/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz गिरजापुरी चौराहे के पास से लापता हुआ जमुनिहा गांव निवासी बुजुर्ग Bahraich1
गिरजापुरी चौराहे के पास से लापता हुआ जमुनिहा गांव निवासी बुजुर्ग

विशाल अवस्थी

बहराइच जिला के तहसील मोतीपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत कारीकोट के जमुनिहा गांव निवासी मेवालाल पुत्र काशीराम ने बताया कि उसके पिताजी काशीराम उम्र लगभग 75 वर्ष किसी कार्य के चलते गिरजापुरी सिंचाई कॉलोनी की तरफ गए हुए थे।

इस दौरान वापस आते समय उनको गिरजापुरी पेट्रोल पंप के आसपास देखा गया इसके पश्चात वह रविवार शाम से लापता है।

इस दौरान परिजनों के द्वारा जंगल व पेट्रोल टंकी के आसपास खोजबीन भी की गई लेकिन बुजुर्ग काशीराम का कोई भी पता नहीं चल पाया इस संबंध में काशीराम के पुत्र मेवालाल ने थाना सुजौली में प्रार्थना पत्र भी दिया है और बुजुर्ग पिता को ढूंढने की गुहार लगाई है।

इस दौरान मेवालाल ने बताया कि जंगल होने के चलते अनिष्ट की संभावनाओं को देखते हुए उनके परिजन दहशत में है मामले की सूचना वन विभाग को भी दी जा रही है।

बहराइच: पांच बसों को सीज कर आरटीओ ने वसूला 1.27 लाख रुपये का जुर्माना, संचालकों में हड़कंप

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच: भारत नेपाल के बीच संचालित होने वाली बसों के विरुद्ध मंगलवार को भी अभियान चला। आरटीओ ने पुलिस टीम के साथ जांच करते हुए पांच बसों को अधूरे कागजात मिलने के चलते सीज कर दिया है। जबकि बस संचालकों से 1.27 लाख की वसूली की है।

जिलाधिकारी मोनिका रानी व पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा द्वारा दिये गये निर्देश के तहत सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) ओपी सिंह, उप जिलाधिकारी नानपारा अजीत परेस व पुलिस विभाग की टीम ने मंगलवार को संयुक्त विशेष चेकिंग अभियान चलाया।

जिसके तहत बहराइच रूपईडीहा अंतरराष्ट्रीय राजमार्ग पर संचालित 5 बसों को थाना रूपईडीहा अन्तर्गत रूपईडीहा बस स्टेशन में निरुद्ध किया गया। इसके बाद पुलिस को पत्र देकर बसों को सीज करवा दिया। इसके अलावा इन बसों पर 1 लाख 27 हजार 500 रू का अर्थदण्ड भी लगाया गया।

एआरटीओ प्रवर्तन ओपी सिंह ने बताया कि बस संख्या यूपी 63एटी 9643 के विरुद्ध 24500, एनए 8केएचए 5350 के विरुद्ध 36 हजार, यूपी 63एटी 8326 के विरुद्ध 46 हजार, एमपी 07पी 1113 के विरुद्ध 10 हजार, आरजे 9 पीवी 6111 के विरुद्ध 11 हजार हजार रूपये अर्थदण्ड लगाया गया है।

अभियान में सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन, मालकर अधिकारी, यातायात निरीक्षक एवं अन्य पुलिस कर्मियों द्वारा अभियान को संचालित किया गया। आरटीओ ने बताया कि अनाधिकृत बसों के विरुद्ध नियमित रूप से प्रवर्तन की कार्रवायी चलती रहेगी।

