/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz *मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना से लाभान्वित हो रही हैं जिले की 46860 बालिकाएं* Bahraich1
Bahraich1

Jan 03 2024, 19:49

*मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना से लाभान्वित हो रही हैं जिले की 46860 बालिकाएं*

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। प्रदेश में कन्या भ्रूण हत्या को समाप्त करने, समान लैंगिक अनुपात स्थापित करने, बाल विवाह की कुप्रथा को रोकने, बालिकाओं के स्वास्थ्य व शिक्षा को प्रोत्साहन देने, बालिकाओं को स्वावलम्बी बनाने में सहायता प्रदान करने तथा बालिका के जन्म के प्रति समाज में सकारात्मक सोच विकसित करने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार द्वारा संचालित ‘‘मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना’’ अन्तर्गत वर्तमान समय में जिले की 46860 बालिकाएं लाभ प्राप्त कर रही हैं।

योजना की पात्रता रखने वाले परिवार विभागीय वेबसाइट एमकेएसवाई डाट जीओवी डाट इन पर आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। कोई समस्या आने पर कलेक्ट्रेट स्थित जिला प्रोबेशन अधिकारी, बहराइच के कार्यालय से सम्पर्क किया जा सकता है।

उल्लेखनीय है कि ‘‘मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना’’ छः श्रेणियों में लागू है। प्रथम श्रेणी में बालिका के जन्म होने पर रू. 2,000=00, द्वितीय श्रेणी में बालिका के एक वर्ष तक के पूर्ण टीकाकरण के उपरान्त रू. 1,000=00, तृतीय श्रेणी कक्षा प्रथम में बालिका के प्रवेश के उपरान्त रू. 2,000=00, चतुर्थ श्रेणी कक्षा छः में बालिका के प्रवेश के उपरान्त रू. 2,000=00, पंचम श्रेणी कक्षा नौ में बालिका के प्रवेश के उपरान्त रू. 3,000=00 तथा षष्ट्म श्रेणी में ऐसी बालिकाएं जिन्होंने कक्षा 12वीं उत्तीर्ण करके स्नातक अथवा 02 वर्षीय या अधिक अवधि के डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश लिया हो, को रू. 5,000=00 एक मुश्त प्रदान किये जाने का प्राविधान है।

योजना की पात्रता के सम्बन्ध में जिला प्रोबेशन अधिकारी विनय कुमार सिंह ने बताया कि प्रदेश निवासी परिवार जिनके अधिकतम 02 बच्चे हों, पारिवारिक की वार्षिक आय रू. 3.00 लाख से अधिक न हो, उन परिवारों की अधिकतम 02 बालिकाओं को योजना का लाभ मिल सकेगा।

यदि किसी महिला को पहले प्रसव से बालिका है व द्वितीय प्रसव से 02 जुड़वा बालिकायें ही होती हैं तो केवल ऐसी अवस्था में ही तीनों बालिकाओं को लाभ अनुमन्य होगा। यदि किसी परिवार ने अनाथ बालिका को गोद लिया हो तो परिवार की जैविक संतानों तथा विधिक रूप से गोद ली गयी संतानों को सम्मिलित करते हुए अधिकतम 02 बालिकायें इस योजना की लाभार्थी होंगी।

श्री सिंह ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को आवेदन की सुविधा उपलब्ध कराने तथा अधिकाधिक बालिकाओं को योजना से आच्छादित करने के दृष्टिगत ‘‘मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना’’ हेतु राष्ट्रीयकृत बैंक के साथ-साथ क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों के खाते भी मान्य होंगे।

योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए लाभार्थी/बालिका के माता-पिता या स्वयं बालिका के बैंक खाते में देय धनराशि हस्तान्तरित की जाएगी। सिंह ने इच्छुक पात्र परिवारों से अपेक्षा की है कि विभागीय वेबसाइट पर आनलाइन आवेदन कराकर योजना का लाभ प्राप्त करें।

Bahraich1

Jan 03 2024, 19:48

*बहराइच: बिना स्टॉक रजिस्टर के खाद बिक्री करते मिले चार दुकानदार, लाइसेंस निलंबित, पांच को नोटिस*

