/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz बहराइच: पशु क्रूरता में नगर पंचायत की संलिप्तता को लेकर बजरंग सेना ने जताई नाराजगी, सौंपा ज्ञापन Bahraich1
Bahraich1

Dec 19 2023, 19:47

बहराइच: पशु क्रूरता में नगर पंचायत की संलिप्तता को लेकर बजरंग सेना ने जताई नाराजगी, सौंपा ज्ञापन

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। जनपद के परवानी गौडी में लगने वाले साप्ताहिक बाजार से पशुओं की खरीद फरोख्त होती है। इसके बाद मवेशियों को काटा जाता है। इसको लेकर बजरंग सेना के पदाधिकारियों ने प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन सौंपा।

मिहींपुरवा नगर पंचायत के वार्ड नंबर 14 परवानी बाजार के अंतर्गत लग रही साप्ताहिक पशु बाजार में ट्रकों में ठूंस कर दुधारू गाय एवं भैंस को भरकर मांस बिक्री के लिए वधशालाओं में ले जाया रहा है।

इस पर रोक लगाने के लिए बजरंग सेना के जिलाध्यक्ष हेमंत वर्मा के नेतृत्व में तहसीलदार मिहींपुरवा अंबिका चौधरी को अधिशासी अधिकारी को संबोधित ज्ञापन सौंपा गया है।

सभी ने प्रदर्शन करते हुए कहा कि नगर पंचायत प्रशासन की संलिप्तता है। जिसमें मवेशियों की खरीद फरोख्त कर उसका वध किया जाता है।

ज्ञापन देते समय मौजूद थानाध्यक्ष मोतीपुर ने भी आश्वासन देते हुए कहा कि यह बहुत ही सराहनीय कार्य है।पुलिस प्रशासन की तरफ से आपकी हर संभव मदद की जाएगी।

इस अवसर पर बजरंग सेना के जिला महामंत्री नीरज मिश्रा,जिला संयोजक बासु मद्धेशिया,संगठन मंत्री कन्हैया लाल,समरसता प्रमुख अशोक कुमार ब्लॉक महामंत्री अंकित कुमार,नगर महामंत्री शिव प्रकाश समेत सभी पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहे।

Bahraich1

Dec 17 2023, 19:25

बहराइच: ट्रालियों पर लगवाए गए रिफ्लेक्टर

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। शीत ऋतु में घने कोहरे व कम दृष्यता होने के कारण प्रदेश में बढ़ती हुई सड़क दुर्घटनाओं में मृतको की संख्या में कमी लाये जाने हेतु शासन के निर्देशों के क्रम में चलाये जा रहे द्वितीय सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के दौरान यातायात पुलिस द्वारा विशेष अभियान के तहत अलग-अलग स्थानों पर व्यवसायिक वाहनों तथा ट्रैक्टर-ट्रालियों, ई0रिक्शा, साइकिल आदि वाहनों पर रेट्रो-रिफ्लेक्टिव टेप लगवाया गया ।

इस अवसर वाहन चालकों को यातायात पंपलेट के माध्यम से यातायात नियमों के प्रति जागरूक किये जाने के साथ-साथ रेट्रो-रिफ्लेक्टिव टेप के लाभ के प्रति जागरुक किया गया ।

चार वाहनों पर काली फिल्म लगाकर चलने वाले वाहनों से काली फिल्म उतरवायी गयी तथा मोटर वाहन अधिनियम की सुसंगत धारा में चालान की कार्यवाही की गयी । इस अवसर पर निरीक्षक यातायात मनोज कुमार सिंह मय यातायात टीम मौजूद रहे ।

Bahraich1

Dec 17 2023, 19:21

बहराइच: सर्वाेच्च प्राथमिकता पर करें पेंशनर्स की समस्याओं का निस्तारण- डीएम

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। राज्य सरकार के पेंशनर्स की समस्याओं के निराकरण के लिए जिलाधिकारी डॉ. मोनिका रानी की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में पेंशनर्स दिवस का आयोजन किया गया। पेंशनर्स दिवस को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी मोनिका रानी ने कहा कि पेंशनर्स हमारे राष्ट्र की धरोहर हैं।

