*नगर पालिका परिषद बहराइच के कांधों पर सजा स्वच्छता का स्टार,डीएम ने नगरवासियों को दी बधाई*
महेश चंद्र गुप्ता
बहराइच। जिलाधिकारी मोनिका रानी के दिशा निर्देशन में नगरपालिका परिषद, बहराइच को खुले में शौच मुक्त करने, डोर-टू-डोर कूड़ा उठान, कचरे का पृथककरण, ठोस कचरे का वैज्ञानिक प्रबन्धन, एकल उपयोग वाले प्लास्टिक और वायु प्रदूषण में कमी लाने, गुल्लावीर स्थित पुराने कचरे के डम्प साइट का बायोरेमेडीएशन करने, घरों, सामुदायिक व सार्वजनिक शौंचालयों से निकलने वाले फीकल स्लज को चफरिया ग्राम में निर्मित फीकल स्लज ट्रीटमेन्ट प्लांट पर ले जाकर शोधित कर खाद बनानें, कूड़े के ढेरों को पार्क में तब्दील करने तथा गार्वेज फ्री सिटी सहित सभी 16 घटकों के मानों को पूरा करने पर नगर पालिका परिषद बहराइच को जी.एफ.सी.-1 स्टार तथा ओ.डी.एफ.$$ का प्रमाण-पत्र प्राप्त हुआ है।
उल्लेखनीय है कि आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय ने स्वच्छ भारत मिशन 2.0 के तहत संचालित किये गये स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 के अन्तर्गत नगरपालिका परिषद, बहराइच ने स्वच्छता सर्वेक्षण में भाग लेते हुए जी.एफ.सी. में 1 स्टार के लिए आवेदन किया था तथा ओ.डी.एफ. में ओ.डी.एफ.$$ के लिए आवेदन किया था। विगत 05 जनवरी, 2024 को घोषित हुए परिणाम नगर पालिका परिषद के लिए अत्यन्त सकारात्मक रहे हैं।
देवीपाटन मण्डल में एक मात्र नगर पालिका परिषद, बहराइच को जी.एफ.सी.-1 स्टार तथा ओ.डी.एफ.$$ का प्रमाण-पत्र प्राप्त हुआ है। जबकि इससे पूर्व भी नगर पालिका परिषद, बहराइच ओ.डी.एफ.$ थी।
यह जानकारी देते हुए अधि.अधि. नगर पालिका परिषद बहराइव प्रमिता सिंह ने बताया कि अध्यक्ष नगर पालिका परिषद बहराइच श्रीमती सुधा देवी के नेतृत्व में सफाई एवं खाद्य निरीक्षक सुरेश गोविन्द मिश्रा, सहायक अभियन्ता (सिविल) देवेन्द्र धीमान, जिला कार्यकम प्रबन्धक गौतम मिश्रा, परियोजना विश्लेषक सन्दीप कुमार, स्वच्छ भारत मिशन तथा नगरपालिका परिषद, बहराइच के समस्त कर्मचारियों के प्रयास से जिले को यह मुकाम हासिल हुआ है।
श्रीमती प्रमिता सिंह ने जनपदवासियों से अपील की है कि नगर स्वच्छ एवं सुन्दर बनाए रखने में सहयोग प्रदान करें।
Jan 09 2024, 18:48