/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png StreetBuzz गया ओटीए में पासिंग आउट परेड: देश को आज मिले 121 नए सैन्य अधिकारी, मित्र देशों को 7 अफसर Gaya City News
गया ओटीए में पासिंग आउट परेड: देश को आज मिले 121 नए सैन्य अधिकारी, मित्र देशों को 7 अफसर

बिहार के गया में स्थित ओटीए में देश के तीसरे आर्मी प्रशिक्षण केंद्र के लिए शनिवार को सैन्य इतिहास का बड़ा दिन रहा. गया ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी से इस दिन देश को 121 नए सैन्य अधिकारी मिलें हैं. वहीं, सात सैन्य अधिकारी मित्र देशों को भी मिलें, जिसमें भूटान के पांच और वियतनाम के दो शामिल हैं. इस तरह गया ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी से पासिंग आउट परेड के बाद 128 नए सैन्य अधिकारी मिले.

गया ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी (ओटीए) में 24 वां पासिंग आउट परेड आयोजित हुआ. पासिंग आउट परेड के मुख्य अतिथि नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार थे, जिन्होंने पासिंग आउट परेड की सलामी ली.

121 में बिहार के तीन, सबसे अधिक यूपी के

देश को 121 नए सैन्य अधिकारी शनिवार को मिले. इसमें बिहार के तीन है. वही सबसे अधिक यूपी के 27 है. जानकारी के अनुसार देश को मिलने वाले 121 नए सैन्य अधिकारियों में बिहार के तीन, असम के दो, दिल्ली के छह, हरियाणा के 10, हिमाचल प्रदेश के 6, कर्नाटक के दो, केरल के चार मध्य प्रदेश के 6, महाराष्ट्र के चार, पंजाब के पांच, राजस्थान के नौ, तेलंगाना के एक, उत्तर प्रदेश के 27 और झारखंड के 13 शामिल हैं.

भारत के मित्र देशों को सात नए सैन्य अधिकारी मिले

वहीं, भारत के मित्र देशों को भी सात नए सैन्य अधिकारी मिले. भारत के मित्र देशों में भूटान, वियतनाम समेत अन्य शामिल है. फिलहाल में शनिवार को हुए पासिंग आउट परेड में भूटान के पांच और वियतनाम के दो जेंटलमैन कैडेट सैन्य अधिकारी बने. इस तरह गया ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी में मित्र देश के भी जैंटलमैन कैडेट कड़ी ट्रेनिंग प्राप्त कर अपने देश के लिए सैन्य अधिकारी बने.

2011 से शुरू, अब तक 24 वां पासिंग आउट परेड 

गया ओटीए में शनिवार को 24 वां पासिंग आउट परेड हुआ. वर्ष 2011 में गया ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी की स्थापना की गई थी. उसके बाद से यहां से नए सैन्य अधिकारी देश को मिलते रहे हैं. वहीं भारत के मित्र देशों को भी सैन्य अधिकारी मिल रहे हैं. अब तक 2000 से अधिक सैन्य अधिकारी गया ओटीए दे चुका है.

 जानकारी हो, कि वर्ष 2011 में गया ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी की स्थापना की गई थी. शौर्य, ज्ञान और संकल्प के साथ गया ओटीए में जेंटलमैन ककैडेट को ट्रेनिंग देकर सैन्य अधिकारी बनाया जा रहा है. गया ओटीए देश का तीसरा सैन्य प्रशिक्षण केंद्र है, जहां से ट्रेनिंग प्राप्त कर सैन्य अधिकारी निकलते हैं.

