*थाना खरगूपुर पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ के साथ 1 अभियुक्त को किया गिरफ्तार*
गोण्डा । पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा राधेश्याम राय के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सदर विनय कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में खरगूपुर पुलिस द्वारा अभियुक्त कल्लू को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 01 किलो 400 ग्राम नाजायज गांजा बरामद किया गया।
घटना का संक्षिप्त विवरण-
आज थाना खरगूपुर के उ0नि0 चन्द्रसेन वर्मा मय फोर्स शांति व्यवस्था हेतु क्षेत्र भ्रमण में रवाना थे कि मुखबिर खास द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम नौशहरा से सेवरहा मार्ग पर अवैध मादक पदार्थ के साथ एक व्यक्ति खड़ा है।
प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस बल द्वारा बताये गए स्थान पर घेराबन्दी कर अभियुक्त कल्लू को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 01 किलो 400 ग्राम नाजायज गांजा बरामद किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना खरगूपुर में गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर सम्बन्धित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी।
Jan 02 2024, 18:26