*किसानो की समस्याओं को लेकर कांग्रेस हुई मुखर प्रदर्शन कर,सौंपा ज्ञापन*
*खाद की बढ़ी कीमतों को तत्काल सरकार ले वापस : अभिषेक सिंह राणा*
सुल्तानपुर,जिले में हो रही खाद की किल्लत व खाद की कीमतों में की गई बढ़ोतरी को लेकर शुक्रवार को कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा के नेतृत्व में दो दर्जन से अधिक की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता व नेता सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन कर डीएम के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपा।ज्ञात हो कि किसानों की रवि की बुवाई का अति महत्वपूर्ण समय है जिसमें किसानों को समय पर डी0ए0पी0 खाद नहीं उपलब्ध हो पा रही है, जिससे किसान अपनी फसलों की बुवाई के लिए अत्यधिक चिंतित हैं। वहीं सरकार द्वारा खाद की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी गई है जिससे किसान बढ़े हुए दामों में खाद लेने में असमर्थ हैं। कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा किसानो की समस्याओं को लेकर दो दर्जन से अधिक की संख्या में कलेक्ट्रेट पहुंचे जहां जमकर विरोध प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन भेजा।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि हमारा देश कृषि प्रधान देश है, चुनाव के समय में यही किसान को अन्नदाता कहते है, और जब चुनाव का समय निकल जाता है तो किसानों को अपनी फसलों की बुवाई के लिए सुबह 4 बजे से उठकर डी0ए0पी0 खाद के लिए लाइन में खड़े होते हैं लेकिन उन्हें समय पर डी0ए0पी0 खाद नहीं उपलब्ध हो पा रही है , एक तरफ जहां महंगाई से आम जनमानस त्रस्त है, वहीं सरकार ने अचानक डी0ए0पी0 खाद के दाम बढ़ा दिए हैं महंगे दामों में किसान खाद खरीदने में असमर्थ है।
वहीं उन्होंने जिले में हो रही खाद की किल्लत की पूर्ति व खाद के दामों में की गई बढ़ोतरी को सरकार तत्काल वापस ले अन्यथा इसके लिए कांग्रेस बड़े पैमाने पर आंदोलन करने हेतु बाध्य होगी।शहर अध्यक्ष शकील अंसारी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में किसान अत्यधिक परेशान हैं, भाजपा के लोग सरकार बनाने में मस्त हैं इधर किसान रवि की फसल की बुवाई के लिए खाद के लिए दर दर की ठोकरे खा रहे हैं, लाइन में लगने के बाद किसानों को खाद तो नहीं मिल पाती लेकिन पुलिस की लाठियां जरूर मिल जाती हैं।एक तरफ खाद की किल्लत है, तो दूसरी तरफ खाद के दामों में बढ़ोतरी कर दी गई, जिससे किसान बढ़े हुए दामों में खाद खरीदने में असमर्थ हैं।
इस मौके पर जिला प्रवक्ता नफीस फारुकी, सुब्रत सिंह सनी, तेज बहादुर पाठक, हाजी फिरोज अहमद, गुड्डू जायसवाल, अर्श खान लकी, मिर्जा अकरम बेग, सिराज सिद्दीकी, सिराज अहमद, सुनील सिंह, सर्वेश विक्रम सिंह,मो इमरान खान (मीडिया प्रभारी) अतिउल्ला अंसारी, नंदलाल मोर्य, विभु पांडे, चंद्रभान सिंह चुन्ना, इमरान अहमद,पवन मिश्रा कटावा, जयप्रकाश तिवारी, अवधेश कुमार गौतम, राहुल मिश्रा, अशोक सिंह, नितिन मिश्रा, शहबाज खान, अनवर शाही,मो इकबाल पवन मिश्रा नन्हे आदि लोग मौजूद रहे।
![]()

*खाद की बढ़ी कीमतों को तत्काल सरकार ले वापस : अभिषेक सिंह राणा*
ज्ञात हो कि किसानों की रवि की बुवाई का अति महत्वपूर्ण समय है जिसमें किसानों को समय पर डी0ए0पी0 खाद नहीं उपलब्ध हो पा रही है, जिससे किसान अपनी फसलों की बुवाई के लिए अत्यधिक चिंतित हैं। वहीं सरकार द्वारा खाद की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी गई है जिससे किसान बढ़े हुए दामों में खाद लेने में असमर्थ हैं। कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा किसानो की समस्याओं को लेकर दो दर्जन से अधिक की संख्या में कलेक्ट्रेट पहुंचे जहां जमकर विरोध प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन भेजा।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि हमारा देश कृषि प्रधान देश है, चुनाव के समय में यही किसान को अन्नदाता कहते है, और जब चुनाव का समय निकल जाता है तो किसानों को अपनी फसलों की बुवाई के लिए सुबह 4 बजे से उठकर डी0ए0पी0 खाद के लिए लाइन में खड़े होते हैं लेकिन उन्हें समय पर डी0ए0पी0 खाद नहीं उपलब्ध हो पा रही है , एक तरफ जहां महंगाई से आम जनमानस त्रस्त है, वहीं सरकार ने अचानक डी0ए0पी0 खाद के दाम बढ़ा दिए हैं महंगे दामों में किसान खाद खरीदने में असमर्थ है।
