*पुरस्कार देकर छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित*
करनैलगंज/ गोंडा। स्थानीय गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा में बुधवार को पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन कर परीक्षा में प्रतिभा करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।
गुरु गोविंद सिंह के चारों साहिबजादों के शहीदी दिवस पर गत 25 दिसंबर को गुरुद्वारा में प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन किया गया था। जिसमें सरकारी व निजी विद्यालयों के 450 बच्चों ने प्रतिभाग किया था। बुधवार को गुरुद्वारा परिसर में समारोह का आयोजन कर प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
जिसमें प्रथम पुरस्कार अविश्रेष्ठ सिंह को मिक्सर, द्वितीय पुरस्कार आकांक्षा तिवारी को इंडक्शन, तृतीय पुरस्कार वंशिका सिंह को डिनर सेट दिया गया। इसी प्रकार अन्य प्रतिभागियों को संत्वाना पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने गीत संगीत व भाषण के माध्यम से सिख गुरूओं की वीरता का बखान किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ पुनीत सिंह व सरदार भूपेंद्र सिंह सलूजा ने संयुक्त रूप से किया।
इस मौके पर चेयरमैन प्रतिनिधि रामजीलाल मोदनवाल, सरदार महेंद्र सिंह अजवानी, डॉ राजेंद्र सिंह, पृथ्वीपाल सिंह, अवतार सिंह, केसर सिंह, डॉ गुरदीप सिंह, डॉ हरमीत सिंह, जोगिंदर सिंह जानी, शिवनंदन वैश्य, मेजर राजाराम, कमल किशोर, अरुण शुक्ल, नाजिया यासमीन, अविनाश सिंह, गगनदीप सिंह, जगजीत कौर, अवनीत कौर, परमीत कौर, रिचा सलूजा, रमनदीप सिंह, जसवीर सिंह समेत सैकड़ो की संख्या में बच्चे उपस्थित रहे।
Jan 03 2024, 18:01