सासू मां ने दामाद को कहा नवजात बच्ची तुम्हारा नहीं, गुस्साएं दामाद ने तालाब में फेंककर कर दी हत्या, पुलिस ने बच्ची के पिता को दबोचा

गया। बिहार के गया में नवजात बच्ची तुम्हारा नहीं होने की बात सासू मां के द्वारा कह देने से नाराज दामाद ने नवजात बच्ची को ले जाकर तालाब में फेंक कर हत्या कर देने वाले पिता को गया पुलिस ने गिरफ्तार कर खुलासा किया है। इसकी खुलासा गया के सिटी एसपी हिमांशु कुमार ने प्रेस वार्ता कर की। 

सिटी एसपी ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि 8 दिसंबर 2023 को ऑती थाना अंतर्गत वादिनी पूजा देवी के द्वारा थाने में लिखित आवेदन दिया गया था कि उनके पति ससुराल में लगभग एक सप्ताह से रह रहे थे और विदाई करने पर बार-बार प्रेशर और धमकी दे रहे थे कि हमें जाने दो नहीं तो बच्ची को ले जाकर उसे मार दूंगा।

इसके अगले दिन सुबह में जब उठे तो देखें कि हमारे पति और नवजात बच्ची घर पर नहीं है। जिसके बाद हमने खोजबीन किया और पति के घर पर गए तो वहां पति के द्वारा गाली-गलौज किया गया और मारपीट करने पर उतारू हो गया था और बोले की पुत्री को मार दिए हैं। इसके बाद हमने ऑती थाना में लिखित आवेदन दिया जिसके बाद कांड संख्या 103/23 दर्ज की गई और अनुसंधान प्रारंभ की गई।

इस कांड को काफी गंभीरता से लिया गया और संलिप्त आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एक टीम का गठन किया गया, जिसमें टिकारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में बनाया गया। जिसमें ऑती थाना के पुलिस पदाधिकारी को शामिल किया गया और जांच प्रारंभ की गई।

इस दौरान पति गोरेलाल यादव को बुला कर बारीकी से पूछताछ किया गया तो उन्होंने बताया कि सासू मां के द्वारा बोला गया कि यह जो नवजात बच्ची है यह तुम्हारा नहीं है। जिसके बाद से मैं नाराज हो गया और मैंने मन बनाया की क्यों ना बच्ची का हत्या कर दें। इसके बाद रात में बच्ची को अपने साथ ले गया और गुरारू के सिमरहुआ सूर्य मंदिर के तालाब में ले जाकर फेंक दिए और मैं वापस अपने घर पर आकर रहने लगे। पकड़े गए पति के निशानदेही से नवजात बच्ची के शव को तालाब से बरामद किया गया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है। 

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

गोलीबारी की घटना के पीछे जमीन का मसला, आरोपी पक्ष का कहना हमारे ऊपर चली है गोलियां

गया। बीते दिनों मेडिकल थाना क्षेत्र के घुटिया में हुई गोलीबारी के मामले में आरोपी पक्ष के लोग भी अब सामने आ गए हैं। आरोपी पक्ष अजीत कुमार का कहना है कि मसला जमीन से जुड़ा है।

जमीन पर मकान नहीं बनाने देने और पैसा नहीं लौटाने की मंशा से हमारे व हमारे रिश्तेदार राम बाबू के ऊपर ही गोली बारी की गई है। सच्चाई कोसो दूर है। सुनील यादव ने ही पैसा देने के लिए हम लोगों को बुलाया था, लेकिन पैसा न देकर वह रंगदारी व गोलीबारी किए जाने की कहानी गढ़ कर केस दर्ज कराया है। अजीत का कहना है कि हमारे ओर से कोई भी गैर कानूनी काम नहीं किया गया है। 

यह सारा षड्यंत्र जमीन के साथ-साथ पैसा हड़पने के लिए किया गया है। अजीत का यह भी कहना है कि जिस जमीन का हमने एग्रीमेंट कराया है उस जमीन को उन लोगों ने गलत तरीके से कई लोगों के हाथों बेच दिया है।

उन्होंने बताया कि जमीन का एग्रीमेंट कराने के बाद जब काम लगाने गए थे तो सुनील यादव व उनके सहयोगियों ने काम रुकवा दिया था। इस पर राम बाबू यादव ने उस क्षेत्र के पूर्व मुखिया के साथ बैठक की थी। बैठक में सुनील यादव भी आये थे और तय हुआ था कि सुनील यादव हमें जमीन में लगे पैसे को वापस कर देंगे। 

