आयुक्त व डीआईजी ने की कानून व्यवस्था की समीक्षा
महेश चंद्र गुप्ता
बहराइच। आयुक्त देवीपाटन मण्डल गोण्डा योगेश्वर राम मिश्र व डी.आई.जी. अमरेन्द्र प्रसाद सिंह ने मण्डल के प्रशासनिक, पुलिस व अभियोजन अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार बहराइच में कानून व्यवस्था एवं अभियोजन कार्य की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि जनसुनवाई के दौरान कानून व्यवस्था से सम्बन्धित बार-बार आने वाले प्रकरणों का प्रभावी निस्तारण किया जाय।
लम्बित जांच प्रकरणों में समय से जांच की कार्यवाही पूरी की जाय। आयुक्त व डीआईजी ने निर्देश दिया कि अनैतिक कार्यों में संलिप्त सभी प्रकार के माफियाओं का प्रभावी चिन्हींकरण किया जाय।
आयुक्त व डीआईजी ने निर्देश दिया कि कानून एवं शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत विशेष सतर्कता बरती जाय।
बैठक के दौरान निर्देश दिया गया कि गुण्डा एक्ट से सम्बन्धित प्रकरणों का गुणवत्तापरक निस्तारण किया जाय तथा जिला बदर की कार्यवाही को प्रभावी ढंग से लागू कराया जाय। आयुक्त ने वादों की प्रभावी कर अधिकाधिक वादों का निस्तारण कराये जाने के निर्देश दिये। आयुक्त व डीआईजी ने निर्देश दिया कि पाक्सो से सम्बन्धित सभी वादों का जिले के वरिष्ठ अधिकारी स्वयं समीक्षा करें तथा डीएम व एसपी इस कार्य की साप्ताहिक समीक्षा करते रहें।
बहराइच में पाक्सों एक्ट से सम्बन्धित शिथिल पर्यवेक्षण के दृष्टिगत डीएम बहराइच को निर्देश दिया गया कि सम्बन्धित अभियोजन अधिकारियों को नोटिस जारी करें।
आयुक्त व डीआईजी ने संवेदनशील स्थलों पर नियमित रूप से गश्त की कार्यवाही करने का निर्देश देते हुए पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि किसी भी घटना की अनेदेखी न करें। यदि कोई प्रकरण संज्ञान में आता है तो सम्बन्धित के विरूद्ध एक्शन लिया जाय। अभियोजन कार्यों की समीक्षा करते हुए प्रचलित वादों में प्रभावी पैरवी करें ताकि दोषियों को शीघ्र ही उनके किये की सजा मिल सके।
आयुक्त व डीआईजी ने गुण्डा एक्ट, गैंगस्टर, जिला बदर, इनामी व वांछित अपराधी, महिला अपराध, गोवध, गिरोह बंद अधिनियम, वृक्षों के अवैध कटान, अवैध खनन इत्यादि अपराधों में संलिप्त अपराधियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करते हुए मण्डल को अपराधमुक्त बनाये।
इस अवसर पर जिलाधिकारी बहराइच मोनिका रानी, श्रावस्ती की कृतिका शर्मा व बलरामपुर के अरविन्द सिंह, पुलिस अधीक्षक बहराइच प्रशान्त वर्मा, गोण्डा के विनीत जायसवाल, बलरामपुर के केशव कुमार व श्रावस्ती की प्राची सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।
Dec 22 2023, 19:02