नियुक्ति पत्र पाकर अभ्यर्थियों के खिले चेहरे

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। लखनऊ लोकभवन सभागार में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा मिशन रोजगार अन्तर्गत निष्पक्ष एवं पारदर्शी चयन प्रकिया के तहत 278 सहायक आचार्य 2142 स्टाफ नर्स एवं 48 आयुष चिकित्सकों को नियुक्ति पत्र वितरण तथा आपात कालीन एम्बुलेंस सेवा के अन्तर्गत 674 एम्बुलेंस एवं 81 एडवांस लाइफ सपोर्ट (एएलएस) एम्बुलेंस के फ्लैग आफ कार्यक्रम का जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मंजू सिंह, विधायक सदर बहराइच श्रीमती अनुपमा जायसवाल, नानपारा राम निवास वर्मा, जिलाधिकारी मोनिका रानी, भाजपा जिलाध्यक्ष बृजेश पाण्डेय व अन्य अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति में महाराजा सुहेलदेव स्वाशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में सजीव प्रसारण दिखाया गया।

इसके उपरान्त जनप्रतिनिधियों, भाजपा जिलाध्यक्ष, जिलाधिकारी व अन्य द्वारा दीप प्रज्जवलित कर जनपद में नवनियुक्त 76 स्टाफ नर्सो को नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया।

उल्लेखनीय है कि जनपद के लिए कुल 139 स्टाफ नर्सो का चयन किया गया है जिसमें से कार्यक्रम स्थल महाराजा सुहेलदेव स्वाशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में 76 स्टाफ नर्सो को नियुक्ति पत्र वितरण किया गया। कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सेवा में उल्लेखनीय कार्य हुआ है।

प्रदेश के स्वास्थ्य केन्द्रों को संसाधनों से लैस किया गया है प्रदेश वासियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त हो रही है। प्रदेश के लगभग सभी जनपदों में मेडिकल कालेज की स्थापना की जा रही है।

इस अवसर पर प्राचार्य मेडिकल कालेज संजय खत्री, सीएमएस डॉ एम.एम. पाण्डेय, चिकित्सालय प्रबन्धक रिजवान सहित मेडिकल कालेज के शिक्षण, स्टाफ, नवनियुक्त स्टाफ नर्स तथा अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

सफाई नायक व सफाई कर्मचारी हुए निलम्बित ,ईओ बहराइच की बड़ी कार्यवाही

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। जिलाधिकारी मोनिका रानी द्वारा बहराइच नगर के सम्पूर्ण क्षेत्र में समुचित साफ-सफाई के सम्बंध में दिये गये निर्देश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने के दृष्टिगत वार्ड गुलामअलीपुरा व हमजापुरा में समुचित साफ-सफाई न पाये जाने के कारण सम्बन्धित सफाई नायिक को वार्ड की समुचित सफाई व्यवस्था चुस्त, दुरूस्त कराये जाने के निर्देश दिये गये थे परन्तु सफाई नायक मुकेश कुमार द्वारा आदेशों की अवहेलना की जा रही थी।

इसके अलावा वार्ड नम्बर 20 मो. सलारगंज में कार्यरत सफाई कर्मी शालू व रामा द्वारा वार्ड की सफाई व्यवस्था में रूचि न लेने व कार्य के समय नशे की हालत में रहने की स्थिति का अधि. अधि. नगर पालिका परिषद प्रमिता सिंह द्वारा कड़ा संज्ञान लेते हुए सफाई नायक मुकेश कुमार तथा सफाई कर्मी शालू व रामा को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है।

सेवायोजन कार्यलय में 06 दिसम्बर को आयोजित होगा रोज़गार मेला

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। मिशन रोजगार के अन्तर्गत प्रदेश के अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार से जोड़ने के उद्देश्य से जिला सेवायोजन कार्यालय, बहराइच में 06 दिसम्बर 2023 को प्रातः 11ः00 बजे से एक दिवसीय रोज़गार मेले का आयोजन किया जा रहा है।

जिसमें निजी क्षेत्र के 04 नियोजकों द्वारा इच्छुक बेरोज़गार युवक-युवतियों के पंजीकरण की कार्यवाही कर रोज़गार उपलब्ध कराया जायेगा।

