बहराइच: सांसदों के निलंबन के विरोध में सड़क पर उतरी सपा
महेश चंद्र गुप्ता
बहराइच । जिले में शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं का पदाधिकारी ने समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष राम हर्ष यादव के नेतृत्व में जिला अधिकारी कार्यालय स्थित धरना स्थल पहुंचकर जमकर प्रदर्शन किया और महामहिम का संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर को सौंपा वह संसद से विपक्ष के सांसदों के निलंबन को लेकरआंदोलन है।
उन्होंने अपने मांग पत्र में लिखा है कि देश में सत्तारूढ़ भाजपा सरकार बहुमत के मद में चूर है देश की वाह्यय व आंतरिक सुरक्षा पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है। चुकी मोदी सरकार देश के वाहाय व आंतरिक सुरक्षा का ढिंढोरा पीट रही है।
शीतकालीन सत्र के दौरान लोकतंत्र के मंदिर में कथित अभेदय सुरक्षा को धता बताते हुए दो व्यक्ति संसद भवन के अंदर कूद गए इन दोनो व्यक्तियों को संसद का पास भाजपा के सांसद ने उपलब्ध कराया। यह शर्मनाक घटना सरकार की सुरक्षानीति के दावो की पोल खोलने के लिए पर्याप्त है।
विपक्ष इसी गंभीर विषय पर संसद में चर्चा चाहता था किंतु सत्ता में बैठी तानाशाह सरकार ने चर्चा के बजाय विपक्ष के 142 सांसदों को निलंबित कर तमाम महत्वपूर्ण बिलों को चर्चा के बिना पास करके देश की जनता को धोखा दिया है। इंडिया गठबंधन व उसके महत्वपूर्ण घटक दल समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर सांसदों के निलंबन के विरोध में धरना प्रदर्शन कर आपका ध्यान आकर्षित कर इस घमंडी व लोकतंत्र विरोधी सरकार के अलोकतांत्रिक आचरण पर अंकुश लगाने की आप से मान करती है।
उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश आपसे इस ज्ञापन के माध्यम से मांग करती है कि विपक्ष के 142 सांसदों के निलंबन को वापस लेने का निर्देश लोकसभा के अध्यक्ष व राज्यसभा के सभापति को देने का कृपा करे। उन्होंने कहा कि अगर हमारी मांग पूरी नहीं हुई तो आगे उग्र आंदोलन होगा जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी।
Dec 22 2023, 18:46