/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz *बहराइच: परिनिर्वाण दिवस पर याद किये गये बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर* Bahraich1
*बहराइच: परिनिर्वाण दिवस पर याद किये गये बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर*

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के 67वें परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेड सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी मोनिका रानी ने अपर जिलाधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव, सहित अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया।

उन्होंने कहा की बाबा साहब का परिनिर्वाण दिवस हम सबको उनके द्वारा प्रतिपादित सिद्धांतों एवं मूल्यों पर चलने के लिए पुनर्संकल्पित होने की प्रेरणा देता है। यही कारण है कि जाति आधारित भेदभाव के विरुद्ध लड़ाई, सामाजिक न्याय की प्रतिस्थापना, सशक्तीकरण के साधनों के रूप में शिक्षा पर विशेष जोर एवं समावेशी व समतावादी समाज की स्थापना के सन्दर्भ में उनका दर्शन आज पहले से भी अधिक प्रासंगिक है।

अमृतकाल के इस दौर में भारत एक वैश्विक शक्ति के रूप में अपनी पूरी क्षमता हासिल कर विश्वगुरू बनने की राह पर अग्रसर हो इसके लिए हमें बाबा साह्य द्वारा प्रतिपादित सिद्धांतों एवं मूल्यों को आत्मसात कर उनके द्वारा दिखाये गये मार्ग पर पूरी निष्ठा के साथ चलने का व्रत लेना होगा और यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि भी होगी।

*बहराइच: डीएम ने संविलियन विद्यालय कुण्डासर व केजीबीवी लालपुर जलालपुर का किया निरीक्षण*

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच ।परिषदीय विद्यालयों के पठन-पाठन, भवन, कक्ष-कक्षों, छात्रावास व परिसर की साफ-सफाई, सुरक्षा व मेस व्यवस्थाओं का जायज़ा लने को लेकर जिलाधिकारी मोनिका रानी ने विकास खण्ड कैसरगंज अन्तर्गत पूर्व माध्यमिक विद्यालय कुण्डासर और कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय लालपुर जलालपुर कैसरगंज का निरीक्षण किया।

पूर्व माध्यमिक विद्यालय के निरीक्षण के दौरान डीएम ने बच्चों से पुस्तक को पढ़वाकर शिक्षा की गुणवत्ता को परखा साथ ही बच्चों से मध्यान्ह भोजन के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए शिक्षण स्टाफ को निर्देशित किया कि बच्चों को गुणवत्तापरक शिक्षा प्रदान करने के साथ-साथ शत-प्रतिशत आधार कार्ड बनवाये साथ ही बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित कराएं।

बच्चों के स्वास्थ परीक्षण के बारे में जानकारी करने पर नेत्र परीक्षण न होने का तथ्य प्रकाश में आने पर डीएम ने नाराज़गी व्यक्त करते हुए अधीक्षक डॉ एन के सिंह को निर्देश दिया कि सभी विद्यालय के बच्चों का नेत्र परीक्षण अवश्य कराएं।

कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय लालपुर जलालपुर कैसरगंज के निरीक्षण के दौरान बच्चियों का कुशलक्षेम पूछते हुए पठन-पाठन की गुणवत्ता व अन्य व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए सीख दी कि मन लगाकर पढ़ाई करें और समाज में ऊंचा मुकाम हासिल कर अपने परिवार का नाम रोशन करें।

डीएम ने कक्षा 06 की छात्रा सोनाली से अग्रेज़ी की पुस्तक को पढ़वा कर देखा। बच्ची द्वारा संतोषजनक ढंग से पुस्तक न पढ़ पाने पर डीएम ने शिक्षा सुधार को लेकर नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। एमडीएम की जानकारी करने पर वार्डेन पूनम चौधरी ने बताया कि मेन्यू के अनुसार बच्चों को दाल, चावल, रोटी व सब्ज़ी परोसी गई है।

शिक्षण स्टाफ को निर्देश दिया कि बच्चों को उच्च गुणवत्ता की शिक्षा प्रदान करते हुए उन्हें संस्कारशील भी बनायें तथा बच्चियों की सुरक्षा को सर्वाेच्च प्राथमिकता प्रदान करें।

*बहराइच: सपा वरिष्ठ नेता का बयान, मध्यप्रदेश चुनाव में हार को बताया राजनीतिक उतार-चढ़ाव*

