*31 दिसम्बर को उद्यान विभाग में आयोजित होगा कृषि निवेश मेला*
महेश चंद्र गुप्ता
बहराइच। जिला उद्यान अधिकारी दिनेश चौधरी ने बताया कि विभाग द्वारा संचालित राष्ट्रीय कृषि विकास योजना तथा अनु.जा./अनु.ज.जा. हेतु औद्यानिक विकास की योजना (एस.सी.पी.) के अन्तर्गत जिला उद्यान कार्यालय, बहराइच में 31 दिसम्बर को कृषि निवेश मेले का आयोजन किया जा रहा है।
कृषि निवेश मेले में संकर शाकभाजी, मिर्च एवं गेंदा बीज हेतु हाफेड द्वारा इम्पैनल्ड संस्थाओं द्वारा आने वाले किसानों को प्रजातिवार अनुमोदित दरों पर बीज़ों की आपूर्ति की जायेगी।
जिला उद्यान अधिकारी द्वारा मेसर्स कलस सीड्स प्रा.लि., वापना सीड्स, नामधारी सीड्स प्रा.लि., इण्डो-अमेरिकन हाइब्रिड सीड्स, एडवाण्टा इन्टरप्राइजेज लिमिटेड, नामदेव उमाजी एग्रीटेक (इण्डिया), प्रा.लि., अमित फ्लोरीटेक, नारायणी सेल्स कारपोरेशन व एडवांस बायो केयर इनपुट्स को निर्देशित किया है कि अपने प्रतिनिधि को कृषि निवेश मेला में भेजकर बीजों के स्टाल लगाना सुनिश्चित करायें।
जिससे कि कृषकों की मांग के अनुसार बीज की आपूर्ति की जा सके। चौधरी ने बताया कि कृषि निवेश मेले में किसानों द्वारा अपनी पसन्द के बीज आपूर्तिकर्ता फर्म से क्रय किया जायेगा तथा अपेक्षित कार्यवाही के पश्चात फर्म द्वारा अपना बीजक उपलब्ध कराये जाने पर सम्बन्धित का भुगतान किया जायेगा। श्री चौधरी ने कृषकों से अपील की है कि कृषि निवेश मेले का अधिकाधिक लाभ उठायें।
Dec 27 2023, 18:17