रामलीला मैदान में गीता ज्ञान प्रसार यात्रा व विराट सम्मेलन 17 को
गोण्डा। नगर की बौद्धिक व आध्यात्मिक संस्था गीता- गोष्ठी के तत्वावधान में 23वां गीता ज्ञान प्रसार यात्रा व विराट सम्मेलन का आयोजन मालवीय नगर स्थित रामलीला मैदान में किया जा रहा है। सम्मेलन की चल रही तैयारियों को व्यवस्थित रूप देने के लिए रविवार को देर सायं गोष्ठी के संस्थापक सदस्य जनार्दन सिंह की अध्यक्षता एवं प्रमुख विचारक उत्तम कुमार शुक्ल के संचालन में आयोजित बैठक में विचार विमर्श किया गया।
बैठक में सम्मेलन की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए गीता सम्मेलन के आयोजक इंजी. सुरेश कुमार दूबे ने लखनऊ से दूरभाष से सम्बोधित करते हुए कहा कि विराट गीता सम्मेलन के 23वें आयोजन में हरिद्वार के विद्वान संत स्वामी विवेकानंद सरस्वती, वाराणसी के राजर्षि गांगेय हंस सरस्वती, अयोध्या के योगाचार्य डा. चैतन्य प्रमुख वक्ता के रूप में गीता के वैश्विक महात्म्य पर प्रकाश डालेंगे।
सम्मेलन में प्रसिद्ध संगीतकार किरन पाण्डेय व प्रतीति पाण्डेय गीत गायन की प्रस्तुति देंगी। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जनार्दन सिंह ने सभी गीता प्रेमियों का आह्वान करते हुए कहा कि सम्मेलन में श्रद्धालुओं की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए हमें प्रत्येक परिवार में पत्रक भेजकर उन्हें 17 दिसंबर को प्रातः 10 बजे शोभा यात्रा व 12 बजे से सम्मेलन में प्रतिभाग कराने का संकल्प लेना होगा।
इस मौके पर पंकज मिश्र , रमेश दूबे, राजेश दूबे , पंकज दूबे , आर जे शुक्ल, अशोक जायसवाल , प्रदीप शर्मा, राम सेवक सिंह, उमानाथ तिवारी व्रह्मानन्द पाण्डेय, शिवांग जायसवाल पं. संजीव शर्मा, राम अनुज दूबे मौजूद रहे।
Dec 04 2023, 17:48