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच।शासन के निर्देश पर बुधवार को कृषि विभाग की अलग-अलग टीमों ने जिले में संचालित 67 खाद और बीज के दुकानों पर छापेमारी की। बिना रेट लिस्ट और स्टॉक रजिस्टर के खाद बिक्री करते मिलने पर चार दुकानदारों का लाइसेंस निलंबित कर दिया गया है। जबकि खामियां मिलने पर पांच को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है।

जिले में किसान गेहूं के खेतों में खाद का छिड़काव कर रहे हैं। इसके अलावा अन्य सीजनल बीजों की बुवाई किसानों द्वारा की जा रही है।

जिले के किसानों को बेहतर खाद और बीज मिले, इसके लिए शासन के निर्देश पर जिलाधिकारी मोनिका रानी ने कृषि विभाग के अधिकारियों की टीम गठित की।

डीएम द्वारा गठित टीम ने बुधवार को जिले भर के 67 दुकानों पर छापेमारी की। सदर तहसील में संचालित खाद और बीज के दुकानों पर उप कृषि निदेशक टीपी शाही, महसी और नानपारा तहसील में जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार पांडे, मिहीपुरवा में कृषि रक्षा अधिकारी प्रिया नंदा, कैसरगंज में अपर जिला कृषि अधिकारी ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव और पयागपुर में उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी उदय शंकर सिंह ने खाद और बीज के दुकानों पर छापेमारी की।

जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि मौर्य बीज भंडार बेहड़ा और जितेंद्र निषाद खाद भंडार बलवापुर में बिना स्टॉक रजिस्टर के बिक्री होते मिला। जिस पर दोनों का लाइसेंस निलंबित कर दिया गया है। जबकि सेमरीघटही में धनगर ट्रेडर्स और सुहाना इंटर प्राइसेज परसीपुरवा ने बिक्री रेट और खाद उपलब्धता की सूची नहीं मिली।

जिसके चलते दोनों का लाइसेंस निलंबित कर दिया गया है। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि इसी तरह निरंतर जिले में संचालित खाद और बीज के दुकानों पर छापेमारी कर जांच की जाएगी। जहां भी कमियां मिलेंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी उन्होंने बताया कि सभी लोग सरकार द्वारा निर्धारित दर और नियम के मुताबिक ही खाद की बिक्री करें।

इनको जारी हुआ नोटिस

जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार पांडे ने बताया कि कई दुकानों पर खामियां मिली। जिसके चलते वाल्मीकि मौर्य इमामगंज, मोहम्मद याकूब वंशपुरवा, शिवेंद्र बीज भंडार निबुआरी, जब्बार अली बलवापुर और साधन सहकारी समिति बेहड़ा को नोटिस जारी किया गया है।

Bahraich1

Dec 31 2023, 20:06

*अवैध खनन व परिवहन में संलिप्त 11 वाहनों के विरूद्ध हुई कार्रवाई*

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। खान अधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी मोनिका रानी एवं अपर जिलाधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव के निर्देशानुसार जनपद में अवैध खनन/परिवहन पर प्रभावी अंकुश के लिए 30 दिसम्बर 2023 की रात्रि में संचालित किये गये अभियान के दौरान अवैध परिवहन में कुल 11 वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही की गई जिसमें 09 वाहनों को सीज़ किया गया तथा 02 का ऑनलाइन चालान किया गया।

जिले में थानावार प्रवर्तन कार्यवाही की बात की जाय तो तहसील सदर के थाना रानीपुर में तीन वाहन एक ट्रैक्टर विद ट्राली, एक ट्रैक्टर विद मडलोडर मिट्टी का अवैध खनन/परिवहन एवं एक ट्रक उपखनिज मौरंग का अवैध परिवहन करते हुये पकड़ा गया। जबकि कोतवाली देहात के चौकी बड़नापुर में एक ट्रक को उपखनिज गिट्टी के ओवरलोड होने तथा मरी माता मंदिर के पास दो डम्परों उपखनिज मौरंग का अवैध परिवहन करते पाये जाने पर सम्बन्धित के विरूद्ध ऑनलाइन घालान किया गया एवं जुर्माना जमा करा लिया गया।

