/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz *बहराइच: छात्राओं को बांटे गए स्मार्टफोन, बोले नपा अध्यक्ष- तकनीकी शिक्षा से जुड़कर सशक्त बनेंगी छात्राएं* Bahraich1
Bahraich1

Dec 16 2023, 16:23

*बहराइच: छात्राओं को बांटे गए स्मार्टफोन, बोले नपा अध्यक्ष- तकनीकी शिक्षा से जुड़कर सशक्त बनेंगी छात्राएं*

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच - शहर के महिला डिग्री कॉलेज में शनिवार को स्मार्ट फोन वितरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि ने छात्राओं को स्मार्ट फोन वितरित किया। शहर के सिविल लाइन में स्थित महिला महाविद्यालय में प्राचार्या डॉ प्रो. प्रिया मुखर्जी के निर्देशन में स्मार्टफोन वितरण समारोह का आयोजन हुआ।

मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष सुधा टेकड़ीवाल और प्रशिक्षु पीसीएस ज्योति चौरसिया रहीं। प्राचार्या ने आगंतुकों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों, प्राचार्या डॉ प्रो प्रिया मुखर्जी द्वारा सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं द्वीप प्रज्वलित कर किया गया।

मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष सुधा टेकड़ीवाल ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने जनता की बेहतरी के लिए जितनी योजनाएं चला रखी हैं। उनमें से एक योजना छात्र छात्राओं को स्मार्ट फोन/टैबलेट का वितरण भी है। प्रदेश सरकार युवाओं के समग्र विकास एवं सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि आज के इस डिजिटल युग में युवाओं की शिक्षा और रोजगार के लिए इन गेजेट्स की बहुत अहमियत है। एसडीएम ज्योति चौरसिया ने छात्राओं को अनुशासन के साथ पढ़ाई के लिए इसका उपयोग करने की सलाह दी।

उन्होंने कहा कि आत्म नियंत्रण और अनुशासन के साथ इन गेजेट्स का उपयोग छात्राओं के लिए अवसरों के नए द्वार एवं सफलता की नई राहें खोलेगा। प्राचार्या ने छात्राओं को स्मार्ट फोन के माध्यम से अधिकाधिक ज्ञान अर्जित कर समय के साथ चलने और आगे बढ़ने को प्रेरित किया। नए स्मार्ट फोन पाकर छात्राओं के चेहरे खिल उठे।

छात्राओं में ललिता, महिमा सिंह, लक्ष्मी पाल ने अपनी खुशी का इजहार करते हुए कहा कि स्मार्ट फोन का उपयोग वह अपनी पढ़ाई और स्किल बढ़ाने के लिए करेंगी। कार्यक्रम का संचालन डॉ रीमा शुक्ला ने किया। कार्यक्रम के दौरान डिजीशक्ति योजना की नोडल अधिकारी डॉ अमृता मिश्रा, डॉ प्रियंका श्रीवास्तव, डॉआकांक्षा पटेल, डॉ प्रीति यादव, राम गोपाल पाठक,तनवीर फातिमा,छाया समेत महाविद्यालय की समस्त प्राध्यापिकाएं, शिक्षण एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।

Bahraich1

Dec 12 2023, 11:13

*बहराइच में भीषण सड़क हादसा: ट्राली में पीछे से घुसी कार, हेड कांस्टेबल समेत तीन की मौत*

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। लखनऊ बहराइच मार्ग पर मदन कोठी गांव के निकट सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर ट्रॉली में सोमवार रात एक बजे कार पीछे से जा घुसी। हादसे में जिले के रिसिया थाने में तैनात हेड कांस्टेबल, बेटा और चालक की मौत हो गई। जबकि पत्नी और एक बेटा समेत दो घायल हैं। उनका इलाज लखनऊ में चल रहा है।

गाजीपुर जनपद सैदपुर थाना क्षेत्र के ग्राम शेखपुर निवासी सुरेश कुमार त्यागी की तैनाती रिसिया थाने में हेड कांस्टेबल के पद पर थी। वह परिवार के साथ गांव में थे।

