*"सड़क सुरक्षा पखवाड़ा" के समापन पर दी गई यातायात नियमों की जानकारी*
गोण्डा- "सड़क सुरक्षा पखवाड़े" का समापन समारोह राजकीय बालिका इण्टर कालेज में आयोजित हुआ। सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के समापन समारोह में अपर पुलिस अधीक्षक श्री राधेश्याम राय द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस दौरान उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि ट्रैफिक नियमों के पालन करनें से दुर्घटनाओं को कम व रोका जा सकता है। यात्रा के दौरान यातायात नियमों का पालन करने तथा छोटी-मोटी सावधानियां बरतने से हम स्वयं के साथ साथ दूसरों को भी सुरक्षित कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि सड़क पर होने वाली अधिकतर दुर्घटनाएं सड़क सुरक्षा नियमों की अनदेखी करने से होती है। इन्हें रोकने के लिए वाहन चलाते समय प्रत्येक व्यक्ति को सड़क सुरक्षा निमयों का पालन करना होगा। तेज गति से वाहन न चलाएं, किसी प्रकार के स्टंट करने से बचें तथा यातायात संकेतांकों का स्वयं पालन करें। इसके साथ ही दूसरे लोगों को भी यातायात नियमों के बारे में जागरूक करें। समाज में नई चेतना और जागृति पैदा करने में स्कूली बच्चे काफी कारगर साबित हो सकते हैं। ये अपने घर परिवार के लोगों के साथ आस- पड़ोस तथा नाते-रिश्तेदारों को भी सही राह दिखा सकते हैं। उन्होंने बच्चों से अपील की वे अपने घरों में लोगों को बाइक चलाने में हेलमेट का उपयोग करने तथा दो से अधिक की सवारी नहीं करने की बात बतायें।
इसके बाद बच्चों द्वारा आयोजित रंगोली/भाषण/पोस्टर प्रतियोगिता को देखकर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर आर0टी0ओ0, ए0आर0टी0ओ0, टी0एस0आई0 व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहें।
Jan 01 2024, 18:01