*सामाजिक संगठनों ने माइनॉरिटी एंपावरमेंट सेमिनार का किया आयोजन*
महेश चंद्र गुप्ता
बहराइच। शहर के मोहल्ला काजीपुरा स्थित जकात हाउस में सामाजिक संगठन हम्बल लाइफ सोसायटी ने जकात फाउंडेशन ऑफ़ इंडिया बहराइच यूनिट, एसोसिएशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ़ सिविल राइट्स,कौमी एकता सोसायटी, नाजिरपुरा विकास मंच एवं राईन एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी के साथ मिलकर माइनॉरिटी एंपावरमेंट सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें अतिथि के रूप में प्रोफेसर डॉक्टर तबरेज अनीस किसान महाविद्यालय एवं मौलाना डॉक्टर सुफियान अंसारी मौजूद रहे,जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता मोहम्मद आफताब आलम डायरेक्टर जकात फाउंडेशन ने की।
इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रोफेसर डॉक्टर तबरेज अनीस ने कहा कि हर एक इंसान एवं युवाओं को अपने जीवन का उद्देश्य तय करना चाहिए और उच्च शिक्षा से ही व्यवस्था परिवर्तन संभव है । मौलाना डॉक्टर सुफियान अंसारी ने कहा कि दुनिया और आखिरत की कामयाबी हेतु दीनी और आधुनिक शिक्षा जरूरी है और अपनी हालत बदलने के लिए स्वयं को संघर्ष एवं परिश्रम करना होगा । इस कार्यक्रम को डॉक्टर रहमान खान,दावर किरमानी संस्थापक हम्बल लाइफ सोसायटी, मोहम्मद अयाज मेंम्बर जकात फाउंडेशन, मोहम्मद ताहा यूथ कोऑर्डिनेटर हम्बल लाइफ सोसायटी एवं वरिष्ठ पत्रकार शादाब हुसैन ने भी संबोधित किया।
अपने अध्यक्षीय भाषण में मोहम्मद आफताब आलम डायरेक्टर जकात फाउंडेशन ने अपनी संस्था द्वारा छात्रों को दी जाने वाली शिक्षाएं, कंपटीशन की तैयारी एवं सुविधाओं को लेकर विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई। उन्होंने कहा कि हमें हर स्तर पर अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहना होगा एवं शिक्षा के माध्यम से स्वयं को, परिवार को एवं समाज को सही दिशा में ले जाने का प्रयास करना होगा। इससे पहले हम्बल लाइफ सोसायटी के मोहम्मद ताहा को यूथ कोऑर्डिनेटर और फैजान उल हक को वालंटियर मैनेजर की नियुक्ति करते हुए उन्हें प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
हम्बल लाइफ सोसाइटी के संस्थापक दावर किरमानी ने सभी सामाजिक कार्यकर्ताओं को ये सन्देश दिया कि हम सभी एक ही मक़सद के लिए कार्य कर रहे है हमें चाहिए की हम सब एक सात आ जाये और समाज को बेहतर बनाने की कोशिश करें। इस कार्यक्रम में रफी अहमद, मुसाब रफी, जुनैद अहमद नूर, मंशाद अहमद,फुरकान अहमद, इरफान रायनी, शफी अहमद, हमजा खान, मोहम्मद ताहा, फैजान उल हक, सरफराज हाशमी, तौहीद अहमद, फहाद उल्लाह खान, जुबेर आलमीन,अलतमश, उम्म सईद,मोहम्मद उस्मान तथा अन्य सम्मानित साथी मौजूद थे।
Dec 12 2023, 11:13