सोमवार को ड्यूटी के लिए हेड कांस्टेबल सुरेश त्यागी (50) रिसिया के लिए रवाना हुए। इसके लिए उन्होंने थाना क्षेत्र के भोपतपुर चौकी निवासी याकूब पुत्र मोहिउद्दीन को गाजीपुर बुलाया। कार में चालक के साथ हेड कांस्टेबल सुरेश त्यागी, पत्नी पुष्पा त्यागी (42) , बेटा बासू (3) और एक अन्य बेटा सवार थे। 

कार लखनऊ से होते फखरपुर थाना क्षेत्र के मदन कोठी गांव के निकट पहुंची। रात एक बजे कार चालक नियंत्रण खो बैठा। कार ट्रैक्टर ट्राली में पीछे से जा घुसी। आसपास के लोगों की सूचना पर थानाध्यक्ष अनुज कुमार त्रिपाठी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे।

उन्होंने घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां पर डॉक्टर ने दो वर्ष के बेटे को मृत घोषित कर दिया। जबकि अन्य सभी को किंग जार्ज मेडिकल कॉलेज लखनऊ रेफर कर दिया गया।

लखनऊ में इलाज के दौरान हेड कांस्टेबल सुरेश त्यागी और कार चालक याकूब की मौत हो गई। जबकि पत्नी और बेटे का इलाज चल रहा है। प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार त्रिपाठी ने बताया कि खड़े ट्रैक्टर ट्राली में कार पीछे से जा घुसी थी। जिसके चलते हादसा हुआ है।

मृतक हेड कांस्टेबल के गांव को सूचना दी गई है। परिवार के लोग जिला मुख्यालय पहुंच रहे हैं। उधर रात में जिला अस्पताल में पुलिस क्षेत्राधिकारी आनंद कुमार ने टीम के साथ पहुंच कर हादसे के बारे में जानकारी ली। 

लंबे अरसे बाद हुए थे जुड़वा बच्चे

रिसिया थाने में तैनात हेड कांस्टेबल सुरेश कुमार त्यागी के बच्चे नहीं हो रहे थे। तीन साल पहले उन्हें जुड़वा बच्चे हुए थे। इनमें एक बच्चे की मौत हो गई।

Bahraich1

Dec 11 2023, 22:42

*तिकोनीबाग पुलिस चौकी से शमशान घाट तक बनने वाले डिवाईडर की बाधाएं हुई दूर*

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। तिकोनीबाग पुलिस चौकी से त्रिमुहानी शमशानघाट के रास्ते में मार्ग के दोनों ओर बनने वाले डिवाईडर के सम्बन्ध में मोटर्स व्यापार मण्डल त्रिमुहानी रोड, बहराइच के अध्यक्ष मोहिउद्दीन खान द्वारा प्रस्तुत किये गये प्रार्थना-पत्र में इस बात का उल्लेख किया गया है कि डिवाईडर बनने से स्थानीय निवासियों एवं व्यापारियों को काफी असुविधा होगी।

डीएम मोनिका रानी ने जनता दर्शन में आये हुए मोटर्स व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों एवं स्थानीय निवासियों एवं व्यवसाईयों की समस्या को गम्भीरता से लेते हुए नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर को समस्या का समाधान कराये जाने का निर्देश दिया। डीएम के निर्देश पर नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर के कक्ष में प्रतिनिधि मण्डल के सदस्यों एवं नगर पालिका प्रशासन के मध्य वार्ता के माध्यम से डिवाईडर निर्माण पर दोनो पक्षों के मध्य सहमति बन गई।

Bahraich1

Dec 11 2023, 22:40

*राष्ट्रीय लोक अदालत में 130177 राजस्व वादों का हुआ निस्तारण, डीएम ने सम्बन्धित अधिकारियों को दी शाबाशी*

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। मा. राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं मा. उ.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार शनिवार को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में 130177 राजस्व वादों का निस्तारण होने पर जिलाधिकारी मोनिका रानी ने नगर मजिस्ट्रेट/राष्ट्रीय लोक अदालत की नोडल अधिकारी शालिनी प्रभाकर, पीठासीन एवं सभी सम्बन्धित अधिकारियों के प्रयासों की सराहना की है।

