बहराइच- रोजगार देने के नाम पर बेरोजगारों से ठगी करने वाली 11 कंपनियां ब्लैकलिस्टेड
महेश चंद्र गुप्ता
बहराइच। जिले में रोजगार देने के नाम पर सरकार की ओर से आयोजित होने वाले रोजगार मेले में आने वाली कंपनियों द्वारा बहराइच के बेरोजगारों को ठगे जाने का पर्दाफाश हुआ है।
इन कंपनियों ने मेले में आने वाले बेरोजगारों से भरती शुल्क के नाम पर हजारों और लाखों ऐठे, उन्हें नियुक्ति पत्र भी थमाया लेकिन नियुक्ति पत्र फर्जी निकला। सरकार की ओर से बहराइच के रोजगार मेले में ठगी करने वाली ऐसी 11 कंपनियों को ब्लैकलिस्टेड किया गया है। इन कंपनियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की भी तैयारी चल रही है।
केंद्र और प्रदेश की सरकार ने जिलों में रोजगार मेला आयोजित कर बेरोजगारों को नौकरी देने का अभियान चला रखा था। जिसके तहत प्रदेश के बहराइच समेत सभी जिलों में प्रतिमाह रोजगार मेलों का आयोजन किया जाता था। उद्देश्य था कि रोजगार मेले में शामिल होने वाली कंपनियां जिले के बेरोजगारों का साक्षात्कार ले और उन्हें नौकरी दें, इससे युवाओं की बेरोजगारी का स्तर कम हो सके।
सरकार के इसी अभियान के तहत बहराइच जिले में प्रतिमाह रोजगार मेलों का आयोजन किया गया जिसमें नामी गिरामी कंपनियों ने प्रतिभाग किया। इन कंपनियों ने रोजगार मेले में आने वाले बेरोजगारों से भरती शुल्क के नाम पर अच्छा खासा पैसा वसूला। कई कंपनियों ने बेरोजगारों को नियुक्ति पत्र भी थमाए। लेकिन बेरोजगारों को नौकरी मिलने का इंतजार खत्म नहीं हुआ। कई बेरोजगारों को साल भर से अधिक का समय बीत गया है लेकिन नियुक्ति पत्र मिलने के बावजूद अब तक नौकरी नहीं मिल सकी है।
बेरोजगारी से परेशान युवाओं ने इस मामले में सेवायोजन कार्यालय में शिकायत की, साथ ही यह भी कहा कि भरती शुल्क के नाम पर पैसा जमा करने के करवाने के बाद, जो नियुक्ति पत्र थमाया गया उस नियुक्ति पत्र पर आज तक जॉइनिंग नहीं मिल सकी है। ऐसे 11 कंपनियों के पीड़ित बेरोजगारों की शिकायत मिलने के बाद सेवायोजन निदेशालय ने मामले की जांच करवाई तो पूरे फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ।
इसके बाद सभी 11 कंपनियों को नोटिस जारी कर मामले में स्पष्टीकरण तलब किया गया, लेकिन बेरोजगारों से ठगी करने वाली कंपनियों ने सरकार को कोई जवाब नहीं दिया है। ऐसे में इन कंपनियों को ब्लैकलिस्टेड करते हुए उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की तैयारी शुरू कर दी गई है।
जानिए बहराइच में इन कंपनियों ने की है ठगी हुई ब्लैकलिस्टेड
सेवायोजन विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स, सोनम एक्वा हेल्थकेयर, मेक आर्गेनिक
इंडिया, हिमालय मैन पॉवर सर्विसेस, हुंडई मैन पॉवर सर्विसेज, एक्यूप्रेशर हेल्थकेयर, कासमो इंटरप्राइजेज, टेक्नीका इंटर प्राइजेज, अयूर हर्बल्स मैन पॉवर सर्विसेज, जेंट एक्वा प्राइवेट लिमिटेड कंपनियों को ब्लैकलिस्टेड किया गया है।
तो क्या कंपनियों का नहीं हुआ था सत्यापन
सरकार की ओर से जिलों में आयोजित होने वाले रोजगार मेले में शामिल होने के लिए कंपनियों को सरकार के सेवायोजन विभाग के पोर्टल पर नामांकन करना होता है। इसके बाद विभागीय अधिकारियों द्वारा कंपनियों के बारे में जांच की जाती है। ट्रस्टेड कंपनियां ही रोजगार मेले में प्रतिभाग कर सकती है। ऐसे में किस स्तर पर चूक की गई इसको लेकर विभागीय अधिकारी भी सवालों के घेरे में आ रहे हैं।
बख्शी नहीं जाएंगी कंपनियां होगी कार्रवाई
जिला सेवायोजन अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि बहराइच में आयोजित हुए रोजगार मेलों में लगभग 11 कंपनियों द्वारा बेरोजगारों के साथ खिलवाड़ करने का मामला सामने आया है। प्रशिक्षण, भरती शुल्क आदि के मामले में मनमानी किए जाने का खुलासा हुआ है, कुछ कंपनियों ने नियुक्ति पत्र दिया लेकिन बेरोजगारों को नौकरी नहीं दी। इस खुलासे के के बाद ऐसी कंपनियों के मेले में शामिल होने पर रोक लगा दा गई है। निदेशालय की ओर से कंपनियों को ब्लैकलिस्टेड कर कार्यवाही शुरू कर दी गई है।
Dec 07 2023, 18:44