महेश चंद्र गुप्ता

यूपी के बहराइच में समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता ने मध्यप्रदेश चुनाव में हार को बताया राजनीतिक उतार चढ़ाव

पांच राज्यों में हुए चुनाव के बाद आए परिणाम में तीन राज्यों में भाजपा को पूर्ण बहुमत से प्रचंड जीत मिली है।जिसके बाद विपक्ष अब अपनी कमियां ढूंढने में लग गया है।

बहराइच में समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता तारिक खान से जब मध्य प्रदेश में सपा की पूरी ताकत लगाने के बाद भी एक सीट भी हासिल नहीं होने के कारण पे बात की गई तो उन्होंने हार को जनता का निर्णय बताते हुए कहा की चुनाव में जनता अपना निर्णय देती है,जनता ने अपना निर्णय दे दिया और जनता के निर्णय पर कोई सवाल नही,जनता के निर्णय को सम्मान पूर्वक अपनाना यही जम्हूरियत है।

अब इसमें कोई दो राय नहीं की हमको वोट प्रतिशत कम मिले हम एक सीट भी नही जीत पाए,इससे पहले हम वहां पर दो चार सीट जीते भी थे,ये एक पार्टी के लिए चिंता का विषय है और हर पार्टी का एक प्रोसीजर होता है के चुनाव के बाद समीक्षा बैठक बुलाई जाती है,मुझे यकीन है के दो चार दिन में समीक्षा बैठक बुलाई जाएगी और उसमे बात होगी की इस चीज की वजह क्या थी।

मुख्यता उत्तर प्रदेश में ही समाजवादी पार्टी चुनाव लड़ती आई है,पार्टियों के राजनीतिक दलों का उतार चढ़ाव रहता है।भारतीय जनता पार्टी की पैरेंट पार्टी भारतीय जनसंघ 1951 में श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने जब उसको बनाया तो वो दो सीट तीन सीट जीती फिर 14 सीट जीत गई फिर वो 4 सीट जीती इसलिए उतार चढ़ाव राजनीतिक पार्टियों में हिंदुस्तान का इतिहास रहा है।

एक समय था जब कांग्रेस चुनाव लड़ती थी तो सारी की सारी सीट जीत जाती थी आज कांग्रेस उत्तर प्रदेश में एक भी सीट नहीं जीत पाती,विधान सभा में एक या दो सीट जीतती है उतार चढ़ाव की स्थिति अलग अलग स्टेटों में रहती है।

बहराइच: प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी में भ्रष्टाचार की शिकायत डीएम से

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। नव सृजित नगर पंचायत रुपईडीहा में आवासहीन लोगों को आवास मुहैया कराने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अंतर्गत आवास का आवंटन किया जाना था। नगरीय विकास अभिकरण की ओर से पात्र लाभार्थियों का चयन भी कर लिया गया।

शासन की ओर से आवास निर्माण के लिए धन भी आवंटित कर दिया गया है। लाभार्थियों को प्रथम किस्त दी जा रही है। लेकिन इसी बीच डूडा के एक कर्मचारी की ओर से नगर पंचायत के एक सभासद के माध्यम से कमीशन लेने का मामला प्रकाश में आया है।

जिसकी शिकायत नगर पंचायत के कुछ लोगों ने जिला अधिकारी से की है। इस पर जिलाधिकारी ने जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम का गठन किया है। जांच टीम जल्द ही अपनी रिपोर्ट जिलाधिकारी को देगी। इसके बाद कार्रवाई होना तय है।

वैसे इस मामले में सभासद की एक ऑडियो रिकॉर्डिंग भी सामने आई है। जिसमें उन्होंने डूडा के कर्मचारी को रिश्वत दिलाने की बात साफ तौर पर कही है।

प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अंतर्गत नव सृजित नगर पंचायत रुपईडीहा का भी चयन किया गया था। नगर पंचायत क्षेत्र में 873 आवास बनने थे। नगर पंचायत अध्यक्ष डॉ उमाशंकर वैश्य ने बताया कि उप जिला अधिकारी नानपारा की ओर से लेखपाल के माध्यम से लाभार्थियों की सूची तैयार कराई गई थी।

इसके बाद डूडा के अधिकारियों की ओर से भी इन लाभार्थियों का सत्यापन किया गया और सूची को अंतिम रूप दिया गया था। जिसके बाद शासन ने भवन निर्माण के लिए धन का आवंटन कर दिया। अब लाभार्थियों को भवन निर्माण के लिए धन का आवंटन किया जा रहा है।