Bahraich1

Dec 11 2023, 22:29

*5 व्यावसायिक भवनों के विरूद्ध पारित हुआ धराशायी आदेश*

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। जनपद बहराइच में स्थापित व्यावसायिक प्रतिष्ठानों द्वारा स्वीकृत मानचित्र के विपरीत निर्माण कार्य किये जाने एवं समुचित पार्किंग व्यवस्था न होने के कारण नियतप्राधिकारी न्यायालय बहराइच द्वारा 05 व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के विरूद्ध धराशायी आदेश पारित किया गया है।

यह जानकारी देते हुए नगर मजिस्ट्रेट ने बताया कि सिविल लाइन स्थित होटल पाल, भारत संचार निगम लिमिटेड के निकट स्थित होटल रेजेन्सी, इन्दिरा स्टेडियम के निकट स्थित टेन्डस, डिगिहा तिराहा स्थित मेगा शाप व सिटी कार्ट हेतु धराशायी आदेश पारित किया गया है।

Bahraich1

Dec 11 2023, 22:27

*ई-रिक्शा वाहनों की जांच हेतु संचालित किया गया अभियान जांच में बंद किये गये 25 ई-रिक्शा*

महेश चंद्र गुप्ता 

बहराइच। नगर को यातायात की समस्या से निजात दिलाये जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मोनिका रानी के निर्देश पर नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर के मार्गदर्शन में अव्यवस्थित रूप से संचालित ई-रिक्शा वाहनों के विरूद्ध संचालित किये गये चेकिंग अभियान के दौरान जांच में 25 ई-रिक्शा अनाधिकृत रूप से संचालित पाये जाने पर कठोर प्रवर्तन कार्रवाई करते हुए ई-रिक्शा को यातायात कार्यालय, पुलिस लाईन में निरूद्ध कर बन्द कर दिया गया है।  

यह जानकारी देते हुए नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर ने बताया कि डिगिहा तिराहे से गुरूनानक चौक(अस्पताल चौराहा) तक संचालित चेकिंग अभियान के दौरान बिना लाईसेंस, बिना पंजीयन, बिना फिटनेस एवं अव्यस्क आयु के वाहन चालकों द्वारा ई-रिक्शा संचालित किये जाने के कारण 25 ई-रिक्शा के विरुद्ध कार्रवायी करते हुए सीज किया गया है।

नगर मजिस्ट्रेट ने बताया कि भविष्य में भी अनाधिकृत रूप से संचालित वाहनों की जांच हेतु चेकिंग अभियान जारी रहेगा। अभियान के दौरान सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) ओ.पी. सिंह, यातायात निरीक्षक आनन्द यादव तथा अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

Bahraich1

Dec 11 2023, 16:33

एकघरा में आयोजित हुआ विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। योजनाओं के संतृप्तीकरण के लिये आउटरीच गतिविधियों के माध्यम से आमजन में जागरुकता बढ़ाये जाने के उद्देश्य से 15 नवम्बर 2023 से 26 जनवरी 2024 तक संचालित होने वाले विकसित भारत संकल्प यात्रा अन्तर्गत 10 दिसम्बर को विकास खण्ड शिवपुर अन्तर्गत ग्राम पंचायत एकघरा में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी रम्या आर. ने प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) एवं व्यक्तिगत शौचालयों के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र, आयुष्मान कार्ड, कृषि विभाग के विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र, मनरेगा में 100 मानव दिवस का कार्य करने वाले श्रमिकों को प्रशस्ति पत्र, गर्भवती महिलाओं की गोदभराई, पुष्टाहार वितरण एवं 6 माह के बच्चों का अन्नप्रासन के साथ-साथ अन्य योजनाओं से भी लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया। इस अवसर पर एल.ई.डी. वैन के माध्यम से भारत सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का प्रचार-प्रसार आमजन को योजनाओं की पात्रता इत्यादि के बारे में भी जानकारी प्रदान की गई।

