उत्कृष्ट कार्य के लिए डीएम के हाथों सम्मानित हुए ग्राम प्रधान व कार्मिक
महेश चंद्र गुप्ता
बहराइच। ग्राम चौपाल (गांव की समस्या, गांव में समाधान) अभियान के सफलतापूर्वक एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में विकास भवन में आयोजित 02 दिवसीय मेले/प्रदर्शनी/गोष्ठी के अन्तिम मुख्य अतिथि जिलाधिकारी मोनिका रानी ने मुख्य विकास अधिकारी रम्या आर के साथ मनरेगा, एन.आर.एल.एम. प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), अमृत सरोवर के निमार्ण तथा आयुष्मान भारत योजना में उत्कृष्ट कार्य करने वाले खण्ड विकास अधिकारी, ए.डी.ओ. (आईएसबी), ग्राम प्रधान, सचिवं, रोजगार सेवक, पंचायत मित्र व ए.पी.ओ. को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर उच्च प्राथमिक विद्यालय बेड़नापुर के बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम व देश भक्ति गीत प्रस्तुत किये गये।
इससे पूर्व डीएम ने विकास भवन परिसर में कृषि, मत्स्य, इफको, रेशम, एन.आर.एल.एम., एक जनपद एक उत्पाद, उद्यान, गन्ना, आईसीडीएस विभाग द्वारा लगाये स्टालों का अवलोकन कर मौजूद अधिकारियों से विभागीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए निर्देश दिया कि ऐसे आयोजनों का भरपूर लाभ उठाते हुए आमजन को विभागीय योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान कर सभी वंचित पात्र लोगों को आच्छादित करें।
आईसीडीएस विभाग के स्टाल के निरीक्षण के दौरान डीएम व सीडीओ ने गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की तथा बच्चों को अन्नप्रासन भी कराया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए डीएम मोनिका रानी ने कहा कि जिले में पूर्व में संचालित किये गये सेवा से संतृप्तिकरण अभियान व ग्राम चौपाल तथा वर्तमान में संचालित विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर आयोजनों के पीछे शासन की स्पष्ट मंशा है कि जिला प्रशासन जनता के द्वार पहुंच कर आमजन की छोटी-मोटी दिक्कतों व परेशानियों का समाधान कर दें ताकि उन्हें अनावश्यक भाग दौड़ में अपना कीमती समय व धन बर्बाद न करना पड़े।
डीएम ने कहा कि सेवा से संतृप्तिकरण अभियान के अनुभव के कारण जिले के अधिकारियों के प्रयास से वर्ष 2023 में ग्राम चौपाल अभियान के दौरान 14 विकास खण्डों की 809 ग्राम पंचायतों में चौपाल का आयोजन कर 2736 समस्याओं का समाधान कराकर 50274 लोगों को लाभान्वित किया गया।
डीएम ने कहा कि आकांक्षात्मक जनपद बहराइच में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, दीनदयाल अन्त्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण में उत्कृष्ट कार्य हुआ है।
डीएम ने अधिकारियों का आहवान किया कि सरकारी सेवा में आने को जनता जनार्दन की सेवा के अवसर के रूप में लेते हुए लोगों की सेवा करे। डीएम ने कहा कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अन्तर्गत महिलाओं की समूह जिले में अच्छा कार्य कर रहीं हैं।
डीएम ने समूह की महिलाओं को सुझाव दिया कि उत्पादन की गुणवत्ता व ब्रांडिंग पर विशेष फोकस करें तथा दूसरी महिलाओं को स्वालम्बन की राह पर लायें। मेले के सफल आयोजन के लिए डीएम ने सीडीओ व अन्य अधिकारियों के प्रयासों की सराहना की।
इस अवसर पर डीडीओ महेन्द्र कुमार पाण्डेय, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ एस.के. सिंह, पीडी डीआरडीए राज कुमार, डीसी मनरेगा के.डी. गोस्वामी, जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार पाण्डेय, खण्ड विकास अधिकारी तजवापुर अजय कुमार सिंह, महसी हेमन्त यादव, रिसिया विनोद यादव, विशेश्वरगंज सर्वेश तिवारी, कैसरगंज अमन वर्मा, जरवल सत्य प्रकाश पाण्डेय, मिहीपुरवा अजीत कुमार सिंह, व अन्य अधिकारी तथा अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
Jan 03 2024, 19:48