वहीं उन्होंने जिले में हो रही खाद की किल्लत की पूर्ति व खाद के दामों में की गई बढ़ोतरी को सरकार तत्काल वापस ले अन्यथा इसके लिए कांग्रेस बड़े पैमाने पर आंदोलन करने हेतु बाध्य होगी।शहर अध्यक्ष शकील अंसारी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में किसान अत्यधिक परेशान हैं, भाजपा के लोग सरकार बनाने में मस्त हैं इधर किसान रवि की फसल की बुवाई के लिए खाद के लिए दर दर की ठोकरे खा रहे हैं, लाइन में लगने के बाद किसानों को खाद तो नहीं मिल पाती लेकिन पुलिस की लाठियां जरूर मिल जाती हैं।एक तरफ खाद की किल्लत है, तो दूसरी तरफ खाद के दामों में बढ़ोतरी कर दी गई, जिससे किसान बढ़े हुए दामों में खाद खरीदने में असमर्थ हैं।
इस मौके पर जिला प्रवक्ता नफीस फारुकी, सुब्रत सिंह सनी, तेज बहादुर पाठक, हाजी फिरोज अहमद, गुड्डू जायसवाल, अर्श खान लकी, मिर्जा अकरम बेग, सिराज सिद्दीकी, सिराज अहमद, सुनील सिंह, सर्वेश विक्रम सिंह,मो इमरान खान (मीडिया प्रभारी) अतिउल्ला अंसारी, नंदलाल मोर्य, विभु पांडे, चंद्रभान सिंह चुन्ना, इमरान अहमद,पवन मिश्रा कटावा, जयप्रकाश तिवारी, अवधेश कुमार गौतम, राहुल मिश्रा, अशोक सिंह, नितिन मिश्रा, शहबाज खान, अनवर शाही,मो इकबाल पवन मिश्रा नन्हे आदि लोग मौजूद रहे।

*आज आएगा चर्चित मायंग प्रधान कुर्सी का परिणाम*
सूत्रों के हवाले खबर,
*कार्यकर्ता बूथों को सक्रिय व फुलप्रूफ बनाए: मीना चौबे*
पार्टी प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला प्रभारी मीना चौबे ने कार्यकर्ताओं से विकसित भारत संकल्प यात्रा में सक्रिय योगदान देने और पात्र लाभार्थियों को केन्द्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए कहा। जिला महामंत्री संदीप सिंह ने बैठक को संबोधित करते हुए संगठनात्मक मजबूती पर बल दिया।उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से नमो एप डाउनलोड कर सक्रिय रहने को कहा।
सुलतानपुर 07 दिसम्बर/जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना, मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक व एडीएम (प्रशासन) पंकज सिंह के निर्देशन में मतदाता जागरूकता अभियान (स्वीप 2023-24) के अंतर्गत केश कुमारी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज ,सुल्तानपुर की छात्रों द्वारा विकास भवन, सुलतानपुर के गेट पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में जिला विद्यालय निरीक्षक रविशंकर, सह जिला विद्यालय निरीक्षक जटाशंकर यादव, विद्यालय प्रधानाचार्य पल्लवी सिंह तथा प्रवक्ता शैलेंद्र चतुर्वेदी उपस्थित रहे। विद्यालय की छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक के द्वारा फॉर्म 06 भरकर नए मतदाता बनाने तथा मतदाताओं को भय, प्रलोभन तथा लालच से ऊपर उठकर नैतिक मतदान करने का संदेश दिया गया।
इस कार्यक्रम में केश कुमारी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की छात्राएं रेशम सोनी, अंशिका, तुलसी, ओम श्री, कंचन, सोनिया, रिया, निक्की, निधि, सोनम, नजमा, पुष्पा, ब्यूटी, मुस्कान, नुसरत, खुशबू, बुशरा, अनुपम, प्रज्ञा, श्रेया, प्रिया आदि ने नुक्कड़ नाटक में प्रतिभाग किया। विद्यालय की शिक्षिकाएं डॉ. रीना केसरवानी, रचना, चारू गुप्ता, मुक्ता सिंह, सुनीता सरोज तथा लालचंद आदि ने उपस्थित रहकर नुक्कड़ नाटक के सफल आयोजन के लिए छात्राओं का मार्गदर्शन किया।
