/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1698643471304034.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1698643471304034.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1698643471304034.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1698643471304034.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1698643471304034.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1698643471304034.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1698643471304034.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1698643471304034.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1698643471304034.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1698643471304034.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1698643471304034.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1698643471304034.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1698643471304034.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1698643471304034.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1698643471304034.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1698643471304034.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1698643471304034.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1698643471304034.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1698643471304034.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1698643471304034.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1698643471304034.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1698643471304034.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1698643471304034.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1698643471304034.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1698643471304034.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1698643471304034.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1698643471304034.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1698643471304034.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1698643471304034.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1698643471304034.png StreetBuzz शुक्रवार के दिन इन मंत्रों का करें जाप, धन की होगी वर्षा PK
शुक्रवार के दिन इन मंत्रों का करें जाप, धन की होगी वर्षा
धर्म में शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी की पूजा करने का विधान हैं. मां लक्ष्मी धन की देवी माना गया हैं. मान्यता हैं कि शुक्रवार के दिन विधिपूर्वक माता लक्ष्मी की पूजा व्रत करने से इंसान को जीवन में सुख-शांति मिलती हैं और मां लक्ष्मी की पूजा व्रत करने से इंसान को जीवन में सुख- शांति मिलती हैं और मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं धार्मिक मत हैं कि शुक्रवार के दिन पूजा के दौरान किन मंत्रों का जाप करने से साधक की पूजा सफल होती हैं और उसे धन का लाभ मिलता हैं. इसके अलावा घर में सदैव मां लक्ष्मी का वास होता हैं. आइये जानते हैं शुक्रवार के दिन पूजा के दौरान किन मंत्रों का जाप करना फलदायी होती हैं.
1. ऊॅ श्री ह्री क्लीं त्रिभुवन महालक्ष्यैं अस्मआकं दारिद्य नाशय प्रचुर धन देहि क्लीं ह्लीं श्रीं ऊॅ
2. ऊॅ ह्री श्रीं क्रीं श्रीं महालक्ष्मी मम गृहे धनं पूरय चिंताएं दूर स्वाहा.
3. ऊॅ सर्वाबाधा विनिर्मुक्तों, धन धान्य सुतान्वित:।
मनुष्यों मत्प्रसादेन भविष्यति न संशय उॅ
4. ऊॅ श्रीं ह्लीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद श्रीं हीं श्रीं ऊॅ महालक्ष्मी नम:
कुलपति ने हरिहरक्षेत्र मेला का किया भ्रमण, कृषि प्रदर्शनी को देखा
सोनपुर: हरिहरक्षेत्र सोनपुर मेले में कृषि विश्वविद्यालय की ओर से स्टॉल लगाकर विभिन्न प्रकार की तकनीकियों का प्रदर्शनी लगाई हैं. इस अवसर पर डॉ राजेन्द्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ पीएस पांडे हरिहरक्षेत्र सोनपुर मेले में विभिन्न प्रदर्शनियों एवं डेमोट्रेशंस का निरीक्षण किया. उन्होंने विश्वविद्यालय द्वारा लगाई गई तकनीकियों को देखा और किसानों से बातचीत कर फीडबैक लिया. मेला परिसर में आए किसान भारतेन्दु जी जो फार्मर्स प्रोड्यूसर कंपनी चलाते हैं, उनसे मशरूम का मार्केटिंग किया जा रहा हैं, जिसके लिए कुलपति ने उनसे बातचीत के दौरान जाना कि किस प्रकार केन्द्र के स्टॉल के माध्यम से उनकी मार्केटिंग किया जा रहा हैं, जिसके लिए कुलपति ने उनसे बातचीत के दौरान जाना कि किस प्रकार केन्द्र के स्टॉल के माध्यम से उनकी मार्केटिंग के लिए सहयोग प्राप्त हो रहा हैं साथ ही मशरूम कचौरी, मशरूम लिट्टी और मशरूम का पकौड़ा की बिक्री के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि उसे हरिहरपुर कृषि विज्ञान केन्द्र से तकनीकी सहायता प्राप्त कर इस कार्य को शुरू किया हैं और अच्छी खासी आमदनी कर रही हैं. कुलपति ने मेला में लगे हुए अन्य विभागों के स्टॉल को भी देखा और इसके बाद कृषि विज्ञान केन्द्र में पहुंचकर निरीक्षण किया. कृषि वैज्ञानिकों को किसानों तक तकनीकी को पहुंचाने के लिए सराहना की. इस मौके पर सभी कर्मचारी मौजूद थे.