वही, पैसा लेने की लिए जब गए तो उन्होंने ने एक नया बखेड़ा खड़ा कर दिया। झूठी कहानी बना कर केस दर्ज करा दिया। गौरतलब है कि गोलीबारी व रंगदारी मांगी जाने की घटना बुधवार की शाम को हुई थी। सुनील यादव ने राम बाबू यादव और अजित पर सम्बंधित मामले में केस दर्ज कराया था।

गया के ओटीए में मल्टी एक्टिविटी डिस्प्ले पासिंग आउट परेड का आयोजन, जेंटलमैन कैडेट्स ने घुड़सवारी कर दिखाए कई करतब

गया। गया के अफसर प्रशिक्षण अकादमी में एक प्रीमियम प्रशिक्षण संस्थान है जो भारतीय सेना के भावी नायकों को कमीशनिंग से पहले सैन्य प्रशिक्षण प्रदान करता है। अफसर प्रशिक्षण अकादमी, गया के जेंटलमैन कैडेटों द्वारा प्राप्त प्रशिक्षण और शारीरिक उत्कृष्टता के उच्च मानकों को प्रदर्शित करते हुए पासिंग आउट परेड की पूर्व संध्या 08 दिसंबर 2023 को राज्यवर्धन स्टेडियम में एक मल्टी एक्टिविटी डिस्प्ले का आयोजन किया गया।

इस प्रदर्शन को दर्शकों की एक बड़ी भीड़ ने देखा, जिसमें पासिंग आउट कोर्स, उनके माता-पिता, गणमान्य व्यक्ति और स्कूली बच्चे शामिल थे। नौ सेनाध्यक्ष एडमिरल आर हरि कुमार, पीवीएसएम, एवीएसएम, वीएसएम, एडीसी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे। अकादमी में प्रशिक्षण का उद्देश्य जेंटलमैन कैडेटों के बीच शारीरिक फिटनेस, साहस की भावना के साथ एक मजबूत दिमाग और सामरिक कौशल विकसित करना शामिल है।

जेंटलमैन कैडेट्स ने घुड़सवारी करते हुए कई करतब दिखाए। जिसमें टेंट पेगिंग, ट्रिक राइडिंग और शो जंपिंग शामिल थे। जिसके बाद जेंटलमैन कैडेट्स ने अपनी जिम्नास्टिक और कलाबाजी कौशल का शानदार प्रदर्शन किया। दर्शकों का मन मोह लिया। विविध ध्वजों के साथ माइक्रो-लाइट एयरक्राफ्ट द्वारा आकर्षक फ्लाई पास्ट, स्काई डाइविंग, आर्मी डॉग शो और मिलिट्री बैंड के प्रदर्शन ने भी राज्यवर्धन स्टेडियम में मौजूद दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

लाइलाज नही लकवा ,समय पर लक्षण पहचान बचाएं पीड़ित की जान को लेकर गया पहुँची जागरूकता रथ , लकवा को लेकर लोगों को किया गया जागरूक

गया: स्ट्रोक दिवस के मौके पर पटना से जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया था और जागरूकता वाहन को बिहार के पूरे 38 जिलों सहित सभी गांवों में आम लोगों को स्ट्रोक के प्रति जागरूक किया जा रहा है

और बिहार के वैशाली, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, फारबिसगंज, अररिया , किशनगंज, पूर्णिया, सहरसा,मधेपुरा, सुपौल ,खगड़िया, बेगूसराय, मुंगेर, भागलपुर, नवादा,बिहार शरीफ होते हुए गया

पहुँची और गया शहर के गाँधी मैदान में जागरूकता वाहन के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया और लकवा से संबंधित जानकारी से आम लोगों को अवगत कराया गया।

हम आपको बता दे कि ये जागरूकता वाहन मेड़ाज हॉस्पिटल न्यूरो एवं मल्टीस्पेशलिटी ट्रामा सेंटर के द्वारा चलाया जा रहा है जिसके डायरेक्टर डॉ जेड आजाद के नेतृत्व में किया जा रहा है

और स्ट्रोक व लकवा के लक्षण के बारे में आम लोगों को विस्तृत रूप से जानकारी दिया जा रहा है और इसके लक्षण के बारे में बताया जा रहा है ताकि समय पर लक्षण की पहचान कर पीड़ित की जान को बचाया जा सके।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