इस अवसर पर छात्राओं को संबोधित करते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि 01 जनवरी, 2024 को 18 वर्ष की अवस्था पूर्ण कर रहे समस्त नागरिकों को फॉर्म 06 भरकर मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करना है।
जिला विद्यालय निरीक्षक जटाशंकर ने नैतिक मतदान के महत्व पर प्रकाश डाला। प्रधानाचार्य पल्लवी सिंह ने नैतिक मतदान के लिए परिवारजनों व समाज में संदेश पहुंचाने के लिए छात्राओं का आह्वान किया। प्रवक्ता शैलेंद्र चतुर्वेदी ने नुक्कड़ नाटक का संचालन और आए हुए अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
*इतिहास को भूलने वाला कभी इतिहास नहीं बनाता: डा० आर०ए०वर्मा*
सुलतानपुर,पार्टी की प्रदेश मंत्री व सुलतानपुर जिले की प्रभारी मीना चौबे ने पयागीपुर स्थित बीजेपी मुख्यालय पर बैठक को संबोधित करते हुए कहा सामाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को केन्द्र मानकर सरकार अपनी योजनायें क्रियान्वित कर रही है।जिसका लाभ सामाज के हर तबके तक बिना भेदभाव पहुंच रहा है।प्रदेश मंत्री मीना चौबे ने कहा कि बाबा साहब के विचारों को पूरा करने के लिए भाजपा सरकार सर्मपित है।बैठक में पार्टी की जिला प्रभारी मीना चौबे ने विकसित भारत संकल्प यात्रा की तैयारियों की समीझा करते हुए सभी जन प्रतिनिधियों,पार्टी पदाधिकारियों मोर्चा के कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे अपने निर्धारित कार्यक्रम में व्यापक प्रचार-प्रसार के साथ शामिल हो।उन्होंने कार्यकर्ताओ से नमों ऐप और माई भारत पोर्टल पर कार्यक्रम को अपलोड करने और ज्यादा से ज्यादा लोगो को नमो ऐप डाउन लोड कराने का भी आह्वान किया।
सुलतानपुर,पुलिस अधीक्षक जनपद सुलतानपुर द्वारा चलाये जा रहे अपराध एवं अपराधियो की धरपकड के लिए अभियान, आदेश के अनुक्रम मे एवं क्षेत्राधिकारी लम्भुआ के कुशल निर्देशन मे थाना कोतवाली देहात सुलतानपुर में पंजीकृत मु0अ0सं0 477/2023 धारा 302/376 भादवि बनाम अज्ञात की विवेचना से प्रकाश में आया वांछित अभियुक्त सूरज कुमार सोनकर पुत्र कल्लू सोनकर निवासी जनऊपुर थाना को0 देहात जनपद सुलतानपुर जो मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित मृतका रेखा देवी पत्नी राजेन्द्र कुमार निवासिनी ग्राम छतौना थाना कोतवाली देहात जनपद सुलतानपुर से पूर्व से परिचित होने तथा मृतका रेखा द्वारा सूरज से नौकरी के नाम पर रुपये लेने व मांगने पर रुपये वापस न करने पर अभियुक्त सूरज उपरोक्त द्वारा घटना की पुष्टि होने पर, प्र0नि0 कोतवाली देहात मय हमराह फोर्स द्वारा अथक प्रयास कर घटना का सफल अनावरण करते हुए प्रकाश में आया अभियुक्त सूरज कुमार सोनकर पुत्र कल्लू सोनकर निवासी जनऊपुर थाना को0 देहात जनपद सुलतानपुर लालमनी हास्पिटल के पास से गिरफ्तार कर घटना में प्रयोग में लाये गये। ई-रिक्शा नं0 यूपी 44 बीटी 0313 व घटना में प्रयुक्त आला कत्ल एक अदद कुल्हाड़ी तथा मृतका का मोबाइल फोन की बरामदगी करते हुए अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश करने हेतु भेजा गया।
सुल्तानपुर,अज्ञात वाहन ने मारी जोरदार टक्कर बुजुर्ग किसान राम किशोर शर्मा निवासी गोपालपुर,विक्वाजीतपुर की हुई मौके पर दर्दनाक मौत। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस,शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा कर, जांच पड़ताल में जुटी। थाना कोतवाली देहात निकट का मामला। हिंदू युवा वाहिनी के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष परविंद शर्मा के थे पिताजी।
सुल्तानपुर,अवैध खनन करते जेसीबी और टिप्पर बरामद। मौके से भाग खड़े हुए दोनों वाहनों के चालक। जेसीबी और टिप्पर किया गया सीज।
एसडीएम लंभुआ दीपक वर्मा और खनन इंस्पेक्टर सिद्धार्थ शंकर की संयुक्त कार्यवाही से अवैध खनन करने वालों में मचा हड़कंप। चांदा कोतवाली के धोरहरा गांव में चल रहा था अवैध खनन।
Dec 09 2023, 14:11
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
17.4k