हरिहरक्षेत्र सोनपुर को पर्यटन स्थल घोषित करे सरकार: मौनी बाबा
सोनपुर: हरिहरक्षेत्र सोनपुर की एतिहासिक, धार्मिक, पौराणिक महत्व को ध्यान में रखते हुए इसे पर्यटन स्थल घोषित करने और गंडक नदी पर कालीघाट से कोनहाराघाट के बीच लक्ष्मण झूला बनाने की सरकार से मांग की गई हैं.
         लोक सेवा आश्रम के संत विष्णुदास उदासीन उर्फ मौनी बाबा का कहना हैं कि धर्म-कर्म के लिए विशेष रुप से प्रसिद्ध इस मेले की मान्यता हैं कि हरिहरनाथ की स्थापना स्वयं मर्यादा पुरूषोतम श्रीराम ने की थी यह भी मान्यता हैं कि कोनहाराघाट पर ही गज और ग्राह के बीच युद्ध हुआ था. सैकड़ों वर्षो तक चलने वाले इस युद्ध में गज ने अपने प्राण की रक्षा के लिए भगवान श्री नारायण की स्तुति की थी. अपने भक्त गज की पुकार नारायण अपने वाहन गरूड़ पर सवार होकर कोनहारा घाट आये और सुदर्शन चक्र से ग्राह को मारकर गज के प्राण की रक्षा की थी. अन्याय पर न्याय और अधर्म पर धर्म का विजय हुआ था. तब से कार्तिक पूर्णिमा के दिन देश के विभिन्न भागों से लाखों श्रद्धालु और विभिन्न देशों के दर्जनों विदेशी-देशी पर्यटक यहां आते हैं और गंगा-गंडक नदी में स्नान करके बाबा हरिहरनाथ मंदिर में जलाभिषेक एवं पूजा- अर्चना कर मोक्ष की कामना करते हैं.
      देश का यह पहला महत्वपूर्ण धर्म स्थल हैं जहां एक साथ हरि और हर का संयुक्त विग्रह स्थापित किया गया हैं. इसके अलावा जड़भरत ऋषि का आश्रम मेले से दो किलोमीटर उत्तर बैजलपुर गांव में गंडक नदी के तट पर अवस्थित है. महर्षि जड़भरत के नाम पर ही देश का नाम भारत पड़ा. इसके अलावा यहां दक्षिणेश्वर काली मंदिर, गौड़ी-शंकर मंदिर, देवस्थानम, महावीर मंदिर, गजेन्द्रमोक्ष देवस्थानम, राधे-कृष्ण मंदिर समेत अनेक प्रसिद्ध मठ मंदिर हैं. हरिहरक्षेत्र सोनपुर शैव, वैष्णव, शाक्त,कबीर सहित अनेक पंथों का मिलन स्थल भी माना जाता हैं. यहां हरि अर्थात विष्णु और हर अर्थात शिव की पूजा होती हैं. यहां का कहना हैं कि मेले को सजाने संवारने और इसे आधुनिक लूक प्रदान करने के लिए पर्यटन विभाग ने अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की हैं.
हरिहरक्षेत्र के संबंध में लोक सेवा आश्रम के संत विष्णुदास उदासीन उर्फ मौनी बाबा, हरिहरनाथ मंदिर के आचार्य सुशीलचन्द्र शास्त्री, धनुष कुटीर के संत बालक दास, स्थानीय विधायक प्रो. रामानुज प्रसाद आदि ने हरिहर क्षेत्र सोनपुर की एतिहासिक, धार्मिक, और पौराणिक महत्व को ध्यान में रखते हुए इसे पर्यटन स्थल घोषित करने तथा गंडक नदी पर कालीघाट से कोनहारा घाट के बीच लक्ष्मण झूला बनाने की सरकार से मांग की हैं.