बताते हैं कि प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अंतर्गत प्रति लाभार्थी ढाई लाख रुपए भवन निर्माण के लिए मिलने हैं। ऐसे में प्रथम किस्त ₹50000 की लोगों के खाते में आ रही है। लेकिन इस मामले में बड़ा खेल किया जा रहा है।

डूडा कार्यालय में तैनात एक कर्मचारी की ओर से प्रति लाभार्थी₹10000 लिए जा रहे हैं। इसके लिए कार्यालय में तैनात कर्मचारी ने नगर पंचायत के एक सभासद को माध्यम बनाया है। सभासद के माध्यम से कुछ लोगों ने डूडा के कर्मचारी को रुपए दिए हैं।

रुपए न देने पर कर्मचारी की ओर से लाभार्थियों को इस बात की धमकी दी जा रही है कि दूसरी किस्त नहीं दी जाएगी। ऐसे में लाभार्थी डरे सहमें है। इस मामले की शिकायत नगर पंचायत के करीब एक दर्जन लोगों ने सोमवार को जिला मुख्यालय पहुंचकर जिलाधिकारी से मिलकर की है।

जिस पर जिलाधिकारी ने तीन सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है। जांच समिति में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ तहसीलदार नानपारा को भी शामिल किया गया है। वैसे इस मामले की एक ऑडियो रिकॉर्डिंग भी वायरल हो रही है।

जिसमें नगर पंचायत के सभासद ने साफ तौर पर कहा है कि वह कुछ लोगों के साथ डूडा कार्यालय गए थे और कर्मचारी को रुपए दिलवाए हैं। वायरल ऑडियो की सच्चाई का पता तो जांच के बाद चलेगा। फिलहाल नगर पंचायत के लोगों में नगरीय विकास प्राधिकरण बहराइच के अधिकारियों कर्मचारियों की ओर से किए जा रहे भ्रष्टाचार को लेकर रोष व्याप्त है।

जिलाधिकारी की ओर से कराई जा रही जांच के बाद सही तथ्य उजागर होंगे। भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष नवाबगंज ललित कुमार त्रिपाठी का कहना है कि कहना है कि लाभार्थियों से की जा रही है अवैध वसूली का मामला गंभीर है। शासन स्तर पर इसकी शिकायत की जाएगी।

गिरजापुरी चौराहे के पास से लापता हुआ जमुनिहा गांव निवासी बुजुर्ग

विशाल अवस्थी

बहराइच जिला के तहसील मोतीपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत कारीकोट के जमुनिहा गांव निवासी मेवालाल पुत्र काशीराम ने बताया कि उसके पिताजी काशीराम उम्र लगभग 75 वर्ष किसी कार्य के चलते गिरजापुरी सिंचाई कॉलोनी की तरफ गए हुए थे।

इस दौरान वापस आते समय उनको गिरजापुरी पेट्रोल पंप के आसपास देखा गया इसके पश्चात वह रविवार शाम से लापता है।

इस दौरान परिजनों के द्वारा जंगल व पेट्रोल टंकी के आसपास खोजबीन भी की गई लेकिन बुजुर्ग काशीराम का कोई भी पता नहीं चल पाया इस संबंध में काशीराम के पुत्र मेवालाल ने थाना सुजौली में प्रार्थना पत्र भी दिया है और बुजुर्ग पिता को ढूंढने की गुहार लगाई है।

इस दौरान मेवालाल ने बताया कि जंगल होने के चलते अनिष्ट की संभावनाओं को देखते हुए उनके परिजन दहशत में है मामले की सूचना वन विभाग को भी दी जा रही है।

बहराइच: पांच बसों को सीज कर आरटीओ ने वसूला 1.27 लाख रुपये का जुर्माना, संचालकों में हड़कंप

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच: भारत नेपाल के बीच संचालित होने वाली बसों के विरुद्ध मंगलवार को भी अभियान चला। आरटीओ ने पुलिस टीम के साथ जांच करते हुए पांच बसों को अधूरे कागजात मिलने के चलते सीज कर दिया है। जबकि बस संचालकों से 1.27 लाख की वसूली की है।

जिलाधिकारी मोनिका रानी व पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा द्वारा दिये गये निर्देश के तहत सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) ओपी सिंह, उप जिलाधिकारी नानपारा अजीत परेस व पुलिस विभाग की टीम ने मंगलवार को संयुक्त विशेष चेकिंग अभियान चलाया।