तहसील कैसरगंज के थाना हुजूरपुर में दो ट्रकों को उपखनिज बालू का ओवरलोड होने तथा थाना कैसरगंज में दो डम्पर उपखनिज मौरंग का अवैध परिवहन करते हुये पकड गया है। तहसील महसी के थाना हरदी में एक डम्पर को उपखनिज मौरंग के अवैध परिवहन, थाना हरदी में एक डम्पर को उपखनिज मौरंग का अवैध परिवहन करते हुये पकड़ कर दाखिल किया है।

Bahraich1

Dec 31 2023, 20:05

*केडीसी सभागार में सड़क सुरक्षा पखवाड़ा का हुआ समापन*

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। ‘‘सुरक्षित यात्रा-सुरक्षित जीवन’’ के संकल्प तथा शीत ऋतु में सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों व गम्भीर रूप से घायल लोगों की संख्या में कमी लाये जाने, यातायात नियमों के पालन के साथ वाहनों का संचालन तथा वाहन का संचालन करते समय शत-प्रतिशत हेल्मेट व सीट बेल्ट का प्रयोग करने के प्रति आमजन में जनजागरूकता पैदा करने के उद्देश्य जनपद में 15 दिसम्बर से 31 दिसम्बर 2023 तक संचालित होने वाले सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के समापन अवसर पर के.डी.सी. के डॉ. जे.बी. सिंह सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने छात्र-छात्राओं को हेल्मेट का वितरण करते हुए लोगों का आहवान किया कि स्वयं के साथ आमजन को भी यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक करें।

वर्मा ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से बीते पखवाड़े जन जागरूकता के लिए विविध कार्यक्रम आयोजित किये गये परन्तु यातायात नियमों के पालन के लिए मात्र सरकार या जिला प्रशासन का प्रयास पर्याप्त नहीं होगा।

यातायात नियमों का पालन करना प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है। यातायात नियमों के प्रति आमजन को जागरूक करने में आज की युवा पीढ़ी विशेषकर छात्र-छात्राएं महती भूमिका निर्वहन कर सकते हैं। श्री वर्मा ने युवाओं को नसीहत दी कि बाईक राइडिंग अथवा चार पहिया वाहन का संचालन करते समय हेलमेट/सीट बेल्ट का प्रयोग करें, निर्धारित सीमा से अधिक गति से वाहन को कदापि न चलायें, स्टंट व नशे से दूर रहे तथा वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करें। क्योकि छोटी-मोटी सावधानी से बेशकिमती जानों को बचाया जा सकता है।

पूर्व सहकारिता मंत्री वर्मा ने कार्यक्रम के माध्यम से लोगों से अपील की धैर्य, संयम और विवेक के साथ वाहन चलायें तथा यातायात नियमों की कतई अनदेखी न करें। उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि वाहन चलाते समय हेलमेट व सीट बेल्ट के प्रयोग के साथ-साथ सड़क की स्थिति तथा भौगोलिक परिस्थितियों को भी ध्यान में अवश्य रखें।

वर्मा ने लोगों से अपील की कि 18 से कम आयु के बच्चों को किसी भी दशा में वाहन चलाने की अनुमति न दी जाय। कार्यक्रम के दौरान पीटीओ अवधराज व गजं़फर जाफरी ने भी लोगों यातायात नियमों तथा सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के दौरान संचालित की गयी गतिविधियों पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डालते हुए कहा कि जनजागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से लोगों के व्यवहार परिवर्तन पर विशेष ज़ोर दिया गया है।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एस.के. सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी इरफान, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन राजीव कुमार व प्रवर्तन के ओ.पी. सिंह, पूर्व प्राचार्य मेजर डॉ. एस.पी. सिंह सहित अन्य गैर सरकारी संगठनों के पदाधिकारी तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। कार्यक्रम के अन्त में परिवहन विभाग द्वारा अतिथियों को स्मृति चिन्ह भी भेंट किया गया।

Bahraich1

Dec 31 2023, 19:56

आलू की फसल में झुलसा रोग तथा सरसों में माहू कीट पर नियंत्रण आवश्यक: प्रियानन्दा

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। जिला कृषि रक्षा अधिकारी प्रियानन्दा ने बताया कि वर्तमान समय में मौसम के तापमान में उतार चढाव एवं बदली-धूप रहने के कारण आलू में झुलसा (ब्लाइट) बीमारी की सम्भावना बढ जाती है। झुलसा (ब्लाइट) रोग दो प्रकार का होता है पहला अगेती झुलसा दूसरा पिछेती झुलसा।

