*बहराइच: बिना स्टॉक रजिस्टर के खाद बिक्री करते मिले चार दुकानदार, लाइसेंस निलंबित, पांच को नोटिस*
बहराइच।शासन के निर्देश पर बुधवार को कृषि विभाग की अलग-अलग टीमों ने जिले में संचालित 67 खाद और बीज के दुकानों पर छापेमारी की। बिना रेट लिस्ट और स्टॉक रजिस्टर के खाद बिक्री करते मिलने पर चार दुकानदारों का लाइसेंस निलंबित कर दिया गया है। जबकि खामियां मिलने पर पांच को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है।
जिले में किसान गेहूं के खेतों में खाद का छिड़काव कर रहे हैं। इसके अलावा अन्य सीजनल बीजों की बुवाई किसानों द्वारा की जा रही है।
जिले के किसानों को बेहतर खाद और बीज मिले, इसके लिए शासन के निर्देश पर जिलाधिकारी मोनिका रानी ने कृषि विभाग के अधिकारियों की टीम गठित की।
डीएम द्वारा गठित टीम ने बुधवार को जिले भर के 67 दुकानों पर छापेमारी की। सदर तहसील में संचालित खाद और बीज के दुकानों पर उप कृषि निदेशक टीपी शाही, महसी और नानपारा तहसील में जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार पांडे, मिहीपुरवा में कृषि रक्षा अधिकारी प्रिया नंदा, कैसरगंज में अपर जिला कृषि अधिकारी ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव और पयागपुर में उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी उदय शंकर सिंह ने खाद और बीज के दुकानों पर छापेमारी की।
जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि मौर्य बीज भंडार बेहड़ा और जितेंद्र निषाद खाद भंडार बलवापुर में बिना स्टॉक रजिस्टर के बिक्री होते मिला। जिस पर दोनों का लाइसेंस निलंबित कर दिया गया है। जबकि सेमरीघटही में धनगर ट्रेडर्स और सुहाना इंटर प्राइसेज परसीपुरवा ने बिक्री रेट और खाद उपलब्धता की सूची नहीं मिली।
जिसके चलते दोनों का लाइसेंस निलंबित कर दिया गया है। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि इसी तरह निरंतर जिले में संचालित खाद और बीज के दुकानों पर छापेमारी कर जांच की जाएगी। जहां भी कमियां मिलेंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी उन्होंने बताया कि सभी लोग सरकार द्वारा निर्धारित दर और नियम के मुताबिक ही खाद की बिक्री करें।
इनको जारी हुआ नोटिस
जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार पांडे ने बताया कि कई दुकानों पर खामियां मिली। जिसके चलते वाल्मीकि मौर्य इमामगंज, मोहम्मद याकूब वंशपुरवा, शिवेंद्र बीज भंडार निबुआरी, जब्बार अली बलवापुर और साधन सहकारी समिति बेहड़ा को नोटिस जारी किया गया है।
Jan 03 2024, 19:49