापसी होनी है।
चीन की हालिया यात्रा कर स्वदेश लौटे राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू अब लगातार भारत को लेकर तीखी बयानबाजी कर रहे हैं। शनिवार (13 जनवरी) को भी मुइज्जू ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भारत का नाम लिए बिना परोक्ष रूप से कहा था कि 'हम छोटे हो सकते हैं लेकिन इससे उनको हमें धमकाने का लाइसेंस नहीं मिल जाता है।
Jan 14 2024, 19:52