बाराचट्टी (मोहनपुर) थाना की पुलिस ने फर्जीवाड़ा करने वाली दो महिला आरोपी को किया गिरफ्तार

गया। बिहार के गया में बाराचट्टी (मोहनपुर) थाना की पुलिस ने फर्जीवाड़ा करने वाली दो महिला आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार महिला आरोपी मालती देवी और मीना देवी है जो मोहनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम आमकोला की रहने वाली है।

इसकी खुलासा गया के एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस रिलीज जारी कर की है। एसएसपी आशीष भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि वादी के द्वारा थाने में एक लिखित आवेदन दिया गया था कि बिहार सरकार खाते की भूमि खाता 113, खेसरा 509, रकवा 0.27 डेसिमल को गैर निबंधित बिक्री की गई है। 

इसके बाद बाराचट्टी (मोहनपुर) थाना में कांड संख्या 223/23 दर्ज किया गया और अनुसंधान प्रारंभ की गई जिसके बाद इस कांड में संलिप्त अपराधियों की अभिलंब गिरफ्तारी के लिए निर्देशित किया गया। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस कांड के प्राथमिकी दर्ज आरोपी महिला मालती देवी और मीना देवी को गिरफ्तार किया गया है। जिसे पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया।

महत्वाकांक्षी योजना जल-जीवन-हरियाली अन्तर्गत गया जिला में लघु जल संचयन से संबंधित कई बड़े-बड़े संरचनाओं का कराया गया निर्माण

गया। मुख्यमंत्री बिहार की महत्वाकांक्षी योजना जल-जीवन-हरियाली अन्तर्गत गया जिला में लघु जल संसाधन विभाग द्वारा जल संचयन से संबंधित कई बड़े बड़े संरचनाओं का निर्माण कराया गया है। इन संरचनाओं के निर्माण से जल का भरपूर संचयन हो रहा है तथा इससे कृषि एवं अन्य कार्यो के लिए जल की उपलब्धता भी बढ़ी है।

चुकी गया ज़िला सुखाड़ क्षेत्र रहा है। इस जिले के किसान अपने खेतो को सिचाई हेतु सिंचित करने लिए पूरी तरह आहर, पोखर, पइन जैसे जल संरचनाओ पर निर्भर रहते हैं। इस भी बिंदुंओ को देखते हुए जिला पदाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एसएम लगातार समीक्षा एव सतत निगरानी/ अनुश्रवण में योजनाओं को क्रियान्वित करवाया जा रहा है। जिलाधिकारी द्वारा लगातार नियमित रूप से इन योजनाओं का स्वमं जाकर निरीक्षण भी किया गया है। इन योजनाओं के निर्माण से किसानों ने काफी खुसी भी प्रकट किया है। उनके खेतो की सिचाई में अब काफी बल मिला है। किसानो ने माननीय मुख्यमंत्री जी को काफी धन्यवाद दिया है। 

   

01. कोरावाँ-नादरा गारलैण्ड ट्रेंच का निर्माण कार्य

प्रखंड :- खिजरसराय, पंचायत :- हथियावो, ग्राम :- महकार, नादरा खिजरसराय प्रखंड अंतर्गत हथियावो पंचायत के महकार नादरा में गारलैण्ड ट्रेंच निर्माण करवाया गया है। इस योजना अन्तर्गत गारलैण्ड ट्रेंच का जीर्णोद्वार कार्य, किया गया हैं। जिसका आकार Pokhar 155mx180 एवं 90mx100m है। इस योजना के क्रियान्वयन के पूर्व 30 हे० का सिंचाई एवं 36900 घन मी० जल का संग्रह हो रहा था। योजना कार्य प्रारम्भ की तिथि 23.11.2021 एवं कार्य समाप्ति की तिथि 22.08.2022 था। कार्य के क्रियान्वयन के पश्चात 256 हे0 सिंचाई क्षमता एवं 150000 घन मी० जल संग्रह की क्षमता हुई हैं। इस योजना से लगभग 5856 लोग लाभान्वित हो रहे हैं एवं ग्राउण्ड वाटर रीचार्ज भी हो रहा है। पशु पंक्षी के पानी पीने की सुविधा मिल रही है तथा वातावरण में सौयम्यता प्रदान हो रहा है।

