बहराइच: पांच बसों को सीज कर आरटीओ ने वसूला 1.27 लाख रुपये का जुर्माना, संचालकों में हड़कंप
बहराइच: भारत नेपाल के बीच संचालित होने वाली बसों के विरुद्ध मंगलवार को भी अभियान चला। आरटीओ ने पुलिस टीम के साथ जांच करते हुए पांच बसों को अधूरे कागजात मिलने के चलते सीज कर दिया है। जबकि बस संचालकों से 1.27 लाख की वसूली की है।
जिलाधिकारी मोनिका रानी व पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा द्वारा दिये गये निर्देश के तहत सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) ओपी सिंह, उप जिलाधिकारी नानपारा अजीत परेस व पुलिस विभाग की टीम ने मंगलवार को संयुक्त विशेष चेकिंग अभियान चलाया।
जिसके तहत बहराइच रूपईडीहा अंतरराष्ट्रीय राजमार्ग पर संचालित 5 बसों को थाना रूपईडीहा अन्तर्गत रूपईडीहा बस स्टेशन में निरुद्ध किया गया। इसके बाद पुलिस को पत्र देकर बसों को सीज करवा दिया। इसके अलावा इन बसों पर 1 लाख 27 हजार 500 रू का अर्थदण्ड भी लगाया गया।
एआरटीओ प्रवर्तन ओपी सिंह ने बताया कि बस संख्या यूपी 63एटी 9643 के विरुद्ध 24500, एनए 8केएचए 5350 के विरुद्ध 36 हजार, यूपी 63एटी 8326 के विरुद्ध 46 हजार, एमपी 07पी 1113 के विरुद्ध 10 हजार, आरजे 9 पीवी 6111 के विरुद्ध 11 हजार हजार रूपये अर्थदण्ड लगाया गया है।
अभियान में सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन, मालकर अधिकारी, यातायात निरीक्षक एवं अन्य पुलिस कर्मियों द्वारा अभियान को संचालित किया गया। आरटीओ ने बताया कि अनाधिकृत बसों के विरुद्ध नियमित रूप से प्रवर्तन की कार्रवायी चलती रहेगी।
Dec 05 2023, 17:19