जिसके तहत बहराइच रूपईडीहा अंतरराष्ट्रीय राजमार्ग पर संचालित 5 बसों को थाना रूपईडीहा अन्तर्गत रूपईडीहा बस स्टेशन में निरुद्ध किया गया। इसके बाद पुलिस को पत्र देकर बसों को सीज करवा दिया। इसके अलावा इन बसों पर 1 लाख 27 हजार 500 रू का अर्थदण्ड भी लगाया गया।

एआरटीओ प्रवर्तन ओपी सिंह ने बताया कि बस संख्या यूपी 63एटी 9643 के विरुद्ध 24500, एनए 8केएचए 5350 के विरुद्ध 36 हजार, यूपी 63एटी 8326 के विरुद्ध 46 हजार, एमपी 07पी 1113 के विरुद्ध 10 हजार, आरजे 9 पीवी 6111 के विरुद्ध 11 हजार हजार रूपये अर्थदण्ड लगाया गया है।

अभियान में सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन, मालकर अधिकारी, यातायात निरीक्षक एवं अन्य पुलिस कर्मियों द्वारा अभियान को संचालित किया गया। आरटीओ ने बताया कि अनाधिकृत बसों के विरुद्ध नियमित रूप से प्रवर्तन की कार्रवायी चलती रहेगी।

नियुक्ति पत्र पाकर अभ्यर्थियों के खिले चेहरे

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। लखनऊ लोकभवन सभागार में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा मिशन रोजगार अन्तर्गत निष्पक्ष एवं पारदर्शी चयन प्रकिया के तहत 278 सहायक आचार्य 2142 स्टाफ नर्स एवं 48 आयुष चिकित्सकों को नियुक्ति पत्र वितरण तथा आपात कालीन एम्बुलेंस सेवा के अन्तर्गत 674 एम्बुलेंस एवं 81 एडवांस लाइफ सपोर्ट (एएलएस) एम्बुलेंस के फ्लैग आफ कार्यक्रम का जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मंजू सिंह, विधायक सदर बहराइच श्रीमती अनुपमा जायसवाल, नानपारा राम निवास वर्मा, जिलाधिकारी मोनिका रानी, भाजपा जिलाध्यक्ष बृजेश पाण्डेय व अन्य अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति में महाराजा सुहेलदेव स्वाशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में सजीव प्रसारण दिखाया गया।

इसके उपरान्त जनप्रतिनिधियों, भाजपा जिलाध्यक्ष, जिलाधिकारी व अन्य द्वारा दीप प्रज्जवलित कर जनपद में नवनियुक्त 76 स्टाफ नर्सो को नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया।

उल्लेखनीय है कि जनपद के लिए कुल 139 स्टाफ नर्सो का चयन किया गया है जिसमें से कार्यक्रम स्थल महाराजा सुहेलदेव स्वाशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में 76 स्टाफ नर्सो को नियुक्ति पत्र वितरण किया गया। कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सेवा में उल्लेखनीय कार्य हुआ है।

प्रदेश के स्वास्थ्य केन्द्रों को संसाधनों से लैस किया गया है प्रदेश वासियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त हो रही है। प्रदेश के लगभग सभी जनपदों में मेडिकल कालेज की स्थापना की जा रही है।

इस अवसर पर प्राचार्य मेडिकल कालेज संजय खत्री, सीएमएस डॉ एम.एम. पाण्डेय, चिकित्सालय प्रबन्धक रिजवान सहित मेडिकल कालेज के शिक्षण, स्टाफ, नवनियुक्त स्टाफ नर्स तथा अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

सफाई नायक व सफाई कर्मचारी हुए निलम्बित ,ईओ बहराइच की बड़ी कार्यवाही

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। जिलाधिकारी मोनिका रानी द्वारा बहराइच नगर के सम्पूर्ण क्षेत्र में समुचित साफ-सफाई के सम्बंध में दिये गये निर्देश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने के दृष्टिगत वार्ड गुलामअलीपुरा व हमजापुरा में समुचित साफ-सफाई न पाये जाने के कारण सम्बन्धित सफाई नायिक को वार्ड की समुचित सफाई व्यवस्था चुस्त, दुरूस्त कराये जाने के निर्देश दिये गये थे परन्तु सफाई नायक मुकेश कुमार द्वारा आदेशों की अवहेलना की जा रही थी।