 02. मोहनपुर डैम योजना का जीर्णोद्धार कार्य

मोहनपुर प्रखंड अंतर्गत सिरियावॉ पंचायत में डैम का जीर्णोद्धार करवाया गया है, इससे विशेष रूप से मोहनपुर, सिरियावॉ, रजौधा, अमरा एवं सिमरा गांव के किसानों को काफी फायदा मिल रहा है। इस योजना अन्तर्गत डैम का जीर्णोद्वार कार्य, किया गया हैं। जिसका आकार Dam 250mx220m है इस योजना के क्रियान्वयन के पूर्व 25 हे0 का सिंचाई एवं 16500 घन मी० जल का संग्रह हो रहा था। कार्य के क्रियान्वयन के पश्चात 352 हे0 सिंचाई क्षमता एवं 225500 घन मी० जल संग्रह की क्षमता हैं। इस योजना से लगभग 4871 लोग लाभान्वित होगें एवं ग्राउण्ड वाटर रीचार्ज होगा। पशु पंक्षी के पानी पीने की सुविधा मिलेगी तथा वातावरण में सौयम्यता प्रदान करेगा।

 03. राज बांध ओगी स्पिलवे सिंचाई योजना

प्रखंड :- डुमरिया, पंचायत :- सेवरा, ग्राम :- शेवारा, सिन्वरिया, फुलवरिया, बालीचक, विकुआ खुर्द, विकुआ कला, नघारी एवं पचमह इस योजना अन्तर्गत स्पील्वे का जीर्णोद्वार कार्य, किया गया हैं। जिसका आकार Pyne 2100m, Weir 40mx28m है इस योजना के क्रियान्वयन के पूर्व 40 हे0 का सिंचाई एवं 10570 घन मी0 जल का संग्रह हो रहा था। कार्य के क्रियान्वयन के पश्चात 256 हे0 सिंचाई क्षमता एवं 630000 घन मी० जल संग्रह की क्षमता हैं। इस योजना से लगभग 18416 लोग लाभान्वित होगें एवं ग्राउण्ड वाटर रीचार्ज होगा। पशु पंक्षी के पानी पीने की सुविधा मिलेगी तथा वातावरण में सौयम्यता प्रदान करेगा।

04. श्रवणदाहा पोखर आहर पईन सिंचाई योजना का जीर्णोद्धार कार्य

प्रखंड :- बॉके बाजार, पंचायत :- पननीयाँ, ग्राम :- हरकेल, पननीया

इस योजना अन्तर्गत पोखर आहर पईन का जीर्णोद्वार कार्य, किया गया हैं। जिसका आकार Pokhar 725mx47m है इस योजना के क्रियान्वयन के पूर्व 25 हे0 का सिंचाई एवं 10222 घन मी0 जल का संग्रह हो रहा था। योजना कार्य प्रारम्भ की तिथि 19.01.2022 एवं कार्य समाप्ति की तिथि 18.01.2023 था। कार्य के क्रियान्वयन के पश्चात 224 हे0 सिंचाई क्षमता एवं 119262 घन मी0 जल संग्रह की क्षमता हैं। इस योजना से लगभग 7048 लोग लाभान्वित होगें एवं ग्राउण्ड वाटर रीचार्ज होगा। पशु पंक्षी के पानी पीने की सुविधा मिलेगी तथा वातावरण में सौयम्यता प्रदान करेगा।