आलू की फसल में पौधे जलने की समस्या अगेती झुलसा रोग के कारण होती है। इस रोग की शुरूआत दिसम्बर माह में होती है। वर्मा ने बताया कि झुलसा (ब्लाइट) बीमारी के लगने की दशा में आलू की पत्तियॉ सूखने लगती है एवं गोल या अण्डाकार भूरे रंग के छल्लेयुक्त चकत्ते पड जाते हैं जो धीरे-धीरे बढने लगते है और पौधा मर जाता है। यह रोग आल्टर्नेरिया सोलेनाई फंगस की वजह से होता है।

कृषि रक्षा अधिकारी ने कृषको को सलाह दी है कि बीमारी के लक्षण दिखाई देने की दशा में किसान भाई मैनकोजेब 75 प्रति. डब्लू.पी. अथवा जिनेब 75 प्रति. डब्लू.पी. की 3 कि.ग्रा. मात्रा 500-600 लीटर पानी में मिलाकर प्रति हे. की दर से छिडकाव करें तथा आवश्यकतानुसार 10 दिन के अन्तराल पर कॉपर आक्सीक्लोराइड 50 प्रति. डब्लू.पी. की 2.5 कि.ग्रा. मात्रा 600 लीटर पानी में मिलाकर प्रति हे. की दर से प्रयोग करें।

कृषि रक्षा अधिकारी ने यह भी बताया कि वर्तमान समय में तापमान में बदलाव एवं धूप-छांव रहने के कारण सरसो की फसल में माहू कीट लगने की सम्भावना बढती है। इस कीट के शिशु एवं प्रौंढ पौधो के कोमल तनो, पत्तियो एवं फूलो का रस चूसकर उन्हंे कमज़ोर कर देते है साथ ही रस चूसते समय पत्तियो पर मधुश्राव भी करते है, जिस पर काले कवक का प्रकोप होता है और प्रकाश संश्लेषण की क्रिया बाधित हो जाती है। इस रोग का प्रकोप दिसम्बर से मार्च तक बना रहता है।

किसानों को सलाह दी गयी है कि माह जनवरी के प्रथम सप्ताह में जहॉ पर भी कीट के समूह दिखाई दें उन टहनियो को तोड कर अलग कर दें। उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि खेत में लगभग 20 प्रतिशत माहू कीट का आक्रमण हो जाने की दशा में इमिडाक्लोप्रिड 17.8 प्रति. ई.सी. की आधा मि.ली./लीटर पानी के साथ अथवा क्लोरपायरीफॉस 20 प्रति. ई.सी. की 2.5 मि.ली./लीटर पानी अथवा डाईमैथोएट 30 प्रति. एस.सी. की 01 ली./हे. मात्रा 400 ली. पानी में मिलाकर छिडकाव करें।

जिले के किसानों को यह भी सलाह दी गयी है कि किसी भी समस्या/सुझाव हेतु अथवा कीट/रोग के लगने की दशा में रोगग्रस्त फसल/पौधे के फोटो के साथ विभागीय पी.सी.एस.आर.एस. मो.नं 9452247111 एवं 9452257111 पर व्हाटसएप अथवा मैसेज के माध्यम से शिकायत कर सकते हैं।

सभी किसानों से यह भी अपेक्षा की गयी है कि समस्या लिखते समय अपना पूरा नाम व ग्राम, विकास खण्ड एवं तहसील आदि के नाम सहित पूरा पता भी अवश्य अंकित करें। उन्होंने बताया कि समस्या का समाधान 48 घंटे के भीतर कर दिया जायेगा।

Bahraich1

Dec 31 2023, 19:55

*परियोजना प्रशासक की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई कुलाबा बैठक*

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के सरयू नहर परियोजना फेज-3 अन्तर्गत शुक्रवार को ब्लाक मिहींपुरवा की ग्राम पंचायत मधवापुर में आयोजित कुलाबा बैठक की अध्यक्षता करते हुए ग्रेटर शारदा सहायक समादेश क्षेत्र विकास प्राधिकारी/परियोजना के अध्यक्ष एवं प्रशासक डॉ. हीरा लाल आईएएस कृषकों का आहवान किया कि पर्यावरण व जल संरक्षण के दृष्टिगत वौछारीय सिंचाई को अपनायें तथा रेन वाटर हार्वेस्टिंग के लिए घर के पास सोकपिट बनाएं तथा प्लास्टिक से निर्मित वस्तुओं के सेवन से बचें।