यह जानकारी देते हुए जिला सेवायोजन अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि रोज़गार मेले में क्वेस कॉर्प, ब्राइट फ्यूचर आर्गेनिक हर्बल एवं आयुर्वेदिक प्रा.लि., पीपल ट्री आनलाइन कम्पनी, एलआईसी रिकूटमेंट एजेंसी तथा नवभारत फर्टिलाइजर्स द्वारा अभ्यर्थियों की योग्यता के अनुसार अनुकूल पदों पर उचित वेतनमान पर साक्षात्कार के माध्यम से चयन किया जायेगा।

श्री कुमार ने बताया कि एक दिवसीय रोजगार मेले में उ.प्र. कौशल विकास मिशन व आईटीआई प्रशिक्षितित युवा एवं सेवायोजन कार्यालय में पंजीकृत/नान पंजीकृत अभ्यर्थी प्रतिभाग कर सकते हैं। इच्छुक अभ्यर्थी अपने साथ बायोडाटा सहित समस्त शैक्षिक योग्यता के अंकपत्र, प्रमाण पत्र, आधार कार्ड मूलरूप में एवं उनकी एक-एक छायाप्रति तथा दो पासपोर्ट साइज के फोटो के साथ 06 दिसंबर को प्रातः 11ः00 बजे जिला सेवायोजन कार्यालय बहराइच में उपस्थित होकर रोज़गार मेले का अधिकाधिक लाभ उठायें।

प्रस्तावित परीक्षा केन्द्रों पर विचार-विमर्श हेतु जिला स्तरीय समिति की बैठक सम्पन्न

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। माध्यमिक शिक्षा परिषद उ.प्र. प्रयागराज द्वारा परिषदीय हाईस्कूल एवं इण्टर परीक्षा 2024 हेतु जनपद में 88 परीक्षा केन्द्रों की प्रस्तावित सूची जनपदीय समिति द्वारा परीक्षण किये जाने हेतु आनलाइन उपलब्ध करायी गयी।

प्रस्तावित सूची पर विज्ञप्ति प्रकाशित कराते हुए आमंत्रित किये गये आपत्तियों पर विचार-विमर्श हेतु शनिवार को देर शाम जिलाधिकारी मोनिका रानी की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में तहसील स्तरीय समिति के सदस्यों द्वारा भी प्रतिभाग किया गया।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिये गये कि प्रस्तावित परीक्षा केन्द्रों पर उपलब्ध संसाधनों, परीक्षार्थियों के बैठने की क्षमता, विद्यालय भवन की स्थिति, शासन द्वारा निर्धारित अन्य मानकों इत्यादि का भौतिक सत्यापन कर लिया जाय।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी रम्या आर. अपर जिलाधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव, मुख्य राजस्व अधिकारी अवधेश कुमार मिश्र, उप जिलाधिकारी सदर प्रिंस वर्मा, नानपारा अजीत परेस, कैसरगंज पंकज दीक्षित, महसी राकेश कुमार मौर्या, मोतीपुर संजय कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर राजीव सिसौदिया, जिला विकास अधिकारी महेन्द्र कुमार पाण्डेय, जिला विद्यालय निरीक्षक नरेन्द्र देव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अव्यक्तराम तिवारी तथा अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

बहराइच: होटल में तोड़फोड़ व नकदी लूटने के आरोप में पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ दर्ज किया केस

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। सीतापुर रोड स्थित एक होटल में रविवार रात को वैवाहिक समरोह के दौरान कुछ लोगों ने जमकर तोड़फोड़ की। इसके बाद कैश काउंटर से नकदी निकालने और जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप है।

पुलिस ने सात लोगों के विरुद्ध केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कोतवाली देहात के बहराइच सीतापुर मार्ग पर लेज़र रिसॉर्ट स्थित है। इस होटल में रविवार को वैवाहिक कार्यक्रम चल रहा था। कोतवाली देहात में तहरीर देकर होटल के मैनेजर आनंद प्रकाश द्विवेदी ने तहरीर दी है।

उनका कहना है कि रात में 10 से 11 बजे के मध्य दुर्गेश सिंह, पंकज दीक्षित, हर्षित मिश्रा, शिवनाथ रस्तोगी, नीरव प्रताप, अमित वर्मा और जग्गू उर्फ जगन्नाथ आदि लेजर रिसार्ट परिसर में नशे का सेवन कर रहे थे।