इसके अलावा वार्ड नम्बर 20 मो. सलारगंज में कार्यरत सफाई कर्मी शालू व रामा द्वारा वार्ड की सफाई व्यवस्था में रूचि न लेने व कार्य के समय नशे की हालत में रहने की स्थिति का अधि. अधि. नगर पालिका परिषद प्रमिता सिंह द्वारा कड़ा संज्ञान लेते हुए सफाई नायक मुकेश कुमार तथा सफाई कर्मी शालू व रामा को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है।

सेवायोजन कार्यलय में 06 दिसम्बर को आयोजित होगा रोज़गार मेला

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। मिशन रोजगार के अन्तर्गत प्रदेश के अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार से जोड़ने के उद्देश्य से जिला सेवायोजन कार्यालय, बहराइच में 06 दिसम्बर 2023 को प्रातः 11ः00 बजे से एक दिवसीय रोज़गार मेले का आयोजन किया जा रहा है।

जिसमें निजी क्षेत्र के 04 नियोजकों द्वारा इच्छुक बेरोज़गार युवक-युवतियों के पंजीकरण की कार्यवाही कर रोज़गार उपलब्ध कराया जायेगा।

यह जानकारी देते हुए जिला सेवायोजन अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि रोज़गार मेले में क्वेस कॉर्प, ब्राइट फ्यूचर आर्गेनिक हर्बल एवं आयुर्वेदिक प्रा.लि., पीपल ट्री आनलाइन कम्पनी, एलआईसी रिकूटमेंट एजेंसी तथा नवभारत फर्टिलाइजर्स द्वारा अभ्यर्थियों की योग्यता के अनुसार अनुकूल पदों पर उचित वेतनमान पर साक्षात्कार के माध्यम से चयन किया जायेगा।

श्री कुमार ने बताया कि एक दिवसीय रोजगार मेले में उ.प्र. कौशल विकास मिशन व आईटीआई प्रशिक्षितित युवा एवं सेवायोजन कार्यालय में पंजीकृत/नान पंजीकृत अभ्यर्थी प्रतिभाग कर सकते हैं। इच्छुक अभ्यर्थी अपने साथ बायोडाटा सहित समस्त शैक्षिक योग्यता के अंकपत्र, प्रमाण पत्र, आधार कार्ड मूलरूप में एवं उनकी एक-एक छायाप्रति तथा दो पासपोर्ट साइज के फोटो के साथ 06 दिसंबर को प्रातः 11ः00 बजे जिला सेवायोजन कार्यालय बहराइच में उपस्थित होकर रोज़गार मेले का अधिकाधिक लाभ उठायें।

प्रस्तावित परीक्षा केन्द्रों पर विचार-विमर्श हेतु जिला स्तरीय समिति की बैठक सम्पन्न

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। माध्यमिक शिक्षा परिषद उ.प्र. प्रयागराज द्वारा परिषदीय हाईस्कूल एवं इण्टर परीक्षा 2024 हेतु जनपद में 88 परीक्षा केन्द्रों की प्रस्तावित सूची जनपदीय समिति द्वारा परीक्षण किये जाने हेतु आनलाइन उपलब्ध करायी गयी।

प्रस्तावित सूची पर विज्ञप्ति प्रकाशित कराते हुए आमंत्रित किये गये आपत्तियों पर विचार-विमर्श हेतु शनिवार को देर शाम जिलाधिकारी मोनिका रानी की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में तहसील स्तरीय समिति के सदस्यों द्वारा भी प्रतिभाग किया गया।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिये गये कि प्रस्तावित परीक्षा केन्द्रों पर उपलब्ध संसाधनों, परीक्षार्थियों के बैठने की क्षमता, विद्यालय भवन की स्थिति, शासन द्वारा निर्धारित अन्य मानकों इत्यादि का भौतिक सत्यापन कर लिया जाय।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी रम्या आर. अपर जिलाधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव, मुख्य राजस्व अधिकारी अवधेश कुमार मिश्र, उप जिलाधिकारी सदर प्रिंस वर्मा, नानपारा अजीत परेस, कैसरगंज पंकज दीक्षित, महसी राकेश कुमार मौर्या, मोतीपुर संजय कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर राजीव सिसौदिया, जिला विकास अधिकारी महेन्द्र कुमार पाण्डेय, जिला विद्यालय निरीक्षक नरेन्द्र देव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अव्यक्तराम तिवारी तथा अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।