प्रतिभा पल्लवन मेमोरियल स्कूल में राष्ट्रीय युवा एवं युवा सप्ताह कार्यक्रम का किया गया आयोजन
जहानाबाद कार्यालय नेहरू युवा केंद्र युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार जहानाबाद के द्वारा प्रतिभा पल्लवन मेमोरियल स्कूल में राष्ट्रीय युवा एवं युवा सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षाविद सुनील कुमार ,बिहार लोक सेवा आयोग के 2nd बिहार टॉपर सुश्री निकिता कुमारी एवं भारत स्काउट गाइड के जिला संगठन आयुक्त हरिशंकर कुमार जी के कर कमल द्वारा दीप प्रज्वलित कर एवं स्वामी विवेकानंद जी के तस्वीर पर मालार्पण किया गया। राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर सड़क सुरक्षा जागरूकता सप्ताह के युवा स्वयंसेवकों को हरी झंडी दिखा कर जागरूकता के लिए रवाना किया गया। विकसित भारत पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता के विजेता के द्वारा स्वामी विवेकानंद जी के जीवन एव उनके उपदेश पर लोगो के समक्ष बात को रखा गया ।जिला युवा उत्सव के विजेता टीम PPPS एवं इस PPM स्कूल के बच्चो के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुति किय गया ।
सुश्री निकिता कुमारी ने युवाओं को संवोधित करते हुए बताया की हम युवाओं को स्वामी विवेकानंद जी के आदर्शो पर चलना चाहिए स्वामी विवेकानंद जी ने शिकागो के सम्मेलन मे पूरे विश्व के सामने भारत को लोहा मनबाया था ।
वही सुनील कुमार ने लोगो को सम्बोधित करते हुए कहे की आज का युवा ही इस देश का भविष्य है ।अगर हमे विकसित भारत बनाना है तो युवाओं को आगे आना होगा जब युवा सशक्त होंगे तो हमारा देश विकसित भारत बनेगा हमारा देश विश्वगुरु बनेगा ।
भारत स्काउट गाइड के जिला संगठन आयुक्त हरिशंकर कुमार ने बताया की उन्नीसवीं सदी के आखिरी वर्षोँ में विवेकानन्द लगभग सशस्त्र या हिंसक क्रान्ति के जरिये भी देश को आजाद करना चाहते थे। परन्तु उन्हें जल्द ही यह विश्वास हो गया था कि परिस्थितियाँ उन इरादों के लिये अभी परिपक्व नहीं हैं।
इसके बाद ही विवेकानन्द ने ‘एकला चलो‘ की नीति का पालन करते हुए एक परिव्राजक के रूप में भारत और दुनिया को खंगाल डाला। इस कार्यक्रम माननीय प्रधानमंत्री जी के राष्ट्रीय युवा दिवस के सम्बोधन का लाइव प्रसारण किया गया ।राष्ट्रीय युवा स्वंसेवक विक्रम कुमार ने वहां उपस्थित युवाओं को PMSVANidhi योजना के बारे में जानकारी दिया एव सड़क पर विक्रेताओं जो ठेले या छोटी दुकानों पर समान बेचते हैं उनके बीच जागरूकता किया गया ।
साथ ही साथ Plog Run के तहत स्वच्छता श्रमदान भी युवाओं के द्वारा किया गया ।इस कार्यक्रम मे जिले के विभिन्न क्लबो के सदस्यों ने भाग लिया ।मौके पर मोदनगंज के स्वंसेवक ज्योति कुमारी, शाक्य सुमन , पूजा कुमारी यादी लोग उपस्थित रहे ।
जहानाबाद से बरुण कुमार
Jan 12 2024, 17:36