05. विशुनपुर गारलैण्ड ट्रेन्च 01 (बोरा) सिंचाई योजना

प्रखंड :- वजीरगंज, पंचायत :- विशुनपुर, ग्राम :- विशुनपुर

इस योजना अन्तर्गत गारलैण्ड ट्रेंच का जीर्णोद्वार कार्य, किया गया हैं। जिसका आकार 160m x 360m, 150m x 300m एवं 145m x 150m है इस योजना के क्रियान्वयन के पूर्व 20 हे0 का सिंचाई एवं 65000 घन मी0 जल का संग्रह हो रहा था। योजना कार्य प्रारम्भ की तिथि 28.05.2022 एवं कार्य समाप्ति की तिथि 27.02.2023 था। कार्य के क्रियान्वयन के पश्चात 320 हे0 सिंचाई क्षमता एवं 425225 घन मी० जल संग्रह की क्षमता हैं। इस योजना से लगभग 2609 लोग लाभान्वित होगें एवं ग्राउण्ड वाटर रीचार्ज होगा। पशु पंक्षी के पानी पीने की सुविधा मिलेगी तथा वातावरण में सौयम्यता प्रदान करेगा।

06. विशुनपुर गारलैण्ड़ ट्रेन्च - 02 (किरौट) सिंचाई योजना

प्रखंड :- वजीरगंज, पंचायत :- विशुनपुर, ग्राम :- विशुनपुर

इस योजना अन्तर्गत गारलैण्ड ट्रेंच का जीर्णोद्वार कार्य, किया गया हैं। जिसका आकार 420mx120m है इस योजना के क्रियान्वयन के पूर्व 10 हे0 का सिंचाई एवं 15120 घन मी० जल का संग्रह हो रहा था। योजना कार्य प्रारम्भ की तिथि 23.11.2021 एवं कार्य समाप्ति की तिथि 22.08.2022 था। कार्य के क्रियान्वयन के पश्चात 200 हे0 सिंचाई क्षमता एवं 183528 घन मी० जल संग्रह की क्षमता हैं। इस योजना से लगभग 2609 लोग लाभान्वित होगें एवं ग्राउण्ड वाटर रीचार्ज होगा। पशु पंक्षी के पानी पीने की सुविधा मिलेगी तथा वातावरण में सौयम्यता प्रदान करेगा।

07. विशुनपुर गारलैण्ड़ ट्रेन्च सिंचाई योजना

प्रखंड :- वजीरगंज, पंचायत :- विशुनपुर, ग्राम :- विशुनपुर

इस योजना अन्तर्गत गारलैण्ड ट्रेंच का जीर्णोद्वार कार्य, किया गया हैं। जिसका आकार 530mx180m है इस योजना के क्रियान्वयन के पूर्व 30 हे0 का सिंचाई एवं 28620 घन मी० जल का संग्रह हो रहा था। योजना कार्य प्रारम्भ की तिथि 23.12.2021 एवं कार्य समाप्ति की तिथि 22.09.2022 था। कार्य के क्रियान्वयन के पश्चात 352 हे0 सिंचाई क्षमता एवं 354708 घन मी० जल संग्रह की क्षमता हैं। इस योजना से लगभग 2609 लोग लाभान्वित होगें एवं ग्राउण्ड वाटर रीचार्ज होगा। पशु पंक्षी के पानी पीने की सुविधा मिलेगी तथा वातावरण में सौयम्यता प्रदान करेगा।

गया में चार पहिया वाहनों के गैरेज में शार्ट सर्किट से लगी भीषण आग, सात वाहन जलकर राख, सिलेंडर के विस्फोट से सहमे लोग

गया। बिहार के गया में चार पहिया वाहनों के गैरेज में भीषण आग लग गई. आग लगने की घटना में सात वाहन धूू-धूकर जल गए. यह घटना विष्णुपद थाना अंतर्गत खटकाचक में स्थित एएनआर ऑटोमोबाइल शोरूम में हुई. इस तरह की घटना के बाद शोरूम के मालिक अमानुल्लाह ने बताया कि बड़ी मुश्किल से इस गैरेज को खोला था. आग लगने से लाखों का नुकसान हुआ है. वहीं, गैरेज में रखा एक सिलेंडर भी विस्फोट कर गया. सिलेंडर के विस्फोट की आवाज से लोग सहम गए. हालांकि विस्फोट से किसी को क्षति नहीं हुई है.

