*नए साल पर राम अछैबर इंटर कॉलेज दतौली में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन*
गोंडा- नव वर्ष के शुभ अवसर पर अधिवक्ता संघ मनकापुर के पूर्व अध्यक्ष चंद्र किशोर पाठक के जन्मदिन पर राम अछैबर इंटर कॉलेज दतौली में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें लखनऊ से आए कलाकारों द्वारा राधे कृष्णा की अद्भुत झांकियां तथा हनुमान जी, शंकर जी आदि झांकियां प्रस्तुत की गई। इस अवसर पर विद्यालय के सैकड़ो बच्चे तथा ग्रामवासी हजारों की संख्या में मौजूद रहे। कार्यक्रम में साहित्यकार डॉ सतीश आर्य ने अपनी रचनाएं पढ़कर लोगों से तालियां बटोरी, वही साहित्यकार आर के नारद ने अपनी रचना प्रस्तुत करते हुए नव वर्ष का स्वागत एवं चंद्र किशोर पाठक के जन्मदिन पर बधाइयां दी, तो तालिया की गड़गड़ाहट से पूरा विद्यालय परिसर गूंजने लगा।
इस अवसर पर भंडारे का भी आयोजन किया गया था, जिसमें सभी लोगों ने प्रसाद चखा। कार्यक्रम में मनकापुर के उप जिला अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार तथा अन्य पीसीएस तथा तहसील के कर्मचारी, अधिवक्ता और तमाम वकील उपस्थित हुए। मनकापुर के विधायक रमापति शास्त्री के प्रतिनिधि जनार्दन महाराज, बाबूलाल शास्त्री, यू पी सिंह, अवधेश उपाध्याय प्रधान, पप्पू सिंह प्रधान एवं अन्य कई ग्राम सभाओं के प्रधान सहित हजारों लोगों ने नए वर्ष का स्वागत किया। इस अवसर पर सैकड़ो गरीबों में कम्बल, रजाई, साल इत्यादि वितरित किया गया।
Jan 02 2024, 16:55