बहराइच: सभासदों ने अधिशासी अधिकारी कार्यालय में जड़ा ताला, नोटिस जारी, जानें मामला
नगर पालिका परिषद बहराइच के विभिन्न मोहल्ले में ठेकेदार की ओर से अलाव के लिए हरी लकड़ी डाली जा रही है। इसके विरोध में शुक्रवार को सभासद नाराज हो गए। सभी ने नगर पालिका की अधिशासी अधिकारी समेत सभी कार्यालयों में ताला लगा दिया।
सूचना मिलने पर नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी पहुंची उन्होंने सभासदों से वार्ता की। इसके बाद ऑफिस का ताला खुल सका।
नगर पालिका परिषद बहराइच क्षेत्र में 33 वार्ड हैं। इन वार्डों में नगर पालिका की ओर से ठंड से निजात के लिए अलाव जलवाए जा रहे हैं। लेकिन अलाव की लकड़ी हरी और गीली गिर रही है। जिसके चलते अलाव नहीं जल रहा है। इसकी शिकायत मोहल्ले के लोगों द्वारा सभासदों से की गई।
नाराज सभासद शुक्रवार को नगर पालिका परिषद कार्यालय पहुंच गए। सभी ने अधिशासी अधिकारी, लेखा अनुभाग समेत अन्य विभागों में ताला लगा दिया। इससे हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर ईओ प्रमिता सिंह पहुंची। उन्होंने सभासदों से वार्ता कर समस्या निदान का आश्वासन दिया। इस पर सभासदों ने ईओ ऑफिस का ताला खोल दिया। लगभग एक घंटे तक कार्यालय में ताला लगा रहा। इस दौरान सभासद प्रतिनिधि हर्षित राज श्रीवास्तव, गोले यादव, सीताराम यज्ञसैनी समेत अन्य शामिल रहे।
मांग जायज, नोटिस जारी
मोहल्लों में हरी लकड़ी गिरने की सूचना मिली है। जिससे सभासद नाराज हुए हैं। उनकी मांग जायज है। लकड़ी आपूर्ति करने वाले ठेकेदार को नोटिस जारी किया जा रहा है। जांच भी कराई जायेगी..., प्रमिता सिंह ईओ।
Dec 22 2023, 19:05