मैनेजर का कहना है कि इसका विरोध करने पर सभी ने होटल में तोड़फोड़ शुरू कर दी। इसके बाद कैश काउंटर तक आए। सभी ने 50 हजार रूपये नकदी छीन ली। सभी ने पुलिस कार्यवाई करने पर जान से मारने की धमकी दी।

बवाल और तोड़फोड़ की जानकारी मिलने पर एसपी सिटी कुंवर ज्ञानजय सिंह, सीओ सिटी राजीव सिसोदिया, कोतवाल ब्रह्मा गौड़ पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मामले की जांच की।

होटल के कर्मी आनंद प्रकाश त्रिवेदी, आकाश त्रिवेदी, महेश और सुभाष के बयान दर्ज किए। कोतवाल ब्रह्मा गौड़ ने बताया कि सात लोगों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

विधायकों ने दी जानकारी

शादी समारोह के दौरान रात में होटल लेजर में महसी से भाजपा विधायक सुरेश्वर सिंह और नानपारा से अपना दल एस विधायक राम निवास वर्मा भी मौजूद थे। बवाल की जानकारी विधायकों ने एसपी को दी। इसके बाद भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंची।

वर्नेबुल एवं क्रिटीकल मतदान केन्द्रों की मैपिंग के सम्बन्ध में बैठक सम्पन्न

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। आसन्न लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के निर्वाचन को स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से मतदान केन्द्रों वर्नबिलिटी मैपिंग के सम्बन्ध में शनिवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक के दौरान जिलाधिकारी मोनिका रानी व पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा ने थानाध्यक्षों को निर्देश दिया कि वर्नेबुल मतदान केन्द्रों का निर्धारण करते समय उसके औचित्य का भी स्पष्ट रूप से उल्लेख किया जाय।

थानाध्यक्षों को वर्नबिलिटी मैपिंग की कार्यवाही के दौरान पूरी सावधानी एवं सतर्कता बरतने के साथ-साथ भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का भी अनुपालन सुनिश्चित करने का कहा गया। डीएम व एसपी ने थानाध्यक्षों को यह भी सुझाव दिया कि मतदान केन्द्रों का चिन्हांकन करते समय वहां के पूर्व निर्वाचन के इतिहास को भी देखे और तद्नुसार किसी निष्कर्ष पर पहुंचें।

डीएम व एसपी ने कहा कि थानाध्यक्षों की ओर से प्राप्त हुए सूची का सम्बन्धित एसडीएम व पुलिस क्षेत्राधिकारी संयुक्त रूप से स्थलीय सत्यापन कर अपनी रिपोर्ट उपलब्ध करायेंगे। सम्बन्धित अधिकारियों को सख्त ताकीद की गयी कि उनकी कार्यवाही में निष्पक्षता झलकनी चाहिए, इससे जिला प्रशासन का इकबाल बुलन्द होगा जिससे आयोग की मंशा के अनुरूप निर्वाचन प्रक्रिया को शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने में मदद मिलेगी।

लोकसभा सामान्य निर्वाचन को शान्तिपूर्वक ढंग से सम्पन्न कराने के लिए असामाजिक तत्वों के चिन्हांकन की कार्यवाही शीर्ष प्राथमिकता पर पूर्ण कर गुण्डा एक्ट, जिला बदर, बाउण्ड डाउन से सम्बन्धित अपेक्षित कार्यवाही को शीघ्र पूर्ण करायें इससे सम्पूर्ण क्षेत्र में अच्छा संदेश जायेगा।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी रम्या आर., पुलिस अधीक्षक नगर कुंवर ज्ञानंजय सिंह, एडीएम गौरव रंजन श्रीवास्तव, सीआरओ अवधेश कुमार मिश्र, एसडीएम सदर प्रिंस वर्मा, नानपारा के अजित परेश, महसी के राकेश कुमार मौर्य, पयागपुर के दिनेश कुमार, मिहींपुरवा के संजय कुमार, कैसरगंल पंकज दीक्षित, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर राजीव सिसोदिया, नानपारा के राहुल पाण्डेय, पयागपुर आन्नद कुमार राय, कैसरगंज के कमलेश प्रताप सिंह, महसी के जे.पी. त्रिपाठी, थानाध्यक्षगण व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

