बहराइच : आज मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस 2023
बहराइच। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अव्यक्त राम तिवारी के निर्देशन में राकेश कुमार मिश्र जिला समन्वयक समेकित शिक्षा द्वारा जनपद बहराइच स्थित इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स स्टेडियम में अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन सशक्तिकरण दिवस का आयोजन समग्र शिक्षा अभियान (समेकित शिक्षा) के अंतर्गत किया गया।
अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन सशक्तिकरण दिवस के मौके पर जनपद के प्रत्येक विकासखंड से तहसील स्तरीय कार्यक्रमों में प्रथम द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त दिव्यांग बच्चों द्वारा जनपद स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने उपस्थित हुए, अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन सशक्तिकरण दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलित कर विधान परिषद सदस्य डॉक्टर प्रज्ञा त्रिपाठी एवं मोनिका रानी जिलाधिकारी के द्वारा संपन्न हुआ।कार्यक्रम में 100 मीटर दौड़,गायन, नृत्य,व्याख्यान,छू कर पहचानो,सुलेख,चित्र कला,कुर्सी दौड़ आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
जिलाधिकारी ने बच्चों का उत्साह वर्धन करते हुए संदेश दिया कि आज समाज में दिव्यांग भी किसी से पीछे नहीं है,उनको भी सरकार द्वारा अनेकों योजनाओं के माध्यम से शिक्षा एवं समाज की मुख्य धारा से जोड़ा जा रहा है,सभी दिव्यांग बचो को पूर्ण रूप से मतदान का अधिकार प्राप्त है,सभी लोग अपने मतदान का प्रयोग भी करे, डा0 प्रज्ञा त्रिपाठी जी ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए शिक्षा के प्रति रोचक जानकारी देते हुए हौसला बढ़ाया।
कार्यक्रम के अंत में सभी विजेता बच्चो को श्री वीरेंद्र नाथ द्विवेदी जी एवं राकेश कुमार मिश्र द्वारा बच्चों को पुरस्कार वितरण के साथ समापन की घोषणा की गई। इस मौके पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अव्यक्त राम तिवारी , राकेश कुमार मिस्र जिला समन्वयक समेकित शिक्षा,समस्त खंड शिक्षा अधिकारी बहराइच, खेल शिक्षक वीरेंद्र पाल ,रामू लाल , कुशमेंद्र , जगदीश एवं समस्त स्पेशल एजुकेटर उपस्थित रहे एवं कार्यक्रम में सहयोग प्रदान किया।
Dec 03 2023, 18:20