*बहराइच: गेहूं खरीदने गए युवक का पिकअप में मिला शव, मचा हड़कंप*
महेश चंद्र गुप्ता
बहराइच। नगर पंचायत मिहीपुरवा निवासी एक युवक अपने साथी के साथ गेहूं का बीज खरीदने के लिए तीन दिन पूर्व लखमीपुर गया था। वहां पर पिकअप वाहन में उसका शव बरामद हुआ है। साथी पहले ही घर आ चुका था।
मोतीपुर थाना क्षेत्र के मिहींपुर नगर पंचायत के वार्ड नंबर 15 निवासी 35 वर्षीय खेमराज सिंह नगर के वार्ड नंबर 12 निवासी महाबली सिंह के साथ लखीमपुर गेहूं का बीज खरीदने तीन दिन पूर्व गए थे। जहां से महाबली सिंह वापस आ गए, लेकिन खेमराज सिंह नहीं आए।
खेमराज सिंह के घर न पहुंचने पर परिजनों द्वारा खोजबीन शुरू की गई। काफी खोजबीन के बाद भी कोई सुराग हाथ न लग सका। जिस पर परिजन महाबली सिंह के घर पहुंचकर पूछताछ शुरू की। जिस पर महाबली सिंह ने बताया कि मैंने उनको पूर्वी बस स्टॉप मिहीपुरवा के बगल में स्थित गजराज के होटल पर उतार दिया है।
जिस पर परिजनों द्वारा वहां जाकर देखा गया। लेकिन वहां भी कोई पता नहीं चल सका।परिजनों द्वारा महाबली पर काफी दबाव बनाते हुए पूछताछ शुरू की गई तो जिसमें पता चला कि खेमराज सिंह लखीमपुर में शराब खरीदने चले गए थे।मैंने काफी देर तक वहां इंतजार किया। जब वह नहीं आए तो हम वहां से वापस चले आए हैं।
परिजन खेमराज सिंह की खोजबीन करने के लिए महाबली सिंह के साथ लखीमपुर के लिए गुरुवार को रवाना हुए। परिजन लखीमपुर जा ही रहे थे कि तभी लखीमपुर की पुलिस द्वारा फोन कर खेमराज सिंह के भाई को होलिया बात कर पूछा गया कि यह व्यक्ति कौन है जिस पर छोटे भाई अंगद उर्फ पिंटू ने बताया कि यह मेरे बड़े भाई हैं। जिस पर लखीमपुर कोतवाली की पुलिस द्वारा बताया गया कि उनकी मौत हो गई है।मौत की जानकारी होते ही परिजन रोने लगे।
लखमीपुर पुलिस द्वारा शव पोस्टमार्टम के बाद परिवार के लोगों को सौंप दिया गया है। पुलिस के मुताबिक पिक अप वाहन में मृतक का शव रखा था। इस मामले में प्रभारी निरीक्षक दद्दन सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि अभी कोई तहरीर नहीं मिली है।
Jan 04 2024, 19:42