पूजित अक्षत कलश यात्रा पर लोगों ने बरसाए फूल। राम दरबार की झांकी ने किया मंत्रमुग्ध
नवाबगंज (गोंडा) । कस्बे में रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अगुवाई में श्रीराम लला प्राण प्रतिष्ठा पूजित अक्षत के साथ कलश शोभायात्रा निकाली गई । इस शोभायात्रा में कस्बे के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्रों के पुरूषों, महिलाओं, युवकों और युवतियों ने हजारों की संख्या में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की ।
कस्बे के प्राचीन हनुमान गढ़ी मंदिर से दोपहर 12 बजे कस्बे में पूजित अक्षत के साथ शोभायात्रा निकाली गयी।
यात्रा में आरएसएस, विहिप, बजरंग दल, भाजपा, एकल विद्यालय, एवीवीपी, ब्रह्मकुमारी सहित दर्जनों संगठनों और हिन्दू धर्म के लोग शामिल हुए। अयोध्या में भगवान श्रीराम के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर एक जनवरी से घर घर अक्षत वितरण किये जायेंगे।
इसके पूर्व संघ परिवार ने शोभायात्रा के माध्यम से मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन उत्सव व दीपोत्सव मनाने का संदेश दिया। यात्रा का नगर के लोगों ने फूल मालाओं के साथ जगह जगह स्वागत किया।इस दौरान लोगों ने जगह-जगह इस शोभायात्रा और कलश पर भाव विह्वल होकर पुष्प वर्षा की। कलश यात्रा का थाने चौराहे पर डॉ विनोद त्रिपाठी ने जोरदार स्वागत और अभिनंदन किया।मनकापुर विधायक प्रतिनिधि वेदप्रकाश दूबे ने अक्षत कलश को पूरी आस्था से अपने सर पर धारण किया।
नगर पालिका अध्यक्ष डॉ सत्येन्द्र सिंह ने कहा अब हर हिंदू का सपना साकार होने जा रहा है। कलश यात्रा के दौरान पूरा कस्बा जय श्रीराम के गगनभेदी जयकारों से गूंजता रहा वहीं भव्य रथ पर सजी राम दरबार की झांकी ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। यात्रा समापन के बाद 71 ग्राम सभाओं की संचालन समितियों को अक्षत पैकेट व पत्रक के साथ रामलला का चित्र वितरित किया गया।
इस मौके पर जिला प्रचारक कोमल, जिला कार्यवाह रवीन्द्र गोस्वामी,गिरिजेश त्रिपाठी,परसापुर थनवा पूर्व प्रधान परविंद कुमार वर्मा हर्षवर्धन पांडेय नगर प्रचारक विकल्प,राम सुंदर, संजय, एड अभिषेक पांडे,अनिल सिंह, डीके तिवारी, रमेश पांडे, राम मनोरथ तिवारी, शनि तिवारी, रितिक, सूरज, पकंज, रामशंकर शर्मा, रिंकू बाबा, अमित सिंह, अभिषेक पांडेय, श्रेयस पांडेय, बैजनाथ गुप्ता, संयम पांडेय आदि शामिल रहे।
Jan 02 2024, 18:17