एएनआर ऑटोमोबाइल में लगी आग

गया शहर के विष्णुपद थाना अंतर्गत एएनआर ऑटोमोबाइल में बीती देर रात्रि को आग लग गई. आज इतनी भीषण थी, कि देखते-देखते गैरेज में रखे कई वाहन चपेट में आ गए. एक के बाद एक करके सात वाहन पूरी तरह से जल गए. वहीं, एक वाहन आंशिक रूप से जला है. कुल सात वाहनों के जलने की घटना की जानकारी के बाद मकान गैरेज मालिक अमानुल्लाह उर्फ छोटू कुमार काफी सदमे में हैं. उन्होंने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है.

शॉर्ट सर्किट से लगी आग 

बीते दिनों से हो रही छिटपुट बारिश के बीच बिजली के बोर्ड में पानी घुस आया था, जिससे शॉर्ट सर्किट हुआ और फिर आग लग गई. आग की भीषण लपटों को देख स्थानीय लोग और पास के मां लक्ष्मी रेस्टोरेंट चलाने वाले दुकानदार राकेश कुमार मौके पर पहुंचे. स्थानीय लोगों और दुकानदार के द्वारा आग पर काबू पाने की कोशिश की गई, लेकिन आग भीषण रूप ले चुकी थी. इसके बाद इसकी सूचना तुरंत विष्णुपद थाना और अग्निशमन विभाग को दी गई.

4 घंटे में आग पर पाया गया काबू

इस तरह की घटना की जानकारी मिलने के बाद विष्णुपद थाना और अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. अग्निशमन विभाग की टीम ने करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस संबंध में गैरेज के मालिक मोहम्मद अमानुल्लाह उर्फ छोटू ने बताया कि उन्हे स्थानीय लोगों के द्वारा इस तरह की घटना की जानकारी मिली. जब तक वह पहुंचे, तब तक सब कुछ जल चुका था. उनका लैपटॉप आदि भी इस घटना में जल चुका है. 6 वाहन पूरी तरह से जले हैं. वहीं, एक वाहन आंशिक रूप से जला है.

वाहनों के मालिक को क्या जवाब देंगे 

वहीं, अमानुल्लाह उर्फ छोटू को चिंता है, कि वह कुल सात वाहन जले हैं. ऐसे में वाहनों के मालिक को क्या जवाब देंगे, जिनमें वाहन जले हैं. इसकी उन्हें चिंता हो रही है. वह मांग करते हैं कि प्रशासन की ओर से हमें मदद की जाए. बड़ी मुश्किल से 2 साल पहले इस गैराज को खोला था और काफी मेहनत से आगे बढ़ाया था. किंतु इसके बीच इस तरह की घटना हो गई है.

सिलेंडर के विस्फोट से सहमे लोग

वहीं, आगलगी की घटना के दौरान गैरेज में रखा एक सिलेंडर भी आग की चपेट में आ गया, जिसके बाद उसमें भी विस्फोट हुआ. विस्फोट काफी भयानक था, जिससे लोग सहम गए. हालांकि किसी को कोई क्षति नहीं पहुंची है. फिलहाल गैराज मलिक के अनुसार कई लाख की क्षति हुई है. वहीं, स्थानीय लोगों ने भी मांग किया है कि गैराज संचालक को मुआवजा दिया जाए.

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

ग्राहक बनकर शोरूम से मंगाया था कार : पिस्तौल सटाकर कर ली थी लूट, कुख्यात अपराधी गिरोह के दो गिरफ्तार

गया. बिहार के गया में ग्राहक बनकर शोरूम से कार मंगा कर हथियार के बल पर लूट की घटना करने का गया पुलिस ने खुलासा कर लिया है. दो अपराधियों की गिरफ्तारी की गई है. वहीं, आधा दर्जन अपराधी अब भी फरार है. यस घटना हुंडई एजेंसी जहानाबाद के शोरूम से जुड़ी हुई है.

