*विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर के दौरान योजनाओं का हुआ प्रचार प्रसार*
महेश चंद्र गुप्ता
बहराइच। योजनाओं के संतृप्तीकरण के लिये आउटरीच गतिविधियों के माध्यम से आमजन में जागरुकता बढ़ाये जाने के उद्देश्य से 15 नवम्बर 2023 से 26 जनवरी 2024 तक संचालित होने वाले विकसित भारत संकल्प यात्रा अन्तर्गत विकास खण्ड कैसरगंज की ग्राम पंचायत झल्ला, चित्तौरा की ग्राम पंचायत भोगाजोत व रामपुर गोढ़वा, शिवपुर की ग्राम पंचायत झालाकला व मैनानेवरिया, रिसिया की ग्राम पंचायत पटना घुसियारी व रमवापुर, विशेश्वरगंज की ग्राम पंचायत शेखापुर व धुरी कुईयां, हुज़ूरपुर की ग्राम पंचायत शाहपुर बौव्वा, जरवल की ग्राम पंचायत हरनी औसेरी व हरना उनौरा, नवाबगंज की ग्राम पंचायत जमुनहा नौबस्ता, मिहींपुरवा की ग्राम पंचायत बरदिया, फकीरपुरी, विशुनापुर व आम्बा, बलहा की ग्राम पंचायत सिलेटनगंज व गुलालपुरवा, पयागपुर की ग्राम पंचायत मनकापुर कला व पिपरा पदारथ में शिविर का आयोजन कर बड़ी संख्या में आये हुए ग्रामवासियों को लाभान्वित किया गया।
विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर के दौरान देश यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा प्रतिभाग करने वाले लाभार्थियों को वर्चुअल माध्यम से सम्बोधित किया गया। शिविर के दौरान खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, उज्ज्वला योजना का प्रचार-प्रसार, पंजीकरण एवं आधार सीडिंग, ग्राम्य विकास विभाग द्वारा समृद्धि दिवस आजीविका, आजीविका मेला, संसाधन मेला, उत्पाद प्रदर्शनी, व्यापार/उद्यम विचार प्रतियोगिता, सरकारी योजनाओं के लिए जागरूकता कार्यक्रम, प्रशिक्षण कार्यक्रम डिजीटल विपणन, वित्तीय साक्षरता, ई-कामर्स, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, जिला अग्रणी बैंक द्वारा जनधन योजना, जीवन ज्योति बीमा, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, पीएम मुद्रा लोन एवं अन्य वित्तीय समावेशन योजनाओं में अभ्यर्थियों का पंजीकरण, स्टैण्डअप/स्टार्टअप तथा कृषि विभाग द्वारा कार्यशाला एवं प्रदर्शनी, सरकारी योजनाएं, नवीनतम तकनीकी, पीएम किसान सम्मान निधि, किसान क्रेडिट कार्ड, पी.एम. प्रणाम योजना, नैनो फर्टिलाइज़र के प्रचार-प्रसार के साथ-साथ लाभार्थियों को लाभान्वित भी किया गया।
शिविर के दौरान चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य मेला, आयुष्मान कार्ड का पंजीकरण/जागरूकता, ए.एन.सी. क्लीनिक, टीकाकरण, एनसीडी स्क्रीनिंग, पिकल सेल एनीमिया की जांच व उपचार, क्षय रोग स्क्रीनिंग, क्षय रोम विजेता रैली, टी.बी. चौम्पियन रैली, प्रधानमंत्री जन औषधि के सम्बन्ध में जागरूकता कार्यक्रम के साथ-साथ युवक मंगल दल के सदस्यों को खेल किट के वितरण के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले सथानीय कलाकारों व छात्र-छात्राओं को सम्मानित व पुरस्कृत किया गया तथा माई भारत स्वयंसेवकों का पंजीकरण भी किया गया। शिविर के अन्त में मौजूद लोगों को भारत संकल्प की शपथ भी दिलायी गयी।
Dec 27 2023, 18:23