डॉ. हीरा लाल ने कृषकों को अधिकाधिक पौध रोपित करने की सलाह देते हुए ऐसा करने से वर्यावरणीय समस्याओं से निजात पायी जा सकती है।बैठक का संचालन करते हुए भूमि सरंक्षण अधिकारी बहराइच प्रथम व तृतीय सुश्री आकांक्षा यादव विभागीय योजना का विवरण प्रस्तुत करते हुए बताया कि पीएम कृषि सिंचाई योजना के तहत कृषकों को सिंचाई हेतु कच्ची व पक्की गूल तथा आवश्यकतानुसार संरचनाएं बनायी जाती है जिसे कुलावा कमाण्ड के किसानो के खेतों तक पानी की पहुंच आसान हो सके।

सुश्री यादव ने बताया कि जनपद में नहरों से सिंचाई करनें हेतु 7800 मी. पक्की नाली का निर्माण कार्य किसानों एवं प्रधानों के सहयोग से पूर्ण कराया गया है। अध्यक्ष डॉ. लाल ने विभागीय कार्मिकों को निर्देश दिया कि क्षेत्र भ्रमण कर किसानों की समस्याओं की जानकारी कर तत्परता के साथ निराकरण करायें।

कृषक सुनील कुमार ने अपने अनुभव को साझा करते हुए बताया कि नाली निर्माण के पश्चात् उत्पादन क्षमता अधिक हुई है। कृषकों की ओर से सुझाव प्राप्त हुआ कि आउट लेट में पाइप लगाकर ढक्कन लगा दिया जाये ताकि सिंचाई के बाद इसे बन्द किया जा सके। इस सम्बन्ध में उप निदेशक डी.पी. शुक्ला ने कृषकों को बताया कि पाईप लगा देने से नाली में पानी का फोर्स कम होने से फसलों की सिंचाई में अधिक समय लगेगा।

अध्यक्ष डॉ. लाल ने विभागीय अधिकारियों विशेषकर सहायक भूमि निरीक्षकों को निर्देश दिया गया कि जल प्रबन्ध समिति के सभी पद्ाधिकारियो के नाम व मोबाइल नम्बर अपने पास सुरक्षित रखें तथा क्षेत्र भ्रमण के दौरान ग्राम प्रधान व प्रगतिशील किसान एव अन्य लोगों से सम्पर्क कर उन्हें अपना मोबाइल नम्बर अवश्य दें तथा उनसे दूरभाष पर फीड बैक प्राप्त करते रहें।

अध्यक्ष डॉ. लाल ने निर्देश दिया कि कुलावा कमाण्ड क्षेत्र के किसानो की शिकायत/सुझाव प्राप्त करने हेतु भूमि संरक्षण अधिकारी, अवर अभियन्ता व सहायक भूमि सरंक्षण निरीक्षक का नाम, पदनाम व मोबाइल नम्बर कुलावा के सिस्टर्न के पैरापिट वाल पर लिखवाया जाय।

भूमि संरक्षण अधिकारी सुश्री यादव ने अध्यक्ष को अवगत कराया कि उर्रा माइनर पर सिंचाई विभाग द्वारा पूर्व में निर्मित करायी गयी पक्की नाली पूर्णतयः क्षतिग्रस्त होने के कारण सिंचाई योग्य न होने के सम्बन्ध उप निदेशक श्री शुक्ला द्वारा निर्देश दिया गया कि यदि नहर/कुलावा डीपीआर में शामिल हो तो जल प्रबन्ध समिति से प्रस्ताव लेकर मुख्यालय को पत्रावली प्रेषित करें।

