जीबीएम कॉलेज की एनसीसी इकाई द्वारा रैंक समारोह का हुआ आयोजन : कैडेट को रैंक से किया गया सम्मानित
गया : गौतम बुद्ध महिला कॉलेज की 6 बिहार बटालियन की एनसीसी इकाई के तत्वावधान में आयोजित रैंक समारोह में 6 बिहार बटालियन के कमांडिंग अॉफिसर कर्नल एम. के. शुक्ला, सूबेदार मेजर अमलेंदु मंडल, प्रधानाचार्य प्रो डॉ जावैद अशरफ़ तथा एनसीसी केयर टेकर ऑफिसर डॉ. कुमारी रश्मि प्रियदर्शनी की उपस्थिति में कैडेट रागिनी कुमारी को सीनियर अंडर ऑफिसर(एसयूओ) तथा कैडेट आकांक्षा कुमारी एवं कैडेट पूनम कुमारी को अंडर अॉफिसर (यूओ) के रैंक लगाये गये।
![]()
कमांडिंग ऑफिसर कर्नल शुक्ला ने समारोह में उपस्थित सभी कैडेटों को रैंक से सम्मानित की गयीं कैडेटों से प्रेरणा लेते हुए शैक्षणिक गतिविधियों के साथ एनसीसी द्वारा आयोजित विभिन्न शिविरों तथा गतिविधियों में सक्रियता एवं उत्कृष्टता के साथ भाग लेने का परामर्श दिया। प्रधानाचार्य प्रो. जावैद अशरफ़ तथा सीटीओ डॉ. रश्मि प्रियदर्शनी ने कैडेट रागिनी, आकांक्षा तथा पूनम कुमारी को इस उपलब्धि के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दीं। प्रधानाचार्य ने सभी कैडेटों को नियमित रूप से एनसीसी की परेड तथा कक्षाओं में उपस्थित रहने की सलाह दी।
एनसीसी सीटीओ सह कॉलेज पीआरओ डॉ. रश्मि ने बतलाया कि कैडेट रागिनी कुमारी की एनसीसी के थल सैनिक कैंप-2022 तथा श्रीनगर में आयोजित स्पेशल नेशनल इंटिग्रेटेड कैंप 2023 में सक्रिय भागीदारी रही है। साथ ही, कैडेट आकांक्षा कुमारी तथा कैडेट पूनम कुमारी डीजीएनसीसी दिल्ली में आयोजित अॉल इंडिया थल सैनिक कैंप-2023 में एनसीसी के बिहार तथा झारंखड डॉयरेक्टरेट का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं, जो समस्त महाविद्यालय परिवार के लिए गौरव एवं हर्ष का विषय है। रैंक समारोह में कैडेट प्रियंका कुमारी, आकृति सिंह, आकृति किशोर, अनुराधा कुमारी, अनीषा भारती, आरोही सिंह, राजश्री गुप्ता, स्वीटी सिंह, श्रेया, बबीता, संजनी, मनु, लक्ष्मी, राखी, शिखा, संजना, सोनाली, कृतिका, आरसी, नेहा, पार्वती, सृष्टि, खुशी, काजल, सिंकी आदि भी उपस्थित थीं।
रिपोर्ट: मनीष कुमार।




गया/बाराचट्टी। जिले के बाराचट्टी थाना क्षेत्र के अंतर्गत सोभ जीटी रोड पर बाइक सवार युवक की सड़क दुर्घटना में घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
गया. बिहार के गया में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव गया पहुंचे. गया एयरपोर्ट पर उनका स्वागत सहकारिता मंत्री सुरेंद्र प्रसाद यादव, कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत के द्वारा किया गया. डिप्टी सीएम तेजस्वी बुधवार को गया में रूकेगे. गुरुवार को इनका गया में कई कार्यक्रम है. वे दलाई लामा से मिलकर आशीर्वाद भी लेंगे.
गया/शेरघाटी। जिले के शेरघाटी में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर अक्षत एवं निमंत्रण के अलावा कलश यात्रा का आयोजन किया गया।



Jan 04 2024, 20:29
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
236.7k