शिविर को सम्बोधित करते हुए सीडीओ रम्या आर ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि भारत सरकार की मंशानुरूप अभियान के तहत आमजन को जोड़ा जाय ताकि लोगों को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी हो सके। सीडीओ ने कहा कि आयोजन के पीछे भारत सरकार की मंशा है कि समाज के अन्तिम पायदान पर खड़े सभी पात्र असंतृप्त लोगों को योजनाओं का लाभ दिलाकर उनके जीवन में खुशहाली लायी जा सके। उन्होंने जिले के अधिकारियों का आहवान किया कि पूर्व आयोजित किये गये सेवा से संतृप्तिकरण अभियान के अनुभव का लाभ उठाते हुए शिविरों का आयोजन इस प्रकार से करें कि जिले के सभी वंचित पात्र व्यक्तियों तक योजनाओं का लाभ पहुंच सके।

शिविर के दौरान मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, स्वच्छ भारत मिशन, एनआरएलएम, शिक्षा, समाज कल्याण, कृषि, ग्राम्य विकास सहित अन्य विभागों द्वारा स्टाल लगाकर आये हुए लोगों को विभागीय योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा लगाये गये शिविर में एमडीएम मेन्यू तथा उपयोग में आने वाले खाद्य पदार्थों, पुस्तकों, हस्तनिर्मित टी.एल.एम. मॉडल, बच्चों द्वारा तैयार किये गये मतदाता जागरूकता स्लोगन का प्रदर्शन किया गया। शिविर के अन्त में मौजूद लोगों को भारत संकल्प की शपथ भी दिलायी गयी।

Bahraich1

Dec 11 2023, 16:32

*सामाजिक संगठनों ने माइनॉरिटी एंपावरमेंट सेमिनार का किया आयोजन*

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। शहर के मोहल्ला काजीपुरा स्थित जकात हाउस में सामाजिक संगठन हम्बल लाइफ सोसायटी ने जकात फाउंडेशन ऑफ़ इंडिया बहराइच यूनिट, एसोसिएशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ़ सिविल राइट्स,कौमी एकता सोसायटी, नाजिरपुरा विकास मंच एवं राईन एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी के साथ मिलकर माइनॉरिटी एंपावरमेंट सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें अतिथि के रूप में प्रोफेसर डॉक्टर तबरेज अनीस किसान महाविद्यालय एवं मौलाना डॉक्टर सुफियान अंसारी मौजूद रहे,जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता मोहम्मद आफताब आलम डायरेक्टर जकात फाउंडेशन ने की।

इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रोफेसर डॉक्टर तबरेज अनीस ने कहा कि हर एक इंसान एवं युवाओं को अपने जीवन का उद्देश्य तय करना चाहिए और उच्च शिक्षा से ही व्यवस्था परिवर्तन संभव है । मौलाना डॉक्टर सुफियान अंसारी ने कहा कि दुनिया और आखिरत की कामयाबी हेतु दीनी और आधुनिक शिक्षा जरूरी है और अपनी हालत बदलने के लिए स्वयं को संघर्ष एवं परिश्रम करना होगा । इस कार्यक्रम को डॉक्टर रहमान खान,दावर किरमानी संस्थापक हम्बल लाइफ सोसायटी, मोहम्मद अयाज मेंम्बर जकात फाउंडेशन, मोहम्मद ताहा यूथ कोऑर्डिनेटर हम्बल लाइफ सोसायटी एवं वरिष्ठ पत्रकार शादाब हुसैन ने भी संबोधित किया।

अपने अध्यक्षीय भाषण में मोहम्मद आफताब आलम डायरेक्टर जकात फाउंडेशन ने अपनी संस्था द्वारा छात्रों को दी जाने वाली शिक्षाएं, कंपटीशन की तैयारी एवं सुविधाओं को लेकर विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई। उन्होंने कहा कि हमें हर स्तर पर अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहना होगा एवं शिक्षा के माध्यम से स्वयं को, परिवार को एवं समाज को सही दिशा में ले जाने का प्रयास करना होगा। इससे पहले हम्बल लाइफ सोसायटी के मोहम्मद ताहा को यूथ कोऑर्डिनेटर और फैजान उल हक को वालंटियर मैनेजर की नियुक्ति करते हुए उन्हें प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