उप जिलाधिकारी, मिहीपुरवा संजय कुमार ने कुलाबा बैठक में मौजूद ग्रामवासियों/कृषकों को सुझाव दिया कि पानी का विवेकपूर्ण उपयोग करें, सिंचाई के लिए बनायी गई नालियों की अपने स्तर पर देखभाल करें ताकि खेतों तक आसानी से पानी पहुंचता रहे। अधि.अभि. अनिल गुप्ता ने किसानों को सुझाव दिया कि सिंचाई के लिए कभी भी पक्के व कच्चे निर्माण को क्षतिग्रस्त न करें, सिंचाई के लिए नहरों को कदापि न काटे इससे दूसरे किसानों के फसल को अपूर्णीय क्षति होती है।

इस अवसर पर उप निदेशक देवीपाटन मण्डल प्रथम राधा विनोद सिंह व द्वितीय दिनेश मोहन, उप निदेशक मूल चन्द्र सैनी, भूमि सरंक्षण अधिकारी द्वितीय राम चन्द्र, सहा.अभि. प्रेम प्रकाश आनन्द, मण्डलीय जनपदों के भूमि संरक्षण अधिकारी, ग्राम प्रधान गंगापुर रमेश कुमार व मधवापुर की श्रीमती आशा देवी, कुलावा कमाण्ड क्षेत्र अन्तर्गत जल प्रबन्ध समिति के पदाधिकारी तथा बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे।

Bahraich1

Dec 30 2023, 21:36

PM के अयोध्या दौरे से पहले बहराइच में मिला बन्दूक और बारूद, SSB और पुलिस ने चलाया जॉइंट ऑपरेशन

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। एसएसबी और पुलिस के जवान गुरुवार रात को जंगल के निकट प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर पेट्रोलिंग कर रहे थे। तभी जंगल से 12 बोर बंदूक और बारूद मिला। हालांकि कोई भी व्यक्ति जंगल के निकट नहीं मिला। पुलिस ने बरामद सामान को सीज कर जांच शुरू कर दी है।

एसएसबी 59वीं वाहिनी और मोतीपुर की संयुक्त टीम भारत नेपाल सीमा पर गुरुवार रात को पेट्रोलिंग कर रही थी। प्रभारी निरीक्षक मोतीपुर दद्दन सिंह ने बताया कि बहराइच वन प्रभाग के चकिया रेंज के लांबी फारेस्ट के प्रभारी सुरेंद्र पाल और पुलिस के उप निरीक्षक अश्विनी पाण्डेय की टीम ने जंगल में पेट्रोलिंग कर रही थी।

 रात 9.30 बजे जंगल से कुछ अजीब आवाज आने पर उधर गए तो सर्च के दौरान एक लोकल मैडेड 12 बोर की भरुवा बन्दुक, बारूद, छर्रा, बैग और अन्य एसेसीरीज प्राप्त हुआ। प्राप्त बन्दुक को सीज कर जाँच की जा रही है। इससे जुड़े जंगली जानवरों के अन्तर्राष्ट्रीय गिरोह के शिकारी की पहचान की जा रही है। 

यह गिरोह घने जंगल और नजदीक नेपाल बॉर्डर होने का फायदा उठा रहे है। सभी जंगल के रास्ते नेपाल की ओर फरार हो गए। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि शिकारी शायद शिकार की तलाश में आए थे, लेकिन वह मौके से जंगल के रास्ते फरार हो गए।

Bahraich1

Dec 30 2023, 21:34

बहराइच में चल रहा भ्रष्टाचार का खेल!, एक तरफ हो रहा निर्माण, दूसरी तरफ उजड़ रही सड़क प्रदर्शन

महेश चंद्र गुप्ता 

बहराइच। पीडब्ल्यूडी विभाग की ओर से सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाने का अभियान चलाया जा रहा है। लेकिन एक तरफ सड़क की मरम्मत हो रही है तो दूसरी तरफ सड़क उजड़ रही है। इसको लेकर ग्रामीण सवाल उठा रहे हैं। नाराज ग्रामीणों ने शनिवार को नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया।

जिले के से तुलसीपुर चौराहा होते हुए गंभीरवा से इमामगंज जोड़ने वाली सड़क है। यह सड़क ठेकेदार द्वारा एक तरफ बनाई जा रही है और दूसरी तरफ उजड़ती गई। पर यह हाल तब है जब प्रदेश सरकार की ओर से सड़कों को गड्ढामुक्त करने का दावा किया गया था। यह मार्ग सिर्फ बानगी है।