विझान एवं प्रोद्दोगिकी मंत्री आज करेंगे सोनपुर मेले का समापन
हाजीपुर: पिछले एक महीने से चल रहा सोनपुर मेला 26 दिसंबर मंगलवार को समाप्त हो जाएगा. विज्ञान एवं प्रौद्दोगिकी मंत्री सह सारण जिला प्रभारी मंत्री सुमित कुमार सिंह हरिहरक्षेत्र सोनपुर मेले का विधिवत समापन करेंगें. समापन के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रसिद्ध कलाकार अपने स्वरों का जादू बिखेरेंगे. यह जानकारी सोमवार की देर शाम एसडीओ कुमार निशांत विवेक ने दी.
   समापन समारोह की सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. समापन समारोह में कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री, छपरा के सासंद जर्नादन सिंह सिग्रीवाल, एमएलसी सच्चिदानंद राय, एमएलसी सुनील कुमार सिंह, सोनपुर के एमएलए प्रो. रामानुज प्रसाद, छपरा के एमएलए डॉ सीएन गुप्ता साथ ही सारण, जिला परिषद  की अध्यक्षा जयमित्रा देवी एवं उपध्यक्षा समेत अनेक जनप्रतिनिधि, पर्यटन विभाग और जिला प्रशासन के सभी वरीय पदाधिकारियों के शामिल होने की संभावना हैं.
उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया क्रिसमस
हाजीपुर: वैशाली के डीएम यशपाल मीणा स्थानीय हेला बाजार चर्च में प्रभु यीशु के जन्म दिवस पर  प्रार्थना सभा में पहुंचे और लोगों को प्रभु यीशु मसीह के जन्मदिवस पर बधाई दी. इस अवसर पर हजारों लोग मौजूद थे.
        सोमवार को क्रिसमस का त्योहार हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर इसाई समुदाय काफी उत्साहित थे. प्रभु यीशु के जन्मोत्सव पर काफी उमंग दिख रहा था. रविवार रात्रि को जैसे ही 12 बजे चर्च की घंटियां घनघना उठी. मानो प्रभु यीशु का जन्म हुआ. हेला बाजार चर्च में प्रभु यीशु के जन्मोत्सव की तैयारी भव्य थी. इस अवसर पर प्रवचन, गीत संगीत नृत्य का भव्य प्रस्तुति की गई. तभी शांताक्लॉज अवतरित हुए और बच्चों को टॉफी और उपहार दिया. चर्च के विमल कुमार ने प्रवचन करते हुए प्रभु यीशु के जन्म से संबंधित बातों की विस्तार से चर्चा की उन्होंने कहा कि प्रभु यीशु ने दुनिया भर में प्रेम और भाईचारे का संदेश दिया था. जिसकी जरूरत वर्तमान समय में भी महसूस की जा सकती हैं. प्रभु यीशु का अवतरण संपूर्ण मानव जाति के कल्याण व मोक्ष के लिए हुआ था. प्रभु यीशु ही मानव जाति का उद्धार करते हैं. कार्यक्रम में चर्च के पादरी पास्टल साहिल रजत, जोसेफ सरवन कुमार, पीटर, लाल बाबू, मास्टर साहब और चर्च के व्यवस्थापक डां रंजीत बाबूल आदि मौजूद रहे.
      
गोरोल में दो स्थानों पर होगा नाइट ब्लड सर्वे
हाजीपुर: राज्य स्वास्थ्य विभाग ने फाइलेरिया उन्मूलन के लिए अभियान चलाया हैं. माइक्रो फाइलेरिया बैक्ट्रीया जानने के लिए ब्लड सैंपल लेकर जांच किया जाना हैं. इसके लिए नाइट ब्लड सर्वे अभियान के माध्यम से ब्लड जांच कर इसका उन्मूलन संभव हैं. इस आलोक में सरकार ने 20 से 24 दिसंबर तक 8 से 12 बजे तक स्वास्थ्य द्वारा ब्लड सैंपल लेकर जांच किया जाना हैं. इस अभियान के लिए गोरौल के दो स्थलों का चयन किया गया हैं. स्वास्थ्य विभाग कर्मियों सहित आईसीडीएस के आंगनबाड़ी को जागरूकता अभियान चलाने की जवाबदेही दी गयी हैं. नाइट ब्लड सर्वे कार्यक्रम की सफलता के लिए स्वास्थ्य विभाग के बीसीएम, क्षेत्रीय कम्यूनिटी हेल्थ अॉफीसर लैब टैक्नीशियन सहित एनजीओ कर्मियों को जिला स्वास्थ्य विभाग ने प्रशिक्षित किया हैं. इसका मुख्य उद्देश्य है कि ब्लड सैम्पल लेकर व्यक्ति के माइक्रो फाइलेरिया की स्थिति
जानी जाय. प्रशिक्षण में हिदायत दी गयी हैं कि व्यक्ति का ब्लड स्लाइड में नियामानुकूल लेकर तुरंत लैब टैक्नीशियन द्वारा जांच करें. चयनित दो स्थलों में से प्रत्येक स्थल से 300 ब्लड सैंपल का लक्ष्य निर्धारित किया गया हैं.