डीएम ने कहा कि सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को यह बात अवश्य याद रखनी होगी कि एक दिन उन्हें भी इसी कतार में खड़े होना है। इसलिए सभी पेंशनर्स से वैसा ही व्यवहार करें, जैसा अपने सेवानिवृत्त होने पर दूसरे से अपेक्षा रखते हैं।

कार्यालयाध्यक्षों को निर्देश दिया कि अपनी समस्याओं के सम्बन्ध में आने वाले पेंशनर्स का हर हाल में सम्मान किया जाय तथा पूरी सहानुभूति के साथ उनकी समस्याओं की सुनवाई कर समय से समाधान भी कराया जाय।

पेंशनर्स दिवस के अवसर पर वरिष्ठ कोषाधिकारी नरोत्तम शरण ने कोषागार द्वारा पेंशनर्स को प्रदान की जाने वाली सुविधाएं जैसे स्मार्ट कार्ड, पण्डित दीन दयाल उपाध्याय कैशलेस योजना, डिजीटल माध्यम से जीवित प्रमाण की सुविधा इत्यादि के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की।

शरण ने आहरण वितरण अधिकारियों से कहा कि आपके स्तर पर लम्बित पेंशन प्रकरणों का समय से निस्तारण कराये ताकि पेंशनर्स को शासन द्वारा अनुमन्य सुविधाएं प्रदान की जा सके। उन्होंने लम्बित प्रकरणों के निस्तारण की स्थिति से सम्बन्धित सूचना पेंशन निदेशालय उ.प्र. तथा अपर निदेशक कोषागार एवं पेंशन, देवीपाटन मण्डल, गोण्डा को उपलब्ध कराने का भी सुझाव दिया।

डीएम ने मुख्य चिकित्साधिकारी व एल.डी.एम. को निर्देश दिया कि वरिष्ठ नागरिकों व पेंशनर्स के लिए बैंकों तथा चिकित्सालयों में अलग काउण्टर्स की व्यवस्था करायी जाय तथा यह भी सुनिश्चित करें कि पेंशनर्स को बैंकों तथा चिकित्सालयों में किसी प्रकार की असुविधा न हो।

पेंशनर्स दिवस के अवसर पर डीएम ने अन्य अधिकारियों के साथ पेंशनर्स की समस्याओं की सुनवाई करते हुए कुद का मौके पर निस्तारण कराया तथा अवशेष के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों को समयबद्ध निस्तारण करने के निर्देश दिये। कार्यक्रम के दौरान डीएम ने सीडीओ रम्या आर. व अपर पुलिस अधीक्षक नगर रामानन्द कुशवाहा के साथ 80 वर्ष से अधिक आयु के वयोवृद्ध पेंशनर्स को अंगवस्त्र व फूलों का हार पहनाकर सम्मानित किया तथा सभी पेंशनर्स के बेहतर स्वास्थ्य तथा दीर्घायु की ईश्वर से कामना की।

Bahraich1

Dec 17 2023, 19:17

बहराइच: शिक्षण संस्थान के वार्षिकोत्सव में सम्मिलित हुए कारागार राज्यमंत्री

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। रविवार को कारागार मंत्री का जनपद आगमन हुआ उनके द्वारा सुरजापुर माफी स्थित आनन्द पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम को सम्बोधित किया गाया। संबोधन करते हुए मुख्य अतिथि राज्य मंत्री कारागार सुरेश राही ने कहा कि शिक्षा विकास की कुंजी है।

राही ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में विद्यालय के माध्यम से निर्धन समाज के युवा वर्ग को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना पुनीत कार्य है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षण संस्थाओं के विस्तार से बालिकाओं को शिक्षा ग्रहण करने में आसानी होती है। राही ने शिक्षण संस्थान के जिम्मेदारों का आहवान कि बच्चों उच्च गुणवत्ता की शिक्षा प्रदान करें जिससे ग्रामीण परिवेश के युवक-युवतियां अच्छे पदों पर आसीन होकर क्षेत्र के विकास में सहयोग प्रदान कर सकें।

राज्यमंत्री राही ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शिक्षा को लेकर अत्यन्त संजीदा है। उन्होंने ने कहा कि आज प्रदेश के प्राथमिक विद्यालय भी किसी दूसरे स्कूलों से पीछे नहीं है।

शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा परिषदीय विद्यालय में निःशुल्क शिक्षा के साथ-साथ एमडीएम, ड्रेस, छात्रवृत्ति सहित अनेकों सुविधाएं दी जा रही है। उन्होंने कहा कि देश के अग्रणी प्रदेश उत्तर प्रदेश में हम शीघ्र ही एक जनपद एक मेडिकल कालेज के लक्ष्य को हासिल कर आमजन को बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।

राज्यमंत्री ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले छात्र-छात्राओं के प्रयासों की सराहना करते हुए शिक्षण संस्थान तथा छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना ही। कार्यक्रम को जनपद श्रावस्ती के जिला पंचायत अध्यक्ष दद्दन मिश्रा ने कहा कि देश में लागू की गई नई शिक्षा नीति देश के युवाओं के लिए मील का मत्थर साबित होगी।

डॉ. अम्बेडकर राष्ट्रीय एकता मंच के अध्यक्ष भुवन नाथ पासवान व महिला मोर्चा की पदाधिकारी ज्योति सिंह ने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए शिक्षण संस्थान के प्रयासों की सराहना की। कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत रंगारंग प्रस्तुति कार्यक्रम का मुख्य आर्कषण रहा।

इस अवसर पर कारागार अधीक्षक राजेश यादव, पीडी डीआरडीए राज कुमार, नायब तहसीलदार बहराइच सुरेन्द्र यादव, उद्यान विभाग के योजना प्रभारी आर.के. वर्मा, शिक्षण संस्थान के प्रबन्धक वीरेन्द्र पासी, प्रधानाचार्य बिन्नू सिंह सहित बड़ी संख्या में शिक्षक-शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राएं व उनके अभिभावकगण मौजूद रहे।

Bahraich1

Dec 16 2023, 16:23

*बहराइच: छात्राओं को बांटे गए स्मार्टफोन, बोले नपा अध्यक्ष- तकनीकी शिक्षा से जुड़कर सशक्त बनेंगी छात्राएं*

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच - शहर के महिला डिग्री कॉलेज में शनिवार को स्मार्ट फोन वितरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि ने छात्राओं को स्मार्ट फोन वितरित किया। शहर के सिविल लाइन में स्थित महिला महाविद्यालय में प्राचार्या डॉ प्रो. प्रिया मुखर्जी के निर्देशन में स्मार्टफोन वितरण समारोह का आयोजन हुआ।

मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष सुधा टेकड़ीवाल और प्रशिक्षु पीसीएस ज्योति चौरसिया रहीं। प्राचार्या ने आगंतुकों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों, प्राचार्या डॉ प्रो प्रिया मुखर्जी द्वारा सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं द्वीप प्रज्वलित कर किया गया।

मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष सुधा टेकड़ीवाल ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने जनता की बेहतरी के लिए जितनी योजनाएं चला रखी हैं। उनमें से एक योजना छात्र छात्राओं को स्मार्ट फोन/टैबलेट का वितरण भी है। प्रदेश सरकार युवाओं के समग्र विकास एवं सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि आज के इस डिजिटल युग में युवाओं की शिक्षा और रोजगार के लिए इन गेजेट्स की बहुत अहमियत है। एसडीएम ज्योति चौरसिया ने छात्राओं को अनुशासन के साथ पढ़ाई के लिए इसका उपयोग करने की सलाह दी।

उन्होंने कहा कि आत्म नियंत्रण और अनुशासन के साथ इन गेजेट्स का उपयोग छात्राओं के लिए अवसरों के नए द्वार एवं सफलता की नई राहें खोलेगा। प्राचार्या ने छात्राओं को स्मार्ट फोन के माध्यम से अधिकाधिक ज्ञान अर्जित कर समय के साथ चलने और आगे बढ़ने को प्रेरित किया। नए स्मार्ट फोन पाकर छात्राओं के चेहरे खिल उठे।

