*ई-रिक्शा वाहनों की जांच हेतु संचालित किया गया अभियान जांच में बंद किये गये 25 ई-रिक्शा*
महेश चंद्र गुप्ता
बहराइच। नगर को यातायात की समस्या से निजात दिलाये जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मोनिका रानी के निर्देश पर नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर के मार्गदर्शन में अव्यवस्थित रूप से संचालित ई-रिक्शा वाहनों के विरूद्ध संचालित किये गये चेकिंग अभियान के दौरान जांच में 25 ई-रिक्शा अनाधिकृत रूप से संचालित पाये जाने पर कठोर प्रवर्तन कार्रवाई करते हुए ई-रिक्शा को यातायात कार्यालय, पुलिस लाईन में निरूद्ध कर बन्द कर दिया गया है।
यह जानकारी देते हुए नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर ने बताया कि डिगिहा तिराहे से गुरूनानक चौक(अस्पताल चौराहा) तक संचालित चेकिंग अभियान के दौरान बिना लाईसेंस, बिना पंजीयन, बिना फिटनेस एवं अव्यस्क आयु के वाहन चालकों द्वारा ई-रिक्शा संचालित किये जाने के कारण 25 ई-रिक्शा के विरुद्ध कार्रवायी करते हुए सीज किया गया है।
नगर मजिस्ट्रेट ने बताया कि भविष्य में भी अनाधिकृत रूप से संचालित वाहनों की जांच हेतु चेकिंग अभियान जारी रहेगा। अभियान के दौरान सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) ओ.पी. सिंह, यातायात निरीक्षक आनन्द यादव तथा अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
Dec 11 2023, 22:29