नेहरू युवा केंद्र द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम के तहत यातायात नियमों का अनुपालन संबंधित प्रशिक्षण कार्यक्रम का किया गया आयोजन
जहानाबाद - नेहरू युवा केंद्र युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा जिला परिवहन पदाधिकारी के सहयोग से सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम के तहत यातायात नियमों का अनुपालन संबंधित प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 10.1.2024 को जिला परिवहन कार्यलय जहानाबाद के सभा कक्ष में किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन जिला परिवहन विभाग के MVI ब्रजेश कुमार एवं ESI मिर्त्युंजय कुमार जी के कर कमल द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। जिला परिवहन के MVI श्री ब्रजेश कुमार ,ESI मिर्त्युंजय कुमार एवं परिवहन विभाग के स्मिता कुमारी के सहयोग से प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
इस कार्यक्रम में कुल 25 एवं युक्ति भाग लिए उद्घाटन करता ब्रजेश कुमार , मिर्त्युंजय कुमार एवं स्मिता कुमारी ने प्रशिक्षण देते हुए युवाओं को बताया कि हमारे देश में सबसे अधिक सड़क दुर्घटना होती है जिसके लिए हम लोगों को लोगों को स्पीड पर नियंत्रण करना होगा एवं यातायात नियमों का पालन करते हुए हमले का हमेशा प्रयोग दो पहिया वाहन पर करना होगा।
दुर्घटना घटने पर सर्वप्रथम एक घंटा गोल्डन आवर माना जाता है और यदि उसे समय कोई मददगार व्यक्ति को अस्पताल पहुंचा तो उसे व्यक्ति को गुड सीमेटेरियन योजना अंतर्गत 10000 की राशि पुरस्कार स्वरूप दी जाती है एवं घायल व्यक्ति की जान भी बचाई जा सकती है।
गाड़ी चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग नहीं करें एवं चार पहिया वाहन पर हमेशा सीट बेल्ट का उपयोग करें। गाड़ी मूर्ति हुए हमेशा इंडिकेटर का प्रयोग करें एवं दुर्घटना होने पर एंबुलेंस बुलाने के लिए 102 नंबर पर तथा पुलिस बनने के लिए 112 नंबर पर कॉल करें गाड़ी हमेशा लाइसेंस लेकर ही चलाएं एवं बिना लाइसेंस के गाड़ी ना चलाएं एवं हमेशा यातायात नियमों का पालन करें। कार्यक्रम में युवा मंडल के सदस्य एवं भारत स्काउट और गाइड के 25 बच्चे को प्रशिक्षण दिया गया प्रशिक्षित सभी स्वयंसेवक दिनांक 12 से 17 जनवरी 2024 तक जहानाबाद जिले के अम्बेडकर चौक बस स्टैंड एवं अरवल मोड पर जाकर लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करेंगे।।
कार्यक्रम आयोजन में भारत स्काउट गाइड के जिला संगठन आयुक्त हरिशंकर कुमार, राष्ट्रीय स्वयंसेवक, विक्रम कुमार पूजा कुमारी, ज्योति कुमारी ,शाक्य कुमारी के सराहनीय योगदान रहा।।
जहानाबाद से बरुण कुमार
Jan 10 2024, 16:08