मेरी भाभी शिक्षक हैं, वह नहीं जा सकती, कार लेकर बलुआ मोड आ जाइए 

अपराधियों ने गया जिले के नीमचक बथानी अनुमंडल अंतर्गत सरबहदा ओपी क्षेत्र में क्रेटा एक्स कार की लूट की वारदात को अंजाम दिया था. 6 दिसंबर को यह घटना की गई थी. साजिश के तहत इस तरह की घटना को अपराधियों के द्वारा किया गया था. जानकारी के अनुसार लुम्बिनी हुंडई जहानाबाद की शोरूम में एक फोन 6 दिसंबर को गया था. फोन करने वाले ने कहा था, कि उनकी भाभी सरकारी विद्यालय में शिक्षिका है, उन्हें क्रेटा एक्स कार लेनी है. वह शोरूम में नहीं जा सकती है, इसलिए गया जिले के सरबहदा ओपी अंतर्गत बलुआ मोड़ के समीप कार लेकर आ जाइए. वही, कार को पसंद किया जाएगा.

कार लेकर आने पर हथियार सटा कर लूट ले गए थे अपराधी 

वहीं, जब जहानाबाद की उक्त एजेंसी से क्रेटा कार लेकर कर्मी गया के बलुआ मोड़ के पास पहुंचा, तो पहले से ही साजिश के तहत घात लगाए अपराधियों ने हथियार सटा कर क्रेटा कार की लूट कर ली. अपराधी 7 से अधिक की संख्या में थे. क्रेटा कार की लूट की घटना को लेकर जहानाबाद के एजेंसी के मालिक के द्वारा इसकी प्राथमिकी महकार सरबहदा ओपी में दर्ज कराई गई थी.

एसएसपी ने की विशेष टीम गठित

इस घटना की जानकारी मिलते ही गया के एसएसपी आशीष भारती ने भी विशेष टीम का गठन किया. विशेष टीम ने तुरंत कार्रवाई शुरू की. इस क्रम में सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया गया, जिससे अपराधियों का सुराग मिला और फिर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की गई. इस क्रम में दो अपराधियों की गिरफ्तारी की गई है, जिसमें शंकर कुमार गया जिले के अतरी थाना अंतर्गत गुलाबी गांव निवासी और दिवाकर कुमार नवादा जिले के रजौली थाना अंतर्गत बारा गांव निवासी शामिल है. बताया जा रहा है, कि यह एक बड़ा गिरोह है, जो आए दिन इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहा है.

शंकर गिरोह के नाम से है कुख्यात

यह अपराधी गिरोह शंकर गिरोह के नाम से कुख्यात है. पुलिस की छानबीन में सामने आया है, कि शंकर कुमार के खिलाफ पहले से भी मामले दर्ज है और यह प्रोफेशनल क्रिमिनल है. इसके खिलाफ प्रॉपर्टी क्राइम के कई केस दर्ज हैं. वहीं, दो अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस की विशेष टीम फरार चल रहे अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अब भी छापेमारी कर रही है.

क्रेटा कार की लूट करने वाले दो अपराधियों की हुई है गिरफ्तारी: सिटी एसपी 

इस संबंध में गया के सिटी एसपी हिमांशु ने बताया कि सरबहदा ओपी क्षेत्र में क्रेटा कार की लूट करने वाले दो अपराधियों की गिरफ्तारी की गई है. वहीं, कई अपराधी अब भी फरार चल रहे हैं. हथियार के बल पर लूट की घटना की गई थी. पुलिस ने इस मामले का खुलासा 6 घंटे के भीतर कर लिया है. अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

गया के डीएम का आयोजित होने वाले जनता दरबार अपरिहार्य कार्यों से कल रहेगा स्थगित

गया। बिहार के गया में समाहरणालय सभाकक्ष में प्रत्येक शुक्रवार को जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम का आयोजित होने वाले जनता दरबार अपरिहार्य कार्यों से कल स्थगित रहेगा।

इसकी जानकारी जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी ने प्रेस रिलीज जारी कर दी है। इसलिए जिले वासियों से अनुरोध किया गया है कि कल की जनता दरबार में नहीं आए। अगला शुक्रवार को जनता दरबार लगेगी कि नहीं उसका आदेश निर्गत किए जाएंगे, इसलिए कल की जनता दरबार अपरिहार्य कारणों से स्थगित है। इसलिए नहीं आने की अपील की गई।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।