छात्राओं में ललिता, महिमा सिंह, लक्ष्मी पाल ने अपनी खुशी का इजहार करते हुए कहा कि स्मार्ट फोन का उपयोग वह अपनी पढ़ाई और स्किल बढ़ाने के लिए करेंगी। कार्यक्रम का संचालन डॉ रीमा शुक्ला ने किया। कार्यक्रम के दौरान डिजीशक्ति योजना की नोडल अधिकारी डॉ अमृता मिश्रा, डॉ प्रियंका श्रीवास्तव, डॉआकांक्षा पटेल, डॉ प्रीति यादव, राम गोपाल पाठक,तनवीर फातिमा,छाया समेत महाविद्यालय की समस्त प्राध्यापिकाएं, शिक्षण एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।

Bahraich1

Dec 12 2023, 11:13

*बहराइच में भीषण सड़क हादसा: ट्राली में पीछे से घुसी कार, हेड कांस्टेबल समेत तीन की मौत*

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। लखनऊ बहराइच मार्ग पर मदन कोठी गांव के निकट सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर ट्रॉली में सोमवार रात एक बजे कार पीछे से जा घुसी। हादसे में जिले के रिसिया थाने में तैनात हेड कांस्टेबल, बेटा और चालक की मौत हो गई। जबकि पत्नी और एक बेटा समेत दो घायल हैं। उनका इलाज लखनऊ में चल रहा है।

गाजीपुर जनपद सैदपुर थाना क्षेत्र के ग्राम शेखपुर निवासी सुरेश कुमार त्यागी की तैनाती रिसिया थाने में हेड कांस्टेबल के पद पर थी। वह परिवार के साथ गांव में थे।

सोमवार को ड्यूटी के लिए हेड कांस्टेबल सुरेश त्यागी (50) रिसिया के लिए रवाना हुए। इसके लिए उन्होंने थाना क्षेत्र के भोपतपुर चौकी निवासी याकूब पुत्र मोहिउद्दीन को गाजीपुर बुलाया। कार में चालक के साथ हेड कांस्टेबल सुरेश त्यागी, पत्नी पुष्पा त्यागी (42) , बेटा बासू (3) और एक अन्य बेटा सवार थे। 

कार लखनऊ से होते फखरपुर थाना क्षेत्र के मदन कोठी गांव के निकट पहुंची। रात एक बजे कार चालक नियंत्रण खो बैठा। कार ट्रैक्टर ट्राली में पीछे से जा घुसी। आसपास के लोगों की सूचना पर थानाध्यक्ष अनुज कुमार त्रिपाठी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे।

उन्होंने घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां पर डॉक्टर ने दो वर्ष के बेटे को मृत घोषित कर दिया। जबकि अन्य सभी को किंग जार्ज मेडिकल कॉलेज लखनऊ रेफर कर दिया गया।

लखनऊ में इलाज के दौरान हेड कांस्टेबल सुरेश त्यागी और कार चालक याकूब की मौत हो गई। जबकि पत्नी और बेटे का इलाज चल रहा है। प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार त्रिपाठी ने बताया कि खड़े ट्रैक्टर ट्राली में कार पीछे से जा घुसी थी। जिसके चलते हादसा हुआ है।

मृतक हेड कांस्टेबल के गांव को सूचना दी गई है। परिवार के लोग जिला मुख्यालय पहुंच रहे हैं। उधर रात में जिला अस्पताल में पुलिस क्षेत्राधिकारी आनंद कुमार ने टीम के साथ पहुंच कर हादसे के बारे में जानकारी ली। 

लंबे अरसे बाद हुए थे जुड़वा बच्चे

रिसिया थाने में तैनात हेड कांस्टेबल सुरेश कुमार त्यागी के बच्चे नहीं हो रहे थे। तीन साल पहले उन्हें जुड़वा बच्चे हुए थे। इनमें एक बच्चे की मौत हो गई।

Bahraich1

Dec 11 2023, 22:42

*तिकोनीबाग पुलिस चौकी से शमशान घाट तक बनने वाले डिवाईडर की बाधाएं हुई दूर*

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। तिकोनीबाग पुलिस चौकी से त्रिमुहानी शमशानघाट के रास्ते में मार्ग के दोनों ओर बनने वाले डिवाईडर के सम्बन्ध में मोटर्स व्यापार मण्डल त्रिमुहानी रोड, बहराइच के अध्यक्ष मोहिउद्दीन खान द्वारा प्रस्तुत किये गये प्रार्थना-पत्र में इस बात का उल्लेख किया गया है कि डिवाईडर बनने से स्थानीय निवासियों एवं व्यापारियों को काफी असुविधा होगी।