जिले के दूरदराज इलाकों मे चले जाइये। सड़के खुद गड्ढामुक्त दावो की पोल खोलती नजर आएगी।वैसे तो लोक निर्माण विभाग जिले मे 90फीसदी सड़कों को गड्ढामुक्त करने का दावा कर रहे है,लेकिन इन दावों की पड़ताल करें तो हकीकत कुछ और बयां कर रही है।जहां सड़को का मरम्मत कराया भी गया है वहां की गिटिया भी उजड़ने लगी है।

यह सड़के विकाश के दावों की पोल तो खोल ही रही है,साथ ही विकाश भी अवरूद है। सभी ने डीएम को शिकायती पत्र भेजकर जांच की मांग की है। प्रदर्शन के दौरान काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Bahraich1

Dec 30 2023, 21:30

बहराइच में मिट्टी की दीवार गिरने का मामला: जिला अस्पताल में एक और बच्चे की हुई मौत, दूसरा लखनऊ रेफर

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। सलारपुर गांव में बृहस्पतिवार दोपहर ढाई बजे मिट्टी की दीवार गिरने से सगे भाई समेत तीन लोगों की मौत हो गई थी। हादसे में दो बच्चे घायल हुए थे। एक घायल बच्चे की शुक्रवार को सुबह चार बजे इलाज के दौरान मौत हो गई। जबकि दूसरे घायल को लखनऊ रेफर कर दिया गया है।

रुपईडीहा थाना क्षेत्र के सलारपुर गांव निवासी वारिस अली के यहां बुधवार को गगनचक गांव निवासी उनकी बेटी जरीना अपने बेटे नसरुद्दीन और इमामुद्दीन को लेकर पहुंची थी।

 गुरुवार को दोपहर 2:30 बजे वारिस अली का पोता मुख्तार अली (14) पुत्र शमशाद अली, अफ्तार अली (7), मेराजुद्दीन (6) और नाती नसरुद्दीन (10) व शमसुद्दीन (3) एक साथ खेल रहे थे।

तभी पुरानी मिट्टी का दीवार अचानक भर भराकर गिर गया। जिसके मलबे के नीचे सभी पांच बच्चे दब गए। दम घुटने और चोट लगने से मौके पर ही मुख्तार अली, नसरुद्दीन और अफ्तार अली की मौत हो गई।

 जबकि शमसुद्दीन और इमामुरुद्दीन घायल हो गए। दोनों को बाबागंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

जिला अस्पताल में शुक्रवार सुबह चार बजे सलारपुर गांव शमसुद्दीन की मौत हो गई। जबकि गगन चक गांव निवासी इमामुद्दीन की हालत गंभीर होने पर लखनऊ रेफर कर दिया गया। ऐसे में मृतकों की संख्या चार हो गई। इनमें तीन सगे भाई हैं। 

तीनों का एकसाथ गांव के कब्रिस्तान में अंतिम संस्कार किया गया। जबकि गगनचक गांव निवासी मृतक बालक के शव को लेकर परिवार के लोग अपने गांव चले गए।

दूसरे दिन भी गांव में रहा सन्नाटा

सलारपुर गांव में मिट्टी की दीवार गिरने से अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है। चार मौत से पूरे गांव में मातम छाया हुआ है शुक्रवार को दूसरे दिन भी कई घरों में चूल्हे नहीं जले। गांव में पूरी तरह सन्नाटा छाया रहा।

Bahraich1

Dec 30 2023, 21:27

जिलाधिकारी ने रोडवेज रैन बसेरा का किया निरीक्षण

महेश चंद्र गुप्ता 

बहराइच। शीत लहर व ठंड से बचाव के लिए की गयी व्यवस्थाओं का जायजा लेने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मोनिका रानी ने शुक्रवार की रात्रि में रोडवेज बसस्टाप का निरीक्षण कर बस स्टाप पर स्थापित रैन बसेरा व अलाव की व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए निर्देश दिया कि रैन बसेरा में आने वाले निराश्रित असहायों व जरूरतमंदो को हर संभव सहायता मुहैया करायी जाय उन्हें किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।

 जिलाधिकारी ने बस स्टाप पर जरूरतमंदो को कम्बल का भी वितरण किया। इस अवसर पर स्टेशन मास्टर एस.पी. सिंह सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।