हम्बल लाइफ सोसाइटी के संस्थापक दावर किरमानी ने सभी सामाजिक कार्यकर्ताओं को ये सन्देश दिया कि हम सभी एक ही मक़सद के लिए कार्य कर रहे है हमें चाहिए की हम सब एक सात आ जाये और समाज को बेहतर बनाने की कोशिश करें। इस कार्यक्रम में रफी अहमद, मुसाब रफी, जुनैद अहमद नूर, मंशाद अहमद,फुरकान अहमद, इरफान रायनी, शफी अहमद, हमजा खान, मोहम्मद ताहा, फैजान उल हक, सरफराज हाशमी, तौहीद अहमद, फहाद उल्लाह खान, जुबेर आलमीन,अलतमश, उम्म सईद,मोहम्मद उस्मान तथा अन्य सम्मानित साथी मौजूद थे।

Bahraich1

Dec 10 2023, 18:47

बहराइच : 40 लाख की चरस के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद बहराइच प्रशान्त वर्मा द्वारा अपराध एवं अपराधियो की गिरफ्तारी व मादक पदार्थ की तस्करी की रोकथाम के सम्बन्ध मे चलाये जा रहे अभियान के अनुक्रम में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक ;(ग्रामीण) डॉ0 पवित्र मोहन त्रिपाठी व क्षेत्राधिकारी नानपारा राहुल पाण्डेय के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक रूपईडीहा शमशेर बहादुर सिंह के कुशल नेतृत्व में उ0नि0 विजय कुमार मय पुलिस बल व एसएसबी की संयुक्त टीम द्वारा 09.12.2023 को समय 19.30 बजे अभियुक्त गोविन्द चलाउने पुत्र दर्द चलाउने उम्र 25 वर्ष नि0 ग्राम व पो0 बारेकोट जिला जाजरकोट राष्ट्र नेपाल को संयुक्त चैकिंग के दौरान 01 किलो अवैध चरस के साथ SSB चैक पोस्ट रूपईडीहा से गिरफ्तार किया गया ।

 जिसके सम्बन्ध मे थाना रूपईडीहा जनपद बहराइच पर मु0अ0सं0 429/2023 धारा 8/20 NDPS Act पंजीकृत कर अभियुक्त गोविन्द चलाउने पुत्र दर्द चलाउने नि0 ग्राम व पो0 बारेकोट जिला जाजरकोट राष्ट्र नेपाल को न्यायालय सदर रवाना किया गया ।

Bahraich1

Dec 10 2023, 18:33

बहराइच पहुंचे समाजवादी शिक्षक सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष, सपा कार्यालय में की बैठक

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। जिले में रविवार को समाजवादी पार्टी शिक्षक सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष शाह आलम खान का आगमन हुआ उन्होंने समाजवादी पार्टी कार्यालय पर पहुंचकर शिक्षक सभा के नवनियुक्त कार्यकतार्ओं व पदाधिकारी के साथ बैठक की। जिसमें कई शिक्षक शामिल थे उनके द्वारा 31 नवनियुक्त शिक्षक सभा के कार्यकर्ता व पदाधिकारी में नियुक्ति पत्र बांटा गया।

उन्होंने कहा कि हम शिक्षक देश की दशा और दिशा बदलने का कार्य करते हैं आज शिक्षक परेशान है वह उम्मीद भरी निगाहों से समाजवादी पार्टी की ओर देख रहा है उन्होंने कहा कि हम 2024 और 2027 में जीत और मेहनत करके समाजवादी पार्टी को सत्ता पर काबिज करेंगे ताकि शिक्षकों का उत्थान हो सके इस कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष राम हर्ष यादव ने की और कार्यक्रम आयोजन समाजवादी शिक्षक सभा के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष जितेंद्र मौर्य रहे।