*ऑपरेशन के लिए चिन्हित किए गए मूक-बधिर व कटे होंठ-तालू वाले 128 बच्चे*
सीके सिंह(रूपम)
सीतापुर। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) के तहत जन्म से कटे होंठ एवं तालू वाले तथा मूक बधिर बच्चों के निशुल्क उपचार के लिए गुरुवार को सीएमओ कार्यालय में पंजीकरण शिविर का आयोजित हुआ।
विनायक कॉस्मेटिक सेंटर एवं स्माइल ट्रेन संस्था के सहयोग से आयोजित इस शिविर का शुभारंभ कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. राजशेखर, डिप्टी सीएमओ डॉ. एमएल गंगवार, प्रशासनिक अधिकारी अचल त्रिपाठी, कार्यक्रम की डीईआईसी मैनेजर डॉ. सीमा कसौंधन ने फीता काटकर किया।
कार्यक्रम के नोडल अधिकारी व डिप्टी सीएमओ डॉ. राजशेखर ने बताया कि कटे होंठ, तालू और मूक बधिरता की समस्या बच्चों में जन्मजात होती है। प्लास्टिक सर्जरी के द्वारा बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लायी जा सकती है। यह समस्या लगभग 3 हजार जीवित शिशुओं में से एक को हो सकती है। यह होंठ के दोनों तरफ या एक ही तरफ संभव है।
सामान्यतः होठ के साथ तालू भी कटा होता है। किन्तु कभी-कभी केवल तालू के कटे होने की भी सम्भावना होती है। कटे होंठ, तालू वाले और मूक बधिर बच्चों की समय से पहचान व इलाज से इस दिक्कत से पूरी तरह निजात मिल सकती है। ऐसी जन्मजात विकृतियों वाले बच्चों का इलाज कर उनके चेहरे पर मुस्कान लौटाने व आत्मविश्वास जगाने में स्माइल ट्रेन प्रोजेक्ट की अहम भूमिका है।
कार्यक्रम की डीईआईसी मैनेजर डॉ. सीमा कसौंधन ने बताया कि शिविर का मुख्य उद्देश्य लोगों में जागरूकता फैलाना तथा गरीब बच्चों व उनके परिवारीजनों के चेहरों पर नई मुस्कान देना है। जिन बच्चों को आपरेशन के लिए लखनऊ ले जाया जाएगा, उनके आने-जाने, रहने व खाने की व्यवस्था निशुल्क रहेगी। कटे होंठ वाले बच्चों का आपरेशन होने के समय उनकी उम्र कम से कम तीन से छह महीने व वजन पांच किलो होना चाहिए। तालू की समस्या वाले बच्चों की उम्र नौ से 12 महीने व वजन पांच किलोग्राम होना चाहिए। उन्होंने यह भी बतया कि आरबीएसके के तहत ग्रामीण एवं सुदूर क्षेत्रों में शून्य से 19 साल के बच्चों में कटे होंठ एवं तालू, न्यूरल ट्यूब डिफेक्ट, मुड़े हुए पैर जैसे जन्मजात विकारों सहित 38 का बीमारियों का इलाज किया जाता है।
इस मौके पर विनायक कॉस्मेटिक सेंटर द्वारा कुल 60 मूक बधिर बच्चों का पंजीकरण किया गया। जिसमें से 18 बच्चों को ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया गया। शेष 42 बच्चों को सेंटर के लखनऊ स्थित कार्यालय पर सुनने वाली मशीन दी जाएगी। इसके अलावा स्माईल ट्रेन संस्था द्वारा कटे होंठ व तालू वाले कुल 68 बच्चों का पंजीकरण किया गया। जिसमें से 30 बच्चों को ऑपरेशन के लिए चिन्हित कर बस द्वारा लखनऊ भेजा गया। शेष 38 बच्चों की उम्र और वजन कम होने के कारण उन्हें बाद में ऑपरेशन के लिए ले जाया जाएगा।
Jan 13 2024, 16:43