*शासनादेश के बावजूद भी खुल रहा स्कूल, कंपकंपाती ठंड में स्कूल जाने को मजबूर नौनिहाल*
नवाबगंज (गोंडा)। बेसिक शिक्षा विभाग में शासनादेश है कि शीतकालीन अवकाश 14 जनवरी तक किए जाएंगे, जबकि ग्रीष्मकालीन अवकाश 20 मई से 15 जून। इस बार शीतलहर का प्रकोप देखते हुए 30 दिसंबर को भी कक्षा 01 से 08 तक के सभी निजी एंव सरकारी विद्यालयों में अवकाश घोषित किया गया था। जिलाधिकारी गोंडा नेहा शर्मा ने अपने एक्स हैंडल पर इस संबंध में पोस्ट भी की थी। इतना सब होने के बाद कस्बे का आदर्श बाल विद्या मंदिर स्कूल बंद नहीं किया गया जिससे यहाँ अध्ययन कर रहे छोटे-छोटे बच्चे इस हाड़ कंपाने वाली ठंड में भी विद्यालय जा रहे हैं।
ऐसे में भीषण शीतलहर के कारण यदि कोई बच्चा बीमार होता है या और कोई घटना होती है तो जिम्मेदार कौन होगा, यह सोचने का विषय है।विद्यालय प्रशासन की तानाशाही के कारण शासनादेश के बावजूद इस विद्यालय में नर्सरी, केजी, से लेकर कक्षा 08 तक के नौनिहाल स्कूल आने को मजबूर हैं। इस विद्यालय पर पूर्व में एडमिशन के नाम पर भारी-भरकम फीस वसूलने के आरोप भी लग चुके हैं। इस संबंध में बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रेमचंद यादव ने कहा कि शासनादेश के तहत कक्षा 01 से 08 तक के सभी विद्यालय शीतकालीन अवकाश में 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक बंद किये जाने के आदेश हैं। ऐसे में यदि कोई विद्यालय शासनादेश की अवहेलना करेगा तो जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
Jan 03 2024, 16:43