बहराइच से अथर्व मिश्रा राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस में राष्ट्रीय स्तर पर करेंगे प्रतिभाग

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। 31वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस का राज्य स्तरीय सम्मेलन विद्या संस्कार पब्लिक कॉलेज अदलहाट जनपद मिजार्पुर में दिनांक 1 दिसंबर से 3 दिसंबर के बीच संपन्न हुआ । राज्य स्तरीय कार्यक्रम में 37 जिलों से जनपदों से चुने हुए 100 प्रोजेक्ट का प्रस्तुतीकरण किया गया जिसमें से 21 प्रोजेक्ट का चयन राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभागिता हेतु किया गया । जनपद बहराइच से तीन प्रोजेक्ट का चयन राज्य स्तर पर प्रस्तुतीकरण हेतु चुना गया था ।

जिसमें से एम्स इंटरनेशनल कॉलेज बहराइच के छात्र अथर्व मिश्रा को राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभागिता हेतु चुना गया है । जनपद के लिए यह अत्यंत हर्ष व गौरव का विषय है, कि कई वर्षों बाद जनपद बहराइच से राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व करने का मौका किसी बाल वैज्ञानिक को प्राप्त हुआ है । अथर्व मिश्रा को जनपद बहराइच के पानी में आर्सेनिक के शुद्धिकरण हेतु नवाचार पर प्रस्तुतीकरण का मौका दिया गया है ।

राष्ट्रीय स्तर पर चयन की जानकारी देते हुए जिला समन्वयक डॉक्टर नंदकुमार शुक्ला ने बताया की जनवरी के प्रथम सप्ताह में राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस का आयोजन पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी में आयोजित किया जाएगा जहां अथर्व मिश्रा जनपद बहराइच की तरफ से प्रतिभाग करेंगे । अथर्व मिश्रा ने राष्ट्रीय स्तर पर चयन हेतु अपने माता-पिता और गुरुओं के साथ गाइड टीचर श्री हेमंत कुमार यादव और श्री सर्वेश वाजपेई को धन्यवाद ज्ञापित किया है ।

अनियमित गन्ना तौल की शिकायत का डीएम ने लिया संज्ञान, जरवल चीनी मिल के टोकन क्लर्क हुए निलम्बित

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। कल शनिवार को तहसील कैसरगंज में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में ग्राम हरचन्दा निवासी वसीम अहमद द्वारा शिकायत की गई थी कि चीनी मिल जरवल रोड द्वारा गन्ना की तौल में अनिमित्ता बरती जा रही है। श्री अहमद ने बताया कि कृषक सेहराज खान पुत्र मुजीब एवं अकरूलनिशां पत्नी सेहराज ग्राम हरचन्दा के लिए बैलगाड़ी मोड हेतु (18 कुण्टल) के लिए जारी पर्ची के स्थान पर ट्रैक्टर मोड में 18 कुण्टल से अधिक की तौल कराई गई है।

डीएम ने इस शिकायत का कड़ा संज्ञान लेते हुए सहकारी गन्ना विकास समिति जरवल रोड के सचिव को तत्काल प्रकरण की जांच करने के निर्देश दिये गये। सचिव द्वारा ई.आर.पी. पोर्टल पर की गई जांच में शिकायत की पुष्टि होने पर अध्यासी, प्रधान प्रबन्ध आई.पी.एल. चीनी मिल जरवलरोड को उक्त प्रकरण से अवगत कराते हुए निर्देशित किया गया कि समिति स्तर से कृषको को गन्ना सप्लाई टिकट जिस मोड में जारी है उसी मोड में गन्ना तौल कराना सुनिश्चित करें। मिल प्रबन्धन द्वारा टोकन क्लर्क को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है साथ सम्बन्धित कृषक का सट्टा भी बन्द कर दिया गया है।