डीएम मोनिका रानी ने जनता दर्शन में आये हुए मोटर्स व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों एवं स्थानीय निवासियों एवं व्यवसाईयों की समस्या को गम्भीरता से लेते हुए नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर को समस्या का समाधान कराये जाने का निर्देश दिया। डीएम के निर्देश पर नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर के कक्ष में प्रतिनिधि मण्डल के सदस्यों एवं नगर पालिका प्रशासन के मध्य वार्ता के माध्यम से डिवाईडर निर्माण पर दोनो पक्षों के मध्य सहमति बन गई।

Bahraich1

Dec 11 2023, 22:40

*राष्ट्रीय लोक अदालत में 130177 राजस्व वादों का हुआ निस्तारण, डीएम ने सम्बन्धित अधिकारियों को दी शाबाशी*

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। मा. राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं मा. उ.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार शनिवार को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में 130177 राजस्व वादों का निस्तारण होने पर जिलाधिकारी मोनिका रानी ने नगर मजिस्ट्रेट/राष्ट्रीय लोक अदालत की नोडल अधिकारी शालिनी प्रभाकर, पीठासीन एवं सभी सम्बन्धित अधिकारियों के प्रयासों की सराहना की है।

Bahraich1

Dec 11 2023, 22:29

*5 व्यावसायिक भवनों के विरूद्ध पारित हुआ धराशायी आदेश*

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। जनपद बहराइच में स्थापित व्यावसायिक प्रतिष्ठानों द्वारा स्वीकृत मानचित्र के विपरीत निर्माण कार्य किये जाने एवं समुचित पार्किंग व्यवस्था न होने के कारण नियतप्राधिकारी न्यायालय बहराइच द्वारा 05 व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के विरूद्ध धराशायी आदेश पारित किया गया है।

यह जानकारी देते हुए नगर मजिस्ट्रेट ने बताया कि सिविल लाइन स्थित होटल पाल, भारत संचार निगम लिमिटेड के निकट स्थित होटल रेजेन्सी, इन्दिरा स्टेडियम के निकट स्थित टेन्डस, डिगिहा तिराहा स्थित मेगा शाप व सिटी कार्ट हेतु धराशायी आदेश पारित किया गया है।

Bahraich1

Dec 11 2023, 22:27

*ई-रिक्शा वाहनों की जांच हेतु संचालित किया गया अभियान जांच में बंद किये गये 25 ई-रिक्शा*

महेश चंद्र गुप्ता 

बहराइच। नगर को यातायात की समस्या से निजात दिलाये जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मोनिका रानी के निर्देश पर नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर के मार्गदर्शन में अव्यवस्थित रूप से संचालित ई-रिक्शा वाहनों के विरूद्ध संचालित किये गये चेकिंग अभियान के दौरान जांच में 25 ई-रिक्शा अनाधिकृत रूप से संचालित पाये जाने पर कठोर प्रवर्तन कार्रवाई करते हुए ई-रिक्शा को यातायात कार्यालय, पुलिस लाईन में निरूद्ध कर बन्द कर दिया गया है।  

यह जानकारी देते हुए नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर ने बताया कि डिगिहा तिराहे से गुरूनानक चौक(अस्पताल चौराहा) तक संचालित चेकिंग अभियान के दौरान बिना लाईसेंस, बिना पंजीयन, बिना फिटनेस एवं अव्यस्क आयु के वाहन चालकों द्वारा ई-रिक्शा संचालित किये जाने के कारण 25 ई-रिक्शा के विरुद्ध कार्रवायी करते हुए सीज किया गया है।

नगर मजिस्ट्रेट ने बताया कि भविष्य में भी अनाधिकृत रूप से संचालित वाहनों की जांच हेतु चेकिंग अभियान जारी रहेगा। अभियान के दौरान सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) ओ.पी. सिंह, यातायात निरीक्षक आनन्द यादव तथा अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।