बड़ा अपडेट: नए सिंगिंग रियलिटी शो 'भारत का अमृत कलश' के मेजबान के रूप में प्रीतम प्यारे ने एक नई यात्रा शुरू की!
बड़ा  प्रतिभाशाली कलाकार प्रीतम प्यारे इस समय सभी अच्छे कारणों से सुर्खियों में हैं। जबकि इस शख्स ने पहले बिग बॉस 8, नच बलिए 8 और बॉक्स क्रिकेट लीग में अपने अभिनय से अपने दर्शकों का मनोरंजन किया है, इस बार, वह एक आगामी सिंगिंग रियलिटी शो के होस्ट के रूप में एक नई यात्रा शुरू कर रहे हैं। हां, आपने यह सही सुना।
               शो का नाम 'भारत का अमृत कलश' है और यह लोकगीत और लोक संगीतकारों को अपनी प्रतिभा और क्षमता दिखाने के लिए एक मंच देने के लिए तैयार है, और ऐसा पहले कभी नहीं हुआ है। शो में कैलाश खेर, देबोजीत साहा, गायत्री अशोकन और स्नेहा कंवलकर जैसे प्रतिष्ठित जज हैं और दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए शो के मेजबान के रूप में प्रीतम को लाया गया है। इस अवसर के संबंध में, प्रीतम ने बताया की,
         "जब भारतीय संस्कृति और भारतीय संगीत की बात आती है, तो लोक संगीत हमेशा एक अनिवार्य हिस्सा रहा है। यहां तक कि पश्चिम के लोग भी, जब भारतीय संगीत के बारे में बात करते हैं, तो वे लोक संगीत संस्कृति में गहराई से उतरने के लिए भी देश का दौरा करते हैं। वास्तव में यह इस खूबसूरत देश की सांस्कृतिक विरासत को परिभाषित करता है जो विविधता में एकता के लिए जाना जाता है। इस शो के बारे में सबसे खूबसूरत बात यह है कि यह देश भर के लोक गायकों को अपनी प्रतिभा और क्षमता दिखाने और दुनिया को लोकगीत और भारतीय लोक संगीत का असली सार दिखाने और खुद की क्षमता साबित करने का मौका देता है। इसके अलावा, इस शो में कैलाश खेर, देबोजीत साहा, गायत्री अशोकन और स्नेहा कंवलकर जैसे दिग्गज जज हैं जो अपने अनुभव से बहुत महत्व रखते हैं। यह हमारे देश का सबसे बड़ा संगीत रियलिटी शो है। इसके लिए 28 राज्यों और 8 केंद्र शासित प्रदेशों के प्रतिभागियों ने ऑडिशन दिया और इस शो का हिस्सा बने है। कहीं न कहीं, लोक संगीत का सार पिछले कुछ समय से गायब था। इस बात को ध्यान में रखते हुए, निर्माताओं ने इस शो का विचार किया और मुझे विश्वास है कि यह शो हमारी जड़ों को और भी मजबूत करेगा। आने वाले दिनों में जिस तरह की प्रतिभा हमें देखने को मिलेगी वह देश के लिए ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी शानदार होगी। इसका फ़िल्मी संगीत से कोई लेना-देना नहीं है, बल्कि वास्तविक लोकगीत और लोक संगीत है जो पहले केवल उत्सव के प्रदर्शन का हिस्सा था। एक ऐसे व्यक्ति के रूप में जिसका रेडियो और वॉयस-ओवर के साथ लंबे समय से जुड़ाव रहा है, इस तरह के शो के लिए मेजबान के रूप में आना मेरे लिए सम्मान और सौभाग्य की बात है। मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने और अपनी मेजबानी से दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए उत्सुक हूं। मैं इस नई और विशेष यात्रा की शुरुआत करने के लिए सभी के प्यार और समर्थन की आशा करता हूं।"
