प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभार्थियों को स्वीकृति प्रमाण पत्र वितरित किया गया
गोण्डा- जनपद की नवसृजित नगर पंचायत धानेपुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी के नये आवासों का भूमि पूजन एवं लाभार्थियों को आवास स्वीकृत प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
![]()
कार्यक्रम के दौरान जिसमें विधायक द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी योजनान्तर्गत चयनित 10 लाभार्थियों के आवास का भूमि पूजन किया गया, साथ ही 119 प्रथम किश्त प्राप्त कर चुके लाभार्थियों को आवास स्वीकृति प्रमाण पत्र दिया गया।
इस अवसर पर विधायक मेहनौन विनय कुमार द्विवेदी, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि सर्वेश वर्मा, समस्त सभासदगण, परियोजना अधिकारी, अधिशासी अधिकारी, सीएलटीसी इंजीनियर रोहित जायसवाल, संस्था के जिला समन्वयक कुलभूषण मिश्रा एवं अवर अभियन्ता दुर्गेश गौड़ उपस्थित रहे।
Dec 09 2023, 18:03