    प्रतिभाशाली और बहु-गतिशील प्रीतम प्यारे को एक मेजबान के रूप में इस नए शो के लिए शुभकामनाएं और वह शानदार तरीके से लोगों का मनोरंजन करें जिसके लिए वह हमेशा से जाने जाते हैं। अधिक अपडेट के लिए बने रहें।
आर एन कॉलेज के चार छात्र नशे में गिरफ्तार
हाजीपुर: वैशाली के राज नारायण महाविद्यालय के बीबीए के कुछ छात्र शराब के नशे में गिरफ्तार किए गए. शराब पार्टी किये जाने की सूचना RN कॉलेज के प्राचार्य रवि कुमार वर्मा ने पुलिस को दिया था. गिरफ्तार किए गए छात्र बीबीए के 5th सेमेस्टर के दो छात्र हैं जबकि फसर्ट सेमेस्टर के दो छात्र हैं. कुछ लोगों के द्वारा यह बतलाया गया कि ये छात्र नए छात्र के साथ जबरदस्ती की रैंकिंग व छेड़खानी जैसे मामले बराबर करते हैं. और सही से पढ़ने भी नहीं देते हैं.
          नगर थाने की पुलिस अधिकारी ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए चारों छात्र को न्यायिक हिरासत में भेज दिया हैं. गिरफ्तार छात्र जीतन कुमार, सत्यम कुमार, हर्ष कुमार और राहुल कुमार हैं जो कि सभी हाजीपुर के ही रहने वाले हैं . ये चारों छात्र लगातार शराब के नशे में थे. ये चारों छात्र लगातार शराब पार्टी कर रहा था. जिसको लेकर प्रिंसिपल भी परेशान थे. गिरफ्तार छात्र के पास से शराब की बोतल के साथ-साथ खाने पीने का समान भी बरामद किया गया हैं. पूर्व में इन लोगों के द्वारा कॉलेज के स्टूडेंट के साथ गंदी गंदी गालियां भी देने का मामला प्रकाश में आया था. ये सब छात्र कॉलेज के आस-पास के ही रहने वाले हैं.
ईवीएम डिमोंस्ट्रेशन सेंटर का डीएम ने किया उद्दाटन
हाजीपुर: डिजिटल सिस्टम के बारे में जागरूकता लाने के लिए कलेक्ट्रेट के अनुमंडल कार्यालय भवन में ईवीएम डिमोस्ट्रेशन सेंटर खोला गया हैं. डीएम यशपाल मीना ने इस सेंटर का बुधवार को उद्दाटन किया. डीएम ने इवीएम और वीवीपैट मशीन का बटन दबा कर पूरी प्रक्रिया की जानकारी ली.वहां तैनात कर्मियों से जागरूकता कार्यक्रम के बारे में अहम जानकारी ली.
    डीएम ने बताया कि डिमांस्ट्रेशन दो लिपिक, एक डाटा इंट्री आपरेटर और एक कार्यपालक सहायक की प्रतिनियुक्ति की गयी हैं. जिसके द्वारा आम मतदाताओं को जागरूकता अभियान के तहत ईवीएम के विषय में जानकारी और प्रशिक्षण दिया जाएगा. सेंटर के संचालन के लिए वरीय पदाधिकारी के रूप में अनुमंडल पदाधिकारी को प्रभारी बनाया गया हैं.
      डीएम ने बताया कि लोगों को ईवीएम संचालन सहित डिजिटल वोटिंग सिस्टम की जानकारी दी जाएगी. सेंटर पर ईवीएम के साथ कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी. हाजीपुर के डिमोस्ट्रेशन सेंटर के उद्दाटन के अवसर पर एडीएम विनोद कुमार सिंह, जिला भू- अर्जन पदाधिकारी मनोज कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी हाजीपुर राम बाबू बैठा, डीसीएलआर हाजीपुर सोनी कुमारी, उपनिर्वाचन पदाधिकारी, जिला संपर्क पदाधिकारी सहित अनुमंडल कार्यालय के कर्मीगण एवं बड़ी संख्या में आम जन उपस्थित थे.